तेलंगाना में सभी सीटों पर चुनाव परिणाम आ गए हैं. गजवेल विधानसभा सीट से प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रत्याशी के.चंद्रशेखर राव ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी एतला राजेंद्र को 45,031 वोटों से हराया है. वहीं, तीसरे नंबर पर कांग्रेस के थुमकुंता नरसा रेड्डी को जगह मिली है. उन्हें 32568 वोट पर ही संतोष करना पड़ा. गजवेल चंद्रशेखर राव का गढ़ माना जाता है. वे इस सीट से पहले भी 2 बार लगातार चुनाव जीत चुके हैं. इस बार उन्होंने यहां से जीत की हैट्रिक लगाई है. साल 2018 में वे कांग्रेस के उम्मीदवार वंतेरू प्रताप रेड्डी को 58290 वोट से हराकर विधानसभा पहुंचे थे.
गजवेल विधानसभा क्षेत्र मेडक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2019 के लोकसभा चुनावों में, तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार कोथा प्रभाकर रेड्डी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनिल कुमार गली को हराकर मेडक लोकसभा सीट से 316427 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
पिछले चुनाव में इस सीट से केसीआर ने जीत दर्ज की. केसीआर अभी तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी हैं. उन्हें कुल 125444 वोट मिले जो कि कुल वोट का 60.45 फीसद हिस्सा है. BRS के केसीआर को ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वेंकटेरू प्रताप रेड्डी को हराया था. रेड्डी को 67154 वोट मिले थे और यह 32.36 परसेंट वोट था. इस सीट पर कांती सयन्ना ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और उन्हें 3353 वोट मिले थे.
2018 के तेलंगाना चुनावों में गजवेल में 88.63% मतदान हुआ. 2018 के विधानसभा चुनावों में, तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब BRS) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव 60.45% वोटों के साथ दूसरी बार विजयी हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के वी प्रताप रेड्डी को 50,000 से अधिक वोटों से हराया. 2014 में, केसीआर ने प्रताप रेड्डी पर 19,391 वोटों के अंतर से सीट जीती थी, जिन्होंने तब तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. 2011 की जनगणना के अनुसार, अनुसूचित जाति (एससी) के मतदाता जनसंख्या का लगभग 18.59% है.