देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के दौरे पर थे. विदिशा में शिवराज सिंह ने सबसे पहले बाड़ वाले गणेश मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया और फिर वात्सल्य स्कूल में गणेश जी की आरती में सम्मिलित हुए और छात्र-छात्राओं से संवाद किया. वहीं, शिवराज सिंह ने खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर युवाओं व स्कूली बच्चों के साथ करीब 2 किलोमीटर साईकिल चलाई. इसके अलावा वे उन्नत कृषि तकनीक संगोष्ठी में शामिल हुए. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि हम पर दुनिया के कुछ देश दबाव बना रहे थे कि खेती के लिए पूरा बाजार खोलो, लेकिन आज हम गर्व के साथ कह रहे हैं कि भारत आज ऐसी स्थिति में है कि दुनिया की आंखों में आंख डालकर बात करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कह दिया- राष्ट्र हित सर्वोपरि, किसानों के हितों से समझौता नहीं होगा. इस साल ऐसा उत्पादन किया है कि आज तक इतिहास में नहीं हुआ 3.7 % कृषि की ग्रोथ देकर हमने अन्न के भंडार भर दिए.
श्रीनगर: चार दिनों के अंतराल के बाद फंसे हुए वाहनों के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के फिर से खुलने से कश्मीर के फल उत्पादकों को राहत मिली है, जो अपनी उपज की कम शेल्फ लाइफ के कारण भारी नुकसान की आशंका से जूझ रहे थे. अब वे 250 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर सामान्य यातायात के जल्द बहाल होने की उम्मीद कर रहे हैं, जो उनकी आजीविका की जीवनरेखा है. यह बारहमासी सड़क कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है. इस सप्ताह की शुरुआत में रिकॉर्ड बारिश के बाद उधमपुर जिले में कई भूस्खलन और 60 मीटर लंबे हिस्से के धंसने के कारण चार दिनों तक बंद रहने के बाद, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को केवल फंसे हुए वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया. (पीटीआई)
पटना: बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना ने शनिवार को अपना 10वां स्थापना दिवस मनाया. विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में वैज्ञानिक, शिक्षक, छात्र एवं पूर्व छात्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम में डॉ. पी.एस. पांडेय, कुलपति, राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह विशिष्ट अतिथि थे और समारोह की अध्यक्षता वर्तमान कुलपति डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने की. इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभ किए गए 18 नए शैक्षणिक कार्यक्रमों का औपचारिक शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का स्वागत भाषण छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ. ए.के. शर्मा ने किया, जबकि नये कार्यक्रमों का परिचय कुलसचिव डॉ. उमेश सिंह ने प्रस्तुत किया.
जम्मू जिले में बाढ़ के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हुई है. इसे लेकर प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं, जिनके अनुसार,
निजी टैंकरों पर तत्काल प्रतिबंध—कोई भी निजी टैंकर घरों, दुकानों या होटलों को अलग से पानी नहीं बेच सकता.
सभी निजी टैंकर अब जिला प्रशासन के नियंत्रण में—ये अब जल शक्ति (PHE) विभाग द्वारा नियंत्रित होकर पानी बाँटेंगे.
टैंकर मालिक तुरंत निर्धारित अधिकारियों से संपर्क करें—शहरी क्षेत्र में विनीत नंदा (9419182053), ग्रामीण क्षेत्र में कुलवंत सिंह चिब (9419137260).
टैंकर का ईंधन खर्च सरकार देगी.
निजी बोरवेल (जिनसे टैंकर भरे जाते थे) भी सरकार के नियंत्रण में—अब उनसे भी पानी जल शक्ति विभाग द्वारा जनता को मिलेगा.
सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में कम से कम 25 बोरवेल स्टेशनों की सूची जल शक्ति विभाग को भेजें.
निजी टैंकर चलाने वालों की पहचान कर उन्हें जल शक्ति विभाग को सौंपा जाए.
बिना विभागीय परमिट (duty slip) टैंकर चलाना गैरकानूनी—ऐसे टैंकर जब्त कर लिए जाएंगे.
इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा. उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई.
आदेश तुरंत प्रभावी है और अगले आदेश तक लागू रहेगा,
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के दौरे पर थे. इस दौरान शिवराज सिंह ऊर्जा और उत्साह से लबरेज़ नज़र आए. पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया. इसी कड़ी में जब शिवराज सिंह खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित खेल दिवस कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे तो युवाओं का जोश देखने लायक था. युवाओं से बातचीत के बाद शिवराज सिंह खुद भी मैदान में उतर आए और एसआईटी कॉलेज से लेकर आरटीओ दफ्तर तक युवाओं व स्कूली बच्चों के साथ लगभग दो किलोमीटर तक साइकिल चलाकर सबको यह संदेश दिया कि, “मन में रखो एक ही सपना, स्वस्थ बनाना है भारत अपना”.
जम्मू: रियासी और रामबन जिलों के दूरदराज के गांवों में भारी बारिश के कारण बादल फटने और भूस्खलन की दो घटनाओं में एक ही परिवार के सात सदस्यों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई.पिछले एक पखवाड़े में कई प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा जम्मू-कश्मीर जीवन को पटरी पर लाने के लिए संघर्ष कर रहा है. केंद्र शासित प्रदेश 14 अगस्त से लगातार बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से जूझ रहा है. इन ताजा घटनाओं के साथ, जम्मू में 130 लोगों की जान जा चुकी है और 140 घायल हुए हैं, जबकि 32 तीर्थयात्री अभी भी लापता हैं. रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा शनिवार को पांचवें दिन भी स्थगित रही. मंगलवार को कटरा से मंदिर तक के 12 किलोमीटर लंबे घुमावदार पैदल मार्ग के लगभग आधे रास्ते में भूस्खलन होने से 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. (पीटीआई)
पूर्व सांसद और पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर पंजाब में दशकों की सबसे भीषण बाढ़ के मद्देनजर तत्काल केंद्रीय हस्तक्षेप का आग्रह किया है. अपनी चिट्ठी में, बाजवा ने कहा कि बाढ़ ने अब तक 23 लोगों की जान ले ली है और 1,018 गांव तबाह हो गए हैं जिससे हजारों परिवार बिना भोजन, स्वच्छ पानी, दवाओं या आश्रय के फंस गए हैं. वहीं, 3 लाख एकड़ से ज़्यादा कृषि भूमि जलमग्न हो गई है, जिससे खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, बरनाला, गुरदासपुर और सुल्तानपुर लोधी जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन जिलों में रावी, ब्यास और सतलुज नदियों के उफान के कारण किसान अपनी आजीविका खो रहे हैं. बाजवा ने इसे 'न सिर्फ एक प्राकृतिक आपदा, बल्कि एक मानवीय संकट बताया है. बाजवा ने पीएम मोदी से व्यक्तिगत तौर पर पंजाब का दौरा करने का भी आग्रह किया और कहा, 'पंजाब हमेशा देश के साथ खड़ा रहा है, सीमाओं की रक्षा करता रहा है और देश का पेट भरता रहा है. आज, पंजाब अपनी जरूरत की घड़ी में देश का समर्थन चाहता है.'
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बारिश से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की जान चली गई. रामबन में बादल फटने और रियासी जिले में भूस्खलन से पूरे क्षेत्र में व्यापक तबाही मची. अधिकारियों ने बताया कि रामबन के एक सुदूर गाँव में बादल फटने से दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में दो घर और एक स्कूल क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी राजगढ़ में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, 'भारत को कभी Dead Economy कहने वालों को अब समझ लेना चाहिए कि यह वास्तव में Long Live Economy है. जब नेतृत्व दृढ़ संकल्पित हो, नीतियां सही दिशा में हों और निर्णय दूरदर्शी सोच के साथ लिए जाए, तब परिणाम इतिहास रचते हैं. यह उपलब्धि किसानों की मेहनत, वैज्ञानिकों की शोध भावना और 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक शक्ति का प्रतीक है.' उन्होंने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 फीसदी की विकास दर हासिल कर भारत ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है. यह क्षण खासकर किसानों के लिए गर्व से भर देने वाला है, क्योंकि बढ़ती अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र ने अभूतपूर्व योगदान दिया है. किसानों की मेहनत और नवाचार से कृषि वृद्धि दर 3.7 फीसदी तक पहुंची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी प्रवास के बाद गाजीपुर जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने हेलीकॉप्टर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत जिला एवं मंडल स्तर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रशासनिक अमला सतत निगरानी में रहे, शरणालयों में रहने वाले लोगों को भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं.
सीतापुर में आदमखोर हो चुके तेंदुए का आतंक लगातार जारी है. वन विभाग के तमाम दावों के बीच शुक्रवार को एक बार फिर एक किसान की मौत के बाद तेंदुए के हमले की आशंका तेज़ हो गई है. विभाग के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं तो स्थानीय लोग बाघ के हमले से ही किसान की मौत होने का दावा कर रहे हैं.
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. देहरादून, बागेश्वर और चमोली के लिए 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर देहरादून, बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
साबरकांठा के हिम्मतनगर के गंभोई इलाके में आज शाम भारी बारिश हुई, जिससे हिम्मतनगर के हिम्मतपुर की गीता मकवाना नाम की एक महिला की मौत हो गई. वहीं, मानपुर के पास हिम्मतनगर और भिलोदा के बीच बना एक डायवर्जन बह गया, जिससे 17 यात्रियों का संपर्क टूट गया. दमकलकर्मियों समेत बचावकर्मियों ने सभी को सुरक्षित किनारे पर पहुंचाया. हालांकि, भारी बारिश के कारण मानपुर हिम्मतपुर समेत हुंज और रायगढ़ इलाकों में भारी बारिश हुई. गांव में नदी के उफान के दृश्य दिखाई दिए.
कल भी महाराष्ट्र के वाशिम जिले में धुआंधार बारिश हुई थी, और आज दोपहर 2 बजे फिर से जिले के कई इलाकों में धुआंधार बारिश हुई. जिले के कारंजा शहर से मानोरा शहर को जोड़ने वाले रास्ते पर स्थित इंजोरी गांव के पास बने पुल से पानी बहने के कारण इस मार्ग की यातायात 45 मिनिट तक बाधित रही थी, जिस पुल से बारिश का पानी गुजर रहा था उसका एक बड़ा सा हिस्सा पानी में बहे गया. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जब भी तेज बारिश होती है, इस पुल से पानी बहने के कारण यातायात ठप्प हो जाती है, प्रशासन से कई बार इस पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की गई है, पुल का एक बड़ा हिस्सा ढहने के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
इंजोरी गांव से ही दूसरे गांव को जाने वाले मार्ग पर नए से बन रहे एक पूल का हिस्सा पानी के बहाव में बहे गया, वहां के किसानों के खेतों में पानी समा जाने से सोयाबीन, कपास, हल्दी और तुव्वर की फसल बर्बाद हो गई.
तेलंगाना में इस समय उर्वरक संकट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. यह प्रदर्शन भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की तरफ से आयोजित किया गया है. गन पार्क में, बीआरएस नेताओं ने खाली यूरिया बैग के साथ विरोध प्रदर्शन किया. यूरिया की कमी के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए नारे लगाए. जो नारे लगाए गए वो कुछ इस तरह से थे, 'इस सरकार ने त्योहारों के मौसम में भी किसानों को सड़कों पर खड़ा होने पर मजबूर कर दिया है.' 'गणपति बप्पा मोरया - हमें यूरिया चाहिए!' प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए. इसके अलावा, 'किसानों को उर्वरक न दे पाने वाली कांग्रेस सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए,' 'किसानों को बिना किसी देरी के यूरिया की आपूर्ति की जानी चाहिए,' और 'रेवंत की गलती, किसानों के साथ विश्वासघात,' जैसे नारे भी सुनाई दिए.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इंदौरा क्षेत्र की 27 पंचायतें पौंग बांध से पानी छोड़े जाने और बहुत ज्यादा बारिश के चलते पानी में डूब गई है. इंदौरा से कांग्रेस विधायक मलेंद्र राज ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि पहली बार गांवों में पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ है. शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि बांध से दस लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद निजी संपत्तियों, कृषि भूमि और बागों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कराने और प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने का आग्रह किया. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मामला सरकार के संज्ञान में है और सरकार राहत एवं पुनर्वास कार्य चलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के एक सुदूर गांव में शनिवार तड़के भूस्खलन से एक मकान के ढह जाने के कारण एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि माहोरे के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से एक मकान ढह गया. उन्होंने बताया कि परिवार के लापता सदस्यों की तलाश जारी है.
अधिकारियों ने शनिवार को बताया है कि जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले के एक सुदूर गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह तड़के ज़िला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी राजगढ़ में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों को बाढ़ में बह गए दो महिलाओं समेत तीन लोगों के शव मिले हैं.
राजस्थान में पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से लगातार बारिश हो रही है. यहां के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में सबसे अधिक 136 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि दक्षिणी भागों में आने वाले सप्ताह में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह को राज्य में बाढ़ की स्थिति और चल रहे राहत कार्यों से अवगत कराया. असम के गुवाहाटी के कोइनाधारा गेस्ट हाउस में शाह से मिले कटारिया ने चंडीगढ़ नगर निगम के लिए 125 करोड़ रुपये देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि इससे शहर में बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी. पंजाब के राज्यपाल ने शाह को बचाव और राहत कार्यों की प्रगति, प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति और भविष्य में आवश्यक सहयोग के बारे में जानकारी दी. दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय विकास, सार्वजनिक सेवा और आपदा प्रबंधन के मुद्दों पर भी चर्चा की. पंजाब के कई जिले वर्तमान में बाढ़ की चपेट में हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 1 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है और अगले तीन दिनों में विभिन्न जिलों के लिए कई ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं. शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य भर में मॉनसून सक्रिय रहा, सिरमौर, कांगड़ा, हमीरपुर और सोलन में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. शर्मा ने कहा, 'सबसे ज्यादा बारिश सिरमौर जिले में करीब 140 मिमी दर्ज की गई, जिसके बाद पालमपुर में भारी बारिश हुई. 1 सितंबर तक, राज्य भर में भारी बारिश जारी रहेगी, कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना है.' आईएमडी ने 30 अगस्त को चंबा, कांगड़ा और कुल्लू; और 31 अगस्त को कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को 2 सितंबर तक झारखंड में भारी बारिश का अनुमान जताया है और अगले चार दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि अगले चार दिनों में सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है, लेकिन अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि बारिश के साथ 30-40 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. एक अधिकारी ने कहा, 'राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. अगले चार दिनों में राज्य भर में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.' आईएमडी ने पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, लोहरदगा, कोडरमा, धनबाद, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.