देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
यूपी इन दिनों बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. बाढ़ से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन बद से बदत्तर हो गया है, जहां लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. बस्ती जनपद के आखिरी गांव सुविखाबाबू के लोगों का जीवन सरयू नदी की बाढ़ से अस्त व्यस्त हो गया है. इसी गंभीर स्थिति का जायजा लेने के लिए,एक उच्च-स्तरीय अधिकारियों की टीम गांव में पहुंची और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बाढ़ के पानी से भरे गांव में जाने के लिए मोटरबोट का इस्तेमाल किया. गांव में पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले वहां के लोगों से बात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान, उन्होंने गांव के बीच बने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया, जो बाढ़ के दौरान राहत कार्यों का केंद्र बनाया गया है. जनपद बस्ती में भी बाढ़ ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया जहां बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया है जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली बच्चे और कामगार मजदूर हो रहे हैं. बच्चे बाढ़ के पानी में डूबकर या नाव में सवार होकर अपनी पढ़ाई पूरी करने को मजबूर हैं. इस समय सुविखाबाबू गांव बस्ती में सबसे ज्यादा प्रभावित गांव है.
धराली, उत्तराखंड में सेना ने फंसे हुए लोगों का पता लगाने और बचाव अभियान में ड्रोन, रडार और श्वान योद्धाओं को तैनात किया है. अब तक सेना ने बादल फटने के बाद आई बाढ़ से हुई त्रासदी में 190 लोगों को बचाया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद राहत कार्यों पर नजर रखे हुए हैं.
पंजाब के के फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने गुरुवार को कहा है कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण फसलों और घरों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक विशेष 'गिरदावरी' (नुकसान का आकलन) का आदेश दिया गया है. संधू ने बताया कि सभी उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि मूल्यांकन कार्य जल्द से जल्द पूरा हो. संधू ने बताया कि इस विशेष 'गिरदावरी' के दौरान फसलों के नुकसान और आवासीय संरचनाओं को हुए नुकसान के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी. डीसी ने जोर देकर कहा कि सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे खास 'गिरदावरी' को पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से करें. कुछ दिन पहले, फाजिल्का में लगातार बारिश के कारण 20,000 एकड़ से अधिक की खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं.
आपदा प्रभावित धराली गांव के आसपास के इलाकों से फंसे हुए तीर्थयात्रियों को निकालने का काम शुक्रवार को भी जारी रहा. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और कई ग्रामीण मोटर मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त होने के कारण अधिकारी हवाई मार्ग से बचाव और राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह से अब तक छह लोगों को आईटीबीपी के मातली हेलीपैड पर सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है. लापता लोगों की तलाश में धराली में मलबे के ढेर को हटाने के लिए आवश्यक उन्नत उपकरण भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के हेलीकॉप्टरों की मदद से घटनास्थल पर पहुंचाए जा रहे हैं. अधिकारियों की मानें तो प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टरों से खाद्य सामग्री भी भेजी जा रही है. एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण हवाई सहायता पर जोर दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले कुछ दिनों से उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय में डेरा डाले हुए हैं ताकि चल रहे बचाव कार्यों पर कड़ी नजर रख सकें.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के मुद्दे के सुलझने तक भारत के साथ व्यापार वार्ता की संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा, 'नहीं, जब तक हम इसे सुलझा नहीं लेते.' गौरतलब है कि 25 अगस्त को अमेरिका से एक टीम भारत आने वाली थी जिसमें ट्रेड से जुड़े कई मसलों पर चर्चा होनी थी.
महाराष्ट्र सरकार उत्तरकाशी जिले के धराली इलाके में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के बाद उत्तराखंड प्रशासन के लगातार संपर्क में है, जिससे पश्चिमी राज्य के 151 पर्यटक फंस गए हैं, अधिकारियों ने कहा है_ यह आपदा मंगलवार दोपहर को उत्तरी राज्य के पारिस्थितिक रूप से नाजुक क्षेत्र में आई_ अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि अब तक इनमें से 120 पर्यटकों से संपर्क किया जा चुका है और वे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक शिविर में सुरक्षित बताए जा रहे हैं_ महाराष्ट्र के मुख्य सचिव राजेश कुमार ने अपने उत्तराखंड के समकक्ष आनंद बर्धन से बात की और शेष 31 पर्यटकों का पता लगाने और उनकी वापसी की सुविधा के लिए सभी आवश्यक सहायता का अनुरोध किया_
खराब मौसम के मद्देनजर केदारनाथ और मध्यमहेश्वर की यात्रा पर अगले 48 घंटे के लिए रोक लगा दी गयी है. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आठ अगस्त को केदारनाथ और मध्यमहेश्वर की यात्रा पर रोक रहेगी. यह रोक सात अगस्त को भी लागू थी. लगातार बारिश के चलते दोनों मंदिरों को जाने वाले पैदल रास्तों के क्षतिग्रस्त होने तथा मार्ग पर भूस्खलन की आशंका के कारण श्रद्धालुओं तथा अन्य लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बारिश से केदारनाथ मंदिर के लिए जाने वाला पैदल मार्ग कई स्थानों पर टूट गया है जबकि मध्यमहेश्वर घाटी में भी अत्यधिक बारिश होने से मंदिर तक जाने वाला पैदल मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए हैं. डीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि खराब मौसम और बहुत ज्यादा बारिश के चलते कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया जाता है. प्रशासन ने सभी स्कूलों से इस आदेश का पालन करने के लिए कहा है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने एक नया अलर्ट जारी किया है जिसमें चेतावनी दी गई है कि हिमाचल प्रदेश में 12 अगस्त तक मॉनसूनी बारिश जारी रहने की संभावना है. सक्रिय दक्षिण-पश्चिम मानसून और पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव के कारण कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.6 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 0.8 डिग्री कम है और शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 56 प्रतिशत रही. आईएमडी ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 112 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.