बंगाल में कम बारिश से गेंदे की खेती को नुकसान, बाजार में घट गई सप्लाई

बंगाल में कम बारिश से गेंदे की खेती को नुकसान, बाजार में घट गई सप्लाई

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में इस बार फूल की खेती करने वाले किसानों के हाथ निराशा लगी है क्योंकि जहां एक तरफ बाजार में फूलों की मांग अधिक है और अच्छे दाम मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कम बारिश और अधिक तापमान के कारण खेत में ही किसानो के फूल मुरझा रहे हैं.

गेंदा फूल की खेती (सांकेतिक तस्वीर)गेंदा फूल की खेती (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 02, 2024,
  • Updated Aug 02, 2024, 1:57 PM IST

पश्चिम बंगाल का मिदनापुर जिला फूल की खेती के लिए जाना जाता है. यहां बड़ी संख्या में किसान कई तरह के फूलों की खेती करते और अच्छी कमाई करते हैं. राज्य के पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर दोनों ही जिलों में किसान फूल की खेती करते हैं. यहां पर किसान अलग-अलग प्रकार के फूलों की खेती करते हैं लेकिन पूजा पाठ में सबसे अधिक इस्तेमाल गेंदा फूल का होता है. इसलिए इस फूल की मांग भी अधिक रहती है. लेकिन इस बार गेंदा फूल की खेती करने वाले किसानों को निराशा हाथ लगी है क्योंकि खराब मौसम के कारण फूल की खेती प्रभावित हुई. इसके उत्पादन में गिरावट देखी जा रही है. 

गेंदे का उत्पादन कम होने के कारण बाजार में गेंदे की आवक कम हो रही है जबकि सावन का महीना होने के कारण इसकी मांग में तेजी आई है. मॉनसून में बारिश की कमी और अधिक तापमान के कारण जिले के खेतों में फूल मुरझा गए हैं. इससे क्वालिटी पर असर पड़ा है और बाजार में फूलों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी मिदनापुर जिले के कई किसान गेंदा फूल की खेती करते हैं और इससे हर साल अच्छी कमाई करते हैं. इसका उपयोग आम तौर पर शादी ब्याह जैसे सामाजिक आयोजनों और धार्मिक समारोह में किया जाता है. इसके कारण बाजार में इसकी मांग अधिक है.

ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल को छोड़कर आखिर क्यों उत्तर प्रदेश से आलू खरीद रही ओडिशा सरकार? पढ़ें क्या है वजह

कम लागत में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

जिले के पिंगला के किसान उत्तम घोरा बताते हैं कि वो 18 डिसमिल जमीन में गेंदा फूल की खेती करते हैं. इससे उन्हें सालाना अच्छी कमाई हो जाती है. उन्होंने बताया कि 18 डिसमिल जमीन में गेंदा फूल की खेती करने में 9 से 10 हजार रुपये का खर्च आता है. फूल की खेती में अधिक खाद की आवश्यकता नहीं होती है. इसलिए दूसरी खेती की तुलना में इसमें लागत कम आती है. यही कारण है कि अन्य सब्जियों की खेती के मुकाबले गेंदा की खेती में अच्छी कमाई होती है. उन्होंने बताया कि वो अपने फूलों को स्थानीय बाजारों और कोलाघाट सहित जगहों की बाजारों में थोक में बेच देते हैं. 

ये भी पढ़ेंः धान की पत्तियां पीली पड़ रही हों तो घबराएं नहीं क‍िसान, कृष‍ि वैज्ञान‍िकों ने बताया समाधान

गेंदे की खेती से होती है अच्छी कमाई

इस प्रकार, छोटे पैमाने पर भी गेंदे के फूलों की खेती से सालाना अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. इसकी खेती की खासियत यह होती है कि इसमें कम देख-रेख में भी अच्छी पैदावार हो जाती है. कुछ ही महीनों में फूल खिल जाते हैं. हालांकि इस बार मौसम खराब होने के कारण फूलों की पैदावार में कमी आई है. फिर भी, किसान अभी भी गेंदे की खेती से बाजार की मांग को पूरा करके मुनाफा कमा रहे हैं. बता दें कि त्योहारों के मौसम में इन फूलों की मांग सबसे अधिक बढ़ जाती है. इस फूल की खासियत यह है कि यह पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य फूलों की तुलना में अधिक दिनों तक ताजा रहता है, इसलिए इसे दूर के बाजारों में भी जाकर किसान बेच सकते हैं. 

 

MORE NEWS

Read more!