Agriculture News: केरल में भारी बारिश के कारण जलभराव, IMD ने 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया

क‍िसान तक Aug 16, 2025, Updated Aug 16, 2025, 7:14 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. इसके अलावा आज स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी खबरों को भी आप यहां पढ़ सकते हैं.

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. इसके अलावा आज स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी खबरों को भी आप यहां पढ़ सकते हैं.

Aug 16, 2025, 7:08 PM (5 घंटे में)

केरल में भारी बारिश के कारण जलभराव, IMD ने 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया

Posted by :- Prateek

तिरुवनंतपुरम: शनिवार को केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया और राज्य के कुछ बांधों और जलाशयों का जलस्तर भी बढ़ गया. राज्य में दिन भर बारिश जारी रही, जिसके कारण कुछ निचले इलाकों में जलभराव की खबरें आईं. बारिश के कारण कुछ बांधों और जलाशयों का जलस्तर भी बढ़ गया. (पीटीआई)

Aug 16, 2025, 6:29 PM (5 घंटे में)

बड़वानी के राजपुर में रूपा नदी उफान पर, दो वाहन तेज बहाव में बहे

Posted by :- Prateek

बड़वानी जिले के राजपुर में रूपा नदी ने एक बार फिर तबाही का मंजर दिखाया है. साल 2006 के बाद 2025 में नदी ने उफान पर आकर अपना रौद्र रूप दिखाया है. राजपुर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते रूपा नदी उफान पर आ गई. नदी का पानी इतना तेज बहा कि कार खिलौने की तरह बहती नजर आई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शासन की ओर से एसएमएस अलर्ट भी जारी किया गया था, जिसमें तेज बारिश की चेतावनी दी गई थी. लेकिन, पानी की तेज धार से राजपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष आकाश बर्मन की कार सहित अन्य वाहन बह गए. साथ ही कई पान की घुमठियां और दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ है. लोगों ने बताया कि सुबह से ही नदी उफान पर थी, जिससे नगर में अफरातफरी का माहौल रहा. अब तक दो वाहनों के बहने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि लाखों रुपए का नुकसान सामने आ रहा है.

Aug 16, 2025, 5:52 PM (4 घंटे में)

लातूर में कर्ज में डूबे किसान ने अपने ही घर में फंदा लगाकर कर ली खुदकुशी

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र के लातूर में कर्ज से परेशान एक किसान ने अपने ही घर में रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है.. आत्महत्या करने वाले किसान का नाम अभिमन्यु साठे है जो औसा तहसील के हासेगाववाडी इस गांव का रहने वाला था..अभिमन्यु को सिर्फ डेढ़ एकड़ जिरायत खेती थी जिस कारण पिछले तीन सालों से सूखा, ओलावृष्टि इन जैसे प्राकृतिक आपदाओं की समस्याओं के कारण खेती में उसका भारी नुकसान हुआ था.. हर साल खेत में लगाई हुई लागत भी मुश्किल से निकल रहीं थी..आमदनी ना होने के कारण अपने घर का, बच्चों के पढ़ाई और मां की दवाई के लिए पैसों का इंतजाम कहां से करें इस वजह से वो परेशान था.

Aug 16, 2025, 4:56 PM (3 घंटे में)

जालना में मूसलाधार बारिश से बह गया पुल, ग्रामीणों ने नए पुल निर्माण की उठाई मांग

Posted by :- Sandeep kumar

जालना जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से नदी-नाले उफानावर हैं और कई जगह पुल बहकर गए हैं. इस वजह से किसानों और ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. घनसावंगी तहसील के ढाकेफल गांव में माणिकदंड दत्त मंदिर शेत वस्ती परिसर का नळकांडी पुल बाढ़ के पानी में बह गया है. पुल बह जाने से किसानों की खेतों तक पहुंच बंद हो गई है और उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसान तात्कालिक रूप से नया पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. इसी तरह मंठा तहसील में भीषण बारिश से भुवन से वझर सरकटे मार्ग पर बना नलकांडी पुल बह गया है. बारिश का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा था और खतरा बढ़ गया था. आखिरकार यह पुल बाढ़ में बह गया. इस कारण ग्रामीणों की आवाजाही थम गई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत नया पुल बनाने की मांग की है.

Aug 16, 2025, 4:11 PM (2 घंटे में)

इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने EVM मंगवाई

Posted by :- Bajpai

पानीपत के बुआना लाखु गांव में सरपंच पद विवाद में सुप्रीम ने फैसला सुनाते हुई मोहित मलिक को 51 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे 2 दिनों के भीतर मोहित के सरपंच बनने की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए शपथ दिलाए. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद प्रशासन ने अपनी ओर से सभी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर, मोहित प्रशासन से लगातार संपर्क में है। हालांकि नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. पंचायती राज संस्थाओं के तहत 2 नवंबर को संपन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव में गांव बुआना लाखू में एक अफसर की मामूली चूक की वजह से कुछ घंटे के लिए दो सरपंच बन गए थे. प्रशासन ने भी दोनों को विजेता का प्रमाणपत्र दे दिया था, लेकिन कुछ ही देर में यह गलती भारी पड़ गई. रि-काउंटिंग से जीता हुआ विजेता हार गया. अफसरों ने जब पड़ताल की तो गलती पकड़ में आ गई। जिसके बाद रात में ही रिजल्ट संशोधित कर विजेता को प्रमाणपत्र देकर दूसरे को दिए गए प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया. पड़ताल में सामने आया कि गांव के एक बूथ पर बैठे पीठासीन अधिकारी से दोनों प्रत्याशियों के परिणाम की अदला बदली हो गई. जब सभी बूथों का कुल योग किया गया तो विजेता हार गया और दूसरे नंबर पर रहने वाला प्रत्याशी जीत गया. 

Aug 16, 2025, 3:42 PM (2 घंटे में)

मराठवाड़ा में 16 से 21 अगस्‍त तक होगी तेज बारिश- IMD

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र में 16-21 अगस्त 2025 के दौरान भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार इस अवधि के दौरान कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के आसपास के घाट क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा गतिविधि और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. इसी अवधि में मराठवाड़ा क्षेत्र में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा गतिविधि होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार इस दौरान बिजली और गरज के साथ कभी-कभी 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. 

Aug 16, 2025, 2:54 PM (एक घंटा में)

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को दीं जन्‍माष्‍टमी की बधाई

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी देशवासियों को जन्‍माष्‍टमी की बधाईयां दी हैं. उन्‍होंने कहा, 'आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! हम सभी पर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद बना रहे. हम कन्हैया की पूजा करते हैं लेकिन उनकी मानें भी. उनके संदेश जीवन की दिशा बदल देते हैं. उन्होंने ग्वालों से कहा कि इंद्र की पूजा मत करो, वो तो बहुत दूर है. गोवर्धन को पूजो, जो हमें सब कुछ देता है. गोवर्धन पर्वत गायों को घास देता है, यहां के पेड़ फल देते हैं. साथ ही कई तरह की औषधियां भी मिलती हैं. यही तो भगवान श्री कृष्णा का 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश था. आज के संदर्भ में कहें स्वदेशी अपनाओ। अपने गांव, अपने जिले और अपने प्रदेश में बनी चीजों को ही दैनिक उपयोग में खरीदो. अगर हम अपने आसपास बनी चीजों को खरीदेंगे तो कारीगरों को, स्वयं सहायता समूहों और किसानों को फायदा होगा। उनकी आय बढ़ेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. आइए, भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हुए संकल्प करें कि हम केवल स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदेंगे और स्वदेशी के प्रण को जन-जन तक पहुंचाएंगे. इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें, स्वदेशी को हमें मिलकर जन आंदोलन बनाना है.' 
 

Aug 16, 2025, 12:54 PM (एक घंटा पहले)

IMD ने केरल के 5 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) ने कासरगोड, कन्नूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. 

Aug 16, 2025, 12:47 PM (एक घंटा पहले)

देहरादून शहर के कुछ हिस्सों में हुई जोरदार बारिश

Posted by :- Sandeep kumar

 

उत्तराखंड: देहरादून शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. 

Aug 16, 2025, 12:40 PM (एक घंटा पहले)

रात भर हुई भारी बारिश से मुंबई और उपनगरों के कई हिस्से डूबे 

Posted by :- Bajpai

मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश हुई, कुछ हिस्सों में शनिवार तड़के 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया और लोकल ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महानगर में दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने नागरिकों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है. पूर्वी उपनगरों के विक्रोली पार्कसाइट क्षेत्र में भूस्खलन हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मूसलाधार बारिश रात करीब 1 बजे शुरू हुई और दिन के शुरुआती घंटों तक जारी रही, जिससे विक्रोली, घाटकोपर, भांडुप, अंधेरी, किंग्स सर्कल, मलाड और गोरेगांव सहित पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों के निचले इलाकों में जलभराव हो गया. सुबह दादर, कुर्ला, सायन, चूनाभट्टी, तिलक नगर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर पटरियों पर पानी भर गया, जिससे मध्य रेलवे की मुख्य और हार्बर लाइनों पर परिचालन बुरी तरह बाधित हुआ और पश्चिम रेलवे पर ट्रेनें देरी से चलीं. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के एक प्रवक्ता ने कहा कि बस संचालन भी प्रभावित हुआ है, क्योंकि कई बसों को सायन, किंग्स सर्कल, आरे कॉलोनी और मलाड सबवे सहित अन्य जलभराव वाले इलाकों से डायवर्ट किया गया है. नागरिक अधिकारियों ने कहा कि कई इलाकों में पंपिंग ऑपरेशन चल रहा है और जलभराव और पेड़ गिरने की शिकायतों के समाधान के लिए प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया गया है. आईएमडी के अनुसार, मुंबई के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शनिवार सुबह 5.30 बजे के बीच 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. दक्षिण मुंबई की तुलना में उपनगरों में वर्षा की तीव्रता अधिक थी, जहां कोलाबा में इस अवधि के दौरान केवल 70 मिमी वर्षा दर्ज की गई. 

Aug 16, 2025, 12:08 PM (2 घंटे पहले)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

Posted by :- Sandeep kumar

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. 

Aug 16, 2025, 11:36 AM (2 घंटे पहले)

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून में गई 257 लोगों की जान

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के कहर ने 20 जून से अब तक 257 लोगों की जान ले ली है. इनमें से 133 मौतें भूस्खलन, अचानक बाढ़, डूबने और बिजली के झटके जैसी वर्षाजनित घटनाओं में हुई हैं, जबकि 124 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई हैं. राज्य में चालू  मॉनसून के दौरान 331 लोग घायल हुए हैं और 37 लापता हैं. 

Aug 16, 2025, 11:35 AM (2 घंटे पहले)

महाराष्‍ट्र के संभाजी नगर में बारिश का कहर, किसानों की फसलें बर्बाद

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में देर रात से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली तस्वीर नारेगांव से सामने आई है. यहां पुराने कचरा डंपिंग ग्राउंड के पास स्थित गैराज और गोदामों के आसपास पानी कई फुट तक भर गया. गनीमत रही कि रिहायशी इलाकों में पानी नहीं रहा, वरना बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता था. जो वीडियो आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि पानी में कई वाहन डूब गए हैं. आने जाने वाले रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया और लोग मजबूर होकर अपनी गाड़ियों को बहते हुए देखते रह गए. इस इलाके में बड़े पैमाने पर फोर-व्हीलर गैराज और विभिन्न सामान के गोदाम हैं, जो जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बारिश का असर सिर्फ शहर तक सीमित नहीं है. ग्रामीण इलाकों में भी पानी भरने से किसानों की फसलें बर्बादी के कगार पर हैं, जिससे नुकसान का खतरा और बढ़ गया है. 

Aug 16, 2025, 10:43 AM (3 घंटे पहले)

फिरोजपुर में बढ़ रहा सतलुज का पानी, कई गांवों के डूबने का खतरा

Posted by :- Bajpai

फिरोजपुर में सतलुज नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है और पानी कई गांवों को अपनी चपेट में लेने लगा है. फिरोजपुर सतलुज नदी से लगते लगभग 7 से 8 गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई है और कई घर भी बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नावों का इंतज़ाम किया जाए, पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराया जाए और आम लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जाए. लोगों का कहना है कि 2023 की बाढ़ में तबाह हुए किसान अभी उस दर्द को भूले भी नहीं थे कि सतलुज ने एक बार फिर कहर बरपाया है. 
 

Aug 16, 2025, 10:25 AM (3 घंटे पहले)

महाराष्ट्र में मानवाधिकार पैनल स्थापित करने वाला पहला गांव बना अहिल्यानगर

Posted by :- Bajpai

अहिल्यानगर जिले की सौंदला ग्राम सभा महाराष्ट्र में ग्राम स्तर पर मानवाधिकारों की रक्षा और जागरूकता पैदा करने के लिए मानवाधिकार संरक्षण समिति की स्थापना करने वाली पहली ग्राम सभा बन गई है. ग्राम सभा ने 14 अगस्त को आयोजित एक बैठक के दौरान ग्रामीण मानवाधिकार संरक्षण समिति (ग्राम मानवाधिकार संरक्षण समिति) स्थापित करने का संकल्प लिया. गांव के सरपंच शरद अरगड़े ने कहा कि यह कदम राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी) के ढांचे के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी समितियों की स्थापना के राज्य सरकार के निर्देश के अनुरूप है. प्रस्ताव के अनुसार, समिति मानवाधिकार उल्लंघन से संबंधित शिकायतों का समाधान करने, अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूकता फैलाने और नागरिकों को कानूनी उपाय कैसे प्राप्त करें, इस बारे में मार्गदर्शन करने के लिए एसएचआरसी अधिकारियों के साथ समन्वय में काम करेगी. निर्वाचित प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, शिक्षकों और विकलांग व्यक्तियों सहित 11 सदस्यों वाला पैनल, उल्लंघनों को दूर करने और सुधारात्मक उपायों की सिफारिश करने के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ भी सहयोग करेगा.   

Aug 16, 2025, 9:29 AM (4 घंटे पहले)

मुंबई में आफत की बारिश, विक्रोली में भूस्खलन से 2 लोगों की मौत

Posted by :- Bajpai

महाराष्ट्र के मुंबई में देर रात से ही भारी बारिश हो रही है. कुर्ला, सायन समेत कई इलाकों में जलभराव से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसभ विभाग ने आफत की बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच विक्रोली में भारी बारिश से भूस्खलन (लैंडस्लाइड) हो गया. जिससे 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि ये भूस्खलन मुंबई के विक्रोली (पश्चिम) जनकल्याण सोसाइटी, वर्षा नगर, विक्रोली पार्क साइट में हुआ. बीएमसी ने बताया कि मुंबई के विक्रोली (पश्चिम) जनकल्याण सोसाइटी, वर्षा नगर, विक्रोली पार्क साइट में भूस्खलन से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि  2 अन्य घायल हो गए. भूस्खलन के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए.

Aug 16, 2025, 9:11 AM (5 घंटे पहले)

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में तीसरे दिन भी बचाव अभियान जारी 

Posted by :- Bajpai

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक गांव में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बचाव और राहत अभियान जारी रहा, जहां 60 लोगों की जान चली गई और 100 से ज्‍यादा घायल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात के साथ शुक्रवार देर रात तबाह हुए गांव का दौरा किया और पुलिस, सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), नागरिक प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा उच्च ऊंचाई वाले इलाके में किए जा रहे बचाव और राहत प्रयासों की समीक्षा की. अब तक, 46 शवों की पहचान की जा चुकी है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इस बीच, 75 लोगों के लापता होने की सूचना उनके परिवारों ने दी है, हालांकि स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि सैकड़ों लोग अचानक आई बाढ़ में बह गए होंगे और विशाल पत्थरों, लट्ठों और मलबे के नीचे दब गए होंगे. 

Aug 16, 2025, 8:37 AM (5 घंटे पहले)

जरूरतमंद किसानों को मिलेगी कर्जमाफी: महाराष्‍ट्र मंत्री बावनकुले

Posted by :- Bajpai

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार केवल ज़रूरतमंद किसानों का ही कर्ज माफ करेगी, न कि उन किसानों का जो फार्महाउस और बंगले बना रहे हैं. बावनकुले ने कहा, 'मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में घोषणा की है कि महाराष्ट्र के जिन किसानों को वास्तव में कर्ज माफी की जरूरत है, उन्हें यह मिलनी चाहिए. जो कोई कृषि भूमि पर बंगला या फार्महाउस बनाकर कर्ज लेता है, उसे कर्ज माफी का हक क्यों मिलना चाहिए?' बावनकुले ने कहा कि एकमुश्त कर्ज माफी के बजाय, सरकार उन गरीब किसानों को राहत देने की दिशा में काम कर रही है जिनके खेतों से कोई उपज नहीं होती, जिन्होंने कर्ज लिया है और आत्महत्या के कगार पर हैं.

Aug 16, 2025, 8:21 AM (5 घंटे पहले)

दिल्‍ली में छाए रहेंगे बादल, IMD ने लगाया बारिश का अनुमान

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मौसम बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री कम 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, दिन भर शहर आंशिक रूप से बादलों से ढका रहा और हल्की बूंदाबांदी हुई. न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री कम 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 0.5 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि अन्य केंद्रों ने इससे अधिक बारिश की सूचना दी. 

 

Aug 16, 2025, 7:59 AM (6 घंटे पहले)

मुंबई में भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 

Posted by :- Bajpai

शनिवार तड़के मुंबई में भारी बारिश हुई और मौसम विभाग ने शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. अधिकारियों ने बताया कि शहर के कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली है और दृश्यता कम हो गई है. मुंबई पुलिस ने निवासियों को आगाह किया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, बाहर न निकलें. शुक्रवार को, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वीकएंड के लिए मुंबई और ठाणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. शुक्रवार को पालघर, ठाणे और मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया, जिसमें मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई. पालघर में रविवार से बारिश और तेज होने और 19 अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है. रायगढ़ और रत्नागिरी, जहां अगले मंगलवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी है, में भी भारी बारिश होने की संभावना है.