प्राकृतिक खेती के प्रचार-प्रसार को लेकर सरकार कर रही है बड़ी तैयारी. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्राकृतिक खेती से नहीं घटेगी पैदावार. उन्होंने आईसीएआर की रिसर्च का हवाला दिया और कहा कि इससे पैदावार कम नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से जुड़ी फसलों का उचित दाम दिलवाने की भी रहेगी कोशिश.