Madhya Pradesh-Chhattisgarh Assembly Election Result Updates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज वोटों की गिनती हो रही है. गिनती के साथ ही साफ हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी. फिलहाल मध्य प्रदेश में बीजेपी तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. दोनों पार्टियों में इस बार कांटे का मुकाबला रहा. हालांकि वोटों की गिनती से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बीजेपी से हल्की बढ़त बताई गई जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत का अनुमान लगाया गया. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 90 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई. आज यानी तीन दिसंबर को इन दोनों राज्यों में वोटों की गिनती चलेगी और नई सरकार के गठन का फैसला होगा. तेज और फटाफट अपडेट के लिए पढ़ते रहें किसान तक...
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया
शिवराज सरकार के 33 मंत्रियों में से 12 चुनाव हार गए. जबकि एक मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव नहीं लड़ा था.
कौन कैबिनेट मंत्री हारा और कौन जीता...
दतिया से डॉ. नरोत्तम मिश्रा- हार
रहली से गोपाल भार्गव- जीते
सांवेर से तुलसीराम सिलावट- जीते
हरसूद से विजय शाह- जीते
मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा- जीते
अनूपपुर से बिसाहूलाल साहू- जीते
खुरई से भूपेंद्र सिंह- जीते
मानपुर से कु. मीना सिंह मांडवे- जीतीं
हरदा से कमल पटेल- हारे
सुरखी गोविंद सिंह राजपूत- जीते
पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह- जीते
नरेला से विश्वास सारंग- जीते
सांची से प्रभुराम चौधरी- जीते
बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया- हारे
ग्वालियर से प्रद्म्न सिंह तोमर- जीते
बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल- हारे
जावद से ओम प्रकाश सखलेचा- जीते
महू से उषा ठाकुर- जीतीं
अटेर अरविंद सिंह भदौरिया- हारे
उज्जैन दक्षिण मोहन यादव- जीते
सुवासरा से हरदीप सिंह डंग- जीते
बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव- हारे
रीवा से राजेंद्र शुक्ला- जीते
बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन- हारे
शिवराज सरकार के राज्यमंत्री
ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह- हारे
शाजापुर से इंदर सिंह परमार- जीते
अमरपाटन से रामखेलावन पटेल- हारे
पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे- हारे
मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव- जीते
पोहरी से सुरेश धाकड़- हारे
खरगापुर से राहुल सिंह लोधी- हारे
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और दतिया से भाजपा के उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा 7742 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए हैं. उन्हें कुल 81235 वोट मिले हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बहुमत का आकड़ा पार कर लिया है. भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 120 सीटें जीती हैं और 44 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस ने 35 सीटें जीती हैं और 30 सीटों पर आगे चल रही है, अभी भी गिनती जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. वे पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. कार्यकर्ता पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के नतीजों से पता चलता है कि लोगों को बीजेपी, विकास की राजनीति पर भरोसा है: पीएम मोदी
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में पार्टी की बढ़त के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं.
चुनाव नतीजों पर गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल का कहना है, ''बीजेपी को शानदार जीत मिली है. पीएम मोदी की विकास की राजनीति, उनकी गारंटी, बीजेपी पर भरोसा और सबके कल्याण के लिए जनता ने बीजेपी को जिताया है.''
हिसार: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है, ''चार राज्यों के चुनाव नतीजे आ रहे हैं...बीजेपी ने तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है...तेलंगाना में भी हम जीत रहे हैं और दोहरे अंक हासिल कर सकते हैं... "
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में पार्टी की बढ़त के बाद दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय पहुंच गए हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान ने 1,04,974 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 1,64,951 वोट मिले.
मध्य प्रदेश: शाजापुर झड़प पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि शाजापुर में मतगणना के दौरान वोटों का अंतर कम था...इसलिए खारिज किए गए डाक मतपत्रों के दोबारा सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है."
मध्य प्रदेश: शाजापुर एएसपी टीएस बघेल का कहना है, "मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हो गई है. कुछ बीजेपी और कांग्रेस समर्थक नारे लगा रहे थे. पुलिस तुरंत वहां पहुंची, स्थिति अब शांतिपूर्ण है..."
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर दिमनी सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के बलबीर दंडोदिया से 16 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री कमल पटेल पीछे चल रहे हैं. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है.
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह सिर्फ पीएम मोदी के नाम की वजह से है. पीएम मोदी का काम और नाम घर-घर तक पहुंच गया है.'हर हर मोदी, घर-घर मोदी' और 'मोदी है तो मुमकिन है' का जनता ने नारों पर भरोसा किया है. कल्याण और विकास हर घर, शहर और गांव तक पहुंच गया है. वंचित वर्ग भी सोचता है कि उन्हें कुछ हासिल हुआ है और उन्हें खुश रहने का अधिकार है. .. 'महागठबंधन' का चेहरा भ्रष्टाचारियों, घोटालेबाजों और तुष्टिकरण का चेहरा है... लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस सहित मेगा गठबंधन में सभी दल विश्वासघाती हैं..."
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, कि मध्य प्रदेश में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं थी. मध्य प्रदेश में सत्ता समर्थक लहर है...," क्योंकि पार्टी राज्य में भारी जीत की ओर बढ़ रही है.