देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
सोलापुर में पानी से भरे खेत में बैठे एक युवा किसान ने कृषि मंत्री दत्तात्रेय भराणे से सीधी अपील की और गारंटीशुदा दाम की मांग की. सोलापुर जिले में कल हुई भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. मोहोल तालुका के बेगमपुर गांव के एक युवा किसान लखन माने ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी कृषि स्थिति की वास्तविकता को व्यक्त करते हुए सीधे कृषि मंत्री दत्तात्रेय भारणे से एक भावनात्मक अपील की है और फसलों के लिए गारंटीशुदा दाम की मांग की.
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने गुरुवार को पंजाब सरकार की भूमि पूलिंग नीति 2025 पर रोक लगा दी.
विभिन्न किसानों द्वारा अपने वकीलों के माध्यम से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए, उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने इस नीति पर रोक लगा दी. विस्तृत आदेश अभी आना बाकी है.
गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में अधिसूचित इस नीति का किसानों ने भारी विरोध किया था और राज्य में कई किसान संघ पहले ही कह रहे थे कि वे सरकार की इस नीति के तहत किसानों की ज़मीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के 50% टैरिफ के ऐलान के बाद से ही देश भर के निर्यातकों में अफरातफरी मच गई है. और तो और काफी दिनों पहले से ही हजारो करोड़ के उत्पाद डंप होना भी शुरू हो चुके थे. ऐसे में न केवल वाराणसी, बल्कि पूरे पूर्वांचल से साड़ी, ड्रेस मटेरियल, बिड्स, लकड़ी के खिलौने और तमाम GI उत्पाद, मिर्जापुर से चावल, गाजीपुर से वाॅल हैंगिग, मसाले, सिद्धार्थनगर से काला नमक और चावल को मिलाकर कुल निर्यात 12000 करोड़ का एक्सपोर्ट पूर्वांचल से जाता है और जिसका आधा US जाता है. निर्यातकों की मानें तो अगर 50 प्रतिशत टैरिफ लग जाता है तो पूरी तरह से अमेरिका में पूर्वांचल से निर्यात बंद हो जाएगा जिससे 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो जाएंगे.
केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कृषि भवन, नई दिल्ली से देशभर में स्वयं सहायता समूहों की लाखों दीदियों से वर्चुअल संवाद किया. इस अवसर पर शिवराज सिंह ने कहा कि महिलाएं, शक्ति का स्वरूप और रचनात्मकता का अद्वितीय उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि हथकरघा स्वावलंबन का प्रतीक है. हथकरघा, आजादी के अहिंसक आंदोलन का हथियार भी रहा. हजारों साल पहले से हमारे ग्रामीण कारीगरों की अद्भुत कला ने ना केवल भारत बल्कि दुनिया के देशों में अपनी पहचान स्थापित की. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों के अद्भुत कौशल ने स्थानीय कला और संस्कृति को जीवंत करने का बड़ा काम किया है. उनकी रचनाएं भारत की सांस्कृतिक पहचान स्थापित करने और लोक कलाओं को अभिव्यक्त करने का माध्यम बनी हैं. उनका कहना था कि मार्केटिंग और ब्रांडिंग को लेकर बहनों द्वारा कुछ विषय संज्ञान में लाए गए हैं, जिन पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज का समय डिजाइन की मांग पर आधारित है, इसी दिशा में प्रशिक्षण को लेकर आगे कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की दीदियों से प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता सदैव उच्च बनाने रखने का भी आह्वान किया.
बारिश और जल भराव के कहर से जूझते उत्तर भारत में एक अनोखा नजारा बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में देखने को मिला. यहां बाढ़ जैसी स्थिति में सड़कों पर मछलियां आ गईं और स्थानीय लोगों ने इस आपदा को रोजगार का अवसर बना डाला. धामपुर के रामलीला ग्राउंड स्थित शिव कॉलोनी के पास बीते कुछ दिनों से नदी का पानी उफान पर है. तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और बहाव के साथ बड़ी संख्या में छोटी-बड़ी मछलियां भी सड़कों पर आ गईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत हालात को भांपते हुए जाल, बाल्टी और टोकरी लेकर मछलियां पकड़नी शुरू कर दीं. मछली पकड़ने वाले कुछ लोगों ने बताया कि यह उनके लिए एक सुनहरा मौका बन गया है क्योंकि बाजार में वे इसे 100 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेच रहे हैं. शिव कॉलोनी के आसपास लोग सुबह से ही मछलियां पकड़ने में जुटे हैं और कुछ लोग इसे पास के बाजारों में बेच भी रहे हैं. बाढ़ के पानी से हुए नुकसान के बीच यह छोटा सा ‘रोजगार’ कई परिवारों के लिए राहत लेकर आया है. स्थानीय प्रशासन ने हालांकि अब तक इस गतिविधि पर कोई रोक नहीं लगाई है, लेकिन ऐसी मछलियों के सेवन से पहले स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखना चाहिए. धामपुर क्षेत्र में जल भराव की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें.
अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रंंपने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया तो हिंदुस्तान के व्यापारी पूरी तरह भड़क गए हैं. कानपुर में तो आज व्यापारियों ने ट्रंप और अमेरिकन कंपनियों के पोस्टर जलाकर अपना विरोध किया. कानपुर से अमेरिका में लेदर और होजरी का निर्यात किया जाता है. यहां सैकड़ों व्यापारी अमेरिका से अरबों का कारोबार करते हैं, ऐसे में ट्रंप ने भारत पर जो 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है उसका सीधे असर कानपुर के व्यापारियों पर भी पड़ेगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को कानपुर के लेदर और होजरी व्यापारियों के साथ व्यापार मंडल ने घंटाघर के भारत माता के नीचे राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिका कंपनियों के पोस्टर जलाकर अपना विरोध किया. इस दौरान व्यापारियों ने ट्रंप के विरोध में जमकर नारेबाजी की और टैरिफ वापस लेने की अपील की. व्यापारियों ने यह भी साफ किया कि वह इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. उन्होंने जो कहा है किसान के मुद्दों पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे तो बिल्कुल सही कहा है अमेरिका को यह टैरिफ वापस लेना चाहिए नहीं तो देश के लोगों से अपील है कि वह अमेरिका सामान का बहिष्कार करें. हम लोग भी व्यापारी हैं, उनके सामान का बहिष्कार करेंगे. अमेरिका वहां का डेयरी कारोबार इंडिया में लाना चाहता है जबकि वहां की गाय, मीट खाती हैं. हमारे यहां पूजा होती है और ऐसे में हम अमेरिका की गाय के दूध का प्रयोग नहीं कर सकते. उनका कहना था कि मोदी सरकार ने बिल्कुल ठीक किया है कि अमेरिका के इन प्रोडक्टों पर कोई समझौता नहीं होगा.
आंध्र प्रदेश के चार मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने हिरासत में ले लिया, जब उनकी नाव जीपीएस में खराबी के कारण श्रीलंकाई जलक्षेत्र में बह गई. यह घटना उस समय हुई जब वे तमिलनाडु में एक नाव खरीदने के बाद समुद्र के रास्ते काकीनाडा लौट रहे थे. हिरासत में लिए गए मछुआरे—ब्रह्मानंदम, नुकाराजू, नागेश्वर राव और श्रीनु—काकीनाडा और कोनासीमा ज़िलों के रहने वाले हैं. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, नाव अनजाने में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) पार कर गई और श्रीलंकाई अधिकारियों ने उसे रोक लिया.उनकी गिरफ्तारी के बाद, श्रीलंका की एक स्थानीय अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वे वर्तमान में जाफना जेल में बंद हैं.
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की हरित क्रांति के दूरदर्शी, प्रो. एम.एस. स्वामीनाथन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया. उनके अभूतपूर्व कार्य ने लाखों किसानों को सशक्त बनाया और भारत की खाद्य आत्मनिर्भरता की नींव रखी.
राजकोट जिले के जेतपुर में पिछले वर्ष सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी गई करोड़ों रुपये की मूंगफली को NAFED द्वारा वेयरहाउस में रखा गया था. इसमें से 31 लाख रुपये की 1212 बोरी मूंगफली चोरी हो जाने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया था और NAFED की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ जिसमें चौकीदार ही चोर निकला. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
हर्षिल धराली में आई आपदा के बाद राहत बचाव जारी... 35 लोगों को चिनूक हेलिकॉप्टर से जॉलीग्राउंड और 61 लोगों को हेली से ITBP मातली किया गया शिफ्ट.
उत्तराखंड में आपदा के बाद गंगोत्री और दूसरे इलाकों फंसे करीब 274 लोगों को लाया गया हर्षिल... सभी पूरी तरह सुरक्षित.. अब रेस्क्यू किए गए लोगों को देहरादून लाकर उनके गंतव्य पर भेजने की तैयारी.
लैंडस्लाइड के बाद केदारनाथ यात्रा अगले दो दिन के लिए बंद... गौरीकुण्ड के नज़दीक पैदल मार्ग पूरी तरह बंद... धाम से नीचे आ रहे यात्रियों का रेस्क्यू.
बाबा बर्फानी की तर्ज पर काशी के कोतवाल का हिम श्रृंगार हुआ...तो सिद्धदात्री मंदिर में किया गया हरियाली श्रृंगार...सावन के महीने में हर सास निभाई जाती है परंपरा.
राखी के त्योहार पर देश भर में लगभग 17000 करोड़ के व्यापार की उम्मीद... कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का अनुमान... बाज़ार में दिख रही है मेक इन इंडिया राखियों की धूम.
मुकंदरा-रामगढ़ टाइगर रिजर्व में मध्यप्रदेश से लाए जाएंगे बाघ-बाघिन...दिसम्बर तक पूरी होगी शिफ्टिंग प्रक्रिया... लेपर्ड के लिए बनेंगे रेस्क्यू सेंटर.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सीआरपीएफ के कम से कम तीन जवानों की मौत हो गई है और 16 घायल हो गए हैं. यह दुर्घटना गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे हुई जब जवान बसंत गढ़ से एक ऑपरेशन से लौट रहे थे. वाहन में 23 जवान सवार थे, जो बल की 187 बटालियन के थे. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि दुर्घटना कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में हुई और बचाव अभियान जारी है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मैंने अभी डीसी सलोनी राय से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं और मुझे अपडेट दे रही हैं.' उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए हैं. उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट के अनुसार, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यूपी के सिद्धार्थनगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यंहा के रहने वाले विनय पांडे के बचत खाते में अरबों रुपये ( 37 डिजिट) की रकम अचानक आ गई है. विनय पांडे सिद्धार्थनगर जिले के तेतरी बुजुर्ग गांव के रहने वाले हैं और पहले सोनीपत में एक कंपनी में काम करते थे. उन्होंने सोनीपत में स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता खुलवाया था. बीते कुछ महीना पहले वह अपनी प्राइवेट नौकरी छोड़कर वापस गांव आ गए और यहीं रुक गए वापस वह काम के सिलसिले में कहीं और नहीं गए यही खेती किसानी करने लगे. चार दिनों पहले अचानक उनके खाते में सैकड़ो अरब रुपये क्रेडिट होने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया. 37 अंको की रकम क्रेडिट होने के मैसेज को देख विनय अचरज में पड़ गए. इतनी बड़ी रकम की वह गिनती भी नहीं कर पा रहे थे. फिर उन्होंने इसकी जानकारी अपने आसपास के लोगों को दी. लोगों ने उन्हें सलाह दी कि यह जानकारी भारत सरकार को एवं अपने बैंक को दो. इसके बाद उसने मीडिया को यह बात बताई और भारत सरकार से आग्रह किया कि मेरे खाते में आई धनराशि को जनकल्याणकारी योजनाओं में लगा दिया जाए. अगर कुछ इनाम के तौर पर मुझे धनराशि दी जाएगी तो मैं उसी में संतुष्ट हो जाऊंगा. फिलहाल यह जानकारी फैलते ही बैंक ने उनके खाते को फ्रीज कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बीती रात से जारी भारी बारिश के चलते मिनी पंजाब कहे जाने वाली बल्ह घाटी इस समय जलमग्न नजर आ रही है जिससे यहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. सुकेती खड्ड में आए उफान के चलते जहां बल्ह के किसानों की नकदी फसलें तबाह हो गई हैं. वहीं चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे के किनारे उचित जल निकासी न होने से लोगों के घरों में हाईवे को पानी घुस गया है. हाईवे का पानी घरों में घुसने से डडौर के लोगों को को सबसे ज्यादा दिक्कतें पेश आ रही हैं. यहां हाईवे किनारे दर्जनों घरों की निचली मंजिल में कई फीट पानी भर गया है. प्रभावितों का कहना है कि जब से फोरलेन बना है जब से उनके घरों में हाईवे का पानी घुस रहा है. इसकी शिकायत वे नगर परिषद, बल्ह एसडीएम और विधायक से भी कर चुकें है. लेकिन उनकी इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं कर रहा है. पिछले 3-4 सालों से उनकी यह समस्या जस की तस बनी हुई है. स्थानीय निवासी अनिल चौधरी ने बताया कि जब से फोरलेन बनने के बाद बारिश में घरों में पानी घुसना आम हो गया है. यहां एनएचएआई द्वारा चौड़ी सड़क तो बना दी गई, लेकिन नालियों की समुचित व्यवस्था नहीं की गई.
राखी के त्यौहार को लेकर दिल्ली सहित देश के बाजारों में भारी चहल पहल को देखते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने 17,000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद जताई है यानी अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को भारत की जनता और कारोबारी गलत साबित करेंगे. दिल्ली सहित देश भर के बाजारों में राखी के त्यौहार की खरीदी को लेकर भारी भीड़ दिखाई दे रही है जिससे चारों तरफ उत्साह और ऊर्जा का माहौल है. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के एक अनुमान के मुताबिक इस साल देश भर में राखी त्यौहार पर लगभग 17 हजार करोड़ रुपए के व्यापार की उम्मीद है. जबकि मिठाई, फल एवं गिफ्ट आदि के तौर पर करीब 4 हजार करोड़ रुपए का भी व्यापार होने की संभावना है. चीन की बनी हुई कोई भी रखी अथवा त्यौहारों का सामान बाज़ार से पूरी तरह नदारद है.
अमेरिका द्वारा भारतीय आयातों पर घोषित शुरुआती 25 प्रतिशत टैरिफ गुरुवार से लागू हो गए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप ने कहा कि अमेरिका का फायदा उठाने वाले देशों से अरबों डॉलर अब देश में आने लगेंगे. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखाा,'आधी रात हो गई है!!! अरबों डॉलर के टैरिफ अब अमेरिका में आ रहे हैं!' 7 अगस्त की तारीख की शुरुआत हुई तो ट्रंप की तरफ से द्वारा पिछले हफ्ते देशों पर घोषित पारस्परिक टैरिफ लागू हो गए. ट्रंप ने कहा, ' 'पारस्परिक टैरिफ आज आधी रात से प्रभावी होंगे! अरबों डॉलर, बड़े पैमाने पर उन देशों से जिन्होंने कई वर्षों तक अमेरिका का फायदा उठाया है, हर तरफ हंसते हुए, अमेरिका में आने लगेंगे.' पिछले हफ्ते, व्हाइट हाउस ने घोषणा की थी कि भारत को 25 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. 'पारस्परिक टैरिफ दरों में और संशोधन' शीर्षक वाले कार्यकारी आदेश में, ट्रंंप ने करीब 70 देशों के लिए टैरिफ दरों की घोषणा की थी.
7 अगस्त को भारत हरित क्रांति के मसीहा एमएस स्वामीनाथन की 100वीं वर्षगांठ को मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को एक बड़ा संदेश दिया. पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ जारी टैरिफ वॉर के बीच ही यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार की प्राथमिकता किसानों का हित है और यह सर्वोच्च है. भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगा. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है. इसलिए बीते कुछ वर्षों में जो नीतियां बनीं उनमें सिर्फ मदद नहीं थी बल्कि वो किसानों के बीच भरोसा बढ़ाने का भी एक प्रयास था.' पीएम मोदी ने इसके साथ ही देश के वैज्ञानिकों से कहा है कि उनके पास एक बार फिर से इतिहास रचने का मौका है. पीएम मोदी के अनुसार पिछली पीढ़ी के वैज्ञानिकों ने फूड सिक्योरिटी को सुनिश्चित किया था. अब वैज्ञानिकों पर नेशनल सिक्योरिटी यानी राष्ट्रीय सुरक्षा पर ध्यान देने का समय है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अब कह रहे हैं कि मुंबई में कबूतरों को दाना खिलाने वाली जगहों को 'अचानक' बंद करना उचित नहीं था. उनका कहना था कि बीएमसी को पक्षियों को नियंत्रित मात्रा में दाना खिलाना सुनिश्चित करना चाहिए, लेकिन उनकी अपनी सरकार ने एक महीने पहले ही ऐसी जगहों को बंद करने का आदेश दिया था. राज्य सरकार ने 'कबूतरखानों' पर कार्रवाई का आदेश बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा 30 जुलाई को दिए गए एक फैसले से कुछ हफ्ते पहले दिया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने 30 जुलाई को अपने फैसले में कहा था कि कबूतरों के झुंड को दाना डालना सार्वजनिक उपद्रव पैदा करने वाला और लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करने वाला कृत्य है.
यूरोप की जलवायु एजेंसी कोपरनिकस के अनुसार, रिकॉर्ड तोड़ वैश्विक तापमान का हालिया सिलसिला अब खत्म हो गया है. हालांकि जुलाई 2025 को दुनिया भर में तीसरा सबसे गर्म जुलाई माना गया है. एजेंसी ने यह भी बताया कि पिछले 12 महीने (अगस्त 2024 से जुलाई 2025) पूर्व-औद्योगिक औसत से 1.53 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म थे. एजेंसी ने कहा कि जुलाई का वैश्विक औसत सतही वायु तापमान 16.68 डिग्री सेल्सियस था, जो 1991-2020 के महीने के औसत से 0.45 डिग्री सेल्सियस अधिक था. एजेंसी की मानें तो जुलाई 2025, जुलाई 2023 के रिकॉर्ड से 0.27 डिग्री सेल्सियस और जुलाई 2024 से 0.23 डिग्री सेल्सियस ठंडा था, जो दूसरा सबसे गर्म था. कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (C3S) के वैज्ञानिकों ने कहा कि जुलाई 2025 का तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर को परिभाषित करने के लिए इस्तेमाल किए गए अनुमानित 1850-1900 के औसत से 1.25 डिग्री सेल्सियस अधिक होगा.एजेंसी ने एक बयान में कहा, 'पिछले 25 महीनों में यह केवल चौथा महीना था जब वैश्विक तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस से कम था.' " C3S के निदेशक कार्लो बुओंटेम्पो ने कहा कि रिकॉर्ड पर सबसे गर्म जुलाई के दो साल बाद, वैश्विक तापमान रिकॉर्ड का हालिया सिलसिला फिलहाल खत्म हो गया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जलवायु परिवर्तन रुक गया है. हम जुलाई में अत्यधिक गर्मी और विनाशकारी बाढ़ जैसी घटनाओं में गर्म होती दुनिया के प्रभावों को देखते रहे हैं. जब तक हम वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों की सांद्रता को तेजी से स्थिर नहीं करते, हमें न सिर्फ नए तापमान रिकॉर्ड की उम्मीद करनी चाहिए, बल्कि इन प्रभावों के बिगड़ने की भी आशंका है - और हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए.
पंजाब बीजेपी ने बुधवार को घोषणा की है कि वह 17 अगस्त से 5 सितंबर तक आप सरकार की लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ राज्यव्यापी 'यात्रा' - 'जमीन बचाओ, किसान बचाओ' - निकालेगी. पंजाब बीजेपी उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों ने बताया कि यह यात्रा पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में निकाली जाएगी. ढिल्लों ने कहा कि यात्रा के दौरान, बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों में जागरूकता पैदा करेंगे और उन्हें लैंड पूलिंग योजना के खिलाफ लामबंद करेंगे. यह यात्रा 17 अगस्त को पटियाला से शुरू होगी और मालवा, माझा और दोआबा क्षेत्रों के गांवों से होकर गुजरेगी और 5 सितंबर को पठानकोट में खत्म होगी. किसानों की जमीन पर 'गंभीर हमला' करने के लिए भगवंत मान सरकार की निंदा करते हुए, ढिल्लों ने कहा, 'सरकार पिछले दरवाजे से किसानों की जमीन भू-माफियाओं को सौंपना चाहती है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है. लेकिन भाजपा किसानों के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी.' जब तक आप सरकार लैंड पूलिंग नीति वापस नहीं लेती, हम किसानों के साथ एकजुटता में हर स्तर पर लड़ते रहेंगे.' आप सरकार विपक्षी दलों और विभिन्न किसान संगठनों की आलोचना का सामना कर रही है, जिन्होंने इसकी लैंड पूलिंग नीति को किसानों से उनकी उपजाऊ जमीन 'लूटने' की एक 'लूट' योजना करार दिया है.
उत्तराखंड से अलग हिमाचल प्रदेश में भी मौसम खराब है. यहां पर बुधवार को शिमला के करीब रामनगर में बादल फटने की घटना हुई है. हालांकि इसमें किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज यानी 7 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में 7 अगस्त को सोलन और सिरमौर जिला में बारिश होने की संभावना है. वहीं 8 अगस्त को कांगड़ा शिमला, सोलन, सिरमौर, 9 अगस्त को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और 10 अगस्त को ऊना कांगड़ा मंडी ओर सिरमौर के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सूत्रों की तरफ से बुधवार को बताया गया है कि खराब मौसम के कारण ऊंचाई वाले स्थान पर जाने वाली सड़क पर भारी पत्थर और मलबा आ जाने के बाद अधिकारियों ने कैलाश-मानसरोवर तीर्थयात्रियों के चौथे जत्थे को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला आधार शिविर में रोक लिया है. इस जत्थे में देश के विभिन्न हिस्सों से आई 14 महिला तीर्थयात्रियों सहित 48 सदस्य शामिल हैं, जिन्हें अभी धारचूला में ही रुकना है. उनके बुधवार को गुंजी पहुंचने की उम्मीद थी, और दो रातों के आराम के बाद ही उन्हें लिपुलेख दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर की ओर आगे बढ़ना था. केएमवीएन बेस कैंप प्रभारी धन सिंह बिष्ट ने कहा, 'काम शुरू होने के बाद सड़क साफ होने में पांच घंटे लग सकते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि सड़क साफ होने के बाद ही जत्था गुंजी के लिए रवाना होगा. बिष्ट ने कहा, 'चूंकि चट्टानें लगातार गिर रही हैं, इसलिए बीआरओ कर्मी मार्ग बहाल करने की स्थिति में नहीं हैं. काम तभी शुरू हो पाएगा जब चट्टानों का गिरना बंद हो जाएगा.' विदेश मंत्रालय के पोर्टल के अनुसार, विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा जून में शुरू हुई थी और अगस्त में खत्म होगी.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 1.4 डिग्री कम है.मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है. सुबह 8.30 बजे और शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता क्रमशः 80 प्रतिशत और 70 प्रतिशत थी. IMD ने गुरुवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
मेरठ में वन विभाग ने हस्तिनापुर रेंज के अंतर्गत आने वाले गुजरा गांव में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर 2.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. प्रभागीय वन निदेशक वंदना ने बताया कि 5 अगस्त को वन विभाग को सूचना मिली थी कि गुजरा गांव में एक सरकारी नाले के किनारे कई पेड़ों को अवैध रूप से काटा गया है. अधिकारी ने कहा, 'सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक टीम मौके पर पहुंची, जांच की और मिट्टी और झाड़ियों में छिपे पेड़ों के ठूंठ बरामद किए.' उन्होंने कहा कि जांच में 14 पेड़ों के अवशेष मिले। वन विभाग के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में जाने आलम, शेर मोहम्मद, बबलू, फराकत, इकरार, वारिस और विकास उर्फ छोटू शामिल हैं. विभाग ने कहा कि छह आरोपी सौंदत गांव के निवासी हैं और उनकी पहचान लकड़ी के ठेकेदार के रूप में हुई है, जबकि विकास उर्फ छोटू गुजरा गांव का निवासी है और उस बाग का मालिक है जहां पेड़ काटे गए थे. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम, 1976 और उत्तर प्रदेश इमारती लकड़ी एवं अन्य वनोपज परिवहन नियम, 1978 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता अभी भी बनी हुई है. मौसम विभाग ने आज यानी 7 अगस्त के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इनमें बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर समेत 6 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही, कुछ इलाकों में आकस्मिक बाढ़ का भी खतरा है, जिसके लिए लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.