खरीफ सीजन में खाद की समस्या की खबरें हर साल आती रहती हैं. इस साल भी देश के अलग-अलग राज्यों में खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं. समय पर खाद उपलब्ध ना होने के चलते किसानों की फसल को भी खासा नुकसान हो रहा है. खाद की समस्या को दूर करने के लिए देशभर में किसान और कई राजनीतिक लोग रोष में हैं. मध्य प्रदेश के सतना में भी खाद की कमी है जिसे दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी ने अनोखा प्रदर्शन किया है.