Agriculture News Live Updates: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए ‘सीड एक्ट’ की दी जानकारी

क‍िसान तक Jan 16, 2026, Updated Jan 16, 2026, 2:21 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.  

Jan 16, 2026, 2:21 PM (4 घंटे में)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए ‘सीड एक्ट’ की दी जानकारी

Posted by :- Recha

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मीडिया से बात करते हुए नए सीड एक्ट (Seed Act 2026) की विशेषताओं और उसके किसानों पर होने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह विधेयक किसानों की सुरक्षा, बीज की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने वाला ऐतिहासिक कदम है. मीडिया के सवालों के जवाब में केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि अब देश में बीज की ट्रेसिबिलिटी (Traceability) की व्यवस्था स्थापित की जाएगी. उन्होंने बताया, 'हमने कोशिश की है कि ऐसा सिस्टम बने, जिसमें यह पूरा पता चल सके कि बीज कहां उत्पादित हुआ, किस डीलर ने दिया और किसने बेचा.' हर बीज पर QR कोड होगा, जिसे स्कैन करते ही किसान यह जान सकेगा कि वह बीज कहां से आया है. इससे घटिया या नकली बीज न केवल रोके जा सकेंगे बल्कि यदि वे बाजार में आएंगे भी तो जिम्मेदार व्यक्ति पर शीघ्र कार्रवाई संभव होगी. कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि जैसे ही ट्रेसिबिलिटी लागू होगी, नकली या खराब बीज की पहचान तुरंत हो जाएगी. उन्होंने कहा, 'खराब बीज आएंगे ही नहीं और अगर आएंगे तो पकड़े जाएंगे. जिसने खराब बीज दिया, उसे दंड दिया जाएगा.' इससे किसानों को भ्रमित करने वाली कंपनियों और डीलरों की मनमानी पर लगाम लगेगी.' 

 

Jan 16, 2026, 1:22 PM (3 घंटे में)

कोडरमा में अफीम की अवैध खेती पर बड़ी कार्रवाई, तीन एकड़ फसल नष्ट, एक गिरफ्तार

Posted by :- Recha

अफीम की अवैध खेती के खिलाफ कोडरमा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तिलैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गझंडी से सटे अंबाकोला के जंगली इलाके में छापेमारी कर करीब तीन एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है. पुलिस को आशंका है कि इस अवैध कारोबार में चतरा जिले के तस्कर गिरोह भी शामिल हैं जो स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्र में अफीम की खेती करवा रहे थे. 
 

Jan 16, 2026, 11:20 AM (34 मिनट में)

मथुरा पहुंचा किसान तक का किसान कारवां, भारी तादाद में पहुंचे किसान

Posted by :- Recha

किसान तक का किसान कारवां का अगला पड़ाव शुक्रवार को मथुरा था. इंडिया टुडे ग्रुप और उत्तर प्रदेश सरकार के कोशिश से 'किसान तक का किसान कारवां' का आयोजन मथुरा के छाता तहसील के सुपाना गांव में हुआ. यहां पर कई कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों के बीच मौजूद किसानों की भीड़ को खेती के बारे में कई अहम जानकारियों से रूबरू करवाया गया. मथुरा किसान कारवां का दसवां पड़ाव है. 

Jan 16, 2026, 10:47 AM (एक मिनट में)

महाराष्‍ट्र में नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू, कौन जीतेगा BMC की बाजी

Posted by :- Recha

महाराष्‍ट्र में 29 नगर निकायों के लिए हुए चुनाव में मतों की गिनती शुक्रवार सुबह शुरू हो गई. इसमें बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के नतीजों पर सभी की निगाहें टिकी हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की भारत के सबसे धनी नगर निकाय पर नियंत्रण के लिए फिर एक हुए ठाकरे बंधुओं के साथ प्रतिष्ठा की लड़ाई है. इन नगर निकायों के 893 वार्डों की 2,869 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ, जिनमें मुंबई की 227 सीटें शामिल हैं. इन 29 नगर निकायों में कुल 15,931 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां 3.48 करोड़ पात्र मतदाता हैं. मतदान खत्‍म होने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि 29 नगर निकायों में लगभग 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बृहन्मुंबई महानगपालिका चुनावों में 52.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2017 में हुए पिछले चुनावों में 55.53 प्रतिशत मतदान से कम है. 

Jan 16, 2026, 10:00 AM (एक घंटा पहले)

लखनऊ में इंडिया फूड एक्सपो–2026, फूड प्रोसेसिंग सेक्‍टर के लिए बड़े मौके

Posted by :- Recha

उत्तर प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण सेक्‍टर को नई दिशा देने के मकसद से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सहयोग से दसवीं इंडिया फूड एक्‍सपो का आयोजन हो रहा है यह एक्सपो और सेमिनार 16 से 18 जनवरी, 2026 तक लखनऊ के रिगेलिया ग्रीन्स, गोमती नगर (1090 चौराहे के पास) में आयोजित होगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत कई अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, जिसमें उद्योग की संभावनाओं, निवेश अवसरों और विकास रणनीतियों पर विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे.इंडिया फूड एक्सपो–2026 और सेमिनार का उद्घाटन 16 जनवरी, 2026 को सुबह 11 बजे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे. उद्घाटन समारोह में कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तर प्रदेश शासन, अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, प्रमुख सचिव, कृषि विभाग सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे.  

Jan 16, 2026, 9:39 AM (एक घंटा पहले)

रामपुर में बंदर ने छत से उड़ाए नोट, लूटने के लिए लगी लोगों की भीड़

Posted by :- Recha

रामपुर के शाहाबाद थाना क्षेत्र में कुछ शरारती बंदरो द्वारा उछल कूद की सारी हदें पार करते हुए 1 लाख रुपए उड़ा लिए और छत पर चढ़कर नोटों को जमकर लुटाये. रामपुर की तहसील शाहबाद में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया. जहां बंदर घर की खूंटी पर टांगे पैसे के थैले को लेकर मकान की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया और ऊपर से पैसे बरसाने लगा. नोटो की बारिश होती देख नोट लूटने वाले बच्चों को भीड़ लग गई. बड़ी मशक्कत के बाद बंदर के हाथ से पैसों का थैला छीना जा सका.  मोहल्ला बेदान में एक व्यक्ति के मकान में पैसों का थैला घर की खूंटी पर टंगा था. इसी बीच एक बंदर पैसों का थैला उठाकर उसी मकान की दो मंजिला छत पर चढ़ गया और ऊपर से पैसे बरसाने लगा.लूटने के लिए बच्चों की भीड़ लगा गईं और कई लोग तो पैसों को नकली नोट समझ रहे थे. मकान मालिक ने जब शोर मचाया तो लोगों ने बंदर से पैसों का थैला छुड़ाने में कामयाबी हासिल की. 

Jan 16, 2026, 9:20 AM (एक घंटा पहले)

नोएडा के क्लास 8 तक के स्कूल 16 और 17 जनवरी को बंद, सर्दी के चलते लिया गया फैसला

Posted by :- Recha

गौतम बुद्ध नगर में क्लास 8 तक के स्कूल घने कोहरे और बहुत ज्‍यादा ठंड की वजह से शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे, जिला प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.  बेसिक एजुकेशन ऑफिसर राहुल पंवार की तरफ से जारी ऑर्डर में कहा गया है कि यह फैसला मौजूदा मौसम को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के निर्देशों के मुताबिक लिया गया है. ऑर्डर में कहा गया है, "गौतम बुद्ध नगर जिले में चल रहे CBSE, ICSE, IB, UP बोर्ड और दूसरे बोर्ड से जुड़े नर्सरी से क्लास 8 तक के सभी स्कूल 16 और 17 जनवरी को बंद रहेंगे,' और कहा गया है कि इसका सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. बेसिक एजुकेशन ऑफिसर ने चेतावनी दी कि अगर कोई स्कूल ऑर्डर का उल्लंघन करता हुआ पाया गया और बंद होने के दौरान दोबारा खुला तो उसके खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.  इससे पहले, जिला शिक्षा विभाग ने शीतलहर के चलते जिले के स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां 15 जनवरी तक बढ़ा दी थीं. 

Jan 16, 2026, 8:54 AM (2 घंटे पहले)

मप्र के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में तेंदुए मृत मिला , बाघ के हमले में मौत का शक

Posted by :- Recha

मध्यप्रदेश के मंडला जिले स्थित कान्हा टाइगर सेंचुरी में गुरुवार को एक मादा तेंदुए मृत मिला. अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि किसी बाघ के हमले में तेंदुए की मौत हुई है क्योंकि मृतक वन्य जीव के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं. कान्हा टारगर सेंचुरी के क्षेत्रीय निदेशक रविंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि किसली वन परिक्षेत्र के साजानाला क्षेत्र में आने वाले डिगडोला बीट में वनकर्मियों ने सबसे पहले मृत तेंदुए को देखा. उन्होंने बताया कि आसपास बाघ के पैरों के निशान, घसीटने के निशान भी पाए गए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि तेंदुए की मौत आपसी लड़ाई की वजह से हुई लगती है. त्रिपाठी ने कहा कि घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है और श्वान दस्ते की सहायता से आसपास छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में तेंदुए का अंतिम संस्कार किया. अधिकारी ने बताया कि मृत तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं और उसके शरीर पर बाघ के दांत और चेहरे के पास खून के निशान पाए गए हैं. 

Jan 16, 2026, 8:16 AM (2 घंटे पहले)

मनरेगा जॉब कार्ड का प्रयोग नई योजना में काम पाने के लिए किया जा सकेगा: अधिकारी

Posted by :- Recha

मनरेगा जॉब कार्ड वाले श्रमिक नयी ग्रामीण रोजगार योजना 'विकसित भारत-जी राम जी’ के लागू होने पर इसके तहत काम प्राप्त कर सकेंगे. सरकारी सूत्रों ने गुरुवार  को यह जानकारी दी. ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, ‘वीबी-जी राम जी’ योजना, जिसे संसद के शीतकालीन सत्र में पास किया गया था और जिसे तुरंत राष्‍ट्रपति की मंजूरी मिल गई थी, केंद्र की ओर से नियम बनाने और उन्हें नोटिफाइड करने के बाद अगले वित्तीय वर्ष में लागू हो जाएगी. कानून के लागू होने की सटीक समयसीमा हालांकि निर्दिष्ट नहीं की गई है. अधिनियम अधिसूचित हो जाने के बाद, राज्यों को इसमें शामिल होने और अपनी योजनाएं बनाने और अधिसूचित करने के लिए छह महीने का समय मिलेगा. केंद्र ने उन राज्यों के लिए योजना का एक 'आदर्श टेम्पलेट' भी तैयार किया है जो इसका उपयोग करना चाहते हैं. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से नयी योजना में सुचारू रूप से परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए, पुरानी योजना के तहत श्रमिकों को जारी किए गए जॉब कार्ड का उपयोग वे नयी योजना के तहत काम की मांग करने के लिए कर सकते हैं. अधिकारी ने कहा कि इसके पीछे यह विचार है कि बदलाव आसान हो और रोजगार गारंटी किसी भी तरह से प्रभावित न हो. 

Jan 16, 2026, 8:03 AM (3 घंटे पहले)

दिल्ली में लगातार पांचवें दिन जारी रहा शीतलहर का कहर, तापमान में कोई सुधार नहीं

Posted by :- Recha

राष्‍ट्रीय राजधानी में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन भी शीतलहर की स्थिति रही जिससे पूरे शहर में तापमान में तेजी से गिरावट हुई. मौसम विभाग (आईएमडी) की मानें तो शुक्रवार तक ठंड की यही स्थिति रहने की उम्‍मीद है. दिल्ली में शहर के मुख्‍य मौसम सफदरजंग में अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 0.4 डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान गिरकर 2.9 डिग्री सेल्सियस हो गया जो सामान्‍य से पांच डिग्री कम है. 2.9 डिग्री सेल्सियस के साथ दिल्ली में इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. यह 2023 के बाद से सफदरजंग का जनवरी का सबसे कम न्‍यूनतम तापमान था. 16 जनवरी 2023 को पारा लुढ़ककर 1.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. IMD ने बताया कि पिछले चार दिनों से दिल्ली में कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है और शुक्रवार को भी इसके जारी रहने की उम्मीद है.