MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा 7742 वोट से हारे, इस पार्टी को मिली जीत

क‍िसान तक Delhi | Dec 3, 2023, 11:43 PM IST

Madhya Pradesh-Chhattisgarh Assembly Election Result Updates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज नई सरकार का भविष्य तय होगा. अभी राजस्थान में कांग्रेस तो मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग कराई गई थी. आज यहां चुनाव का रिजल्ट आ रहा है.

Madhya Pradesh-Chhattisgarh Assembly Election Result Updates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज वोटों की गिनती हो रही है. गिनती के साथ ही साफ हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी. फिलहाल मध्य प्रदेश में बीजेपी तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. दोनों पार्टियों में इस बार कांटे का मुकाबला रहा. हालांकि वोटों की गिनती से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बीजेपी से हल्की बढ़त बताई गई जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत का अनुमान लगाया गया. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 90 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई. आज यानी तीन दिसंबर को इन दोनों राज्यों में वोटों की गिनती चलेगी और नई सरकार के गठन का फैसला होगा. तेज और फटाफट अपडेट के लिए पढ़ते रहें किसान तक...

Dec 3, 2023, 10:50 PM (एक वर्ष पहले)

CM भूपेश बघेल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप

Posted by :- bankatesh

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया

Dec 3, 2023, 9:13 PM (एक वर्ष पहले)

शिवराज सरकार के 33 मंत्रियों में से 12 चुनाव हार गए

Posted by :- bankatesh

शिवराज सरकार के 33 मंत्रियों में से 12 चुनाव हार गए. जबकि एक मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव नहीं लड़ा था.  


कौन कैबिनेट मंत्री हारा और कौन जीता...

    दतिया से डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा- हार
    रहली से गोपाल भार्गव- जीते
    सांवेर से तुलसीराम सिलावट- जीते 
    हरसूद से विजय शाह- जीते 
    मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा- जीते 
    अनूपपुर से बिसाहूलाल साहू- जीते 
    खुरई से भूपेंद्र सिंह- जीते  
    मानपुर से कु. मीना सिंह मांडवे- जीतीं  
    हरदा से कमल पटेल- हारे
    सुरखी गोविंद सिंह राजपूत- जीते  
    पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह- जीते 
    नरेला से विश्वास सारंग- जीते 
    सांची से प्रभुराम चौधरी- जीते 
    बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया- हारे
    ग्वालियर से प्रद्म्न सिंह तोमर- जीते 
    बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल- हारे 
    जावद से ओम प्रकाश सखलेचा- जीते  
    महू से उषा ठाकुर- जीतीं 
    अटेर अरविंद सिंह भदौरिया- हारे  
    उज्जैन दक्षिण मोहन यादव- जीते 
    सुवासरा से हरदीप सिंह डंग- जीते 
    बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव- हारे 
    रीवा से राजेंद्र शुक्ला- जीते 
    बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन- हारे
     
    शिवराज सरकार के राज्यमंत्री 
    ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह- हारे 
    शाजापुर से इंदर सिंह परमार- जीते 
    अमरपाटन से रामखेलावन पटेल- हारे
    पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे- हारे
    मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव- जीते
    पोहरी से सुरेश धाकड़- हारे 
    खरगापुर से राहुल सिंह लोधी- हारे

Dec 3, 2023, 9:08 PM (एक वर्ष पहले)

दतिया सीट नरोत्तम मिश्रा 7742 वोटों से हारे

Posted by :- bankatesh

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और दतिया से भाजपा के उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा 7742 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए हैं. उन्हें कुल 81235 वोट मिले हैं.

Dec 3, 2023, 8:15 PM (एक वर्ष पहले)

MP में बीजेपी ने बहुमत का आकड़ा किया पार, 120 प्रत्याशी जीते, 44 सीटों पर बढ़त

Posted by :- bankatesh

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बहुमत का आकड़ा पार कर लिया है. भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 120 सीटें जीती हैं और 44 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस ने 35 सीटें जीती हैं और 30 सीटों पर आगे चल रही है, अभी भी गिनती जारी है.

Dec 3, 2023, 7:01 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, जेपी नड्डा ने किया उनका स्वागत

Posted by :- bankatesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. वे पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. कार्यकर्ता पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.

Dec 3, 2023, 6:22 PM (एक वर्ष पहले)

तीनों राज्य के नतीजों से पता चलता है कि लोगों को बीजेपी पर भरोसा है: पीएम मोदी

Posted by :- bankatesh

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के नतीजों से पता चलता है कि लोगों को बीजेपी, विकास की राजनीति पर भरोसा है: पीएम मोदी

Dec 3, 2023, 6:18 PM (एक वर्ष पहले)

जेपी नड्डा के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे BJP मुख्यालय, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

Posted by :- bankatesh

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में पार्टी की बढ़त के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं.

Dec 3, 2023, 6:08 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी की विकास की राजनीति पर जनता की मुहर

Posted by :- bankatesh

चुनाव नतीजों पर गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल का कहना है, ''बीजेपी को शानदार जीत मिली है. पीएम मोदी की विकास की राजनीति, उनकी गारंटी, बीजेपी पर भरोसा और सबके कल्याण के लिए जनता ने बीजेपी को जिताया है.'' 
 

Dec 3, 2023, 6:05 PM (एक वर्ष पहले)

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी की जीत पर जताई खुशी

Posted by :- bankatesh

हिसार: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है, ''चार राज्यों के चुनाव नतीजे आ रहे हैं...बीजेपी ने तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है...तेलंगाना में भी हम जीत रहे हैं और दोहरे अंक हासिल कर सकते हैं... "
 

Dec 3, 2023, 6:03 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल, जेपी नड्डा की एंट्री पर लगे जिंदाबाद के नारे

Posted by :- bankatesh

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में पार्टी की बढ़त के बाद दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय पहुंच गए हैं.

Dec 3, 2023, 5:59 PM (एक वर्ष पहले)

CM शिवराज ने लहराया परचम,104974 वोटों के अंतर से हासिल की जीत

Posted by :- bankatesh

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान ने 1,04,974 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 1,64,951 वोट मिले.

Dec 3, 2023, 4:27 PM (एक वर्ष पहले)

शाजापुर में दोबारा हो रहा मतपत्रों का सत्यापन

Posted by :- Pawan kumar

मध्य प्रदेश: शाजापुर झड़प पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि शाजापुर में मतगणना के दौरान वोटों का अंतर कम था...इसलिए खारिज किए गए डाक मतपत्रों के दोबारा सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है."

Dec 3, 2023, 4:21 PM (एक वर्ष पहले)

शांतिपूर्ण संपन्न हो गई मतगणनाः टीएस बघेल, एएसपी

Posted by :- Pawan kumar

मध्य प्रदेश: शाजापुर एएसपी टीएस बघेल का कहना है, "मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हो गई है. कुछ बीजेपी और कांग्रेस समर्थक नारे लगा रहे थे. पुलिस तुरंत वहां पहुंची, स्थिति अब शांतिपूर्ण है..."
 

Dec 3, 2023, 4:20 PM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा

Posted by :- Pawan kumar
Dec 3, 2023, 4:08 PM (एक वर्ष पहले)

16 हजार वोट से आगे चल रहे हैं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

Posted by :- Pawan kumar

केंद्रीय कृष‍ि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर दिमनी सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के बलबीर दंडोदिया से 16 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री कमल पटेल पीछे चल रहे हैं. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है. 

Dec 3, 2023, 3:42 PM (एक वर्ष पहले)

जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा किया हैः नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

Posted by :- Pawan kumar

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह सिर्फ पीएम मोदी के नाम की वजह से है. पीएम मोदी का काम और नाम घर-घर तक पहुंच गया है.'हर हर मोदी, घर-घर मोदी' और 'मोदी है तो मुमकिन है' का जनता ने नारों पर भरोसा किया है. कल्याण और विकास हर घर, शहर और गांव तक पहुंच गया है. वंचित वर्ग भी सोचता है कि उन्हें कुछ हासिल हुआ है और उन्हें खुश रहने का अधिकार है. .. 'महागठबंधन' का चेहरा भ्रष्टाचारियों, घोटालेबाजों और तुष्टिकरण का चेहरा है... लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस सहित मेगा गठबंधन में सभी दल विश्वासघाती हैं..."

Dec 3, 2023, 3:26 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के फोटो पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चढ़ाया दूध

Posted by :- Pawan kumar
Dec 3, 2023, 3:13 PM (एक वर्ष पहले)

श्यामाप्रसाद मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

Posted by :- Pawan kumar
Dec 3, 2023, 3:13 PM (एक वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश में नहीं थी सत्ता विरोधी लहरः शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Pawan kumar

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, कि मध्य प्रदेश में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं थी. मध्य प्रदेश में सत्ता समर्थक लहर है...," क्योंकि पार्टी राज्य में भारी जीत की ओर बढ़ रही है.

Dec 3, 2023, 2:59 PM (एक वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश में एक साथ बीजेपी के बड़े नेता

Posted by :- Pawan kumar
Dec 3, 2023, 2:40 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी की लोकप्रियता की जीतः नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी उम्मीदवार

Posted by :- Pawan kumar

मध्य प्रदेश में  केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश में शानदार जीत के लिए मैं राज्य की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह पीएम मोदी की लोकप्रियता की जीत है..."

Dec 3, 2023, 2:25 PM (एक वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश में बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं से शिवराज सिंह ने लिया आशिर्वाद

Posted by :- Pawan kumar
Dec 3, 2023, 2:06 PM (एक वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश में बीजेपी को ऐतिहासिक बढ़तः पीयूष गोयल

Posted by :- Pawan kumar

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि राज्य के चार चुनावों की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है. अगर आप गौर से देखेंगे तो यह एक सामान्य जीत नहीं है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को ऐतिहासिक बढ़त मिली. राजस्थान में सारे रुझान पीछे छूट गए और बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत गई. छत्तीसगढ़ में हम पिछड़ गए लेकिन वहां बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की...तेलंगाना में, बीजेपी ने पिछली बार सिर्फ एक सीट जीती थी. लेकिन वहां से दहाई अंक तक पहुंचने से यह स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी में लोगों का विश्वास दिन-ब-दिन बढ़ रहा है..."कांग्रेस पार्टी के ईवीएम आरोपों पर वह कहते हैं, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस एजेंडे से रहित है और एक बार फिर बुरी हारे हुए लोगों के रूप में अपनी पहचान बना रही है."

Dec 3, 2023, 1:45 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में जनता का अभिवादन करते शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Pawan kumar
Dec 3, 2023, 1:38 PM (एक वर्ष पहले)

विकास की राह पर बढ़ेगा छत्तीसगढ़ः अरुण साव , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

Posted by :- Pawan kumar

छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस का कुशासन खत्म होने वाला है. कमल खिलेगा. छत्तीसगढ़ विकास की राह पर आगे बढ़ेगा. छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी का भरोसा मिलेगा. रुझान हकीकत में बदलेंगे और हम रुझानों से ज्यादा सीटें मिलेंगी...जिन्होंने राज्य को लूटा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. (सीएम) का फैसला विधायक और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. बहुत जल्द हम राज्य में सरकार बनाएंगे.  फिलहाल बीजेपी 53 सीटों पर आगे चल रही है

Dec 3, 2023, 1:11 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में पीछे चल रहे नरेंद्र सिंह तोमर 

Posted by :- Pawan kumar

एमपी के कृष‍ि मंत्री कमल पटेल हरदा सीट से 9वें दौर की मतगणना में 2900 वोट से आगे हुए.

एमपी में नेता प्रत‍िपक्ष गोविंद सिंह लहार विधान सभा सीट पर 

पांचवा राउंड में BJP के अमरीश शर्मा गुड्डू से 3393 वोटों से पीछे हुए

केंद्रीय कृष‍ि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर दिमनी सीट पर 8वें राउंड में बसपा के बलबीर सिंह दंडौतिया से 1667 वोट से पीछे हुए

Dec 3, 2023, 1:00 PM (एक वर्ष पहले)

सीएम आवास की महिला कर्मी हुई भावुक, शिवराज को दिया फूल

Posted by :- Pawan kumar
Dec 3, 2023, 12:51 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में पीछे चल रहे हैं नरोत्तम मिश्रा

Posted by :- Pawan kumar

रविवार को शुरुआती रुझानों से पता चला कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पर जोरदार जीत की ओर बढ़ रही है, लेकिन हाई-प्रोफाइल गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के कई मंत्री शुरुआती दौर के बाद पीछे चल रहे हैं. 

नरोत्तम मिश्रा राज्य सरकार के प्रवक्ता भी हैं और अक्सर विभिन्न मुद्दों पर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं, दूसरे दौर की गिनती के बाद दतिया में कांग्रेस के राजेंद्र भारती से 2,243 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

अन्य जो पीछे हैं उनमें अरविंद भदोरिया (अटेर), मोहन यादव (उज्जैन दक्षिण), विश्वास सारंग (नरेला), महेंद्र सिंह सिसौदिया (बामोरी) और राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव (बदनावर) शामिल हैं.

तीसरे राउंड के बाद अरविंद भदोरिया कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे से 6170 वोटों से पीछे चल रहे हैं, जबकि सातवें राउंड की गिनती के बाद दत्तीगांव कांग्रेस के भवर सिंह शेखावत से 3195 वोटों से पीछे हैं.

Dec 3, 2023, 12:43 PM (एक वर्ष पहले)

1452 वोट से आगे चल रहे हैं भूपेश बघेल

Posted by :- Pawan kumar

छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से 5वें दौर की मतगणना में भाजपा के विजय बघेल से 1452 वोट से आगे हुए. पिछले 3 राउंड से भूपेश बघेल अपने भतीजे विजय घेल से पीछे पर चल रहे थे.

Dec 3, 2023, 12:27 PM (एक वर्ष पहले)

यह बीजेपी के नीतियों की जीत हैः केशव प्रसाद मौर्य

Posted by :- Pawan kumar

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर यूपी के डिप्टी सीएम और पार्टी नेता केशव प्रसाद मौर्य का ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी हारती है तो वह ईवीएम को दोष देती है और जब जीतती है तो कहती है कि बीजेपी की नीतियां खराब थीं...यह विजय यात्रा बीजेपी की 'है'यह पीएम मोदी के नेतृत्व, बीजेपी की विचारधारा और नीतियों की जीत है. 
 

Dec 3, 2023, 12:15 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी जीत हैः अश्विनी वैष्णव

Posted by :- Pawan kumar

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी जीत है. बीजेपी सरकार ने काम किया है, लोगों को डबल इंजन सरकार, पीएम मोदी के नेतृत्व और सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रदर्शन पर भरोसा है, मैं सभी को बधाई देता हूं. यहां पर बीजेपी प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रही है. 

Dec 3, 2023, 11:59 AM (एक वर्ष पहले)

मंत्री ताम्रध्वज साहू चल रहे पीछे

Posted by :- Pawan kumar

चुनाव आयोग के अनुसार, रविवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पहले दौर की मतगणना के बाद

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण सीट पर बीजेपी के ललित चंद्राकर से 1,365 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज चित्रकोट सीट पर बीजेपी के विनायक गोयल से 518 वोटों से पीछे हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी सक्ती सीट पर बीजेपी के खिलावन साहू से 897 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

एससी समुदाय के प्रभावशाली नेता और राज्य के मंत्री गुरु रुद्र कुमार नवागढ़ सीट पर बीजेपी के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल से 660 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार, कवर्धा सीट पर मंत्री मोहम्मद अकबर बीजेपी के विजय शर्मा से 1,534 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Dec 3, 2023, 11:48 AM (एक वर्ष पहले)

आगे चल रहे हैं प्रह्लाद पटेल

Posted by :- Pawan kumar

चुनाव आयोग के अनुसार, चौथे दौर की गिनती के बाद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश की निवास सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी चैनसिंह बरकड़े से 8,989 से पीछे चल रहे हैं. एक अन्य केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल दूसरे दौर की गिनती के बाद नरसिंहपुर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी लाखन सिंह पटेल से 4,145 मतों के अंतर से आगे हैं.तीसरे दौर की गिनती के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी दिमनी में बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया से 3,085 वोटों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दूसरे दौर की गिनती के बाद दतिया में कांग्रेस के राजेंद्र भारती से 2,243 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Dec 3, 2023, 11:34 AM (एक वर्ष पहले)

मोदी जी एमपी के मन में हैंः शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Pawan kumar

निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "मोदी जी एमपी के मन में हैं और मोदी जी के मन एमपी में हैं. उन्होंने यहां सार्वजनिक रैलियां कीं और लोगों से अपील की और इसने लोगों के दिलों को छू लिया. ये रुझान उसी का परिणाम हैं. डबल- इंजन सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू किया और यहां जो योजनाएं बनीं, उन्होंने लोगों के दिलों को भी छुआ। मध्य प्रदेश एक परिवार बन गया... मैंने पहले भी कहा था कि हमारे प्रति लोगों के प्यार के कारण भाजपा को आरामदायक और शानदार बहुमत मिलेगा। हर जगह दिखाई दे रहा था. 

Dec 3, 2023, 11:16 AM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी बीजेपीः नितिन नबीन, बीजेपी

Posted by :- Pawan kumar

बिहार बीजेपी विधायक और छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह-प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी.छत्तीसगढ़ के लोगों को एहसास हो गया है कि कांग्रेस सरकार भ्रष्ट है और उन्होंने लोगों को धोखा दिया है. बीजेपी स्पष्ट बहुमत वाली  सरकार बनाएगी. 
 

Dec 3, 2023, 11:02 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में आगे

Posted by :- Pawan kumar

राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी 11935 से पीछे

हरदा विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कमल पटेल 630 वोटो से आगे

कैलाश विजयवर्गीय इंदौर प्रथम सीट से 8586 वोटो से आगे

लहार विधानसभा सीट से कांग्रेस के गोविंद सिंह 982 वोटो से पीछे  है

राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता जीतू पटवारी 12751 वोटो से पीछे
 

Dec 3, 2023, 10:51 AM (एक वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभर रही भारत आदिवासी पार्टी

Posted by :- Pawan kumar

अब तक के रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बाद भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) पांच सीटों पर बढ़त के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. बीएपी का गठन इसी साल हुआ था जब भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों ने अपने शीर्ष पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों के बाद इसे छोड़ दिया था. बीएपी ने राजस्थान के आदिवासी बहुल इलाकों की 27 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा है.

Dec 3, 2023, 10:39 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा आगे

Posted by :- Pawan kumar

मध्य प्रदेश की दतिया विधानसभा सीट से बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा 11 81 वोट से पीछे चल रहे हैं.

छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ 5978 वोट से आगे चल रहे है.

मध्य प्रदेश की हरदा विधानसभा सीट से भाजपा के कमल पटेल 211 वोटो से आगे.

इंदौर प्रथम विधानसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय 4268 वोटो से आगे.

कसरावद विधानसभा सीट से कांग्रेस के सचिन यादव 1699 वोटो से पीछे.

लहार विधानसभा सीट से कांग्रेस के गोविंद सिंह 982 वोटो से पीछे.

मध्य प्रदेश की निवास विधानसभा सीट से भाजपा के आदिवासी नेता फगन सिंह कुलस्ते 8383 वोटो से पीछे चल रहे हैं.

राघौगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के जयवर्धन सिंह 843 वोटो से पीछे.

Dec 3, 2023, 10:22 AM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में पीछे चल रहे हैं भूपेश बघेल

Posted by :- Pawan kumar
  • छत्तीसगढ़ के पाटन विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विजय बघेल से पीछे चल रहे हैं. वहीं अन्य मंत्री भी पीछे चल रहे हैं. 
  • मंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे
  • मंत्री मोहन मरकाम पीछे 
  • मंत्री कवासी लखमा पीछे 
  • मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे 
  • मंत्री अमरजीत भगत पीछे 
  • मंत्री रुद्र गुरु पीछे 
  • मंत्री अनिला भेड़िया पीछे
Dec 3, 2023, 10:07 AM (एक वर्ष पहले)

जनता का आशिर्वाद बीजेपी के साथः ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted by :- Pawan kumar

मध्यप्रदेश चुनाव 2023 में बीजेपी की बढ़त के बीच, केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम जानते थे कि जहां तक ​​​​मध्य प्रदेश का सवाल है, हमारी डबल इंजन सरकार की लोक कल्याण योजनाओं को देखते हुए - लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा... मुझे विश्वास है कि उनका आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बारे में वह कहते हैं, ''उनकी हर एक बद-दुआ का मैं स्वागत करता हूं और दिग्विजय सिंह जी को अपने दिल की गहराइयों से शुभकामना भी देता हूं. इस बीच खबर यह भी है कि शिवराज सिंह से मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकल कर पार्टी कार्यालय की तरफ जा रहे हैं.  

Dec 3, 2023, 9:56 AM (एक वर्ष पहले)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आवास पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted by :- Pawan kumar

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ 1944 वोटो से आगे चल रहे हैं. एमपी में 75 सीट के रुझान मिले, बीजेपी 57, कांग्रेस 17और भारत आदिवासी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. एमपी की सैलाना सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियर आगे है. ये सीट आदिवासियों के लिए रिज़र्व है और इसी सीट पर सबसे ज़्यादा 90% वोटिंग हुई थी.  इधर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचे. यहां पर चुनाव आयोग   के नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार, राज्य में भाजपा 73 सीटों पर और कांग्रेस 28 सीटों पर आगे चल रही है.    

Dec 3, 2023, 9:49 AM (एक वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ

Posted by :- Pawan kumar
Dec 3, 2023, 9:42 AM (एक वर्ष पहले)

पीछे चल रहे हैं फग्गन सिंह कुलस्ते

Posted by :- Pawan kumar

एमपी में कांग्रेस के गढ़ खरगोन में बीजेपी आगे है. कसराबाद सीट पर अरुण यादव के भाई और पूर्व मंत्री सचिन यादव बीजेपी से पीछे चल रहे हैं. एमपी में 45 सीट के रुझान मिले इनमें 37 सीट पर बीजेपी, सात सीट पर कांग्रेस और एक पर भारत आदिवासी पार्टी आगे है. मध्य प्रदेश के निवास विधानसभा सीट से भाजपा नेता फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे चल रहे हैं. 

Dec 3, 2023, 9:32 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पीछे चल रहे हैं.

Posted by :- Pawan kumar

मध्य प्रदेश के राऊ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी पीछे चल रहे हैं. छतरपुर जिले में  चुनाव आयोग के ताजा आधिकारिक रुझानों के मुताबिक, यहां बीजेपी 13 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में ईसीआई के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी आगे चल रही है
 

Dec 3, 2023, 9:19 AM (एक वर्ष पहले)

एमपी के रायसेन सीट पर काउंटिंग की तस्वीर

Posted by :- Pawan kumar
Dec 3, 2023, 9:16 AM (एक वर्ष पहले)

सबसे बड़ी दीत दर्ज करेगी बीजेपीः वीडी शर्मा, बीजेपी

Posted by :- Pawan kumar

भोपाल में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि बीजेपी आज की तारीख तक सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी और इतिहास रचेगी...पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास होगा.

Dec 3, 2023, 9:05 AM (एक वर्ष पहले)

एमपी में शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त

Posted by :- Pawan kumar

मध्य प्रदेश के रुझान में बीजेपी को 117 और कांग्रेस को 89 सीटें मिलने का अनुमान.

Dec 3, 2023, 9:04 AM (एक वर्ष पहले)

आगे चल रहे हैं शिवराज सिंह

Posted by :- Pawan kumar

मध्यप्रदेश में वोटों की गिनती जारी है. यहां पर बुधनी विधानसभा सीट से सीएम शिवराज सिंह आगे चल रहे हैं. सीहोर में डाक मत पत्रों में सीहोर विधानसभा में 163 से बीजेपी आगे है.आष्टा विधानसभा में डाक मत पत्रों में 341 से कांग्रेस आगे चल रही है. इछावर सीट में पहले राउंड में कांग्रेस आगे चल रही है.

Dec 3, 2023, 8:51 AM (एक वर्ष पहले)

जीत को लेकर आश्वस्त दिखे कमलनाथ

Posted by :- Pawan kumar

वोटों की गिनती में भोपाल में  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का ने कहा कि मैंने कोई रुझान नहीं देखा है, मुझे सुबह 11 बजे तक कोई रुझान देखने की ज़रूरत नहीं है. मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं, मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है..."
 

Dec 3, 2023, 8:48 AM (एक वर्ष पहले)

9 बजे होगी पहले राउंड की घोषणाः आशीष सिंह, डीएम

Posted by :- Pawan kumar

भोपाल के डीएम आशीष सिंह ने कहा कि ठीक 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है. और 8:30 बजे ईवीएम के जरिए वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 9 बजे पहले राउंड की घोषणा की जाएगी और मीडिया के साथ साझा किया जाएगा..."
 

Dec 3, 2023, 8:34 AM (एक वर्ष पहले)

एमपी कांग्रेस ने बनाई लीगल टीम

Posted by :- Pawan kumar

विधानसभा चुनाव को मतगणना के दौरान होने वाली किसी भी समस्या के निवारण के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस की लीगल टीम बनाई है, साथ ही उनके नंबर भी दिए हैं जिनपर लोग संपर्क कर सकते हैं.

Dec 3, 2023, 8:27 AM (एक वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह ने किया 130 से अधिक सीट जीतने का दावा

Posted by :- Pawan kumar

वोटों की गिनती पर भोपाल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था और आज भी कहता हूं की हमें 130 सीटें मिल रही हैं, निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में वे कहते हैं, ''न केवल उनकी विदाई निश्चित है बल्कि उनके 'अच्छे दिन' भी यहीं समाप्त होंगे. 

Dec 3, 2023, 8:20 AM (एक वर्ष पहले)

ईट की दीवार का गेट बना कर सुरक्षित रखा गया था ईवीएम

Posted by :- Pawan kumar

मध्यप्रदेश में वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही मध्य प्रदेश के मुरैना में एक मतगणना केंद्र पर ईंट-दीवार से सुरक्षित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया. 

Dec 3, 2023, 8:12 AM (एक वर्ष पहले)

75 सीटें जीत कर सरकार बनाएंगी कांग्रेसः ताम्रध्वज साहू

Posted by :- Pawan kumar

चुनाव परिणाम के दिन, छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू कहते हैं, "हम 75 सीटें पार करेंगे और राज्य में सरकार बनाएंगे. 

Dec 3, 2023, 8:01 AM (एक वर्ष पहले)

चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेन ने लगाए जीत की बधाई के पोस्टर

Posted by :- Pawan kumar

मध्य प्रदेश के भोपाल में राज्य पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए बधाई बैनर लगाए गए. राज्य विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू होगी.

Dec 3, 2023, 7:50 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी पर आशिर्वाद की बारिश होगीः रामेश्वर शर्मा, उम्मीदवार

Posted by :- Pawan kumar

भोपाल, मध्य प्रदेश: वोटों की गिनती पर बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा का कहना है, "आशीर्वाद की बारिश होगी और बीजेपी की सरकार बनेगी...कांग्रेस ने अपनी 62 साल की राजनीति में जनता को क्या दिया है?'' 

Dec 3, 2023, 7:46 AM (एक वर्ष पहले)

सुरगुजा में खोला गया स्ट्रॉन्ग रुम

Posted by :- Pawan kumar

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.  विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सरगुजा में स्ट्रांग रूम का ताला मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया.

Dec 3, 2023, 7:46 AM (एक वर्ष पहले)

125 से 150 सीट जीतेगी बीजेपीः नरोत्तम मिश्रा

Posted by :- Pawan kumar

मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. वहीं राज्य के मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का कहना है, "हम राज्य में 125-150 सीटें जीतेंगे. बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी. अब कुछ घंटों की बात है."

Dec 3, 2023, 7:37 AM (एक वर्ष पहले)

भाजपा ने लोकतंत्र की मर्यादाओं का तार-तार किया हैः जीतू पटवारी, कांग्रेस नेता

Posted by :- Pawan kumar

इंदौर, मध्य प्रदेश: वोटों की गिनती पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार कर जिस तरह का 'तांडव' मचाया, विधायकों की मंडी बनाई, वह देश ने देखा है.'' इन सभी परिस्थितियों में, लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी और बीमारियों का दर्द सहा है... उन्होंने देश में जिस तरह की अराजकता पैदा की है वह खत्म होने वाली है...''

Dec 3, 2023, 7:30 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आएगीः रमण सिंह, बीजेपी

Posted by :- Pawan kumar

90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वोटों की गिनती हो रही है, बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह का कहना है, "बीजेपी राज्य में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। राज्य में हमारी 42-55 सीटें होंगी."
 

Dec 3, 2023, 7:26 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आएगीः रमण सिंह, बीजेपी

Posted by :- Pawan kumar

90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वोटों की गिनती हो रही है, बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह का कहना है, "बीजेपी राज्य में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। राज्य में हमारी 42-55 सीटें होंगी."
 

Dec 3, 2023, 7:20 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस पार्टी डरी और घबराई हुई हैः अरुण साव,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

Posted by :- Pawan kumar

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: वोटों की गिनती पर बीजेपी नेता छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी डरी हुई और घबराई हुई है. जब भी कांग्रेस हारने या हारने वाली होती है तो वह ईवीएम को दोष देती है और कभी-कभी संविधान को दोष देती है... कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने जा रही है. छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है.'' (एएनआई)

Dec 3, 2023, 7:10 AM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसकी बन रही सरकार, आज होगा फैसला

Posted by :- Pawan kumar

आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती हो रही है. इसके अलावा राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी वोटों की गिनती होगी. मिजोरम में सोमवार को रिजल्ट आएगा क्योंकि वहां चार तारीख को वोटों की गिनती होनी है. इन सभी राज्यों में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा.