Agriculture News Live Updates: मानहानि मामले में राहुल गांधी नहीं पहुंचे अदालत, अगली सुनवाई 20 फरवरी को

क‍िसान तक Jan 19, 2026, Updated Jan 19, 2026, 3:38 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.  

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.  

Jan 19, 2026, 3:38 PM (5 घंटे में)

मानहानि मामले में राहुल गांधी नहीं पहुंचे अदालत, अगली सुनवाई 20 फरवरी को

Posted by :- Recha

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अपने खिलाफ यहां सांसद/विधायक अदालत में चल रहे मानहानि के मुकदमे में सोमवार को अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन वह नहीं पहुंच सके. एक अधिवक्ता ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि अदालत ने अंतिम अवसर देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 फरवरी तय की है. राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने अदालत से कहा कि राहुल गांधी आज केरल में होने के कारण अदालत में हाजिर नही हो सके हैं. इस पर न्यायाधीश शुभम वर्मा ने उन्हें अदालत में उपस्थित होने का अंतिम अवसर देते हुए सुनवाई के लिए आगामी 20 फरवरी की तारीख तय की. काशी प्रसाद शुक्ल ने बताया कि 19 जनवरी को राहुल गांधी को अपना बयान दर्ज कराने आना था, लेकिन आज उनका कार्यक्रम केरल में होने से वह हाजिर नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि अदालत ने अगली कार्रवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख नियत की है. शुक्ल ने कहा कि नियत तारीख पर राहुल गांधी के आने की संभावना है. 

Jan 19, 2026, 2:39 PM (4 घंटे में)

जोशीमठ चाई गांव के जंगल में भीषण आग, रात के अंधेरे में धू धू जल रहा जंगल

Posted by :- Recha

जोशीमठ में जंगलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले फूलों की घाटी, थेंग गांव, तपोवन रेंज और नीति घाटी के जंगलों में भीषण आग देखने को मिली वहीं आज देर शाम से जोशीमठ के सामने चाई गांव के जंगलों में इस समय भीषण आग लगी हुई है. धू-धू कर जंगल जल रहे हैं. इस बार पहाड़ बिना बारिश और बर्फबारी के एकदम सूखे हुए हैं ऐसे में जंगलों में जनवरी में ही भीषण आग देखने को मिल रही है.

Jan 19, 2026, 2:08 PM (4 घंटे में)

आसमान पर पहुंचे कपास के दाम, महाराष्‍ट्र के अकोला में तेजी

Posted by :- Recha

कपास उत्पादन में गिरावट, बाजार में अपेक्षा से कम आवक और देश–विदेश की आर्थिक परिस्थितियों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते महाराष्‍ट्र के अकोला जिले में कपास के दामों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है. फिलहाल कपास का भाव 8,400 से 8,500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जो पिछले कई वर्षों का उच्चतम स्तर माना जा रहा है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कपास के दाम 9,000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर को भी छू सकते हैं. 
 

Jan 19, 2026, 1:25 PM (3 घंटे में)

झूठ की दुकान, फरेब की फैक्ट्री चला रही है कांग्रेस- शिवराज सिंह चौहान का तीखा हमला

Posted by :- Recha

केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी चिट्ठी झूठ और फरेब से भरी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी झूठा प्रचार और भ्रम फैलाकर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लाई गई नई ‘विकसित भारत जी-राम-जी (G-RAM-G)’ योजना गरीबों, मजदूरों और गांवों के विकास के लिए एक मजबूत कदम है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपना मूल चरित्र ही छोड़ दिया है. कांग्रेस ने अपना आइडिया, आइडियोलॉजी और आइडियल तीनों छोड़ दिए हैं. उनके अनुसार, कभी कांग्रेस राष्ट्र प्रथम और गरीब कल्याण की बात करती थी, आज न राष्ट्र प्राथमिकता में है, न गरीब. उन्होंने आरोप लगाया कि 1971 में “गरीबी हटाओ” का नारा देने वाली कांग्रेस ने गरीबों को ही हाशिए पर धकेल दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. 

Jan 19, 2026, 11:45 AM (एक घंटा में)

किसान मुद्दों पर बड़े फैसले, प्रेस वार्ता में होगी विस्तृत जानकारी

Posted by :- Recha

भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में लिए गए अहम फैसलों को सार्वजनिक करने के उद्देश्य से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रेस वार्ता के माध्यम से संगठन से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों, किसान हितों और आगे की रणनीति पर विस्तार से जानकारी साझा की जाएगी.  

Jan 19, 2026, 11:33 AM (एक घंटा में)

राजस्‍थान में चल रहा है देश का पहला अमरूद महोत्‍सव, कृषि मंत्री ने गिनाए फायदे

Posted by :- Recha

राजस्थान में देश का पहला अमरूद महोत्सव-2026 आयोजित किया गया है. कृषि विभाग की तरफ से आयोजित यह अमरूद महोत्सव सवाई माधोपुर सिर्फ एक उत्सव नहीं बल्कि किसानों की मेहनत, इनोवेशन, आत्मनिर्भरता और भविष्य की कृषि अर्थव्यवस्था को दिशा देने वाला ऐतिहासिक पल था. इस मौके पर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि महोत्सव में 250 से अधिक स्टॉल लगाकर किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, प्राकृतिक खेती, आधुनिक यंत्र और उच्च गुणवत्ता बीजों की जानकारी दी गई है. इससे किसान उत्पादन बढ़ाकर आय में वृद्धि कर सकेंगे. वैसे तो सवाई माधोपुर को देश की अमरूद राजधानी कहा जाता है लेकिन अब अमरूद प्रोसेसिंग यूनिट से इसकी किस्मत बदल जाएगी. कृषि मंत्री ने घोषणा की कि सवाई माधोपुर में 150 करोड़ रुपये से अधिक लागत की अमरूद प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी, जिसमें जेली, कैंडी, चिप्स, अचार, पापड़ जैसे उत्पादों का निर्माण होगा. इसके साथ कोल्ड स्टोरेज, सॉर्टिंग, ग्रेडिंग और इनक्यूबेशन सुविधाएं विकसित होंगी, जिससे किसानों को उपज बाहर नहीं ले जानी पड़ेगी. 

Jan 19, 2026, 9:55 AM (32 मिनट पहले)

कड़ाके की ठंड की वजह से नोएडा में नर्सरी से 12वीं तक के विद्यालयों का समय बदला

Posted by :- Recha

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी की वजह से नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, अब सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालय सोमवार 19 जनवरी से अग्रिम आदेश तक पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे. बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि सर्दी के प्रकोप के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि यह आदेश जिले के सभी परिषदीय, अशासकीय, राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड और अन्य सभी संबद्ध बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित विद्यालय प्रबंधनों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा. 

Jan 19, 2026, 8:44 AM (2 घंटे पहले)

कश्मीर घाटी में ठंड बढ़ी, IMD ने बारिश का अनुमान लगाया

Posted by :- Recha

कश्मीर घाटी में ठंड का सितम जारी है और यहां पर ठंड और बढ़ गई है. पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान गिर गया और सोनमर्ग घाटी की सबसे ठंडी जगह रही. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में, खासकर घाटी के ऊंचे इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में, जहां शुक्रवार को हल्की बर्फबारी हुई थी, न्यूनतम तापमान माइनस 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के शोपियां में न्यूनतम तापमान माइनस 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग टूरिस्ट रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान माइनस 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस से कम है. घाटी के गेटवे शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान माइनस 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा. उन्होंने बताया कि कोकरनाग में कम से कम तापमान माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान माइनस 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कश्मीर घाटी अभी 'चिल्ला-ए-कलां' के बीच में है, जो 40 दिनों का सबसे कठोर सर्दियों का समय है, जिसके दौरान रात का तापमान अक्सर फ्रीजिंग प्‍वाइंट से कई डिग्री नीचे चला जाता है, और बर्फबारी की संभावना सबसे ज्‍यादा होती है. मौसम विभाग ने कहा है कि लगातार दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कश्मीर पर असर डालेंगे, जिससे अगले कुछ दिनों में बारिश होगी. उसने कहा कि शनिवार और रविवार को कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि 19 और 20 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ऑफिस ने कहा कि 21 जनवरी को ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है, जिसके बाद 25 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है. चिनाब घाटी, पीर-पंजाल रेंज और दक्षिण कश्मीर के कुछ जिलों में 23 से 24 जनवरी तक भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है् 

Jan 19, 2026, 8:07 AM (2 घंटे पहले)

दिल्ली में 2 साल में जनवरी का सबसे प्रदूषित दिन दर्ज, AQI पहुंचा 440 पर

Posted by :- Recha

रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सबसे जहरीले 'गंभीर' जोन में और बढ़ गया. इसके साथ ही शहर दो साल में जनवरी का सबसे प्रदूषित दिन बन गया और 2019 के बाद से महीने के दूसरे हिस्से में हवा सबसे खराब रही. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेली बुलेटिन के मुताबिक, रविवार शाम 4 बजे राजधानी में AQI 440 था, जो शनिवार के 400 से काफी खराब था और 14 जनवरी, 2024 को 447 के बाद इस महीने का सबसे ज्‍यादा था. 

Jan 19, 2026, 7:53 AM (3 घंटे पहले)

हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी से भारी बर्फबारी की उम्मीद

Posted by :- Recha

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में रविवार को कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी जारी रही. इससे राज्‍य के कई इलाकों में शीतलहर की स्थिति रही.शिमला मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि लाहौल और स्पीति के आदिवासी जिले कोकसर और हंसा गांवों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम सूखा रहा. हमीरपुर, ऊना और मंडी में भी कोल्ड वेव देखी गई, जहां न्‍यूनतम तापमान एक के बाद एक 2.1 डिग्री सेल्सियस, 2.7 डिग्री सेल्सियस और 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि 20 जनवरी तक राज्य के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी होती रहेगी, जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम सूखा रहेगा. मौसम विभाग के अनुमान में कहा गया है, '21 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नॉर्थवेस्ट इंडिया को प्रभावित कर सकता है, जिसके कारण राज्य में ऊंची और बीच की पहाड़ियों पर कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी और बारिश होगी. 23 जनवरी के लिए ऊंची पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी और बारिश की येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही, 22 जनवरी से निचली पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश होगी.'