देश में मॉनसून की शुरूआत के साथ ही कई राज्यों में भारी बारिश का दौर देखने के लिए मिल रहा है. इस बीच देश के कई ऐसे भी राज्य हैं जहां पर हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. गर्मी के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में 9 जून से उष्ण लहर की स्थिति का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पूर्वी एवं मध्य भारत. उत्तर प्रदेश, एवं उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों में अगले पांच दिनों के दौरान उष्ण लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. फिलहाल इन क्षेत्रों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
बारिश को लेकर किए गए पूर्वानुमान में आईेमडी ने कहा है कि महाराष्ट्र के के अलावा तटीय और आंतरिक उत्तरी कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि 11 जून तक महाराष्ट्र में और 9 जून को कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के लगातार जारी रहने के बीच भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के पांच जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी करते हुए वहां बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है. आईएमडी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिणी जिला पथानामथिट्टा और उत्तरी जिला कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान, IMD ने कहा- अगले कुछ दिनों में तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं
इधर राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है, क्योंकि इन इलाकों में तेज बारिश होने वाली है. मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. IMD का कहना है कि देश के कई हिस्सों में गरज के साथ बिजली चमकेगी और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इससे उत्तर भारत के लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिलेगी क्योंकि अभी भी देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार है. बारिश से आम लोगों को तो राहत मिलेगी ही, किसानों को भी जायद सीजन की फसलों की सिंचाई की चिंता दूर होगी.
ये भी पढ़ेंः पुरानी लू का भी रिकॉर्ड तोड़ गई इस साल मई की गर्मी, 1.5 डिग्री अधिक गर्म रही हवाएं, कसूरवार 'हम'..!
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओडिशा, दक्षिणी गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश विदर्भ छत्तीसगढ़ और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है.