उत्तर भारत के राज्यों के अलावा देश के कई राज्य इस वक्त कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं. जम्मू-कश्मीर से लेकर ओडिशा तक के राज्यों में शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. पंजाब हरियाणा, दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. कई जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति बन रही है. इस बीच खबर यह भी मिल रही है कि फिलहाल इस ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. स्काईेट वेदर के अनुसार पश्चिमी हिमालय से एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के शुरू होने की संभावना है. यह 16 जनवरी को शुरू हो सकता है. इसके असर से एक बार फिर और ठंड बढ़ सकती है और गंभीर शीतलहर की स्थिति बनन की संभावना जताई गई है.
इस शीतलहर के बीच कोहरा ने भी लोगों को खूब परेशान कर रखा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया गया है. एएनआई के मुताबिक 15 जनवरी की सुबह दिल्ली में कोहरे की हल्की परत देखी गई. पर तापमान में काफी गिरावट देखी गई. घने कोहरे के कारण ट्रेन औऱ फ्लाइट के संचालन पर असर पड़ा है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं. रविवार को घने कोहरे के कारण चेन्नई एयरपोर्ट पर भी विमान सेवाओं में असर पड़ा था और कई विमानों के संचालन में देरी हुई थी. साथ ही दिल्ली से भी उड़ानों में देरी हुई थी. कई राज्यों में घने कोहरे के कारण विजिब्लिटी पर असर पड़ा इसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः इस राज्य में सूखा प्रभावित किसानों को मिलेंगे 1000 करोड़ रुपये, जानें सरकार की क्या है पूरी तैयारी
शीतलहर के कारण पंजाब,हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति देखी गई. इन राज्यों में तापमान 3-7 डिग्री के बीच चल रहा है. जबकि दक्षिणी राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में यह 8-10 डिग्री के बीच चल रहा है. वहीं पंजाब लुधियाना में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. इन इलाकों में शीतलहर का गंभीर असर देखा जा रहा है. अगले दो दिनों के मौसम पुर्वानुमान की बात करें तो एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश में 16 और 17 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जबकि 17 जनवरी को उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फपारी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः Save Crops: कड़ाके की इस सर्दी से आपकी फसलों को हो रहा है नुकसान, मौसम एक्सपर्ट से जानिए उपाय
मौसम विभाग के अनुसार 16 से 18 जनवरी तक बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में बारिश होने की संभावना है. जबकि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 17 जनवरी को ओले गिरने का अनुमान लगाया गया है. स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों को छोड़कर पूरे देश में शुष्क मौसम की स्थिति जारी रहने की संभावना है, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिणी हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर ठंडे दिन की स्थिति संभव है.पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छा सकता है.