Monsoon 2023: आई फ्लू के मामले बढ़े, मॉनसून में क्यों सताती है ये परेशानी, कैसे करें बचाव

Monsoon 2023: आई फ्लू के मामले बढ़े, मॉनसून में क्यों सताती है ये परेशानी, कैसे करें बचाव

Eye Flu लगातार होती बारिश की वजह से बढ़ते जलस्तर के देशभर में गंभीर हालात बना दिए हैं. एक तरफ जहां जल भराव की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ आई फ्यू का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है.

आई फ्लू के मामले बढ़े, मॉनसून में क्यों सताती है ये परेशानीआई फ्लू के मामले बढ़े, मॉनसून में क्यों सताती है ये परेशानी
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jul 26, 2023,
  • Updated Jul 26, 2023, 7:18 PM IST

बरसात का मौसम आते ही अपने साथ बीमारियां लेकर आता है. एक तरफ जहां लगातार हो रही बारिश की वजह से एक तरफ जहां बाढ़ जैसी हालात की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं. तो वहीं दूसरी और दूसरी तरफ इसके कारण आई फ्यू का खतरा भी बढ़ रहा है. बीते कुछ समय से लगातार आई फ्यू के मामले सामने आ रहे हैं. ये फ्लू इतनी तेजी से फैल रहा है कि आए दिन अस्पताल में लोग इस फ्लू की शिकायत लेकर आ रहा हैं. कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) लंबे समय से मॉनसून में होने वाली बीमारी रही है. भारत में आमतौर पर बारिश के मौसम में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं.

दिल्ली एनसीआर की बात करें तो वहां भी आई फ्लू के मामले बढ़ने लगे हैं और दिल्ली एम्स में रोजाना 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है आई फ्लू और क्या है इसके लक्षण और बचाव के तरीके.  

क्या है आई फ्यू?

आई फ्यू यानी कंजंक्टिवाइटिस को "पिंक आई" के रूप में भी जाना जाता है. यह एक संक्रमण है, जो कंजंक्टिवा की सूजन का कारण बनता है. ये एक आंखों की बीमारी है. कंजंक्टिवा क्लियर लेयर होती है, जो आंख के सफेद भाग और पलकों की आंतरिक परत को कवर करती है. मॉनसून के दौरान, कम तापमान और हाई ह्यूमिडिटी के कारण, लोग बैक्टीरिया, वायरस और एलर्जी के संपर्क में आते हैं, जो एलर्जिक रिएक्शन और आई इंफेक्शन जैसे कंजंक्टिवाइटिस का कारण बनते हैं.

ये भी पढ़ें;- Weight Loss Tips: वजन कम करना है! रोजाना खाएं रसोई में रखी ये 5 चीजें

कैसे फैलती है ये बीमारी

मॉनसून में फंगल इन्फेक्शन समेत हवा में प्रदूषण और वातावरण में नमी के बढ़ने से आई फ्लू संक्रमण फैलती है. आई फ्लू होने से लोगों के आंखों में परेशानियां होने लगती हैं. इसमें आंखें लाल हो जाती है. आंखों में पानी आने लगती है. यह बीमारी एक खास तरह के एलर्जिक रिएक्शन की वजह से फैलता है.

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपको आई फ्लू है तो इन बातों का अवश्य ध्यान रखें. आंखों को बार-बार न छुएं. आंखों को साफ रखने के लिए साफ टिश्यू पेपर या कपड़े का इस्तेमाल करें. वहीं टीवी या मोबाइल से दूर रहें. आई फ्लू के लत्रण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें. आंखों को साफ पानी से धोते रहें. चश्मा पहन कर रखें.

कैसे करें आई फ्लू से बचाव

अगर आपको आई फ्लू है तो उसके बचाव के लिए हाथों की स्वच्छता को बनाए रखें और अपने हाथ को बार-बार धोएं, क्योंकि गंदे हाथों के कारण ही ये तेजी से फैलता है. वहीं आप अपनी आंखों को बर्फ की सिकाई भी करें. इससे आपकी आंखों में जलन नहीं होगा. गंदगी और ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. वहीं अगर आपको आई फ्लू नहीं है तो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें और उससे हाथ न मिलाएं. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो इस समस्या से जल्द दी निजात मिलेगा. 

MORE NEWS

Read more!