महाराष्ट्र के वाशिम जिले से एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कृषि अधिकारी किसान को पीटते हुए नजर आ रहा है. वायरल वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई गई तो मालूम चला कि ये वीडियो जिले के मंगरूलपीर तहसील के गोगरी गांव का है. यहां मंगरूलपीर तहसील के कृषि अधिकारी अपनी टीम के साथ सर्वे करने गोगरी गांव के एक किसान के खेत में पहुंचे थे, उस खेत में उसी गांव का ऋषिकेश पवार नामक किसान भी मौजूद था और वह कृषि विभाग की सर्वे करने आई टीम की शूटिंग कर रहा था, और अपने मुआवजे की बात भी अधिकारी से कर रहा था, अचानक तहसील कृषि अधिकारी सचिन कांबले को गुस्सा आ जाता है और वह किसान को पीटने लगते हैं. देखें ये वीडियो