खेती-किसानी से जुड़े तमाम मुद्दों के बीच पंजाब से शुरू हुआ किसान आंदोलन (Farmers Protest) अब थोड़ा नरम पड़ता दिखाई दे रहा है. इधर देश में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav 2024) के तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान जारी है. सभी जनता को लुभाने के लिए अपने-अपने हिसाब से दावे और वादे कर रहे हैं. वही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कई राज्यों में हीट वेव (Heat Wave) की स्थिति है. तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. हालांकि इस बीच कई राज्यों में बारिश की स्थिति बन रही है इसके कारण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. किसान रबी फसलों (Rabi Crops) की कटाई करने के बाद जायद फसलों की रोपाई कर रहे हैं. इस मौसम (Weather News) में सब्जियों की खेती अधिक की जाती है. इसके साथ ही इस बढ़ती गर्मी में मवेशियों का खास खयाल रखना पड़ता है. खेती बारे से लेकर पशुपालन तक और खेती कैसे करें इस सवाल के जबाव के साथ साथ लोकसभा चुनाव की हलचल और किसानों के आदोंलन की LIVE Updates के लिए पढ़ते रहें किसान तक...
पंजाब के संगरूर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ट्यूबेल का पानी पीने से 32 में से 18 भैंसों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया, मृतक भैंसों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पशु चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही भैंसों की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. बताया जा रहा है कि गांव काप्याला के पास गुर्जर समुदाय के दो परिवार अपनी 32 भैंसों को खेतों में चरा रहे थे. तभी उन्होंने एक ट्यूबवेल से पानी पिया और उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. 18 की मौत हो गई जबकि 14 बीमार हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में कहा,' पांच किलो राशन से भविष्य नहीं बनेगा. इससे आप 'आत्मनिर्भर' नहीं बनेंगे. अगर मैं आपसे पूछूं कि आप रोजगार और पांच किलो राशन के बीच क्या चुनेंगे तो आप निश्चित रूप से रोजगार को ही चुनेंगे. यह आपको आत्मनिर्भर बनाएगा. आपको यह समझने की जरूरत है कि जो राजनीतिक दल ऐसी नीतियां बना रहे हैं जहां आप 'आत्मनिर्भर' बन जाएंगे. ऐसी विचारधारा वाली पार्टी सही नहीं है.'
उत्तर प्रदेश के चंदौली से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार सत्येन्द्र कुमार मौर्य अपना नामांकन दाखिल करते समय अपनी लाइसेंसी पिस्तौल लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे. चंदौली में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के पास लाइसेंसी पिस्तौल थी और पुलिस जांच के दौरान वह मिल गई.
तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में 5 महिलाओं समेत 8 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों के घायल होने की आशंका है.जानकारी के मुताबिक विरुधुनगर के शिवकाशी के सेंगमालापट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री है. इसी फैक्ट्री में एक ब्लास्ट हो गया. ये ब्लास्ट इतना भयंकर था कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी.
पश्चिम बंगाल में संदेशखाली से जुड़े एक कथित स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गंगाधर कयाल, बशीरहाट उम्मीदवार रेखा पात्रा के खिलाफ संदेशखाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी और अन्य के खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में टीएमसी ने दावा किया है कि बीजेपी के एक नेता ने कैमरे पर 'कबूल' किया है कि संदेशखाली घटना में बलात्कार के आरोप मनगढ़ंत थे. पार्टी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि संबंधित नेताओं के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करने के लिए पुलिस को निर्देश जारी करें.
राजस्थान के ऊपर, एक मध्य प्रदेश के ऊपर और एक अरब सागर के ऊपर बने दो सिस्टम के कारण गुजरात में बारिश की संभावना है. 11 मई को नर्मदा, तापी, डांग, वलसाड, दमन, दादरानगर हवेली में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना. 12 मई को अरावली, साबरकांठा, दाहोद, छोटा उदेपुर, नर्मदा तापी डांग, वलसाड दमन में बारिश की संभावना है. 13 मई को सूरत, नर्मदा, दाहोद, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरानगर हवेली, साबरकांठा में बारिश की संभावना है. आज और कल दो दिन अहमदाबाद का तापमान 43 डिग्री रहेगा. जबकि गांधीनगर में तापमान 42 डिग्री रहेगा.
19-दाहोद लोकसभा क्षेत्र 123-संतरामपुर विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र क्रमांक 220 परथमपुर में वोटिंग में गड़बड़ी देखी गई. गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही रिटर्निंग ऑफिसर से घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी. आर.ओ. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इसे भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया. मतदान में गड़बड़ी के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्जर्वर की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने 7 मई 2024 को मतदान केंद्र क्रमांक 220 पर होने वाले मतदान के लिए अधिनियम 1951 की धारा 58 की उपधारा 2 के तहत आर.पी. 19-दाहोद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 123-संतरामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को शून्य घोषित कर दिया गया है, नवीनतम मतदान 11 मई, 2024 को होगा. शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होना है. घटना के सिलसिले में पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी और दो मतदान अधिकारियों और एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.
भीषण गर्मी के बीच आज दरभंगा में अचानक मौसम बदल गया और यहां दिन और रात जैसा नजारा बन गया. आसमान में काले बादल ऐसे उमड़े कि चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा छा गया. सड़कों पर चलने वाले वाहन लाइटें जलाकर चलते नजर आए. कुछ देर बाद तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होने लगी. बारिश के कारण मौसम काफी सुहावना हो गया. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली और आम लोगों के चेहरे भी खिल उठे लेकिन महज एक घंटे की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी. भारी बारिश के कारण दरभंगा शहर की कई सड़कों पर जलजमाव जैसे हालात बन गये. इस जलजमाव के बीच वाहन आ-जा रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार शहर में नालों की सफाई नहीं होने के कारण थोड़ी सी बारिश के बाद ही सड़कों पर जलजमाव हो गया, हालांकि मौसम के बदलते मिजाज से आम लोग काफी खुश दिखे. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से दरभंगा में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप पड़ रही थी, जिससे लोग काफी परेशान थे.
इनपुट: प्रहलाद कुमार
मुख्यमंत्री ने सीतापुर के सांसद व लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा के लिए फिर की जनसभा
अयोध्या में त्रेतायुग और काशी में सतयुग के हो रहे दर्शनः योगी
दिलाया विश्वासः देश में जल्द ही समान नागरिक कानून भी करेंगे लागू
सपा को घेरा, आतंकियों के मुकदमे वापस लेने की फाइल पर अखिलेश ने किया था हस्ताक्षर
आरोपः हर बड़ा माफिया-अपराधी समाजवादी पार्टी का शागिर्द
सीएम ने चेताया, सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को पता है कि ऐसा करने से पहले यमराज जीवन की डोर काट ले जाएंगे
दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की मांग की
दुष्यंत चौटाला ने कहा हम मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करते हैं और हरियाणा में किसी भी दूसरे राजनीतिक दल द्वारा सरकार बनाने में समर्थन के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं
दुष्यंत चौटाला ने पत्र में लिखा दो विधायकों की स्थिति के बाद सदन की संख्या 88 है
दुष्यंत चौटाला ने पत्र में लिखा है बीजेपी के पास 40 विधायक हैं कांग्रेस के पास 30 ,जेजेपी के 10,निर्दलीय 6 ,हलोपा और इनेलो के पास 1-1 है
दुष्यंत चौटाला ने लिखा तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापिस लिया है
दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल से पत्र में मांग की है सरकार के पास विश्वास मत नही रहा इसलिए विधानसभा का सत्र बुलाकर सरकार फ्लोर टेस्ट पास करे
छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी,
हाईस्कूल में 79.35 प्रतिशत छात्राएं तथा 71.12 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण, वहीं 12वीं में भी उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 83.72 तथा छात्रों का प्रतिशत 76.91 रहा.
दोनों क्लास में टॉपर भी छात्राएं रहीं.
RML अस्पताल की नर्स शालू शर्मा गिरफ्तार
एक सेल्स मैन आकर्षण गुलाटी भी गिरफ्तार
अब तक 11 लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया
अभी सीबीआई की कई लोगों से पूछताछ जारी
कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं
रायबरेली (यूपी): कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी को ''सरासर झूठ'' करार दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह अयोध्या में राम मंदिर पर ''बाबरी का ताला'' लगा देगी.
प्रधान मंत्री मोदी ने हाल ही में मध्य प्रदेश में एक रैली में कहा था कि वह चाहते हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीते ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कांग्रेस कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस न लाए और "बाबरी ताला" न लगाए। अयोध्या में राम मंदिर.
"यह सरासर झूठ है ('ये एकदुम झूठ है'). कांग्रेस पार्टी ने कई बार कहा था कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करेगी. हमने यह (अतीत में) किया है, और भविष्य में भी ऐसा करेंगे भविष्य, “उसने यहां संवाददाताओं से कहा. (पीटीआई)
आरक्षण को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव के खिलाफ दिए गए बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का समर्थन करते हुए भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने यह कहा कि "सम्राट ने एक बहुत ही प्रासंगिक सवाल पूछा है. बिहार के लोग इन सभी चालों को जानते हैं जो चुनावी मौसम के दौरान इस्तेमाल की जा रही हैं. इस खानदान की बेशर्मी और निर्लज्जता यह है कि वे सिर्फ अपना प्रचार करना चाहते हैं." (पीटीआई)
राजस्थान के धौलपुर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चो का दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया हैं.साथ ही मनरेगा श्रमिकों का कार्य समय सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया हैं.मनरेगा श्रमिक 15 जुलाई 2024 तक इसी समय तक कार्य करेंगे.
राजस्थान का धौलपुर जिला पथरीला और रेतीला इलाका हैं और यहां हर साल भीषण गर्मी में तापमान पचास डिग्री तक पहुंच जाता हैं. मई माह में तापमान रात और दिन में लगातार बढ़ रहा हैं. (उमेश मिश्रा का इनपुट)
1- "किसानों को लाभकारी मूल्य के साथ एमएसपी का कानूनी अधिकार दिलाने का काम करेंगे, जिस प्रकार बीजेपी ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है समाजवादी और INDIA गठबंधन की सरकार बनते ही किसान भाइयों और गरीबों का कर्ज माफ करेंगे."
2- जो मुनाफा किसानों को मिलना चाहिए वो सरकार नहीं दिलवा पा रही है, सरकार ने किसानों को बाजार के भरोसे छोड़ दिया है."
अखिलेश यादव, बहराइच
NEET परीक्षा में छात्रों को चोरी कराने का एक बड़ा घोटाला पकड़ा गया
पंचमहाल क्लेकटर को मिली निजी जानकारी के आधार पर पूरा घोटाला सामने आया
यह घटना गोधरा में आयोजित NEET परीक्षा में हुई थी
क्लेक्टर, जिला अपर समाहर्ता और डीईओ ने परीक्षा केन्द्र पर जा कर की थी जांच
परीक्षा उप केंद्राधीक्षक की गाड़ी से मिले रुपये, 7 लाख नकद
परीक्षा उपकेंद्राधीक्षक के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट में कुल 6 छात्रों को चोरी कराइ होने की जानकारी सामने आयी
यह भी पता चला कि प्रति छात्र 10 लाख रुपये लेने की बात तय हुई थी
पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने गोधरा पुलिस स्टेशन में तीन लोंगो के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराइ
जय जलाराम स्कूल के शिक्षक तुषार भट्ट, वडोदरा के रॉय ओवरसीज नामक कंपनी के मालिक परशुराम रॉय और गोधरा के आरिफ वोरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ
पुलिस ने विश्वासघात, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा कल से शुरू हो रही है 10 मई को केदारनाथ धाम के साथ ही गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे और इसको लेकर आज यहां से चार धाम यात्रा की शुरुआत हुई है.
श्री केदारनाथ मंदिर को कपाट खुलने से पहले फूलो से सजाया जा रहा है कल 10 मई को प्रात: सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे है। श्रद्धालुओं में उत्साह है श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने दानीदाताओं के सहयोग से लगभग श्री केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। विभिन्न प्रजातियों के फूल हैलीकाप्टर से श्री केदारनाथ धाम पहुंच गये है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा आप सभी भक्तजनों का चारधाम यात्रा-2024 में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। हमारी सरकार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने बना दिया है शूटर्स का नया स्लीपर सेल अमेरिका में बैठा लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई सोशल मीडिया के जरिए सोशल मीडिया के जरिए नौजवानों को कर रहा है रिक्रूट अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर करवाई थी फायरिंग बिश्नोई गैंग ने बिहार में सैकड़ों शूटरों की भर्ती की भारत- नेपाल बॉर्डर से सटे बिहार के इलाकों में कई शूटरों की भर्ती की गई है आज तक/इंडिया टुडे के हांथ लगा है सलमान खान पर हमला करवाने वाले अनमोल बिश्नोई का एक बिहार के लड़के के साथ सिग्नल पर बातचीत का चैट देखिए कैसे अमेरिका में बैठ कर बिहार के एक लड़के को स्लीपर सेल की तरह इस्तेमाल कर गैंग के लिए काम करने, धमकाने, गोली चलाने का ऑर्डर दे रहा है अनमोल बिश्नोई पंजाब, हरियाणा नहीं बिश्नोई गैंग ने शूटर्स का पैन इंडिया नेटवर्क खड़ा कर दिया है कल ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कई राज्यों (बिहार, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब) में रेड करके बिश्नोई- गोल्डी बराड़ गैंग के पैन इंडिया मॉड्यूल का खुलासा किया था आपको बता दें की बिहार के ही दो लड़कों ने सलमान के घर पर फायरिंग की थी खुफिया सूत्रों के मुताबिक साल 2023 से बिहार पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से सटे पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण में बिश्नोई गैंग से जुड़े कई नेटवर्क का पर्दाफाश करना शुरू किया था अंडरवर्ल्ड की B कंपनी के ऑनलाइन भर्ती के खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां हुईं एक्टिव
'अपने बुद्धिदाता' के कृत्यों के लिए माफी मांगे कांग्रेसः योगी
मुख्यमंत्री ने चुनावी जनसभा से पहले अपने सरकारी आवास पर मीडिया से की बातचीत
सैम पित्रोदा के बयान पर बिफरे सीएम, बोले- रंग और चमड़ी के आधार पर देश को बांटने का प्रयास कर रही कांग्रेस
सैम पित्रोदा जैसे बुद्धिमान लोग कांग्रेस को मुबारकः योगी
भारत के हर परिवार में मर्यादा के आदर्श माने गए हैं श्रीरामः योगी
झारखंड की राजधानी रांची में मौसम बदला है. यहां पर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है.
लू और गर्मी के मई महीने में आज सुबह से ही महाराष्ट्र के नागपुर में मूसलाधार बारिश हो रही ,आलम ये है की सुबह के 10 बजे से ही अंधेरा छा गया है,और तेज़ हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है ,बारिश इतनी तेज हो रही है की सामने का दिखाई देना भी मुश्किल हो रहा है ,भारत के मध्य में स्थित नागपुर हमेशा गर्म होता है लेकिन बारिश की वजह से अचानक से यहा का तापमान नीचे आ गया है ।नागपुर में पिछले 3 दिनों से लू चल रही थी,लेकिन अचानक से आज सुबह से बारिश हो रही है.
दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा चुनाव क्यों नहीं लड़ेंगे, इसके जवाब में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं खुश हूं कि केएल शर्मी अमेठी से और राहुल गांधी रायबरैली से चुनाव लड़ रहे हैं. मैं काफी लोगों से मिलता हूं... और जहां भी मैं गया हूं लोगों को लगता है कि मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए. हमने काफी मेहनत की और 2004 में हम सोनिया गांधी को अमेठी से जीता कर लाए तब से लोगों ने हमें बहुत प्यार, इज्जत दी. मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं और दुनिया से लोग आते हैं तो उनकी इच्छा होती है कि वे हमसे मिले. मैं बराक ओबामा, नेल्सन मंडेला से भी मिला हूं तो लोग उनके साथ भी आरोप लगा सकते हैं. आपके बारे में भी हमारे पास कई जानकारी होती है लेकिन हमने कभी इसे सार्वजनिक नहीं की, क्योंकि मैं महिलाओं के बारे में कभी कुछ नहीं कहता हूं. मैंने (स्मृति ईरानी) उनसे कहा कि अडानी को लेकर मेरे खिलाफ कुछ भी साबित करें लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया."
जयपुर, राजस्थान: शहर में बढ़ते तापमान और लू पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक माहेश्वरी का कहना है, "इस स्थिति में बच्चे, वरिष्ठ नागरिक और पहले से ही बीमारियों से पीड़ित लोग लोगों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है. उन्हें इसका सेवन करना चाहिए." यदि आप बाहर जा रहे हैं, तो अपने आप को ठीक से ढकें और खुद को हाइड्रेटेड रखें... हीट स्ट्रोक कई अंगों को प्रभावित करता है. लेकिन, सावधानियां सरल हैं..." (एएनआई)
जोधपुर, राजस्थान | शहर में लू की स्थिति बनी हुई है क्योंकि आज अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है: आईएमडी
अयोध्या -श्री राम लला के दरबार में केरल राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने किया दंडवत प्रणाम..
आकाश आनंद ने ट्वीट कर लिखा है कि
आदरणीय बहन
जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं. आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है. आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं. आपका आदेश सिर माथे पे.
भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम साँस तक लड़ता रहूँगा.
जय भीम, जय भारत 🙏🏼
बारहवीं सायंस की बात करे तो मार्च 2024 में आयोजित बोर्ड की एग्जाम का रिजल्ट 82.85 प्रतिशत घोषित हुआ है, पिछले साल बारहवीं सायंस का 65.58 प्रतिशत घोषित हुआ था.
गुजरात बोर्ड की बारहवीं कॉमर्स बोर्ड का 91.93 प्रतिशत रिजल्ट घोषित हुआ, अब तक का सबसे ऊंचा रिजल्ट है, पिछले साल 73.27 प्रतिशत रिजल्ट घोषित हुआ था
ये पहेला मौका है जब बारहवीं सायंस, कॉमर्स, आर्ट्स का रिजल्ट गुजरात बोर्ड ने एक ही दिन में घोषित किया हो
मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने सलमान खान के घर के अलावा दो अन्य अभिनेताओं के घर के बाहर भी रेकी की थी. उसने सलमान खान के घर का वीडियो शूट किया फिर उसे गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भेजा. निशानेबाज, पाल और गुप्ता, गोलीबारी को अंजाम देने के बारे में आशंकित थे जब तक कि बिश्नोई ने उन्हें आश्वस्त नहीं किया कि वे कार्य पूरा करके उनसे संपर्क करेंगे. दो और अभिनेताओं के घरों के बाहर रेकी करने को लेकर भी आगे की जांच जारी है.
गुवाहाटी: असम कांग्रेस का आधिकारिक एक्स अकाउंट बुधवार को स्पष्ट रूप से हैक कर लिया गया, प्रोफ़ाइल नाम बदलकर 'टेस्ला इवेंट' कर दिया गया और प्रोफ़ाइल तस्वीर अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के लोगो में बदल दी गई.
असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और दोषी की गिरफ्तारी की मांग की.
एपीसीसी ने दोपहर में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि हमारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी, हैक हो गया था, लेकिन अब इसे बहाल कर दिया गया है और पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसकी समीक्षा की जा रही है." (पीटीआई)
टीएमसी ने बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी और अन्य के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई; आरोप है कि बीजेपी नेताओं ने कैमरे पर कबूल किया कि #संदेशखाली में रेप के आरोप मनगढ़ंत थे. (एएनआई)
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सैम पित्रोदा के इस्तीफे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''देश को बांटने का काम कांग्रेस ने अंग्रेजों से लिया. पहले उन्होंने हिंदू-मुसलमान को बांटने की कोशिश की, फिर दक्षिण-उत्तर और अब वे चाहते हैं लोगों को उनकी त्वचा के रंग के आधार पर बांटना, इस तरह के दुर्व्यवहार को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा...कांग्रेस केवल देश की छवि को बांटने का काम कर रही है, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.(एएनआई)
देहरादून: जंगलों में लगी आग पर उत्तराखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल के प्रमुख धनंजय मोहन ने कहा कि , ''जंगल की आग नियंत्रण में है. ऐसी घटनाएं लगातार घट रही हैं... अब तक हमने 388 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 60 कई मानवीय मौतें हुई हैं... हमें उम्मीद है कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी. जंगल की आग से 1300 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है.'' (एएनआई)
सोनीपत में किसानों के विरोध के बाद भी बीजेपी किसानों तक पहुंचने में कामयाब रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से किसानों के बीच एक रैली लेकर पहुंचे और अपने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों को पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं साथ ही किसानों को लेकर चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.
केदारनाथ धाम के कपाट कल 10 मई को पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुलने जा रहे हैं.श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कपाट खुलने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और मंदिर को 40 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है.
हिसार, हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लेने पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, "जब हम मनोहर लाल खट्टर के साथ सरकार में थे तो हमें कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा कि कोई अपना समर्थन वापस ले रहा हो. वे (निर्दलीय विधायक) कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं." आज का दिन दिखाता है कि बीजेपी कितनी कमजोर हो गई है...मौजूदा परिदृश्य के अनुसार, अगर चुनाव के दौरान सरकार को घेरने के लिए कदम उठाए जाते हैं, तो हम उन्हें (कांग्रेस) बाहर से समर्थन देने के बारे में सोचेंगे बीजेपी सरकार है या नहीं...(एएनआई)
भुवनेश्वर: बीजद नेता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी वीके पांडियन ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में जीतने के लिए नहीं बल्कि चुनाव के बाद बीजू जनता दल को तोड़ने के इरादे से अपनी सीटें बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रही है.
नौकरशाह से नेता बने केजरीवाल ने बुधवार को गंजम जिले के गोपालपुर में पत्रकारों के एक समूह से मुलाकात के दौरान यह बात कही. (पीटीआई)
नई दिल्ली: सूत्रों ने बताया कि मौजूदा लोकसभा चुनावों में प्रत्येक चरण के बाद पूर्ण मतदान प्रतिशत के आंकड़े तुरंत जारी करने की अपनी मांग को लेकर विपक्षी दल इंडिया गुट के नेता शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर सकते हैं.
जबकि सूत्रों ने पहले कहा था कि बैठक गुरुवार के लिए निर्धारित थी, बाद में इसे शुक्रवार के लिए बदल दिया गया.
सूत्रों ने कहा कि विपक्षी नेता अपने अभियान में भाजपा द्वारा कथित "धार्मिक प्रतीकों के इस्तेमाल" का मुद्दा भी उठाएंगे. (पीटीआई)
तमिलनाडु के त्रिची में पांच मई को आई तेज हवाओं के कारण लगभग 1500 एकड़ में लगी केले की खेती को नुकसान हुआ है. जबकि 15000 एकड़ में सूखे की स्थिति पैदा हो गई है. किसानों को इस नुकसान से बाहर निकालने के लिए तमिलनाडु किसान संघ ने जिला कलेक्टर को एक याचिका सौंपी है. किसानों का कहना है कि तेज हवाओं के कारण नारियल के पेड़ औऱ पान के पत्तों को भी काफी नुकसान हुआ है. किसानों ने कहा कि पहले से ही वो किसान सूखे के संकट का सामना कर रहे थे ऐसे में आए तूफान ने किसानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. अब किसान राहत मिलने की उम्मीद कर रहे हैं.
कोझिकोड जिले में बढ़ते तापमान से कई हेक्टेयर धान के खेत और केले के खेत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इतना ही नहीं इन सबके बीच फल और सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. सिंचाई के सभी स्त्रोत सूख चुके हैं. गर्मियों की बारिश में देरी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. किसानों का कहना है कि जो लोग इस साल केले की खेती से बेहतर उपज की उम्मीद कर रहे हैं, वे प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. वे दुख जताते हुए कहते हैं कि अत्यधिक गर्मी को सहन करने में असमर्थ, पूर्ण विकसित केले के पेड़ अब कच्चे फलों के साथ गिर रहे हैं, जिससे भारी नुकसान हो रहा है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, ने इंफाल पूर्वी जिले में ओलावृष्टि से प्रभावित कुछ इलाकों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलें और सब्जियां क्षतिग्रस्त हो गईं, उन्हें नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाएगा. सीएम ने विधायक एल रमेश्वर, इंफाल पूर्वी डीसी ख डायना और अन्य अधिकारियों के साथ इंफाल पूर्वी जिले में ओलावृष्टि से प्रभावित घरों का निरीक्षण किया. उन्होंने 5 मई को तेज हवा के साथ हुई ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए घरों के बाद राहत शिविरों में शरण ले रहे लोगों से भी बातचीत की.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को एक नदी में नाव पलटने से दो लोग लापता हो गए, जबकि सात अन्य को बचा लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि नौ लोगों को ले जा रही एक नाव दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा के हातिवारा इलाके में झेलम नदी में पलट गई.
उन्होंने बताया कि दो लापता व्यक्तियों को बचाने के लिए एसडीआरएफ टीमों, पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया है. (पीटीआई)
पंजाब में किसानों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का विरोध जारी है. किसान अपने गांवों में लोकसभा चुनाव का प्रचार करने आ रहे बीजेपी उम्मीदवारों को प्रवेश करने से रोक रहे हैं औऱ उनका विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में किसानों ने लुधियाना के मुकुंदपुर गांव में बीजेपी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जैसे की रवनीत सिंह बिट्टू प्रचार करने के लिए गांव में पहुंचें, उन्हें किसानों के एक समूह ने घेर दिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हालांकि पुलिस के आने के बाद किसान वहां से हट गए. इसके बाद बिट्टू ने एक वीडियो संदेश में कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो पंजाब के विकास में मदद कर सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार दिवालियापन की ओर बढ़ रही है और उसके पास विकास के लिए धन नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से पंजाब के विकास के लिए भारी अनुदान भेजा गया है.