देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
बिहार के खगड़िया में बाढ़ धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रही है. जिले के चार प्रखंडों की 18 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हैं. खगड़िया सदर प्रखंड की तीन ग्राम पंचायतें, रहीमपुर उत्तर, रहीमपुर दक्षिण और रहीमपुर मध्य पंचायतें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. इन पंचायतों का अधिकांश इलाका बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. रहीमपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के किनारे बाढ़ का पानी आ गया है. प्रभावित गांवों के अधिकांश घरों में पानी ने डेरा डाल लिया है. पानी से बचने के लिए बाढ़ पीड़ित अपनी छतों पर पॉलीथिन की चादरें टांगते नजर आ रहे हैं. कई लोग अपने घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. धान, मक्का और सब्जियों की फसलें भी पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं. पीड़ित खाने-पीने की चीजों और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कुल मिलाकर बाढ़ से लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) पूर्ववर्ती एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सोमवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. एक बयान में, शिवसेना (यूबीटी) ने शिंदे सरकार में "व्यापक भ्रष्टाचार" का आरोप लगाया और पूर्व मंत्री संजय राठौड़ पर 60 करोड़ रुपये के घोटाले, धनंजय मुंडे पर 1,500 करोड़ रुपये की खरीद में अनियमितताओं और माणिकराव कोकाटे पर तिलहन खरीद में नुकसान का आरोप लगाया. इसने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भ्रष्टाचार की कई शिकायतों को नज़रअंदाज़ करने का भी आरोप लगाया. शिवसेना (यूबीटी) ने सोमवार दोपहर 12 बजे सभी ज़िला कलेक्टर कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है, जबकि उद्धव ठाकरे स्वयं मुंबई के शिवाजी पार्क में केंद्रीय विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. मुंबई के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किए जाएँगे. बयान में कहा गया है, "जनता के पैसे की रक्षा करने के बजाय, मंत्री अपनी तिजोरियाँ भरने में व्यस्त हैं." बयान में आगे कहा गया कि विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य "राज्य सरकार की भ्रष्ट और जनविरोधी नीतियों को उजागर करना" और नागरिकों को "उनके पैसे की लूट" के बारे में सचेत करना है.
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा, "मसाढ़ू के 200 घर कट गए हैं और सिर्फ 10 घर बचे हैं. कोई व्यवस्था नहीं है. विभाग के लचर प्रबंधन के कारण ऐसा हो रहा है. वे सिर्फ लूटने का काम करते हैं. यह काम तब होना चाहिए जब जलस्तर कम हो लेकिन वे काम तब करते हैं जब जलस्तर बढ़ जाता है. सांसद (जेडीयू सांसद अजय मंडल) सोए रहते हैं. अगर उन्होंने केंद्र सरकार के सामने मुद्दा उठाया होता, तो यह घटना नहीं होती. वे संसद नहीं जाते हैं..."
हरियाणा के झज्जर में आज शाम 4.10 बजे 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप की गहराई सतह से 10 किलोमीटर नीचे थी. पिछले कुछ महीनों में झज्जर और रोहतक में केंद्र वाले कई भूकंप आए हैं. यह दिल्ली-एनसीआर से कुछ ही किलोमीटर दूर है.
यमुना जी का जलस्तर बढ़ने से यमुना जी ने विकराल रुप ले लिया है जिस की वजह से किसानों की भी फसल को लेकर धड़कने बढ़ने लगी है किसानों की फसल तो पूरी तरह से नष्ट होने की कगार पर है हम बात कर रहे जनपद मथुरा के शेरगढ़ नौहझील रोड की जहां यमुना जी का विकराल रुप दिखाई दे रहा है शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बाबूगढ़ में भी पूरी तरह से पानी भर चुका है ग्रामीण ग्राम को छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर जाने का जुगाड़बाजी करने लगे है रोड पर चल रहे पानी को पार करने के एवज में ट्रैक्टर चालक मोटी रकम वसूल रहे है बाइक पार करने के 100 रुपए तो सवारी के 20 रुपए वसूल रहे है थानाध्यक्ष शेरगढ़ से हुई फोन वार्ता पर बताया कि में लगातार शेरगढ़ थाना क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के गांवों की देखरेख कर रहे है बाबूगढ़ आदि गांवों के बारे में मैने उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है प्रशाशन के द्वारा ग्रामीणों के बचाव हेतु इंतजाम किए जा रहे है.....
ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने का मुद्दा, टैरिफ से देश के पशुपालक और किसान उनको कोई तकलीफ होगी
प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिन पहले ही बोला है, वो किसानों के साथ खड़े हैं
हमारे देश के किसान और पशुपालक को कोई प्रकार का नुकसान नहीं हो
अमेरिका ने जो टैरिफ डाला है, उसकी भारत के ऊपर कुछ ज्यादा असर इसीलिए होने वाली नहीं है,
क्योंकि हम खुद मार्केट है, 140 करोड़ के लोग हैं.
हम खुद इतना बड़ा मार्केट है, तो ये इसके ऊपर ज्यादा कुछ असर होने वाली नहीं है.
अमूल को कुछ ज्यादा फर्क पड़ने वाला नहीं है.
यहां से बटर और घी, आइसक्रीम, ऐसे प्रोडक्ट अमेरिका जाती है.
हमारे इंडियन है वहां रहते हैं, वो कितना भी टैरिफ बढ़े, लेकिन वो अमूल की प्रोडक्ट ही लेने वाले हैं,
हमारे ऊपर सबका फोन भी आता है। कि कितना भी टैरिफ बढ़ेगा लेकिन हम अमूल के प्रोडक्ट को छोड़ने वाले नहीं हैं,
इसीलिए अमूल को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
अशोक चौधरी, चेयरमैन अमूल
अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये साफ कर दिया है कि भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से किसी कीमत समझौता नहीं करने वाला, फिर चाहे इसके लिए उन्हें भारी कीमत ही क्यों न चुकानी पड़े. पीएम मोदी के इस संबोधन के बाद अब अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति और भारतीय किसान यूनियन (मान) के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. मान ने इसमें निरस्त हो चुक तीन कृषि कानूनों को लेकर कहा कि इस तरह के वैश्विक संकट से ये हमारे किसानों को बचा सकते थे.
भोजपुर जिले में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. खासकर बड़हरा और शाहपुर प्रखंड में हालात भयावह हैं. गंगा तटवर्ती इलाकों के 28 पंचायतों के सैकड़ों गांव पानी में डूब चुके हैं. मुख्य सड़कों से लेकर घरों और स्कूलों तक, हर जगह पानी ही पानी है. किसानों की हजारों एकड़ फसल गंगा के रौद्र रूप में बह गई. अब तक बड़हरा और शाहपुर प्रखंड में बाढ़ के पानी में डूबने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. शाहपुर प्रखंड के जवैनिया गांव में कटाव इतना भयानक हुआ कि गांव का नामोनिशान तक मिटने के कगार पर है. सैकड़ों घर गंगा में समा गए,और चारों तरफ हाहाकार मच गया.
पंजाब किसान यूनियनों (केकेएम) और 10 अन्य ने पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति के विरोध में मोटरसाइकिल रैली की तैयारी की है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "कल हम सुबह 11 बजे पूरे पंजाब में मोटरसाइकिल रैली निकालेंगे. हम पंजाब के मुख्यमंत्री से इस किसान विरोधी नीति को वापस लेने का आग्रह करना चाहते हैं."
केएमएससी-किसान मजदूर संघर्ष समिति के सामूहिक आह्वान पर, केएमएससी की घोषणा के अनुसार 20 अगस्त को जालंधर में एक और मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत, ग्रामीण भारत के करोड़ों किसानों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से 11 अगस्त को देश में पहली बार 30 लाख से अधिक किसानों को 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की फसल बीमा दावा राशि डिजिटल रूप से सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी.
रायसेन: मध्य प्रदेश में रेल कोच फैक्ट्री के भूमिपूजन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "भारत सरकार, रक्षा मंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद. 1800 करोड़ रुपये का यह संयंत्र लगेगा, जिसमें, मेट्रो, वंदे भारत, रेल कोच डिजाइिंग जैसे कई काम होंगे...इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा..."
पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हुई है, जिसके कारण कई बार बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएँ हुईं, जिसके कारण 362 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं, अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, शनिवार को मंडी ज़िले में 220 और निकटवर्ती कुल्लू ज़िले में 91 सड़कें अवरुद्ध रहीं.
पंजाब में लैंड पूलिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में लौटती है, तो वह AAP सरकार द्वारा अपनी लैंड पूलिंग नीति के तहत अधिग्रहित की गई सारी ज़मीन किसानों को वापस कर देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपनी जान दे सकते हैं, लेकिन किसानों से एक इंच भी जमीन जबरन नहीं लेने देंगे. इसीलिए हम 1 सितंबर से 'जमीन बचाओ-पंजाब बचाओ मोर्चा' शुरू कर रहे हैं.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं.
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: गंगा और यमुना नदी का जलस्तर कम हुआ.
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई
मौसम विभाग ने आज रविवार 10 अगस्त के लिए राजस्थान के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके तहत झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ जिलों के आस-पास क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली संग हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 20-30 KMPH की गति से तेज हवा चलने की संभावना है.
देश में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है, जिससे दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार और यूपी में कई लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 7 जिलों और बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
भादों माह के स्वागत के लिए मॉनसून तैयार है. आईएमडी ने 10 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों में काले बादल छाए रहने के संकेत दिए हैं. इस दौरान मेघ गर्जन, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात होने और मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट है. कमोबेश ऐसी ही बारिश दक्षिण भारत के राज्यों के साथ पूर्वोत्तर के हिस्सों में दर्ज की जाएगी.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी के निशान के करीब पहुंचा.