उत्तर भारत में जारी प्रचंड गर्मी के बीच दक्षिण में बारिश का रेड अलर्ट, पढ़े लेटेस्ट मौसम अपडेट

उत्तर भारत में जारी प्रचंड गर्मी के बीच दक्षिण में बारिश का रेड अलर्ट, पढ़े लेटेस्ट मौसम अपडेट

आईएमडी ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक समेत अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों में 28 मई तक भारी से भारी होने का अनुमान लगाया है. इसे लेकर विभाग की तरफ से रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. 26 मई को केरल, माहे, लक्षद्वीप और तटीय.  कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 26, 2024,
  • Updated May 26, 2024, 7:17 AM IST

उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली, पंजाब हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत झारखंड बिहार ओडिशा, मध् प्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. इसके अलावा पूर्वी भारत के में भी कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग में  28 मई तक इन इलाकों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएम़डी के अनुसार 26-28 मई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्म हवाएं चलने की संभावना है. जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में 27 और 28 मई को गर्म हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. दिल्ली और राजस्थान में भी 28 मई तक लू चलने की संभावना है. इस बीच शनिवार को राजस्थान के फलोदी में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां पर तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया 

वहीं दूसरी तरफ आईएमडी ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक समेत अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों में 28 मई तक भारी से भारी होने का अनुमान लगाया है. इसे लेकर विभाग की तरफ से रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. 26 मई को केरल, माहे, लक्षद्वीप और तटीय.  कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में भी इसी तरह की मौसमी स्थितियों के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 27 मई तक कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ेंः गुजरात में भीषण गर्मी का कहर जारी, अगले तीन दिन तक लू से नहीं मिलेगी राहत

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार  27 से 28 मई तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के पूर्वी जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. 27 और 28 मई को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट भी जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान  लक्षद्वीप, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान, निकोबार द्वीप समूह में मध्यम और भारी बारिश और गरज के साथ बारिश हुई है. 

ये भी पढ़ेंः बंगाल में चक्रवात का खतरा बरकरार, मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बारिश की दी चेतावनी

तटीय पश्चिम बंगाल में होगी भारी बारिश

इधर बंगाल की खाड़ी में आया चक्रवाती तूफान 26 मई की सुबह तक तक उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन केअनुसार तूफान रेमल के 26 मई की आधी रात तक सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को 110-120 से लेकर 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ पार करने की संभावना है. इसके प्रभाव से 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
 

 

MORE NEWS

Read more!