Agriculture News Live Updates: अरावली खनन मामले में अब 4 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट 

क‍िसान तक Jan 21, 2026, Updated Jan 21, 2026, 1:21 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.  

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.  

Jan 21, 2026, 1:21 PM (5 घंटे में)

अरावली खनन मामले में अब 4 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट 

Posted by :- Recha

अरावली पहाड़ियों की परिभाषा से जुड़े विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा विशेषज्ञों की हाई पावर कमेटी गठित करने के लिए नाम देने का निर्देश CEC और केंद्र सरकार को देते हुए मामले की सुनवाई चार हफ्ते बाद करने का आदेश दिया. CJI जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जॉय माल्य बागची और जस्टिस विपुल एम पंचोली की पीठ ने ASG ऐश्वर्या भाटी से कहा कि हमने अरावली में कुछ गम्भीर चिंता वाले क्षेत्रों की पहचान की है, जिन पर हमें आपकी मदद चाहिए.हालांकि एमाइकस क्यूरी ने अपनी दलील के कुछ बिंदु कोर्ट के सामने रखना चाहे तो कोर्ट ने कहा कि आप पहले अपनी रिपोर्ट की कॉपी कोर्ट में दाखिल करें जिससे उस मुद्दे पर सबके विचार सुने जा सकें. फिलहाल कोर्ट ने एमाइकस क्यूरी से कहा है कि वो इस विवाद से जुड़े मसले पर विचार के लिए विस्तृत नोट कोर्ट के सामने रखें ताकि उन मुद्दों पर सुनवाई हो सके. 
 

Jan 21, 2026, 12:28 PM (4 घंटे में)

राजस्थान में ठंडा और सूखा मौसम, 4.9 डिग्री पर कांपा सीकर का फतेहपुर

Posted by :- Recha

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पूरे राजस्थान में मौसम ठंडा और सूखा रहा  तो कुछ जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा. अधिकारियों के मुताबिक बुधवार सुबह सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नागौर में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 5.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 5.9 डिग्री सेल्सियस और लूणकरणसर में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 
 

Jan 21, 2026, 11:21 AM (3 घंटे में)

पंजाब के किसानों को बड़ी राहत, भारत-पाक सीमा की कंटीली तार को किया जा रहा जीरो लाइन से दूर

Posted by :- Recha

भारत–पाक सीमा से सटे सीमावर्ती इलाकों के किसान पिछले कई दशकों से एक गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं. बड़ी संख्या में किसानों के खेत फेंसिंग लाइन यानी कंटीली तारों के उस पार स्थित हैं जिसके कारण हर साल उन्हें भारी परेशानियों और नुकसान से गुजरना पड़ता है. खेतों तक पहुंच, समय की बर्बादी, अतिरिक्त सुरक्षा औपचारिकताएं और आर्थिक नुकसान उनकी रोजमर्रा के जीवन की सच्चाई बन चुकी है. अब इस समस्या के समाधान की दिशा में एक अहम और सराहनीय पहल सामने आई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार के साथ बातचीत कर फेंसिंग लाइन को जीरो लाइन से 200 मीटर दूर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव तैयार किया है. यह फैसला सीमावर्ती किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आने वाला माना जा रहा है.  

 

 
Jan 21, 2026, 10:07 AM (एक घंटा में)

दिल्ली की हवा मामूली सुधार लेकिन फिर भी 'बहुत खराब' कैटेगरी में AQI

Posted by :- Recha

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली की एयर क्वालिटी में बुधवार सुबह थोड़ा सुधार हुआ लेकिन यह 'बहुत खराब' कैटेगरी में ही रही. सुबह 9 बजे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 339 रिकॉर्ड किया गया. CPCB के डेटा से पता चला कि मंगलवार सुबह शहर का AQI 'बहुत खराब' कैटेगरी में 395 था. समीर ऐप से CPCB के डेटा से पता चला कि डेटा रिपोर्ट करने वाले सभी मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 30 ने 'बहुत खराब' एयर क्वालिटी रिकॉर्ड की और आठ 'खराब' कैटेगरी में आ गए. जहांगीरपुरी में 390 AQI के साथ एयर क्वालिटी सबसे खराब रही. CPCB क्लासिफिकेशन के अनुसार, 0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब', और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है. इस बीच, मौसम की स्थिति से थोड़ी राहत मिली. शहर का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. स्टेशन-स्पेसिफिक डेटा ने पालम में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस, रिज में 9 डिग्री सेल्सियस, आयानगर में 8 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड में 7.6 डिग्री सेल्सियस बताया, जबकि सफदरजंग में शहर का सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, साथ ही मध्यम कोहरा भी रहेगा. 

Jan 21, 2026, 9:55 AM (एक घंटा में)

दिल्ली सरकार ने मेट्रो फेज-IV के लिए जारी किए 3386 करोड़, बनेंगे तीन नए नेटवर्क

Posted by :- Recha

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मेट्रो फेज-IV के तहत तीन नए मेट्रो कॉरिडोर के लिए फंड जारी कर दिया है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना की अनुमानित लागत 14630.80 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बताया जाता है कि कुल अनुमानित लागत में से दिल्ली सरकार को 3386 करोड़ 18 लाख रुपये देने हैं. दिल्ली सरकार ने अपने हिस्से के बजट को मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार के इस कदम से राजधानी को 47 किलोमीटर लंबे नए मेट्रो नेटवर्क के निर्माण कार्य को और रफ्तार मिलेगी. इससे न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि प्रदूषण और सड़क जाम जैसी समस्याओं को भी काफी हद तक कम किया जा सकेगा.

Jan 21, 2026, 9:06 AM (27 मिनट में)

दमन में मिठाई की दुकान में घुसा तेंदुआ,  8 घंटे में पकड़ा जा सका

Posted by :- Recha

दमन के नानी दमन क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ मिठाई की दुकान में घुस गया. वन विभाग के अधिकारियों ने करीब आठ घंटे चले रेस्क्यू के बाद तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. इस घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. एजेंसी के अनुसार, डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (डीसीएफ) हर्षराज वाठोरे के अनुसार, सुबह करीब 11.30 बजे वन विभाग को सूचना मिली कि तेंदुआ मिठाई की दुकान में घुस गया है. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आसपास के इलाके को घेरकर लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो. रेस्क्यू के दौरान सामने आया कि तेंदुआ इमारत की तीसरी मंजिल पर सीढ़ियों के पास बैठा हुआ था. उसे काबू में करने के लिए ट्रैंक्विलाइजिंग गन, जाल और पिंजरे की मदद ली गई. हालांकि, तेंदुआ काफी आक्रामक था और उसने कई बार वनकर्मियों पर हमला करने की कोशिश की. इस दौरान वन विभाग के एक कर्मचारी को मामूली चोटें भी आईं. कर्मचारी को तुरंत एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.

Jan 21, 2026, 8:31 AM (8 मिनट पहले)

दिल्ली में होली पर कमजोर वर्ग की महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर !

Posted by :- Recha

दिल्ली सरकार मार्च में होली के त्योहार के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करा सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली मंत्रिमंडल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. होली और दीपावली के मौके पर ईडब्ल्यूएस परिवारों की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 500 रुपये प्रति सिलेंडर की रियायती दर पर सिलेंडर उपलब्ध कराना, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र का हिस्सा था. सूत्रों के अनुसार, राशन कार्ड रखने वाली ईडब्ल्यूएस परिवारों की महिलाओं को होली और दीपावली के दौरान रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्‍ट पर करीब 300 करोड़ रुपये का खर्च होने की उम्मीद है. बीजेपी सरकार ने अपने कुछ चुनावी वादे पहले ही पूरे कर दिए हैं, जिनमें दिल्ली में केंद्र की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्यान्वयन और जरूरतमंदों को मात्र पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के लिए अटल कैंटीन खोलना शामिल है.  

Jan 21, 2026, 8:07 AM (32 मिनट पहले)

हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी से भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी

Posted by :- Recha

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को तीन जिलों, कुल्लू, चंबा और लाहौल और स्पीति, के लिए 23 जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इस अलर्ट के तहत इन जिलों की कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के बाकी नौ जिलों में 23 जनवरी को बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है, 'राज्य में 26 जनवरी तक बर्फबारी और बारिश होती रहेगी. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान में 6-8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है.' मंगलवार को, हमीरपुर और मंडी जिलों के कुछ हिस्सों में शीतलहर चली, जबकि राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान, माइनस 10 डिग्री सेल्सियस, लाहौल और स्पीति जिले के ताबो गांव में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 22 जनवरी के लिए कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, मंडी, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, किन्नौर और लाहौल और स्पीति समेत नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया और इसमें चेतावनी दी गई है कि इन जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश, बर्फबारी और बारिश, होने की उम्मीद है.