Agriculture News Live Updates: माता-पिता के आशीर्वाद का खास स्थान...वोट डालने के बाद बोले तेज प्रताप

क‍िसान तक Nov 6, 2025, Updated Nov 6, 2025, 11:29 AM IST

बिहार में पहले चरण की वोटिंग आज से शुरू हो चुकी, जिसमें पहले फेज के लिए बेगूसराय, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान समेत 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है. इससे पहले मतदान करने के लिए बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारे लग गई.

बिहार में पहले चरण की वोटिंग आज से शुरू हो चुकी, जिसमें पहले फेज के लिए बेगूसराय, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान समेत 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है. इससे पहले मतदान करने के लिए बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारे लग गई. वहीं मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Nov 6, 2025, 11:37 AM (5 घंटे में)

Bihar Election First Phase Voting LIVE: भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे नेता

Posted by :- prachi
भैंस पर बैठकर वोट डालने पहुंचा शख्स

बिहार में पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया. बेगूसराय, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सारण और सीवान समेत 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है. मतदान से पहले मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं. महिलाओं में वोट डालने को लेकर ज़्यादा उत्साह देखा गया. इस बीच, वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. नेता केदार प्रसाद यादव भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुँचे.

Nov 6, 2025, 11:28 AM (5 घंटे में)

मराठवाड़ा के किसान डूबे संकट में, उद्धव ठाकरे का वार- ‘सरकार के वादे बह गए बारिश में

Posted by :- prachi

मराठवाड़ा में लगातार हुई भारी बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. सरकार ने दिवाली से पहले 31,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन ज्यादातर किसानों को अब तक कोई मदद नहीं मिली है. कई किसानों के खातों में फसल बीमा के नाम पर सिर्फ ₹5 या ₹10 जमा हुए हैं. इसी मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने चार दिवसीय “दगाबाज रे” दौरे की शुरुआत संभाजीनगर से की और कहा कि सरकार ने किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए. ठाकरे ने मांग की है कि किसानों को प्रति हेक्टेयर ₹50,000 का मुआवजा दिया जाए और जिनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हुई है, उनके कर्ज माफ किए जाएं. किसानों का कहना है कि उनकी फसलें पानी में डूब गई हैं, कर्ज बढ़ता जा रहा है और सरकार की मदद सिर्फ कागज़ों पर दिख रही है. कई किसानों ने बताया कि उन्हें न पंचनामा हुआ है, न मुआवजा मिला. ठाकरे ने कहा कि सरकार चुनावी राजनीति में व्यस्त है, जबकि किसान मुश्किल हालात में जी रहे हैं और तुरंत राहत की जरूरत है.

Nov 6, 2025, 10:58 AM (5 घंटे में)

Bihar Election LIVE: माता-पिता के आशीर्वाद का खास स्थान...वोट डालने के बाद बोले तेज प्रताप

Posted by :- Bajpai

बिहार विधानसभा चुनान में  जन शक्ति जनता दल के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र में मतदान किया. वोट डालने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा, 'बिहार की जनता को अपना वोट जरूर डालना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है, माता-पिता का आशीर्वाद खास स्थान रखता है और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है.' 
 


 

Nov 6, 2025, 10:44 AM (5 घंटे में)

Bihar Election LIVE: नीतीश कुमार ने डाला वोट, इस अंदाज में पहुंचे पवन सिंह

Posted by :- Bajpai

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया. सीएम नीतीश ने बख्तियारपुर में वोट डाला है.

 

 

वहीं भोजपुरी एक्‍टर और अब बीजेपी नेता पवन सिंह ने भी भोजपुर में अपना वोट डाला. 

Nov 6, 2025, 10:08 AM (4 घंटे में)

दिल्‍ली में फिर बिगड़े हालात, थोड़ी राहत के बाद फिर 'बेहद खराब' हुई हवा 

Posted by :- Bajpai

दिल्ली की हवा में थोड़ी राहत के बाद गुरुवार को फिर से प्रदूषण बढ़ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर का औसत एक्यूआई (AQI) 264 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. लेकिन चिंता की बात यह है कि आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' स्तर तक गिरने की संभावना है. राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार को घनी धुंध छाई रही, खासकर आईटीओ इलाके में, जहां सुबह AQI 290 तक पहुंच गया. वहीं उत्तर दिल्ली के नरेला में हवा की गुणवत्ता 294 रही. यह स्थिति उस दिन के बाद देखने को मिली जब बुधवार को दिल्ली की हवा लगभग एक हफ्ते में सबसे साफ दर्ज की गई थी. बुधवार शाम को AQI 202 तक गिर गया था, जो इस हफ्ते की शुरुआत में दर्ज 'बहुत खराब' स्तर की तुलना में बेहतर था. मुख्य प्रदूषकों के स्तर में भी गिरावट आई थी- PM10 का स्तर 260 से घटकर 175.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और PM2.5 का स्तर 128.2 से घटकर 85.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया था. लेकिन गुरुवार सुबह तक शहर के अधिकांश 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में हवा की गुणवत्ता फिर खराब हो गई. CPCB के 'समीर' ऐप के आंकड़ों के मुताबिक, 28 स्टेशन 'बहुत खराब' श्रेणी (300 से ऊपर) में पहुंच गए. दिल्ली से सटे शहरों में भी हालात बेहतर नहीं हैं. गुरुग्राम का AQI 229, नोएडा का 216 और गाजियाबाद का 274 दर्ज किया गया- तीनों 'खराब' श्रेणी में. 

Nov 6, 2025, 9:07 AM (3 घंटे में)

योगी सरकार अब निर्माण श्रमिकों की बेटियों के विवाह पर देगी 85,000 रुपये तक की मदद

Posted by :- Bajpai

यूपी की योगी सरकार ने निर्माण श्रमिकों को बड़ी सौगात दी है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अब श्रमिकों की बेटियों के विवाह पर 85,000 रुपये तक की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.योगी सरकार ने कन्या विवाह सहायता राशि में इजाफा किया है जिसका सीधा फायदा श्रमिक परिवारों को मिलेगा. नई राशि के तहत अब सामान्य विवाह पर 65,000 रुपये, अंतर्जातीय विवाह पर 75,000 रुपये और सामूहिक विवाह पर 85,000 रुपये तक की मदद दी जाएगी. साथ ही आयोजन के लिए भी अलग से 15,000 रुपये मिलेंगे. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और निशुल्क है. बीओसी बोर्ड की तरफ से अब तक संचालित कई योजनाओं के तहत 6336.61 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं जिससे 1.88 करोड़ रजिस्‍टर्ड श्रमिकों को फायदा मिला है. 

Nov 6, 2025, 8:56 AM (3 घंटे में)

Bihar Election First Phase Voting LIVE: बिहार चुनाव के पहले चरण में गिरिराज, ललन ने शुरुआती वोट डाले

Posted by :- Bajpai

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान गुरुवार को सुबह-सुबह वोट डालने वालों में कई वरिष्ठ राजनेता शामिल थे. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला, जबकि केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह 'ललन' ने राज्य की राजधानी पटना में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अपनी पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव के साथ पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. गायक से नेता बने राजद के खेसारी लाल यादव ने भी सारण जिले के एकमा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि भाजपा नेता भीखू भाई दलसानिया ने भी सुबह-सुबह अपना वोट डाला.वैशाली में एक राजनेता भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र गए और लोगों से वोट डालने की अपील की.

Nov 6, 2025, 8:22 AM (2 घंटे में)

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहली बार नजर आया स्‍नोलेपर्ड

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ ही एक स्‍नोलेपर्ड देखे जाने की खबरें हैं. आमतौर पर दूरदराज और ऊंचाई वाले इलाकों में पाया जाने वाला स्‍नोलेपर्ड हाल ही में किन्नौर जिले में पहली बार देखा गया. यह जानवर भाभा नगर स्थित 120 मेगावाट की संजय हाइड्रोवॉटर प्रोजेक्‍ट के बांध के फिल्टर इनलेट में फंसा हुआ पाया गया. अधिकारियों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. वन रेंज अधिकारी (आरओ) ने अपनी टीम के साथ रामपुर से आए एक बचाव दल, किन्नौर के पुलिस अधीक्षक और स्थानीय अग्निशमन दल के साथ मिलकर काम किया. 

 

Nov 6, 2025, 8:11 AM (2 घंटे में)

बद्रीनाथ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

Posted by :- Bajpai

बद्रीनाथ के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार शाम बारिश और बर्फबारी हुई, जिससे चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट आई. बद्रीनाथ में मंगलवार को भी हल्की बर्फबारी हुई थी और बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे। बुधवार शाम बद्रीनाथ में हल्की बारिश हुई, जबकि आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी फिर से शुरू हो गई. बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की बर्फबारी के बाद इलाका कुछ देर के लिए बर्फ की सफेद चादर से ढक गया.

Nov 6, 2025, 7:46 AM (2 घंटे में)

Bihar Election First Phase Voting LIVE: पीएम मोदी ने की बिहारवासियों से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील 

Posted by :- Bajpai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया. मोदी ने एक्‍स पर एक पोस्ट में कहा, 'आज बिहार लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण मना रहा है. विधानसभा चुनाव के इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें.' मोदी ने कहा, 'इस अवसर पर, मैं राज्य के अपने सभी युवा साथियों को विशेष रूप से बधाई देता हूं जो पहली बार मतदान करेंगे। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान.' बिहार में गुरुवार को पहले चरण के तहत 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, जहां 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और भाजपा के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे शीर्ष नेता शामिल हैं. बाकी 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी. 

Nov 6, 2025, 7:38 AM (2 घंटे में)

हिमाचल में ताजा बर्फबारी, सफेद चादर से ढंके ऊपरी इलाके

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 5 नवंबर को मौसम की पहली बर्फबारी हुई और ऊपरी इलाके सफेद चादर से ढंक गए. इसकी वजह से निवासियों और पर्यटकों दोनों के लिए ही नजारा आंखों को सुकून देने वाला था. ताजा बर्फबारी ने लाहौल और स्पीति, किन्नौर, कुल्लू के ऊपरी इलाकों और कई पहाड़ी दर्रों को ढक लिया. इससे आसपास की घाटियों में तापमान में भारी गिरावट आई. मौसम की पहली बर्फबारी के वीडियो तुरंत ऑनलाइन आ गए, जिनमें रोहतांग दर्रे और लाहौल घाटी के मनोरम दृश्य दिखाई दे रहे थे, दोनों ही सफेद चादर से ढके हुए थे.