Jammu-Kashmir: धान के रकबे में कमी के बावजूद हुआ बंपर उत्पादन, प्रति हेक्टेयर पांच से 10 फीसदी बढ़ा उत्पादन

Jammu-Kashmir: धान के रकबे में कमी के बावजूद हुआ बंपर उत्पादन, प्रति हेक्टेयर पांच से 10 फीसदी बढ़ा उत्पादन

कृषि निदेशक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि मार्च, अप्रैल और मई के महीने में भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण विभाग और किसान थोड़े डरे हुए थे कि इस बार धान की फसल कैसी होगी, उत्पादन कैसा होगा.

जम्मू-कश्मीर में धान का बंपर उत्पादन                       फाइल फोटोजम्मू-कश्मीर में धान का बंपर उत्पादन फाइल फोटो
पवन कुमार
  • Shri Nagar,
  • Oct 15, 2023,
  • Updated Oct 15, 2023, 1:56 PM IST

देश में इस बार कई राज्यों ने मॉनसून ने दगा दिया इसके कारण बारिश कम हुई और इसका सीधा असर उन राज्यों में धान की खेती पर पड़ा है. इसके अलावा कई राज्यों में अत्यधिक बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई इससे भी फसल  नुकसान हुआ है. पर इन सबके बीच जम्मू कश्मीर से एक अच्छी खबर आ रही है कि इस साल जम्मू कश्मीर में धान का बंपर उत्पादन हुआ है. हालांकि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में धान की खेती का रकबा 10 प्रतिशत तक घट गया है पर इसके बावजूद भरपूर फसल हुई है. 

दरअसल इस साल जब मई-जून में बुआई के मौसम में लगातार बारिश और ठंड हो रही थी, इसके  कारण धान की पैदावार को लेकर किसान और कृषि विभाग के अधिकारी भी चिंतित थे. मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक कृषि निदेशक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि मार्च, अप्रैल और मई के महीने में भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण विभाग और किसान थोड़े डरे हुए थे कि इस बार धान की फसल कैसी होगी, उत्पादन कैसा होगा. पर इसके बावजूद किसानों और विभाग ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और दूसरी बार भी बुवाई की. आज नतीजा सबसे सामने है. 

ये भी पढ़ेंः Poultry: देश में यहां बिक रहा है बर्ड फ्लू फ्री अंडा और चिकन, जानें डिटेल 

प्रति हेक्टेयर पांच से 10 फीसदी अधिक उत्पादन की उम्मीद

मोहम्मद इकबाल चौधरी ने कहा कि विभाग ने जून में भी रोपाई के लिए अभियान चलाया था. आगे उन्होंने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि इस प्रति हेक्टेयर पांच से 10 प्रतिशत अधिक उत्पादन होगा. क्योंकि अब तक 90 प्रतिशत से अधिक फसल पहले ही काटी जा चुकी है. निदेशक ने कहा कि बंपर फसल से किसानों का मनोबल बढ़ा है, क्योंकि स्थानीय बाजार में चावल की दर 50 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गयी है. 

ये भी पढ़ेंः Village Tourism : एमपी का ये टूरिस्ट सर्किट, बदल रहा है इन तीन गांव के लोगों की तकदीर

बेहतर उपज के लिए बेहतर बीज जरूरी

इकबाल चौधरी ने कहा कि हमारे किसानों ने हाल ही में आयोजित जीआई महोत्सव में मुश्कबुदजी को 260 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा है. पिछले साल इस धान की कीमत 130 रुपये प्रति किलोग्राम थी. राज्य में धान के बेहतर उत्पादन को लेकर उन्होंने कहा कि फसल के बीज की गुणवत्ता उसकी उत्पादन क्षमता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. क्योंकि अच्छी गुणवत्ता के बीज से फसल उत्पादन  20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. जम्मू-कश्मीर में इस वक्त लगभग 1.29 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होती है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कुछ वर्षों पहले तक यह आंकड़ा 1.40 लाख हेक्टेयर था. 


 

MORE NEWS

Read more!