महाराष्‍ट्र के सांगली में खाद प्‍लांट में गैस रिसने से तीन लोगों की मौत, 5 आईसीयू में भर्ती

महाराष्‍ट्र के सांगली में खाद प्‍लांट में गैस रिसने से तीन लोगों की मौत, 5 आईसीयू में भर्ती

महाराष्‍ट्र के सांगली जिले में गुरुवार को एक खाद प्‍लांट में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 9 लोग अस्‍पताल में भर्ती हैं. यह घटना प्‍लांट के रिएक्‍टर में विस्‍फोट के बाद गैस लीक होने से हुई. एक अध‍िकारी ने बताया कि 9 में से 5 लोग आईसीयू में भर्ती हैं.

सांगली के अस्‍पताल में भर्ती कराए गए 9 लोग. (वीडियोग्रैब)सांगली के अस्‍पताल में भर्ती कराए गए 9 लोग. (वीडियोग्रैब)
स्वाति चिखलीकर
  • Sangli,
  • Nov 22, 2024,
  • Updated Nov 22, 2024, 2:25 PM IST

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक खाद प्‍लांट में हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. प्‍लांट के रिएक्टर में ब्‍लास्‍ट के बाद जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि‍ 7 लोग अस्‍पताल में भर्ती हैं. घटना गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे की है, जहां जिले की कडेगांव तहसील के शालगांव एमआईडीसी में म्यांमार केमिकल कंपनी में हादसा हुआ. कडेगांव पुलिस थाने के सीनियर इंस्‍पेक्‍टर संग्राम शेवाले ने बताया कि गैस रिसाव के कारण यूनिट में काम करने वाले करीब 10 लोग प्रभावित हुए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो महिला कर्मचारी और एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई. 7 अन्य का इलाज चल रहा है.

अमोनिया गैस के रिसाव की आशंका

सांगली के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने कहा कि गैस के अमोनिया होने की आशंका है. सात घायलों को कराड के सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से पांच आईसीयू में हैं. अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाली दो महिलाओं की पहचान सांगली जिले के येतगांव की सुचिता उथलले (50) और सतारा जिले के मसूर की नीलम रेथरेकर (26) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - नतीजों से पहले MVA में CM पद को लेकर घमासान, संजय राउत ने कांग्रेस आलाकमान को कही ये बात

घुटन, उल्‍टी, आंखों में जलन की हुई समस्‍या

शाम के समय गैस रिसाव से एमआईडीसी परिसर और आसपास की बस्तियों में जहरीली गैस फैलने से कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्र के आसपास लोगों को परेशानी होने लगी. रिसाव के कारण बोम्बलेवाड़ी, रायगांव और शालगांव क्षेत्रों के निवासियों को सांस लेने में समस्या, आंखों में जलन और उल्टी की समस्या हुई और तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लीक हुई गैस कौन सी थी, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इस संबंध में विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू कर दी गई है. इस हादसे से बोम्बलेवाड़ी, शालगांव और रायगांव के लोगों में डर का माहौल है. लोग इस हादसे की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)

MORE NEWS

Read more!