देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
भारत के उप राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कुल 767 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना के दौरान 752 वैलिड पाए गए और 15 वोट इनवैलिड करार दिए गए. सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरियता के 452 वोट मिले, जबकि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरियता के 300 वोट ही मिले.
चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार को जैविक खेती और नई तकनीकों की जानकारी प्रदान करने के लिए राज्य में स्वदेशी मेलों को बढ़ावा देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी विभागों को शामिल किया जाएगा, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. राणा ने यह भी कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'सेवा पखवाड़ा' मनाया जाएगा और इस दौरान सभी विधायक और मंत्री किसानों से मिलकर रबी फसलों की तैयारियों पर चर्चा करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. (पीटीआई)
मंत्री हरदीप मुंडिया (राजस्व) और गुरमीत खुड्डियां (कृषि) का कहना है कि "वे अंदर किसान नहीं थे, वे भाजपा कार्यकर्ता और भाजपा से जुड़े किसान थे, हमने अधिक पैकेज की मांग की लेकिन भाजपा नेताओं ने हमें बोलने नहीं दिया - 1600 करोड़ कम राशि है, यहां तक कि वे अंदर बैठक का हिस्सा भी नहीं थे, केवल भाजपा नेता ही वहां थे."
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को बिनौला तेल खली की कीमत 38 रुपये की गिरावट के साथ 2,954 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में, दिसंबर डिलीवरी वाले बिनौला तेल खली अनुबंध की कीमत 38 रुपये या 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,954 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 7,890 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में सुस्त रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: बिनौला तेल खली की कीमतों में गिरावट आई. (पीटीआई)
चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, जो 1988 के बाद से सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. मोदी, जो पंजाब और उसके पड़ोसी हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर हैं, हवाई सर्वेक्षण करने के बाद राज्य के सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों में से एक गुरदासपुर पहुंचे. इससे पहले, प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया और राज्य में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति का जायजा लिया.
गुरदासपुर में, मोदी ने बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति की समीक्षा के लिए गुरदासपुर में एक आधिकारिक बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी मौजूद थे. (पीटीआई)
सीकर जिले के पलसाना स्थित सरस डेयरी इन दिनों एक अनोखी वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है. एमडी कमलेश कुमार मीणा के तबादले के तुरंत बाद डेयरी ऑफिस में गंगाजल से शुद्धिकरण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह पूरी घटना डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद इसका फुटेज बाहर आने पर मामले ने तूल पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, एमडी कमलेश कुमार मीणा का कुछ समय पहले डेयरी चेयरमैन से विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद उनका तबादला कर दिया गया. इसी घटनाक्रम के तुरंत बाद डेयरी कार्यालय में गंगाजल से शुद्धिकरण करने का दृश्य सामने आया है. वायरल वीडियो में कुछ कर्मचारी ऑफिस के अंदर गंगाजल छिड़कते और जगह-जगह शुद्धिकरण करते दिखाई दे रहे हैं. इस पर अब तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. स्थानीय स्तर पर लोग इसे लेकर अलग-अलग राय व्यक्त कर रहे हैं. (सुशील कुमार जोशी की रिपेार्ट)
श्रीनगर: बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण पिछले 14 दिनों से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से कश्मीर के सेब उत्पादक परेशान हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण यातायात बंद है.
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने कांगड़ा में एक आधिकारिक बैठक की जिसमें राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का आकलन भी किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की. इसके साथ ही, एसडीआरएफ की दूसरी किस्त और और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किस्त भी अग्रिम रूप से जारी की जाएगी. (हिमांशु मिश्रा का इनपुट)
इस मॉनसून में मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण कम से कम 50 लोगों की जान चली गई और पांच लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर लगी फसलें बर्बाद हो गईं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. नांदेड़ सबसे ज़्यादा प्रभावित जिला रहा. डिविजनल कमिश्नर के ऑफिस की ओर से शेयर की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, आठ जिलों वाले इस क्षेत्र में 1 जून से अब तक 606.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य अपेक्षित बारिश से 8.7 प्रतिशत ज़्यादा है. मराठवाड़ा में छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, लातूर, नांदेड़, धाराशिव, हिंगोली और परभणी शामिल हैं. पिछले महीने बाढ़ से प्रभावित नांदेड़ में औसत अपेक्षित बारिश से 21.2 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में 50 मौतें हुईं, जिनमें सबसे अधिक 18 नांदेड़ में, 11 छत्रपति संभाजीनगर में, छह-छह बीड और हिंगोली में, पांच परभणी में और तीन जालना में हुईं.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार दोपहर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके सचिवालय के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है. यह इस्तीफा जेन-जी के नेतृत्व में लगातार दो दिनों तक चले बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों के बाद आया है. यह प्रदर्शन भ्रष्टाचार, स्वतंत्रता पर प्रतिबंधों और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को, काठमांडू में संसद और अन्य स्थलों के आसपास प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में 19 लोग मारे गए और 500 से ज़्यादा घायल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांगड़ा से रवाना हो गए हैं. यह उन्होंने कांगड़ा में डेढ़ घंटा और हवाई सर्वेक्षण में एक घंटा बिताया.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में पढ़ने वाले विदेशी विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्शन मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया. मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में आयोजित की गई इंटरेक्शन मीट में कुलपति प्रो.बी.आर. काम्बोज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी छात्रों के लिए भारतीय शिक्षा प्रणाली शैक्षणिक उत्कृष्टता, ज्ञान की विविधता, वैश्विक मानसिकता, भाषा कौशल और अंतर-सांस्कृतिक क्षमता, व्यक्तित्व विकास और स्वतंत्रता तथा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का निर्माण करती है. विश्वविद्यालय को शिक्षा और अनुसंधान का एक बड़ा प्लेटफार्म बताते हुए उन्होंने कहा कि इंटरेक्शन मीट शिक्षा और संस्कृति के आदान-प्रदान में भी सहायक सिद्ध होते हैं. हकृवि में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसलिए विदेशी छात्र यहां पढ़ने के लिए आ रहे हैं. विश्वविद्यालय में छात्रों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि यहां पर कृषि शिक्षा, अनुसंधान, विस्तार कार्यों, एवं नवाचारों के बारे में शिक्षकों द्वारा वैश्विक स्तर की जानकारी दी जाती है.
दार्जिलिंग में नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी हाई अलर्ट पर है. एसपी प्रवीण प्रकाश ने कहा, 'यहां एक पुलिस चौकी स्थापित की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है. हम अलर्ट पर हैं और स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.'
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिग्देल से स्थिति को नियंत्रण में लेने को कहा है.सेना के सूत्रों का कहना है कि आर्मी चीफ ने ओली को पद छोड़ने को कहा. सेना ने कहा बिना सत्ता छोड़े हालात संभालना मुश्किल है. अगर ओली सत्ता छोड़ते हैं है तो सेना स्थिति संभालने को तैयार हैं. ओली ने सुरक्षित बाहर जाने के लिए भी सेना की मदद मांगी है. प्रधानमंत्री निवास से सुरक्षित जाने को लेकर भी आर्मी चीफ से आग्रह किया है.
गुजरात केनर्मदा जिले में करजण बांध के ऊपरी हिस्से में भारी बारिश के कारण 4 गेट 2 मीटर तक खोल दिए गए और कल शाम 5.10 बजे 38,028 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिससे करजण नदी दोनों किनारों पर बह रही है. इसके अलावा, नर्मदा नदी में 3.35 लाख क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया. हजरपुरा, तोरण, धानपोर से नर्मदा नदी में मिलने वाली करजण नदी में नर्मदा का पानी वापस आने से हजारपुरा और भचरवाड़ा गांव के नर्मदा तटवर्ती इलाकों को भारी नुकसान पहुंचा है. पानी तटीय खेतों में भर गया और केले की फसल को भारी नुकसान पहुंचा. इतना ही नहीं, नदी के दोनों किनारों पर बहने से तटीय खेत केले की फसल के साथ बह गए. 8 से 10 फीट तक खेत बाढ़ में तबाह हो गए हैं. हजारपुरा और भाचरवाड़ा गांवों में 30 से 40 एकड़ खेती योग्य जमीन बर्बाद हो गई है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि असम प्रतिदिन 10 लाख लीटर दूध उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम कर रहा है. महान डेयरी इंजीनियर वर्गीस कुरियन को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए, सरमा ने कहा कि उनका दृष्टिकोण असम के लिए दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए एक प्रेरणा था. सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'श्वेत क्रांति के जनक वर्गीस कुरियन जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.' उन्होंने आगे कहा, 'उनका दृष्टिकोण इस महत्वाकांक्षी मिशन के लिए एक प्रेरणा है.'
सत्तारूढ़ दल के नेता और नेपाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा के घर पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने देउवा निवास में आगजनी की है और आधा दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया हैं.वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली दुबई जाने की तैयारी में हैं. प्रधानमंत्री ओली निकट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलाज के नाम पर दुबई जाने पर हो विचार हो रहा है. नेपाल के निजी विमान कंपनी हिमालय एयरलाइंस को स्टैंड बाय रहने को कहा गया है. एक के बाद एक मंत्रियों के द्वारा पड़ छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री अपने करीबी और उपप्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी देते हुए ओली दुबई जाने की तैयारी में हैं.
प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली दुबई जाने की तैयारी में हैं: सूत्र
इलाज के नाम पर दुबई जाने पर हो रहा है विचार
नेपाल के निजी विमान कंपनी हिमालय एयरलाइंस को स्टैंड बाय रहने को कहा गया
एक के बाद एक मंत्रियों के द्वारा पड़ छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री अपने करीबी उप प्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी देते हुए दुबई जाने की तैयारी में हैं
चंडीगढ़: पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को कहा कि अगर आप सरकार ने केंद्र सरकार की योजना को लागू करते हुए प्रीमियम का अपना हिस्सा दिया होता, तो बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आसानी से मुआवज़ा मिल सकता था. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रीमियम देने के बजाय, भगवंत मान सरकार ने सरकारी धन खर्च करके "प्रचार" को प्राथमिकता दी. भाजपा नेता का यह दावा ऐसे समय में आया है जब पंजाब मंत्रिमंडल ने बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई प्रत्येक एकड़ फसल के लिए 20,000 रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है. यह बाढ़ 1988 के बाद से राज्य में आई सबसे भीषण बाढ़ है.
औरैया इस समय लगातार यमुना नदी का जल स्तर बढ़ रहा चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा जहां पर किसानों के खेतों में पानी से तबाही देखने को मिल रही है. वहीं, यमुना किनारे सिकरोड़ी गांव का श्मशान घाट पानी में डूब गया है. वहीं, गोहानी कला का संपर्क मार्ग पानी में डूब गया. लोग नाव का सहारा लेकर गांव से आ रहे हैं. वहींं, इस समय जल स्तर बढ़ने से जिला प्रशासन द्वारा अपनी पूरी नजर रखी जा रही है. सभी गांव में चेतावनी दी गई है, वहीं पीछे से आगरा की तरफ से पानी आ रहा है, जिससे आगे पानी बढ़ रहा है. शाम तक पानी घटने की लेकिन उम्मीद है.
हरियाणा के सीएम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाढ़ की स्थिति पर कहा, 'पिछले दो दिनों से मैं बाढ़ ग्रस्त इलाकों में गया हूं. इन दिनों हरियाणा में भारी बारिश के कारण आमजन को दिक्कतें आई हैं. हमारी नजर लगातार बाढ़ की स्थिति पर बनी हुई है.' उन्होंने कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अब तक 2,897 गांवों के 1,59,738 लोगों ने 9 लाख एकड़ से ज्यादा क्षेत्र का पंजीकरण कराया है. राहत सामग्री के लिए 3 करोड़ से ज्यादा राशि जारी की गई है और जल निकासी कार्य लगातार किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, हर मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की राशि दी गई है. फसलों के लिए 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा. जलभराव वाले क्षेत्रों में घरों के नुकसान का मुआयना कर उचित राशि दी जाएगी.
आगरा में यमुना नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है.उफनती नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर है. यमुना की लहरें ताज महल के पास तक पहुंच चुकी हैं. नदी के किनारे बसे कई कस्बे, कॉलोनियां और गांव जलमग्न हो गए हैं. आगरा-मथुरा समेत यूपी के कई शहरों में यमुना की लहरें डरा रही हैं. हालांकि, दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है. उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़कर 500.02 फीट पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान मात्र 499 फीट है. इससे नदी के किनारे बसे कई कस्बे, कॉलोनियां और गांव जलमग्न हो गए हैं.जिसमें राजश्री कॉलोनी, अमर विहार और कैलाश मंदिर शामिल है. कहीं-कहीं 3 से 5 फीट तक पानी जमा है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रविवार को यमुना का जलस्तर 499.11 फीट था, जो लगातार बढ़कर 500 फीट को पार कर चुका है.
नेपाल के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग बान ने कहा कि नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर से प्रतिबंध हटा लिया है. आज से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म धीरे-धीरे बहाल हो जाएंगे. नेपाल सरकार ने युवाओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद अपने सबसे पहले के फैसले के तहत इसका ऐलान किया. इस विरोध प्रदर्शन में कम से कम 19 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक अन्य घायल हो गए थे. गुरुंग ने कहा कि सूचना मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों को जेन जी की मांगों के अनुसार सोशल मीडिया साइटों को फिर से शुरू करने का आदेश दिया है.नेपाल सरकार ने फेसबुक और 'एक्स' सहित 26 सोशल मीडिया साइटों को सरकार के साथ पंजीकरण न कराने के कारण प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था.
दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर मंगलवार सुबह छह बजे 204.96 मीटर दर्ज किया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह चेतावनी के निशान 204.50 मीटर से भी नीचे आ जाएगा. जलस्तर पिछले गुरुवार को 207.48 मीटर तक पहुंच गया था, जो इस मौसम का सबसे उच्चतम स्तर था। इसके बाद से जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जैसे-जैसे यमुना का पानी कम हो रहा है, लोग अपने घरों से कीचड़ और गाद निकालने लगे हैं. पिछले मंगलवार को नदी खतरे के निशान को पार कर गई थी, जिसके कारण पुराने रेलवे पुल पर आवाजाही बंद कर दी गई थी. राष्ट्रीय राजधानी के लिए चेतावनी का निशान 204.50 मीटर और खतरे का निशान 205.33 मीटर है, जबकि जलस्तर 206 मीटर तक पहुंचने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया जाता है.
मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि नर्मदा नदी पर बना बरगी बांध विशेषज्ञों की एक टीम के निरीक्षण के बाद 'पूरी तरह सुरक्षित' पाया गया है. यह बयान एक वायरल वीडियो के बाद आया है जिसमें बांध से पानी का रिसाव दिखाया गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) और राज्य सरकार की एजेंसी ब्यूरो ऑफ डिजाइन (बोधि) के विशेषज्ञों ने जबलपुर जिले में स्थित बांध का निरीक्षण किया. रविवार को, बरगी बांध से रिसाव दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.इससे इसकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई. अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ राजेश राजौरा ने बताया, 'कल सुबह (7 सितंबर) बरगी बांध में रिसाव से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. भोपाल से केंद्रीय जल आयोग और डिजाइन ब्यूरो की एक टीम ने संयुक्त रूप से बांध का निरीक्षण किया. तकनीकी जांच के बाद, बांध पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया. राजोरा ने कहा, 'राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण (एनडीएसए) के सलाहकार यू.एस. विद्यार्थी, केंद्रीय जल आयोग के निदेशक कायिन मोहम्मद, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और उन सभी के अनुसार, बरगी बांध सुरक्षित है.' एक और अधिकारी ने बताया कि बांध से कथित रिसाव के वायरल वीडियो के बाद, अधिकारियों ने प्रोजेक्ट की सुरक्षा को लेकर किसी भी चिंता को दूर करने के लिए तुरंत निरीक्षण का आदेश दिया.
आईएमडी ने 12 सितंबर तक आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. विभाग ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी) और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक बयान में कहा, 'एनसीएपी और यनम, एससीएपी (दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश) और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है.' ये स्थितियां 12 सितंबर तक बनी रहने की उम्मीद है. एनसीएपी, यनम और एससीएपी के कुछ हिस्सों में 10 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान है, जबकि रायलसीमा सहित इन्हीं क्षेत्रों में 11 और 12 सितंबर को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य खाड़ी, दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर, औसत समुद्र तल से 1.5 किमी से 5.8 किमी ऊपर एक ऊपरी वायु परिसंचरण बना हुआ है, जो दक्षिण की ओर झुका हुआ है.
कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण पिछले सप्ताह बंद किये गये स्कूल सोमवार को फिर से खुल गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, हालांकि बाढ़ से जलमग्न होने के कारण अब भी दक्षिण और मध्य कश्मीर के विभिन्न स्थानों में 40 स्कूल बंद हैं. कश्मीर में बारिश से झेलम नदी और अन्य जलाशयों में जलस्तर के तेजी से बढ़ जाने के कारण बाढ़ का खतरा पैदा हो गया था, जिससे पिछले बुधवार को घाटी में स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था. हालांकि,वीकएंड पर मौसम की स्थिति में सुधार होने के बाद बाढ़ की आशंका कम हो गई, लेकिन कुछ इलाकों में उफनती झेलम नदी और बडगाम जिले के शालिना में तटबंध टूटने के कारण दक्षिण कश्मीर और मध्य कश्मीर के विभिन्न इलाके प्रभावित हुए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार यानी आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब जाकर बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. मोदी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जाकर अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और स्थिति पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. प्रधानमंत्री कांगड़ा में बाढ़ प्रभावित लोगों और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा मित्र टीम से भी मुलाकात करेंगे. मोदी पंजाब में भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. वह गुरदासपुर जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और जमीनी हालात के सिलसिले में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.वह गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा मित्र टीम से भी बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री की इस यात्रा का उद्देश्य इस कठिन समय में दोनों राज्यों के लोगों की सहायता के लिए राहत और पुनर्वास प्रयासों की बारीकी से निगरानी करना है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण तीन नेशनल हाइवे समेत कुल 747 सड़कें बंद हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार को अगले चार दिनों यानी शुक्रवार तक बारिश न होने यानी शुष्क मौसम का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) मंडी-धर्मपुर मार्ग, (NH-70) जालंधर-मंडी मार्ग और (NH-305) औट-सैंज मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. इसके अतिरिक्त, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, राज्य में 959 बिजली ट्रांसफार्मर और 472 वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स पर असर पड़ा है. कुल्लू क्षेत्र में सबसे अधिक 225 सड़कें बंद हैं, इसके बाद मंडी में 183 और शिमला क्षेत्र में 137 सड़कें बंद हैं. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 8 सितंबर तक भारी बारिश के कारण बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से कुल 4,122 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 370 लोगों की मौत हो चुकी है.