गाय-भैंस, भेड़-बकरी और सूअरों में खुरपका-मुंहपका (FMD) बीमारी को बहुत ही खतरनाक माना जाता है. अगर जरा सी भी लापरवाही हो जाए तो ये पशुओं की जानलेवा बीमारी है. खास बात ये है कि इस बीमारी से कोई एक-दो देश नहीं पूरा ही विश्व परेशान है. लेकिन अच्छी बात ये है कि इस पर धीरे-धीरे काबू पाया जा रहा है. लेकिन हाल ही में निवेदी संस्थान, बेंगलुरु ने एफएमडी को लेकर वार्निंग जारी की है. संस्थान के मुताबिक मई में देशभर के 55 शहरों में एफएमडी का अटैक हो सकता है. पशुपालकों को चेतावनी दी गई है.