उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है और बदल चुका है किसानों के लिए बुआई का सीजन. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुट गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश में रबी का सीजन की फसलों की बुआई जोर-शोर से जारी है तो खरीफ फसलों की खरीद का काम भी एक तरफ चल रहा है. आपको खाद-बीज से लेकर, खेती और गार्डनिंग के टिप्स और किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी.
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक में गुरुवार को तेंदुए के हमले में एक महिला की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना कोटी गांव में हुई जहां गिन्नी देवी (65) शाम लगभग चार बजे रोज की तरह घर से लगभग 300 मीटर दूर घास काटने गयी थी. उसपर घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि घटना के समय देवी के साथ उसकी बहू और अन्य महिलाएं भी थीं लेकिन तेंदुए ने इतनी तेजी से हमला किया कि किसी को महिला को बचाने का कोई मौका ही नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि तेंदुए के हमले से घबराकर देवी की बहू वहीं पर बेहोश हो गई. अधिकारियों ने ग्रामीणों से एहतियात बरतने, अकेले जंगल या सुनसान इलाकों में न जाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है. घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में ठोस कार्रवाई की मांग की है. वहीं पौड़ी जिले के अन्य इलाकों से भी तेंदुए के घूमने के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है. गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से वन कर्मी तैनात कर दिए हैं जबकि पिंजरे आदि लगाने की कार्यवाही भी की जा रही है.
देश के कृषि क्षेत्र ने इस वर्ष एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2024-25 के अंतिम उत्पादन अनुमान जारी कर दिए हैं, जिनके अनुसार कुल खाद्यान्न उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले लगभग 8 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक वर्ष 2023-24 में जहां कुल उत्पादन 332.30 मिलियन टन था, वहीं इस बार यह बढ़कर 357.73 मिलियन टन तक पहुंच गया है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिकॉर्ड उत्पादन के लिए किसानों का आभार जताते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र में हुई उल्लेखनीय प्रगति का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में खाद्यान्न उत्पादन में 106 मिलियन टन से अधिक की वृद्धि देश की कृषि क्षमता और किसानों की मेहनत को दर्शाती है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चावल का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर 1501.84 लाख टन पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 123.59 लाख टन अधिक है. गेहूं उत्पादन भी बढ़कर 1179.45 लाख टन हो गया है, जो पिछले वर्ष से 46.53 लाख टन ज्यादा है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी बरसी को समर्पित पहल के तहत 142 गांवों और कस्बों के विकास के लिए 71 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए. मान ने इसे पंजाब सरकार का एक छोटा सा प्रयास बताते हुए गुरुवार को कहा कि गुरु के सर्वोच्च बलिदान की तुलना में ये बहुत छोटी सी पहल है. यहां एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मान ने कहा कि ये अनुदान बुनियादी ढांचों को मजबूत करने, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बेहतर बनाने, पवित्र जगहों तक जाने वाली सड़कों को सुंदर बनाने और इन गांवों और कस्बों को आधुनिक बनाने के लिए जरूरी विकास कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा.
देवेश चतुर्वेदी के बाद देश के नए कृषि सचिव होंगे आतिश चंद्रा. अभी पीएमओ में हैं कार्यरत.आतिश 28 फरवरी 2026 को अपना पदभार संभालेंगे जब देवेश चतुर्वेदी कृषि और किसान कल्याण विभाग से रिटायर होंगे.
मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान के कुछ हिस्सों, खासकर शेखावाटी इलाके में ठंड बढ़ गई है, जहां न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, ज्यादातर दूसरे जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ज़्यादा दर्ज किया गया, लेकिन यह अभी भी सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस कम है, जो राज्य भर में शुरुआती सर्दी की ठंड का संकेत है. विभाग ने कहा कि अगले 10 दिनों में पूरे राजस्थान में मौसम सूखा रहने की संभावना है, और तापमान के पैटर्न में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. विभाग ने कहा कि हालांकि, पूर्वी हवाओं के असर से राज्य के दक्षिणी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. अधिकारियों ने कहा कि मौसम की स्थिति स्थिर रहने की उम्मीद है और इस दौरान किसी पश्चिमी विक्षोभ का अनुमान नहीं है.