यूपी की High Profile लोकसभा सीटों में शुमार गाजीपुर से बसपा के सांसद अफजाल अंसारी आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. Mafia Don मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को बसपा ने पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके बाद अंसारी परिवार के प्रति सपा के नरम रुख को देखते हुए अफजाल अंसारी ने अगला चुनाव सपा के टिकट पर लड़ने की तैयारी कर ली है. सपा की उम्मीदवारों की दूसरी सूची में अंसारी का भी नाम है. पार्टी इससे पहले 30 जनवरी को 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. इसे मिलाकर अब सपा ने यूपी के 80 लोकसभा सीटों में से 27 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
एक तरफ भाजपा ने विरोधी दलों पर राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप प्रमुखता से उठाया है, वहीं सपा की दूसरी सूची में मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के अलावा सपा के दिवंगत नेता बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को भी शामिल किया गया है. पार्टी ने श्रेया वर्मा को गोंडा संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने सपा के संस्थापक सदस्य रहे बेनी प्रसाद वर्मा की पोती को उम्मीदवार बनाकर पूर्वांचल में उनकी राजनीतिक विरासत के उत्तराधिकारी के रूप में उन्हें मान्यता देने की कोशिश की है. सपा के राज्य सभा सदस्य रहे वर्मा का 2020 में निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें, Politics & Farmers : जयंत जल्द मिलेंगे पीएम से, मायावती ने भी किया विपक्षी गठबंधन से किनारा
सपा संस्थापक मुलायम सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने जीत दर्ज की थी. वहीं मुलायम सिंह के चचेरे भाई रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को 2019 के चुनाव में फिरोजाबाद सीट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं EX MP धर्मेंद्र यादव को पार्टी ने 2022 में हुए उपचुनाव में आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ाया था. इस चुनाव में भाजपा के निरहुआ यादव से उन्हें हार का सामना पड़ा था. इस सीट से अखिलेश सांसद थे और उनके विधायक चुने जाने के कारण यह सीट रिक्त हुई थी.
सपा की दूसरी सूची के अन्य प्रमुख नामों में हरेंद्र मलिक और आरके चौधरी भी शामिल हैं. मलिक को मुजफ्फरनगर से और चौधरी को लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इनके अलावा सपा ने आंवला सीट से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, प्रतापगढ़ से डॉ एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, चंदौली से वीरेन्द्र सिंह को भी उम्मीदवार बनाया है.
सपा की पहली सूची के प्रमुख चेहरों की बात की जाए तो पार्टी ने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को संभल सीट से, पूर्व सांसद अनु टंडन को उन्नाव से, अखिलेश के करीबी मित्र आनंद भदौरिया को धौरहरा सीट से, गोरखपुर सीट से काजल निषाद, अकबरपुर से राजाराम पाल और अंबेडकरनगर सीट से लालजी वर्मा को उम्मीदवार बनाया जा चुका है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा को महज 5 सीटें मिली थीं.
ये भी पढ़ें, किसान आंदोलन पर सरकार ने जारी किया विज्ञापन, अपनी उपलब्धियां गिनाई
इस बीच यूपी के पिछले साल हुए UP Assembly Election में भाजपा छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य का भी मन अब सपा में नहीं लग रहा है. मौर्य ने सपा में दलित और पिछड़ों को तवज्जो नहीं देने का अखिलेश पर आरोप लगाते हुए 13 फरवरी को पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. मौर्य ने अब अपनी नई पार्टी बना ली है.
वह राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी को नए सिरे से लांच करेंगे. सोशलिस्ट नेता साहिब सिंह धनकर द्वारा स्थापित RSSP को मौर्य द्वारा Relaunch किया जाएगा. इसका झंडा नीला, लाल और हरी पट्टी वाला होगा. इसके बीच में RSSP लिखा है. इसकी लांचिंग के लिए दिल्ली में 22 फरवरी को भव्य आयोजन किया जाएगा.