कद्दू या कुम्हड़े को कौन नहीं जानता. इसे हर भारतीय रसोई में एक महत्वपूर्ण और स्वादिष्ट सब्जी के तौर पर पकाया और खाया जाता है. कद्दू किचन से लेकर व्यापार की दुनिया में बड़े अदब के साथ पहचाना जाता है. कद्दू एक ऐसी सब्जी है जिसे फल और सब्जी दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. एक रिपोर्ट से पता चला है कि ये दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी है. इसके जायके के कारण इससे व्यंजनों से लेकर कई मिठाइयां भी बनाई जाती हैं. कद्दू बहुत जल्दी तैयार हो जाता है और इसे कच्चा और पका दोनों तरीके से प्रयोग किया जाता है.
वहीं किसान इसकी खेती कर बेहतर मुनाफा भी कमा सकते हैं. अगर आप भी कद्दू पंजाब मगज कद्दू-1 की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म पंजाब मगज कद्दू-1 का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से मटर के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन कद्दू की उन्नत किस्म पंजाब मगज कद्दू-1 का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
पंजाब मगज कद्दू-1 किस्म आम बाजारों में जल्द नहीं दिखती क्योंकि इसकी खेती मुख्य रूप से निर्यात के लिए की जाती है. इस किस्म की विदेशों में बहुत मांग है जिसके चलते किसान लोकल बाजारों की तुलना में निर्यात पर अधिक ध्यान लगाते हैं. पंजाब मगज कद्दू-1 किस्म का आकार सामान्य रूप से गोल होता है. इसका फल मध्यम दर्जे का होगा और जैसे-जैसे पकेगा, वैसे-वैसे इसका रंग पीला होता जाता है.
अगर आप भी कद्दू की खेती करना चाहते हैं तो पंजाब मगज कद्दू-1 किस्म के 100 ग्राम के पैकेट का बीज 42 फीसदी छूट के साथ 125 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से कद्दू की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
हरी सब्जियों में पालक का अपना विशेष महत्व है. ये आयरन से भरी एक ऐसी सब्जी है जिसे कई तरीके से खाया जाता है. वहीं पालक की ऑल ग्रीन किस्म एक अधिक उपज देने वाली किस्म है. इसकी खेती सर्दी के मौसम में ज्यादा की जाती है. ये किस्म बुवाई से करीब 35 से 40 दिन में तैयार हो जाती है. अगर आप भी इस किस्म की खेती करना चाहते हैं तो इस बीज का 500gm का पैकेट आपको मात्र 13 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा.
भारत में केले के फल का एक प्रमुख स्थान है. केले में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत उपयोगी माने जाते हैं. केले का इस्तेमाल आमतौर पर सब्जी और चिप्स के लिए किया जाता है. केले की 'जी-9' किस्म किस्म पकने के बाद भी लंबे समय तक खराब नहीं होता है. वहीं इस पौधे की एक और खासियत ये है कि केले के पौधे अक्सर आंधी-तूफान में बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, लेकिन यह मध्यम स्तर के आंधी-तूफान को बर्दाश्त करने में सक्षम है. अगर आप भी केले के उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो 'जी-9' किस्म के 20000 पौधे फिलहाल 10 फीसदी छूट के साथ 3,37,476 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएंगे.