Flower Pot Balcony News: बालकनी में रखे गमलों को लेकर क्‍यों मचा है बवाल, नोएडा से लेकर लखनऊ तक हंगामा  

Flower Pot Balcony News: बालकनी में रखे गमलों को लेकर क्‍यों मचा है बवाल, नोएडा से लेकर लखनऊ तक हंगामा  

नोएडा या लखनऊ में बालकनी में गमले रखने या टांगने पर रोक की शुरुआत पिछले दिनों पुणे में हुई एक बेहद दुखद घटना के बाद लगाई है. पुणे में एक मासूम बच्चे की जान उस समय चली गई जब ऊपर की मंजिल से एक गमला गिरा और सीधे उसके सिर पर गिर गया. इस हादसे ने सोशल मीडिया पर लोगों को झकझोर दिया और कई जगहों पर इसके खिलाफ आवाज उठाई गई. 

Flower Pot Balcony NewsFlower Pot Balcony News
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 21, 2025,
  • Updated May 21, 2025, 4:51 PM IST

Flower Pot Balcony News: अगर आप नोएडा या लखनऊ में रहते हैं और अपनी बालकनी को हरे-भरे पौधों से सजाने का सपना देख रहे हैं तो इस बारे में दोबारा सोचिए. नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में एक नया दिशा-निर्देश जारी किया है. इस नियम के मुताबिक बालकनी की रेलिंग या दीवार पर गमले टांगना अब नियमों का उल्लंघन माना जाएगा. नोएडा की ही तरह अब उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी ऐसा करने पर सजा हो सकती है. 

क्‍या है इस आदेश का मकसद 

नोएडा या लखनऊ में आए आदेश का मकसद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. हालांकि इसका सीधा असर उन शौकीनों पर पड़ सकता है जो गार्डनिंग के शौकीन हैं और अपनी बालकनी को मिनी गार्डन में बदलना चाहते हैं. अगर कोई व्यक्ति इस आदेश को नजरअंदाज करता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जा सकती है. चाहे वह खूबसूरत गुलाब हो, मनी प्लांट हो या पूजा की तुलसी, अगर आपने इन्हें बालकनी की बाहरी दीवार या स्टैंड पर लटकाया है, तो यह अब कानून के दायरे में आ सकता है. 

पुणे के हादसे ने बदला सबकुछ 

नोएडा या लखनऊ में बालकनी में गमले रखने या टांगने पर रोक की शुरुआत पिछले दिनों पुणे में हुई एक बेहद दुखद घटना के बाद लगाई है. पुणे में एक मासूम बच्चे की जान उस समय चली गई जब ऊपर की मंजिल से एक गमला गिरा और सीधे उसके सिर पर गिर गया. इस हादसे ने सोशल मीडिया पर लोगों को झकझोर दिया और कई जगहों पर इसके खिलाफ आवाज उठाई गई. 

नोएडा प्राधिकरण ने इससे सबक लेते हुए बालकनी सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश लागू कर दिए. प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने साफ कर दिया है कि अब हाउसिंग सोसाइटीज  की हर बालकनी से दीवार या रेलिंग पर लगे गमले हटाना जरूरी है. ऐसा न करने पर AOA (Apartment Owners Association) के अध्यक्ष, सचिव, बिल्डर या संबंधित फ्लैट मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है. 

इस नए नियम के तहत AOA को निर्देश दिया गया है कि वे नोटिस बोर्ड, व्हाट्सएप ग्रुप्स और SMS के जरिए सभी निवासियों को सूचना दें. जिन सोसायटियों में AOA नहीं है, वहां यह जिम्मेदारी बिल्डर और फ्लैट मालिकों पर होगी. नोएडा की ही तरह अब लखनऊ डेवलपमेंट अथॉ‍रिटी (एलडीए) ने अब अपार्टमेंट परिसरों के निवासियों को बालकनी की छत, रेलिंग या दीवारों पर फूलों के गमले रखने से बैन कर दिया है. यह निर्देश ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों में इसी तरह की दुर्घटनाओं को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है. 

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

यह कोई पहली बार नहीं है जब बालकनी से गिरे गमले ने संकट खड़ा किया हो. दिसंबर 2023 में ग्रेटर नोएडा में एक डिलीवरी ब्वॉय गमले की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हुआ था. इन घटनाओं ने प्राधिकरण को नियमों को सख्ती से लागू करने पर मजबूर कर दिया.  अब यह साफ कर दिया गया है कि न सिर्फ बालकनी की दीवार पर गमले टांगना, बल्कि स्टैंड पर रखे गमले भी प्रतिबंधित हैं. अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं तो आपको अब पौधों को फर्श पर रखना होगा या फिर इनडोर प्लांट्स की ओर रुख करना होगा जो न केवल सुरक्षित हैं बल्कि नियमों के अनुसार भी हैं. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!