Agriculture News Update: कर्नाटक सरकार ने कहा महादयी परियोजना किसानों की मददगार, पीएम से होगी अपील

क‍िसान तक Delhi | Sep 5, 2024, 10:00 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD के अनुसार, आज देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश का दौर देखा जा सकता है. आज राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश संभव है. मौसम के अलावा आप इस लाइव अपडेट्स में किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आज राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश संभव है. इधर खेती-किसानी की बात करें तो पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. शंभू बॉर्डर पर गतिरोध खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार और किसानों के बीच दो दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन अब तक कुछ फैसला नहीं हो पाया है. सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर एक तटस्थ किमिटी गठित करने का निर्देश दिया है. वहीं चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. हरियाणा में एक चरण में एक अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. मौसम के साथ खेती-किसानी की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें हमारा लाइव अपडेट्स...

Sep 5, 2024, 10:00 PM (10 महीने पहले)

कर्नाटक सरकार ने कहा महादयी परियोजना किसानों की मददगार, पीएम से होगी अपील

Posted by :- Bajpai

कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में 36 विषयों पर विचार किया गया जिनमें से दो को स्थगित कर दिया गया. सरकार ने 34 विषयों पर फैसलें लिए हैं. उन्‍होंने बताया कि कैबिनेट ने पूरी गंभीरता के साथ वन्यजीव प्राधिकरण द्वारा महादयी परियोजना को मंजूरी न दिए जाने पर अपनी चिंता व्यक्त की. उनका कहना था कि महादयी वह परियोजना है जो उत्तरी कर्नाटक में संकटग्रस्त किसानों की मदद करने जा रही है. सरकार पर्यावरण, वन विभाग की मंजूरी के लिए करीब 10 सालों से इंतजार कर रही है. जिस कैबिनेट ने यह चिंता व्यक्त की, उसने यह भी सुझाव दिया कि हमें एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. मुख्यमंत्री को भी सुझाव दिया गया है. उन्‍होंने भी बहुत साफ तरीके से कहा है कि वह प्रधानमंत्री के पास एक प्रतिनिधिमंडल लेकर जाएंगे. उन्हें कर्नाटक के लोगों की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा और महादयी परियोजना को मंजूरी देने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे. 

Sep 5, 2024, 9:28 PM (10 महीने पहले)

पंजाब में सीएम भगवंत मान ने मंत्रिमंडल के साथ नई कृषि नीति पर चर्चा की

Posted by :- Bajpai

पंजाब कैबिनेट ने गुरुवार को राज्य में नई कृषि नीति बनाने पर चर्चा की. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक यहां उनके सरकारी आवास पर हुई. मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में पारंपरिक कृषि के चरमराने के साथ खाद्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत कृषि नीति तैयार करना जरूरी है. यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भूजल को बचाने और कृषि को एक लाभदायक उद्यम बनाने के लिए भी जरूरी है. प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रमुख हितधारकों को विश्वास में लेकर नई कृषि नीति तैयार की जाएगी. कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मंत्रिपरिषद ने नई कृषि नीति पर चर्चा की और उन्होंने घटते भूमिगत जल स्तर को बचाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब के अधिकांश ब्लॉक खतरे के क्षेत्र में हैं क्योंकि पानी निकालना मुश्किल हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही नई कृषि नीति की घोषणा की जाएगी.  

Sep 5, 2024, 8:26 PM (10 महीने पहले)

आंध्र प्रदेश के बाढ़ पर बोले कृषि मंत्री-ऐसी स्थिति पहले नहीं देखी

Posted by :- Bajpai

आंध्र प्रदेश के दौरे पर गए कृषि मंत्री शिशिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आंध्र प्रदेश में हमने ऐसी स्थिति नहीं देखी है. बुदमेरु में हुई दरार और पानी के भारी बहाव के कारण विजयवाड़ा शहर में बाढ़ आ गई. सीएम को धन्यवाद देना चाहिए कि वे 24*7 यहां कलेक्ट्रेट से काम करा रहे हैं और इसे अपना घर बना रहे हैं. केंद्र ने भी बहुत मदद की है. एयर फोर्स और नौसेना ने भी मदद पहुंचाई. दिन-रात केंद्र और राज्य दोनों ने लोगों की मदद करने की दिशा में काम किया. जानमाल का नुकसान न्यूनतम रहा. यह सरकार की कार्यकुशलता को दर्शाता है.अब कम समय लगने वाली योजना बनाने की जरूरत है. मैं विजयवाड़ा के पानी में भी घूमा. मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि सभी अधिकारी सभी कामों का ध्यान रख रहे हैं. पहली बार बचाव कार्यों में ड्रोन तैनात किए गए.

Sep 5, 2024, 7:47 PM (10 महीने पहले)

टिकट बंटने के बाद हरियाणा BJP में बवाल, पढ़ें 5 ब्रेकिंग खबरें

Posted by :- Bajpai
  • शिमला के मस्जिद में अवैध निर्माण पर हंगामा-हिमाचल के मंत्री का अपने ही सरकार पर सवाल, बढ़ती जनसंख्या और लवजेहाद का भी किया जिक्र-कांग्रेस में सन्नाटा, सियासत में कूदे ओवैसी
  • टिकट बंटने के बाद हरियाणा BJP में बवाल, टिकट कटने से कई नेता नाराज-कैबिनेट मंत्री समेत कुछ दिग्गजों ने दिया इस्तीफा-नेता पुत्रों के लड़ने पर भी सवाल-कांग्रेस का कटाक्ष
  • बुल्डोजर के बाद एनकाउंटर पर योगी-अखिलेश में जुबानी जंग, SP प्रमुख का संगीन आरोप-जाति देख कर गोली चलाती है UP पुलिस-CM ने ठहराया समाज बांटने वाली सियासत
  • संवाद यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव का फरमान, पार्टी कार्यकर्ता हरा गमछा की जगह करें हरी टोपी का इस्तेमाल-बीजेपी-जेडीयू का वार-कपड़ा बदलने से चरित्र नहीं बदलता
  • अपने दोस्त प्रधानमंत्री लॉरेस वॉंग से बोले PM मोदी, हम भारत में बनाना चाहते हैं कई सिंगापुर-दुनिया के टॉप बिजनेस लीडर्स से भी मुलाकात-हिंदुस्तान में निवेश के लिए धन की बात (आजतक ब्यूरो)
Sep 5, 2024, 7:26 PM (10 महीने पहले)

भारी बारिश के बाद पूरे दिल्ली एनसीआर में जाम, सड़कों पर फंसे लोग

Posted by :- Bajpai

दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद जगह-जगह ट्रैफिक जाम की खबरें हैं. लोग सड़कों पर भारी ट्रैफिक से जूझ रहे हैं. ऑफिस से निकले लोगों को सड़क पर भारी जाम मिल रहा है. दिल्ली और उसके आसपास नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी ट्रैफिक जाम की सूचना है. 

Sep 5, 2024, 6:55 PM (10 महीने पहले)

राजस्थान के पूर्वी हिस्से में सक्रिय रहेगा मॉनसून, बढ़ेगी बारिश

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश जारी है और स्थानीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि इस सप्ताह राज्य के पूर्वी हिस्से में मॉनसून सक्रिय रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में बूंदी, जयपुर, भरतपुर, टोंक, जोधपुर, सवाई माधोपुर, करौली, भीलवाड़ा और बाड़मेर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. केंद्र ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में बूंदी जिले के नैनवा में सबसे अधिक 141.0 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में सबसे अधिक 90.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Sep 5, 2024, 5:16 PM (10 महीने पहले)

गुजरात में 8 सितंबर तक किसी भी जिले में बारिश का रेड या ऑरेंज अलर्ट नहीं

Posted by :- Bajpai

गुजरात में 31 जिलों के 133 तालुका में बीते 24 घंटों में बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश पाटन जिले के सांतलपुर में 3 इंच और महेसाणा के बेचराजी में 2.5 इंच हुई. बीते 24 घंटों में गुजरात के 3 तालुका में 2 इंच से ज्यादा, 11 तालुका में 1 इंच से ज्यादा तो 119 तालुकाओं में 1 इंच से कम बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में 8 सितंबर तक किसी भी जिले में बारिश का रेड या ऑरेंज अलर्ट नहीं. आज कच्छ, मोरबी, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, महेसाणा, सूरत, भरूच, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारीश का येलो अलर्ट जारी. 

Sep 5, 2024, 4:15 PM (10 महीने पहले)

केजरीवाल की बेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Posted by :- Pawan kumar

-शिमला में मस्जिद को लेकर सड़क से सदन तक विरोध-मंत्री का अपनी ही सरकार से सवाल-ओवैसी ने ठहराई बीजेपी की भाषा- सीएम की हंगामा करने वालों को चेतावनी
-हरियाणा में बीजेपी टिकटों पर टेंशन- मंत्री रणजीत चौटाला का इस्तीफा- दो नाराज नेताओं ने पहले ही छोड़ी पार्टी- दो मंत्रियों समेत 9 विधायकों का पत्ता साफ
-केजरीवाल की बेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई- सिंघवी ने कहा सीएम को मिलनी चाहिए जमानत- एएसजी की दलील क्यों नहीं केजरीवाल गए ट्रायल कोर्ट!
-सुल्तानपुर एनकाउंटर पर जाति की लड़ाई-अखिलेश का बयान- अपने पक्ष को दिखावटी गोली और जाति देखकर ली जान-योगी ने कहा जाति मजहब के नाम वो समाज बांट रहे!
-यूपी में शिक्षक भर्ती को लेकर फिर छात्रों का सड़क पर हल्ला बोल- ओम प्रकाश राजभर के घर के सामने घेराव- हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लगातार विरोध (आजतक ब्यूरो)

Sep 5, 2024, 3:56 PM (10 महीने पहले)

सर्दी के मौसम में प्रदूषण वाले हॉट-स्पॉट पर ड्रोन से निगरानी करेगी दिल्ली सरकार

Posted by :- Pawan kumar

सर्दी के मौसम में प्रदूषण वाले हॉट-स्पॉट पर ड्रोन से निगरानी करेगी दिल्ली सरकार

12 सितंबर तक 35 विभागों को विंटर एक्शन प्लान सौंपने के निर्देश दिए गए

ऑड-ईवन फॉर्मूले के लिए भी बनाई गई नोडल एजेंसी

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि गुरुवार को अलग अलग 35 विभागों के अधिकारियों के साथ विंटर एक्शन प्लान पर रणनीति बनाई गई. इस बार विंटर एक्शन प्लान 21 फोकस पॉइंट पर आधारित होगा.

विंटर एक्शन प्लान के लिए अलग-अलग विभाग को नोडल बनाया गया है जो 12 सितंबर तक पर्यावरण विभाग को प्लान सौपेंगे.

Sep 5, 2024, 3:40 PM (10 महीने पहले)

सांगली में राहुल गांधी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए उद्धव 

Posted by :- Pawan kumar

सांगली: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को महाराष्ट्र के सांगली जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संबोधित जनसभा में शामिल नहीं हुए, जहां गांधी ने महाराष्ट्र के दिवंगत मंत्री पतंगराव कदम की प्रतिमा का अनावरण भी किया था.

लोकसभा में विपक्ष के नेता महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं.

इससे पहले दिन में गांधी ने कांग्रेस के दिवंगत नांदेड़ सांसद वसंत चव्हाण के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. उसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सांगली आए, जहां उन्होंने वांगी में पतंगराव कदम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। गांधी ने दिवंगत नेता को समर्पित एक संग्रहालय का भी दौरा किया. (पीटीआई)

Sep 5, 2024, 3:15 PM (10 महीने पहले)

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लगातार काम कर रही है दिल्ली सरकार

Posted by :- Pawan kumar
 दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लगातार काम कर रही है. हमारी सरकार बनने के बाद से, दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. इस साल, हमने व्यवस्था की है और सर्दियों की कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं.
Sep 5, 2024, 3:04 PM (10 महीने पहले)

इस्लामी कट्टरपंथी बांग्लादेश को दूसरा अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं, यह डरावना और चिंताजनक है: तस्लीमा नसरीन

Posted by :- Pawan kumar

नई दिल्ली: बांग्लादेश के अफगानिस्तान की राह पर जाने की चिंता व्यक्त करते हुए लेखिका-कार्यकर्ता तस्लीमा नसरीन ने कहा है कि इस्लामी कट्टरपंथी युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे हैं और उन्हें "भारत विरोधी, हिंदू विरोधी और पाकिस्तान समर्थक" बनाने के लिए उनमें धारणा भर रहे हैं.

नसरीन ने कहा कि उन्होंने और अन्य लोगों ने शुरू में बांग्लादेश में "निरंकुश सरकार" के खिलाफ छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया था.

हालांकि, उन्होंने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, पत्रकारों को निशाना बनाना और जेलों से "आतंकवादियों" की रिहाई जैसी हालिया कार्रवाइयों से पता चलता है कि यह छात्रों का आंदोलन नहीं था, बल्कि "इस्लामिक जिहादियों द्वारा योजनाबद्ध और वित्तपोषित" था. (पीटीआई)

Sep 5, 2024, 2:21 PM (10 महीने पहले)

आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से किसानों को सशक्त बना रही योगी सरकार 

Posted by :- Pawan kumar

आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से किसानों को सशक्त बना रही योगी सरकार 

इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन के सहयोग से यूरोपीय यूनियन एवं गूगल के साथ साझेदारी में एग-टेक स्टार्ट-अप शिखर सम्मेलन का किया गया आयोजन 

कृषि को आधुनिक बनाने वाली पहलों का प्रदर्शन करना और राज्य में कृषि के भविष्य पर चर्चा करना शिखर सम्मेलन का होगा प्रमुख उद्देश्य 

एग-टेक स्टार्ट-अप शिखर सम्मेलन में देश भर के 25 से अधिक एग टेक्स, नीति निर्माता, निवेशक, शिक्षा जगत के प्रतिनिधि और अंतर्राष्ट्रीय संगठन कर रहे प्रतिभाग 

विजन डॉक्यूमेंट फॉर एगटेक के माध्यम से कृषि आय और स्थिरता को बढ़ाने के लिए अनुकूलित प्रौद्योगिकियों और समाधानों के बारे में किया जाएगा जागरूक

Sep 5, 2024, 1:50 PM (10 महीने पहले)

पंजाब में पेट्रोल डीजल पर बढ़ाया गया वैट

Posted by :- Pawan kumar

पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर VAT बढ़ा दिया गया है.  पेट्रोल पर 61 पैसे और डीज़ल पर 92 पैसे वैट बढ़ाया गया.  इसके साथ ही अब प्रदेश में बिजली भी महंगी हो गई है.  7 kw तक 600 यूनिट के ऊपर मिल रही सब्सिडी भी पंजाब सरकार ने वापिस ली. 

Sep 5, 2024, 1:36 PM (10 महीने पहले)

मराठवाड़ा और विदर्भ में बारिश से फसलों को हुआ नुकसान, सीएम एकनाश शिंदे ने किया निरीक्षण

Posted by :- Pawan kumar

महाराष्ट्र राज्य के मराठवाड़ा और विदर्भ के क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते फसलों का काफी नुकसान हुआ है. किसानों को हुए फसल नुकसान का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. दोनों ही मंत्रियों ने उदगीर तहसील के हेर और लोहारा गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाश शिंदे ने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र में काफी बारिश हुई है. सभी जिलों के कमिश्नर को इससे संबंधित निर्देश दिये गए हैं और जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्रों में जाकर पंचनामा करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि लातूर जिले में भारी बारिश के कारण सोयाबीन किसानों को काफी नुकसान हुआ है. सभी का सर्वे किया जाएगा और किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. 

Sep 5, 2024, 1:22 PM (10 महीने पहले)

यूपी में वंदे भारत ट्रेन पर पर हुआ हमला.

Posted by :- Pawan kumar

यूपी में वंदे भारत ट्रेन पर पर हुआ हमला.

वंदे भारत ट्रेन पर युवक ने फेंका पत्थर.

भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी.

वंदे भारत गाड़ी संख्या 22346 एक्सप्रेस पर फेंका गया पत्थर.

लखनऊ से पटना जाने वाली गाड़ी में बनारस और काशी के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फेंका गया पत्थर.

Sep 5, 2024, 12:48 PM (10 महीने पहले)

अमृतसर में देर रात 35 से 40 लोगों ने एक कोल्ड स्टोर में की करीब 2 करोड़ की लूट.

Posted by :- Pawan kumar

अमृतसर में देर रात 35 से 40 लोगों ने एक कोल्ड स्टोर में की करीब 2 करोड़ की लूट.
लुटेरे एक ट्रक, एक महिंद्रा गाड़ी और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे.
कोल्ड स्टोरेज के मुलाजिमों को बंधक बना कर दिया लूट की घटना को अंजाम.

Sep 5, 2024, 12:22 PM (10 महीने पहले)

हरियाणा में बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही बगावत

Posted by :- Pawan kumar

-केजरीवाल की बेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू- बोले सिंघवी -कोई सबूत नहीं- केजरीवाल समाज के लिए खतरा नहीं- मिलनी चाहिए जमानत
-हरियाणा में बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही बगावत-2 नाराज नेताओं ने छोड़ी पार्टी-पार्टी ने दो मंत्रियों समेत 9 विधायकों का काटा चुनावी टिकट
-शिमला में मस्जिद पर हंगामा-अवैध निर्माण को लेकर विरोध-मंत्री ने पूछा क्यों नहीं कटा बिजली-पानी-ओवैसी ने पूछा-कांग्रेस में बीजेपी की जुबान
-कोलकाता कांड में इंसाफ की लड़ाई तेज- पूरे शहर में लाइट्स बंद करके न्याय के लिए मांगी रोशनी-राजभवन की लाइट बुझाकर राज्यपाल का समर्थन
-ब्रुनेई के बाद सिंगापुर में मोदी की नए रिश्तों की नीति-भारतीयों के साथ मुलाकात- कारोबारी संगठनों के साथ भी बिजनेस को लेकर माथापच्ची (आजतक ब्यूरो)

Sep 5, 2024, 11:52 AM (10 महीने पहले)

टीचर्स डे पर इस प्रिंसिपल को पुरस्कार देने पर रोक, हिजाब पर लगाया था बैन

Posted by :- Pawan kumar

सरकारी पीयू कॉलेज के प्रिंसिपल बीजी राधाकृष्ण को शिक्षक दिवस पुरस्कार देने से रोक दिया गया है, जो 2021 में हिजाब पहने छात्रों को कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से रोकने में शामिल थे. एसडीपीआई ने राधाकृष्ण को सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल का पुरस्कार दिए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी. इसलिए कर्नाटक सरकार ने बीजी राधाकृष्ण को दिए जाने वाले पुरस्कार पर रोक लगा दी है.

Sep 5, 2024, 11:24 AM (10 महीने पहले)

केजरीवाल समाज के लिए खतरा नहीं, सिंघवी ने SC में दी दलील, जमानत पर फैसला थोड़ी देर में 

Posted by :- Pawan kumar

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है.  केजरीवाल को पहले ईडी ने अरेस्ट किया था, लेकिन उस मामले में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया था.  जमानत के लिए दो याचिकाएं दायर की गई हैं. केजरीवाल के वकील सिंघवी का कहना है कि हमारी पहली याचिका गिरफ्तारी को चुनौती देने की है जबकि दूसरी याचिका जबकि दूसरी याचिका जमानत के लिए है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, सिर्फ बयान हैं. केजरीवाल के वकील सिंघवी का कहना है कि आज का मामला सिर्फ सीबीआई केस से जुड़ा हुआ है. केजरीवाल समाज के लिए खतरा नहीं है. वह दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने केजरीवाल की पैरवी करते हुए दो नियमित जमानत के आदेशों का हवाला दिया, जिसमें से एक निचली अदालत और एक सुप्रीम कोर्ट का आदेश का है. 
(इनपुट- संजय शर्मा/कनु सारदा)

Sep 5, 2024, 10:58 AM (10 महीने पहले)

भारी बारिश के कारण तेलंगाना के मेडाराम जंगल मे उखड़ गए 50 हजार पेड़

Posted by :- Pawan kumar
Sep 5, 2024, 10:49 AM (10 महीने पहले)

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की अधि‍सूचना जारी

Posted by :- Pawan kumar

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की अधि‍सूचना जारी की गई. इसके साथ ही आज से सभी 90 सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएंगे.

Sep 5, 2024, 10:27 AM (10 महीने पहले)

रतिया से बीजेपी के पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Posted by :- Pawan kumar

बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद रतिया से बीजेपी के पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दिया.

Sep 5, 2024, 10:17 AM (10 महीने पहले)

पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

Posted by :- Pawan kumar

हरियाणा भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दिया..

Sep 5, 2024, 10:01 AM (10 महीने पहले)

आंध्र बाढ़: केंद्रीय टीम आज प्रभावित स्थानों का दौरा करेगी

Posted by :- Pawan kumar

अमरावती (आंध्र प्रदेश): केंद्र सरकार का एक अंतर-मंत्रालयी दल गुरुवार को आंध्र प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेगा और प्रभावित लोगों से बातचीत करेगा.

यह दल बाढ़ प्रभावित कृष्णा, एनटीआर और गुंटूर जिलों का दौरा करेगा.

एक विज्ञप्ति में कहा गया, "केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकार के.पी. सिंह, केंद्रीय जल आयोग के निदेशक सिद्धार्थ मित्रा शामिल होंगे. (पीटीआई)

Sep 5, 2024, 9:42 AM (10 महीने पहले)

करनाल में भारी बारिश के कारण बढ़ी किसानों की चिंता, सता रहा नुकसान का डर

Posted by :- Pawan kumar

हरियाणा के करनाल में पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है. करलास में 24 घंटे में 53 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसने किसानों को चिंता में डाल दिया है. क्योंकि इस बारिश के कारण धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है. किसानों को अब इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं बारिश के कारण अनाज काला ना पड़ जाए और पैदावार में कमी नहीं हो. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि धान की अगेती किस्में पकने की अवस्था में हैं, जबकि मध्यम और देर से बोई जाने वाली किस्में फूल और दाने भरने की अवस्था में हैं. वर्तमान में अगर तेज बारिश होती है तो इससे फसलों के नुकसान हो सकता है.  जिससे बीज की उपज में कमी आ सकती है और दानों का रंग भी खराब हो सकता है. 

Sep 5, 2024, 9:19 AM (10 महीने पहले)

फरीदकोट की अदालत ने वापस लिया दो किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Posted by :- Pawan kumar

फरीदकोट की अदालत ने दो किसान नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद उसे वापस ले लिया है. फरीदकोट के उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की अदालत की तरफ से यह आदेश वापस लिया गया है क्योंकि जिला पुलिस कहा है कि इस मामले में वह आगे नहीं बढ़ना चाहती है.  बता दें कि  दोनों नेताओं - कीर्ति किसान यूनियन के महासचिव राजिंदर सिंह दीप सिंह वाला और यूनियन सदस्य नौनिहाल सिंह - को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में तीन बार अदालत में पेश नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. 


 

Sep 5, 2024, 9:07 AM (10 महीने पहले)

किसानों के विरोध के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, कृषि नीति लगभग तैयार है

Posted by :- Pawan kumar

चंडीगढ़ में जारी किसानों के विरोध के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य की कृषि नीति लगभग तैयार है और उनकी सरकार किसानों को आगे बातचीत के लिए बुलाएगी. यह बयान भारती किसान यूनियन (उगराहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन के विरोध के बीच आया, जो कृषि नीति के कार्यान्वयन के लिए दबाव डाल रहे हैं. तीन दिवसीय पंजाब विधानसभा सत्र के समापन दिन चर्चा में भाग लेते हुए मान ने कहा कि कृषि नीति लगभग तैयार है. उन्होंने राज्य विधानसभा में कहा, ''हम इस संबंध में हितधारकों, (किसान) संघों और खेती से जुड़े संगठनों से बात करेंगे.'मान ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा इस बात का समर्थन करती है कि नीतियों को हितधारकों के परामर्श से तैयार किया जाना चाहिए, जबकि केंद्र सरकार बिना दिमाग लगाए और लोगों से परामर्श किए बिना अपनी नीतियां पेश करती है.

Sep 5, 2024, 8:39 AM (10 महीने पहले)

भुवनेश्वर में बर्ड फ्लू को लेकर नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी

Posted by :- Pawan kumar

ओडिशा: बर्ड फ्लू पर भुवनेश्वर नगर निगम की मेयर सुलोचना दास ने कहा कि हमें भुवनेश्वर के पास बर्ड फ्लू फैलने की सूचना मिली है. इसलिए, BMC (भुवनेश्वर नगर निगम) ने एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार, चिकन की आपूर्ति प्रतिबंधित रहेगी. हमने यहां के लोगों से कुछ दिनों तक चिकन खाने से बचने का भी अनुरोध किया है. भुवनेश्वर में इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है.. (एएनआई)

Sep 5, 2024, 8:22 AM (10 महीने पहले)

एनसीसीएफ और नेफेड की गाड़ियों को हरी झंडी झंडी दिखाएंगे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

Posted by :- Pawan kumar

आम जनता को सस्ता प्याज उपलब्ध कराने के तहत आज केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी एनसीसीएफ और नेफेड की गाड़ियों को हरी झंडी झंडी दिखाएंगे. इन मोबाइल वैन और एनसीसीएफ की खुदरा दुकानों सस्ती दरों पर प्याज की बिक्री की जाएगी. राजधानी दिल्ली की बात करें यहां पर कुल 38 जगहों पर सस्ते प्याज की बिक्री की जाएगी. मोबाइल वैन के जरिए कृषि भवन, एनसीयूआई कॉम्पलेक्स, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन और नोएडा के कुछ हिस्सों में रियायती दरों पर प्याज बेचा जाएगा. 

Sep 5, 2024, 8:04 AM (10 महीने पहले)

इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश

Posted by :- Pawan kumar

राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 

Sep 5, 2024, 7:59 AM (10 महीने पहले)

तेलंगाना के कई क्षेत्रों में हुई बारिश

Posted by :- Pawan kumar
Sep 5, 2024, 7:49 AM (10 महीने पहले)

आज पंजाब के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे किसान

Posted by :- Pawan kumar

पंजाब सरकार की कृषि नीतियों के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल जारी है. किसान रविवार शाम से ही चंडीगढ़ के सेक्टर 34 कार्निवाल ग्राउंडमें प्रदर्शन कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार हजारों किसान यह जमा हो गए हैं और आज शाम तीन बजे के बाद सीएम भगवंत से मुलाकात करेंगे. इस बैठक के बाद किसान अपने आगे के आंदोलन की रणनिती तैयार करेंगे.

Sep 5, 2024, 7:36 AM (10 महीने पहले)

आंध्र प्रदेश में बाढ़ से मरनेवालों की संख्या हुई 32, आज प्रभावित स्थानों का दौरा करेगी केंद्रीय टीम

Posted by :- Pawan kumar

अमरावती: आंध्र प्रदेश में अप्रत्याशित मूसलाधार बारिश और बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है और राहत शिविरों में विस्थापितों की संख्या बढ़कर 45,369 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एनटीआर जिला, जिसमें विजयवाड़ा सबसे अधिक प्रभावित है, में 24 मौतें हुईं; गुंटूर में सात और पालनाडु में एक मौत हुई.

केंद्र सरकार का एक अंतर-मंत्रालयी दल गुरुवार को बाढ़ प्रभावित कृष्णा, एनटीआर और गुंटूर जिलों का दौरा करेगा और पीड़ितों से बातचीत करेगें. (पीटीआई)

Sep 5, 2024, 7:33 AM (10 महीने पहले)

मुंबई में हो रही बारिश

Posted by :- Pawan kumar
Sep 5, 2024, 7:30 AM (10 महीने पहले)

झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Posted by :- Pawan kumar

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से झारखंड में एक बार अच्छी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. मौसम विभाग ने राजधानी रांची और आस पास के जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. रांची, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो में भारी बारिश हो सकती है. आएमडी ने वज्रपात की भी चेतावनी दी है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों से बारिश के दौरान सुरक्षित जगहों पर रहने की अपीली की गई है.