उत्तर भारत में सर्दियों की आहट के साथ ही मौसम ने अपना मिज़ाज पूरी तरह बदल लिया है. ठंड अब साफ महसूस होने लगी है. पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फ की चादर बिछ रही है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश और शीतलहर ने रफ्तार पकड़ ली है. इसका असर आम लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी के साथ-साथ खेती-किसानी पर भी साफ दिखाई दे रहा है. इसी बीच, इस लाइव और लगातार अपडेट होने वाले सेक्शन में आपको खेती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी एक ही जगह मिलती रहेगी. यहां खाद और बीज से जुड़ी अहम खबरें होंगी, खेती और गार्डनिंग के आसान और काम के टिप्स मिलेंगे, किसानों के लिए फायदेमंद सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम भी आप तक पहुंचेंगे. साथ ही उन्नत किस्म के बीजों पर भी चर्चा होगी, जिनका सही इस्तेमाल कर किसान बेहतर पैदावार और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है कि भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) के बीच एक बड़ा समझौता साइन हो चुका है. उन्होंने कहा कि कि यह दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच पार्टनरशिप का एक 'परफेक्ट' उदाहरण है. वह आज 16वें इंडिया-यूरोपियन यूनियन समिट के दौरान यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा के साथ लिमिटेड और डेलीगेशन-लेवल की बातचीत करेंगे. इस सम्मेलन के ऐतिहासिक होने की उम्मीद है, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से गणतंत्र दिवस पर बातचीत खत्म होने के बाद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा की जाएगी. वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने सोमवार को पुष्टि की थी कि भारत और EU ने बातचीत सफलतापूर्वक पूरी कर ली है और मंगलवार, 27 जनवरी को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की घोषणा करने के लिए तैयार हैं.
कश्मीर में बर्फबारी के कारण मंगलवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जाने वाली और यहां आने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गईं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, ‘श्रीनगर हवाई अड्डे पर प्रतिकूल मौसम की स्थिति और लगातार बर्फबारी को देखते हुए एयरलाइंस ने आज कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं.' अब तक कुल 16 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिनमें आठ यहां आने वाली और आठ यहां से प्रस्थान करने वाली उड़ानें शामिल हैं. अधिकारी ने बताया, ‘यात्रियों को नवीनतम जानकारी और वैकल्पिक व्यवस्थाओं के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है.' उड़ानों के रद्द होने से सैकड़ों पर्यटक कश्मीर में फंस गए हैं, जो सप्ताहांत और गणतंत्र दिवस की छुट्टियां घाटी में बिताने के बाद लौटने वाले थे.
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक गांव के लोगों ने शादी के लिए भागकर शादी करने वाले कपल्स के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया है. इसके बाद अथॉरिटीज ने यह आदेश जारी करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने का ऑर्डर दिया है. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह आदेश 23 जनवरी को पंचेवा में जारी किया गया था, जो जिला हेडक्वार्टर से करीब 50 किलोमीटर दूर है. यहां के लोगों का दावा है कि पिछले छह महीनों में गांव के आठ कपल्स के भागकर शादी करने के बाद सोशल बॉयकॉट का फैसला लिया गया है. एक वीडियो में एक आदमी यह ऐलान करते हुए दिखा कि जो लड़के-लड़कियां प्यार के लिए भागकर शादी करते हैं, उनके परिवारों का सोशल बॉयकॉट किया जाएगा और उन्हें किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों की मदद करने वालों पर भी यही कार्रवाई होगी. क्लिप में आदमी ने जो दूसरी कार्रवाई बताई है, उनमें ऐसे जोड़ों को नौकरी देने से मना करना और दूध जैसी रोजमर्रा की जरूरतें देना शामिल है. कलेक्टर मीशा सिंह ने सोमवार को कहा कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर ली गई है और पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है. उन्होंने आगे कहा कि जांच से पता चला है कि लव मैरिज के खिलाफ फैसला ग्राम सभा ने नहीं, बल्कि खुद गांव वालों ने लिया था. एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (रूरल) विवेक कुमार लाल ने कहा कि इन लोगों को 'बाउंड ओवर' किया जा रहा है (जिससे किसी व्यक्ति पर अच्छा व्यवहार बनाए रखना और शांति भंग न करना कानूनी रूप से बाध्यकारी हो जाता है).
शिमला में मौसम विभाग के सेंटर ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान लगाया है. इसने राज्य के अलग-अलग हिस्सों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. कुल्लू, किन्नौर, चंबा और लाहौल और स्पीति जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी के साथ बारिश की उम्मीद है. शिमला, सोलन, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें मौसम विभाग ने आंधी-तूफान, बिजली गिरने और 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड से तेज़ हवाएं चलने के साथ-साथ कोल्ड वेव की स्थिति का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को कुछ जगहों पर बहुत हल्की बर्फबारी और बारिश देखी गई, जबकि ऊना और बिलासपुर में कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है. सबसे कम तापमान लाहौल और स्पीति जिले के ताबो गांव में -10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
माकपा और किसान सभा की तरफ से 26 जनवरी से एक लॉन्ग मार्च की शुरुआत की गई है. यह मार्च 27 जनवरी को भी जारी है. नासिक से मुंबई तक के हो रहा यह मार्च की मंगलवार सुबह घाटणदेवी से शुरू हुआ है. किसानों की मांगों को लेकर यह मार्च कसारा घाट की तरफ जा रहा है. इस मार्च का नेतृत्व अजित नावले कर रहे हैं और दोपहर में समूह की मुलाकात मुख्यमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल से होगी. रतिनिधिमंडल में डॉ. अशोक ढवले, जे. पी. गावित, डॉ. अजीत नवले, उमेश देशमुख, विधायक विनोद निकोले, किरण गहला, इंद्रजीत गावित, इरफान शेख सहित कुल 12 सदस्य शामिल होंगे. नावले ने बताया कि प्रमुख संबंधित मंत्रियों की मौजूदगी में पहले बैठक होगी, इसके बाद वहीं मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की जाएगी. दूसरी ओर मार्च लगातार जारी रहेगा. बैठक में स्वीकृत मांगों के क्रियान्वयन को लेकर क्या हासिल हुआ, उसके आधार पर आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति पर माकपा और किसान सभा की समिति फैसला लेगी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड बरकरार है.26 जनवरी गणतंत्र दिवस के बाद मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को आंधी-तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे बारिश होने का संकेत मिलता है. IMD के मुताबिक, सोमवार को टेम्परेचर धीरे-धीरे बढ़ा, जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब होकर 24 घंटे के एवरेज 241 के साथ 'खराब' कैटेगरी में आ गया. आईएमडी का कहना है कि मंगलवार को दिल्ली में बारिश की आशंका है और इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. राजधानी में सोमवार तापमान का मिला-जुला रूप देखने को मिला. दिन तो काफी गर्म रहा लेकिन रात में ठंडक बढ़ गई. मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है. साथ ही हल्की बारिश, गरज के साथ बारिश, बिजली कड़कने और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी उम्मीद है.