13 अगस्त से देशभर में मॉनसून का नया दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां तेज़ होंगी, खासकर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से तेज़ बौछारें पड़ सकती हैं. मध्य भारत में भी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के हिस्सों में लगातार बारिश जारी रहेगी.