एक तरफ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं तो दूसरी ओर चुनाव प्रचार भी तेजी से चल रहे हैं. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो चुके हैं. अब नजरे राजस्थान और तेंलगाना पर टिकी हुई हैं.राजस्थान की बात करें तो 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में बीजेपी की करारी हार हुई थी. लेकिन इस बार बीजेपी पूर्वी राजस्थान को साधने में जुटी हुई है. राजस्थान जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों की पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है और जबरदस्त तरीके से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. दोनों की पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी की नेता प्रियंका गांधी का धुआंधार चुनाव प्रचार चल रहा है.चुनाव आयोग भी अधिक से अधिक वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाने की तैयारी में जुटा हुआ है. ताकि वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. चुनाव से जुड़ी ऐसी तमाम खबरें पढ़ने के लिए किसान तक का लाइव अपडेट्स पढ़ें.
राजस्थान के दौसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कोई जाति नहीं होती, सिर्फ गरीब होते हैं. जब अधिकार देने का समय आया तो कोई जाति नहीं होती..'' .जब लड़ाई को बढ़ावा देने का समय है, तब ओबीसी और दलित हैं... कांग्रेस पार्टी ने आपको सात गारंटी दी थी, उन्होंने कहा कि हमें अडानी का भारत नहीं चाहिए.इसलिए हमने सात गारंटी दी है.
राजस्थान के दौसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान की महिलाओं के बैंक खातों में प्रति वर्ष 10,000 रुपये ट्रांसफर करेगी.कांग्रेस की सरकार बनने पर सिलेंडर 500 रुपये का होगा. हमने पूरे राजस्थान में अंग्रेजी स्कूल बनाए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने पुरानी पेंशन योजना रद्द कर दी है.हमने इसे राजस्थान में लागू कर दिया है.इससे लाखों लोगों को फायदा हुआ है.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुंझुनू में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज करोड़ों लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं. जन औषधि केंद्रों पर दवाएं 80 फीसदी की छूट पर दी जा रही हैं. 100 रुपये की दवा 20 रुपये पर उपलब्ध है. इससे गरीबों के कुल 1.25 लाख करोड़ रुपये बच गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुंझुनू में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक सार्वजनिक संबोधन में सीएम गहलोत ने स्वीकार किया कि उनके विधायकों और उम्मीदवारों ने पिछले 5 वर्षों में कोई काम नहीं किया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि राजस्थान में एक खेल हुआ था. 'जादूगर' और बाजीगर' का दौर चल रहा है. इस बीच, कांग्रेस के नेता पैसा लूटने में व्यस्त थे.जिस कांग्रेस ने राजस्थान को बर्बाद कर दिया, क्या उन्हें यहां सत्ता में वापस आना चाहिए?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारानगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह वीर भूमि है, जहां के बेटों की वीरता पूरे देश को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है. पर ऐसी धरती के बच्चों को धोखा देने के लिए कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. 'वन रैंक वन पेंशन' के मुद्दे पर कांग्रेस ने यहां के वीर-वीरांगनाओं को दशकों तक संकट में रखा, गुमराह किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि आप भाजपा को चुनेंगे, तो हम भ्रष्टाचारियों की टीम को राजस्थान से बाहर निकाल देंगे. भाजपा तेजी से विकास करेगी और जीत राजस्थान की होगी. जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं, बहनों, युवाओं और किसानों की होगी.
राजस्थान के चुरू स्थित तारानगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजकल पूरा देश क्रिकेट के उत्साह से भरा हुआ है. क्रिकेट में एक बल्लेबाज आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है. पर कांग्रेस पार्टी कि ये लोग एक-दूसरे को भगाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को भगाने में बीत गए.
राजस्थान में चुनाव प्रचार को लेकर आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती करौली गंगापुर मार्ग स्थित सिद्धार्थ नगर में सभा को संबोधित करेंगी. मायावती बसपा प्रत्याशी रविंद्र मीना के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एईएन हर्षाधिपति वाल्मिकी से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार जघन्य अपराध करने वाले ऐसे लोगों के लिए नए प्रावधानों पर विचार करने की कोशिश करेगी. यह एक बहुत बड़ी घटना थी. ऐसी घटना के बाद उनकी जान बच गई. इस घटना के गंभीर होने के बाद से बीजेपी ने राजस्थान की राजनीति में एक खराब उदाहरण पेश किया है. अशोक गहलोत ने इस घटना की आलोचना की और कहा कि बीजेपी ने उस आरोपी को पार्टी में शामिल करा दिया और टिकट भी दे दिया. सीएम ने आरोप लगाया कि अपनी सरकार को सत्ता में लाने के लिए भाजपा इतनी नीचे कैसे गिर गई.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आज राजस्थान में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेता आज कोटपुचली और शाहपुरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और फिर दिल्ली लौट जाएंगे.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे आज राजस्थान में पांच चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी. सबसे पहली सभा बीकानेर के खाजूवाला में होगी. इसके बाद साढ़े बारह बजे अनूपगढ़ जिले के घड़साना में सभा को संबोधित करेंगी. फिर हनुमागढ़ के संगरिया में रैली में को संबोधित करेंगी इसके बाद श्रीगंगानगर के सादुलशहर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शाम 6 बजे श्रीगंगानगर में एक रैली को संबोधित करेंगी.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की गारंटी पर बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया...तेलंगाना के लोगों को कांग्रेस की छह गारंटी पर भरोसा नहीं है क्योंकि कांग्रेस ही भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकती है..