देश के कई हिस्सों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश तक दिन का तापमान गिर रहा है और सुबह-शाम ठंडी हवाएं चल रही हैं. ऊपर से, कई जगहों पर प्रदूषण और कोहरे ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. इस समय दिल्ली-NCR में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मुसीबत है. सुबह और शाम का तापमान लगातार गिर रहा है और हवा में मौजूद स्मॉग लोगों की सेहत के लिए खतरा बन रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 23 नवंबर को पारा 1-2 डिग्री सेल्सियस और गिर सकता है. यहां हवा की क्वालिटी लगातार खराब बनी हुई है, जिससे गले, आंखों और सांस से जुड़ी दिक्कतें बढ़ रही हैं. आपको खाद-बीज से लेकर, खेती और गार्डनिंग के टिप्स और किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी.
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में घरेलू कलह से परेशान एक युवक जुनैद खान हाई टेंशन विद्युत लाइन के टावर पर चढ़ गया. घटना जालूकी रोड पर निवाजीबास और खरसनकी मोड़ के बीच स्थित जंगल क्षेत्र में हुई. युवक ने लगभग एक घंटे तक आत्महत्या की धमकी देते हुए हाईवोल्टेज तारों को छूने का प्रयास किया. मौके पर काम कर रहे किसानों और राहगीरों ने उसे रोकने और समझाने की कोशिश की. देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई और युवक के परिजन भी वहां पहुँच गए, जो रोकर उसे नीचे उतरने की विनती करने लगे. कई घंटे की मशक्कत और समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया.
महाराष्ट्र के पुणे में तेंदुए से परेशान पिंपरखेड़ गांव के लोग खेतों में काम करते समय खुद को जानलेवा तेंदुए के हमलों से बचाने के लिए स्पाइक वाले कॉलर पहनते थे. ताकि खुद को तेंदुए के हमले से बचा सकें.
स्मॉग ने राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों को ढक लिया है. यह वीडियो अक्षरधाम और आस-पास के इलाके का है. CPCB के अनुसार, इलाके में AQI "गंभीर" कैटेगरी में है.
आज सुबह दिल्ली के पंजाबी बाग और आस-पास के इलाके में स्मॉग की मोटी परत छाई रही. CPCB ने दावा किया कि इलाके में AQI 369 था, जो "बहुत खराब" कैटेगरी में आता है.
नवंबर का महीना अपने आखिरी दौर में है, लेकिन उत्तर भारत में अभी सर्दी का असली असर महसूस होना बाकी है. अभी दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह और शाम ठंड महसूस हो रही है, लेकिन दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिल रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह राहत ज़्यादा दिन नहीं रहेगी, क्योंकि नवंबर के आखिरी हफ़्ते से कोल्ड वेव की स्थिति बनने की उम्मीद है. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड और बढ़ने की उम्मीद है. इस बीच, दिल्ली-NCR में प्रदूषण ने हालात और खराब कर दिए हैं, जहाँ साफ़ हवा मिलना मुश्किल हो गया है. इस बीच, पहाड़ों में मौसम तेज़ी से बदल रहा है, और ऊँचे हिमालयी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.