उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज किसान कारवां का सातंवा पड़ाव एटा पहुंचेगा.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में अगले सात दिनों तक सर्दियों का मौसम सूखा रहेगा, आसमान ज़्यादातर साफ रहेगा या हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश का कोई अनुमान नहीं है. रात और सुबह के समय मौसम ठंडा रहने की उम्मीद है, कुछ दिनों में धुंध या कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाएगी. सुबह के समय, खासकर हफ्ते के बीच में, हल्का से मीडियम कोहरा रहने की संभावना है, जो दिन में तापमान बढ़ने पर साफ हो जाएगा.दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जो 16 जनवरी के बाद धीरे-धीरे गर्मी का ट्रेंड दिखाएगा. 15 जनवरी को सबसे ठंडी रात होने की उम्मीद है. उस दिन न्यूनतम तापमान करीब 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे नेशनल राजधानी के कुछ हिस्सों में कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है. 18 जनवरी से, रात का टेम्परेचर धीरे-धीरे बढ़कर लगभग 8–10°C तक पहुंचने की संभावना है.
बुधवार को फिरोजाबाद पहुंचा किसान तक का किसान कारवां. यह उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चल रहे किसान कारवां का नौंवां पड़ाव है. किसान कारवां के दौरान किसानों को कृषि वैज्ञानिकों, इफको और मुथूट फाइनेंस के प्रतिनिधियों की ओर से अलग-अलग सरकारी योजनाओं और आधुनिक खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएंगी. साथ ही किसानों को इस कार्यक्रम में न सिर्फ योजनाओं की जानकारी मिलेगी बल्कि वो अपने अनुभव भी साझा कर सकेंगे. साथ ही कृषि अधिकारियों से सवाल भी पूछ सकेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पोंगल अब वैश्विक पर्व बन गया है और तमिल संस्कृति देश की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की साझा विरासत है. मोदी ने कहा कि पोंगल लोगों को सिखाता है कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता केवल शब्दों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि दैनिक जीवन का हिस्सा भी होना चाहिए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित पोंगल उत्सव में कहा, ‘आज पोंगल वैश्विक पर्व बन गया है। पिछले साल, मुझे तमिल संस्कृति से जुड़े अनेक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिला, जो न केवल भारत की बल्कि पूरे विश्व की साझा विरासत है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिल संस्कृति में किसान को जीवन का आधार माना जाता है. उन्होंने कहा, '‘तिरुक्कुरल (तमिल काव्य) में कृषि और किसानों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है.' मोदी ने कहा कि पोंगल लोगों को प्रकृति के प्रति सम्मान को जीवन शैली में शामिल करने के लिए प्रेरित करता है. इससे पहले तमिलनाडु के लोगों और दुनिया भर में रह रहे तमिल समुदाय के लोगों को पोंगल पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने तमिल और अंग्रेजी भाषा में लिखे एक पत्र में कहा कि पोंगल उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का भी अवसर है जो अपने परिश्रम से हमारे जीवन को समृद्ध बनाते हैं.
तेलंगाना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. तेलंगाना के कामारेड्डी और हनमकोंडा जिलों में चुनावी वादा पूरा करने के लिए एक हफ्ते में 500 कुत्तों की हत्या कर दी गई. इसे लेकर एनिमल एक्टिविस्ट ने पुलिस को शिकायत दी है. जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी 2026 को स्ट्रे एनिमल फाउंडेशन ऑफ इंडिया से जुड़े एनिमल क्रुएल्टी प्रिवेंशन मैनेजर अदुलापुरम गौतम ने माचारेड्डी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. गौतम ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पलवांचा मंडल में पिछले दो से तीन दिनों के दौरान करीब 200 आवारा कुत्तों की कथित तौर पर हत्या की गईय शिकायत में जिन गांवों का उल्लेख है, उनमें भावनीपेट, पलवांचा, फरीदपेट, वाड़ी और बंदारमेश्वरापल्ली शामिल हैं, जो माचारेड्डी थाना क्षेत्र में ही आते हैं.शिकायत के मुताबिक 12 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे इन कथित सामूहिक हत्याओं की विश्वसनीय सूचना मिली. आरोप लगाया गया है कि कुत्तों की हत्या संबंधित गांवों के सरपंचों के इशारे पर की गई है. शिकायत में जिन आरोपियों के नाम दर्ज हैं, उनमें पांचों गांवों के सरपंच और एक अन्य व्यक्ति किशोर पांडेय शामिल है, जिसे कथित तौर पर इन हत्याओं को अंजाम देने के लिए लगाया गया था. आरोप है कि आवारा कुत्तों को जहरीले इंजेक्शन दिए गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
ऊधमसिंह नगर जिले के किसान सुखवंत सिंह के आत्महत्या के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि 15 जनवरी तक एसएसपी को नहीं हटाया गया तो राज्य पुलिस मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. काशीपुर के पैगा गांव निवासी मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मीडिया के सामने यह मांग रखी. इस मौके पर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश भी मौजूद रहे. गोदियाल ने कहा कि घटना के बाद कोतवाली आईटीआई के दो पुलिस उपनिरीक्षकों को निलंबित किया गया और पैगा पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया, जो महज दिखावा है. उन्होंने कहा, 'जब तक जिले का शीर्ष पुलिस अधिकारी अपने पद पर बना रहेगा, तब तक जांच पर सवाल उठते रहेंगे. हमारी मांग है कि एसएसपी को तत्काल हटाया जाए, तभी निष्पक्ष और पारदर्शी जांच संभव होगी.' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के संरक्षण में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गोदियाल ने कहा कि किसान सुखवंत सिंह की मौत केवल एक व्यक्ति की आत्महत्या नहीं, बल्कि पूरे तंत्र की विफलता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने से पहले जो बयान दिया, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए था, लेकिन दर्ज मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी को आरोपी नहीं बनाया गया। ऐसे में जब आरोपी ही जांच प्रक्रिया से बाहर हैं, तो निष्पक्ष जांच कैसे होगी?’ उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 जनवरी तक एसएसपी को नहीं हटाया गया, तो कांग्रेस राज्य पुलिस मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगी. इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि पुलिस की लगातार प्रताड़ना के कारण ही किसान को आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को गुजरात के भावनगर जिले के पालीताणा तालुका स्थित हणोल गांव में आयोजित ‘आत्मनिर्भर हणोल महोत्सव–2026’ में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने गांव की सामूहिक भावना, समरसता और आत्मनिर्भरता की सराहना करते हुए हणोल को देश के लिए एक आदर्श मॉडल बताया. महोत्सव को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि हणोल आकर उनका मन प्रसन्न और आत्मा आनंदित है। उन्होंने आमंत्रण के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मांडविया और गांव की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हणोल एक ऐसा आदर्श गांव है, जहां जाति, धर्म और उपासना पद्धति से ऊपर उठकर पूरा गांव एकजुट है—जो आज के समय में दुर्लभ उदाहरण है. केंद्रीय मंत्री ने गांव में हुए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमृत सरोवर, खेल के उत्कृष्ट मैदान, सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए भवन, जल संरक्षण और भूजल स्तर बढ़ाने के प्रयास, तथा स्वच्छता—ये सभी पहलें हणोल को विशिष्ट बनाती हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि गांव की सजावट पूरी तरह जनसहभागिता से की गई है, घरों के सामने पारंपरिक तोरण, रंगोलियां और सामुदायिक आयोजन बिना किसी सरकारी धन के, स्वेच्छा से किए गए हैं. चौहान ने गांव की सांस्कृतिक परंपराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ज्वारे की यात्रा, जिसमें बच्चे-बुज़ुर्ग, महिलाएं-पुरुष और युवा—सभी उत्साह के साथ सहभागी हैं—गांव की एकता और जीवंतता को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि हणोल की पंचायत व्यवस्था भी अनुकरणीय है, जहां निर्विरोध चुनाव होते हैं और सामूहिक सहमति से पंच चुने जाते हैं- जो भारत की प्राचीन ‘पंच परमेश्वर’ परंपरा को साकार करती है. उन्होंने अमृत सरोवर के आसपास लगाए गए वृक्षों का उल्लेख करते हुए बताया कि यहां पेड़ लगाने और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं ग्रामीण उठाते हैं, जिससे पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है. यहां तक कि श्मशान घाट की व्यवस्था भी मानवीय संवेदना और सौंदर्यबोध का उदाहरण है.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी देश की राजधानी में शीतलहरकी स्थिति बनी रही जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की गई. अगले दिन यानी बुधवार को भी ऐसा ही रहने की संभावना है. IMD का कहना है कि दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.7 डिग्री ज़्यादा था, जबकि न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सीज़नल एवरेज से 4.4 डिग्री कम था. मौसम विभाग के मुताबिक, कई स्टेशनों पर करीब 3 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इससे यह तीन साल में देश की राजधानी में जनवरी की सबसे ठंडी सुबह बन गई. दिल्ली में पिछली बार 16 जनवरी, 2023 को 1.4 डिग्री सेल्सियस का सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए कोल्ड वेव की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. IMD ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है.