उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है और बदल चुका है किसानों के लिए बुआई का सीजन. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुट गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश में रबी का सीजन की फसलों की बुआई जोर-शोर से जारी है तो खरीफ फसलों की खरीद का काम भी एक तरफ चल रहा है. ऐसे में हम आपको यहां पर पल-पल न सिर्फ मौसम की ताजा और अपडेटेड जानकारी मुहैया कराएंगे बल्कि खेती-बाड़ी पर पड़ने वाले मौसम के असर के बारे में भी बताएंगे. शंंभू बॉर्डर पर शुक्रवार से किसान नेता डटे हैं और इसके बारे में भी ताजा अपडेट यहां पर मिलते रहेंगे. इसके साथ ही साथ खाद-बीज से लेकर, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी.
छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 नई सिंचाई परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी है, जिससे एक लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि सिंचाई के दायरे में आ जाएगी, एक अधिकारी ने बताया.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ सिंचाई परियोजना बोर्ड की 33वीं बैठक की अध्यक्षता की.
बैठक में राज्य की सिंचाई क्षमता बढ़ाने, भूजल स्तर में सुधार लाने और शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को मज़बूत करने पर चर्चा हुई.
अलवर जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए डीजल चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त 5 वाहनों को जब्त किया है. इन लोगों के पास से लगभग 2 हजार लीटर डीजल-पैट्रोल बरामद किया गया है.
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 6 मई 2023 को परिवादी रामकिशोर पु्त्र दानाराम बागरिया, निवासी मोजमाबाद थाना मोजमाबाद जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया की मैं किसान बाड़ी बिल्डर की गाडी चलाता हूैं. मैं कंपनी के सामने गाडी खड़ी करके गाड़ी में सो गया था. सुबह जब उठा तो देखा की गाडी की डीजल की टंकी का दक्कन टुटा हुआ पड़ा था और गाड़ी में 370 लीटर डीजल था, जो पूरा का पूरा डीजल चोरी हो चुका था। फिर वहीं पर किसी व्यक्ति ने एक बोलेरो गाड़ी की रात करीब 3 बजे डीजल टैंक तोड़कर उससे भी डीजल चोरी कर लिया.
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, बिना फॉर्म भरे ही मिल जाएगी वृद्धावस्था पेंशन
हर परिवार में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग को दी जाएगी वृद्धावस्था पेंशन
अब तक 67.50 लाख बुजुर्गों को मिल रही वृद्धावस्था पेंशन
एक परिवार एक पहचान, योजना के तहत हर परिवार के 60 साल के बुजुर्ग का डाटा सरकार के पास होगा इसी डाटा के आधार पर दी जाएगी वृद्धावस्था पेंशन नहीं भरना होगा किसी को कोई फॉर्म.
समाज कल्याण विभाग app के जरिए लेगा बुजुर्ग की सहमति
छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी शुरू हो जाएगी.राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर आज से धान खरीदेगी. धान खरीदी को लेकर किसानों में खासा उत्साह है. प्रदेश के 2739 खरीद केंद्रों पर धान खरीदी की जाएगी. धान खरीदी को लेकर बारदाने सहित तमाम तरह की व्यवस्था केंद्रों पर की गई है. सरकार 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर धान खरीदी करेगी. राज्य में 15 नवंबर से 31 जनवरी तक किसानों से धान खरीदा जाएगा. साल 2025-26 में 26.49 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. इस साल 28.95 लाख हेक्टेयर धान रकबे का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. वह सुबह 9.15 बजे सूरत पहुंचेंगे और फिर सुबह 10 बजे बुलेट ट्रेन स्टेशन पर उनका आगमन होगा. 10 से 11.15 बजे तक बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा और प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे, देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है, अगले साल सुरत से बिलीमोरा तक ट्रेन दौड़ाने के लक्ष्य है . 12. 30 बजे पीएम मोदी देव मोगरा मंदिर जाएंगे.देवमोगरा मंदिर में दोपहर 12.45 से 1 बजे तक पूजा-अर्चना होगी.नर्मदा जिले की सागबारा तहसील के देवमोगरा में आदिजातियों की कुलदेवी पांडोरी माता (याहमोगी) का मंदिर स्थित है. सतपुड़ा की पर्वतमालाओं में प्रकृति की गोद में बसे इस धाम में स्वयंभू याहा पांडोरी देवमोगरा माता आदि-अनादि काल से स्वयं कणी-कंसरी के रूप में विराजमान हैं. यहां गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के आदिजाति समुदाय के लोग याहामोगी पांडोरी की कुलदेवी के रूप में अपार श्रद्धा-आस्था तथा भक्ति के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. इस पवित्र हेला दाब की आदि-अनादि काल से बहुत अनूठी महिमा रही है. बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का समारोह सभा स्थल पर दोपहर 2 बजे पीएम मोदी पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम मे पीएम मोदी 9,700 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास -लोकार्पण करेंगे. गुजरात की विकास यात्रा को सुदृढ़ बनाने के लिए इस उत्सव के हिस्से के रूप में केन्द्र सरकार की ओर से 7,667 करोड़ रुपए तथा राज्य सरकार की ओर से 2,112 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट दी जाएगी. इस दिन शाम को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति का आयोजन एकता नगर में किया गया है. इस समारोह का सीधा प्रसारण राज्य के आदिजाति जिलों की 23 तहसीलों में किया जाएगा. शाम 5 बजे पीएम मोदी सूरत से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर नासिक के एक घनी आबादी वाले इलाके में घुस आए एक तेंदुए को बचाने की कोशिश में दो वन विभाग कर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि तेंदुआ संत कबीर नगर, कामगार नगर, पारिजात नगर और भोंसला मिलिट्री स्कूल के पीछे वनविहार कॉलोनी में देखा गया. अधिकारी ने कहा, 'इलाके में घूमते हुए यह एक घर में घुस गया. वन विभाग, पुलिस और स्वयंसेवकों द्वारा दो घंटे के अभियान के बाद तेंदुए को बचा लिया गया. उसे बेहोश कर दिया गया और म्हसरुल स्थित वन्यजीव उपचार केंद्र ले जाया गया.' उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान दो वन विभाग कर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए. राज्य के जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन, जो मौके पर पहुँचे और बचाव अभियान में शामिल हुए, ने स्वीकार किया कि क्षेत्र में तेंदुओं की संख्या बढ़ रही है. महाजन ने कहा, 'हाल ही में कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी. नागरिक घायल हो रहे हैं, छोटे बच्चे मारे जा रहे हैं. सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है। वन मंत्री गणेश नाइक से भी इस पर चर्चा हुई. मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कहा है कि वे मुझे इस मुद्दे को संभालने की अनुमति दें क्योंकि यह आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आता है.'उन्होंने कहा कि समाधान निकालने के लिए पिंजरों और जालों की संख्या के साथ-साथ मानव संसाधन भी बढ़ाया जाएगा.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पश्चिम बंगाल के अधिकांश जिलों में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने और उसके बाद बढ़ने की संभावना है. बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार से बुधवार तक सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में कहा कि पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. उत्तरी बंगाल के पहाड़ी पर्यटन शहर दार्जिलिंग में शुक्रवार को राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुलेटिन में कहा गया है कि बीरभूम जिले के श्रीनिकेतन में राज्य का सबसे कम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पुरुलिया में तापमान थोड़ा अधिक 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोलकाता में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बुलंदशहर जिले की एक अदालत ने शुक्रवार को गौ हत्या और पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी के करीब 20 साल पुराने एक मामले में 25 आरोपियों को दोषी करार दिया है. एक शासकीय अधिवक्ता ने यह जानकारी दी. विशेष लोक अभियोजक योगेश कुमार ने बताया कि अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद, अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर अधिनियम) चंद्र विजय श्रीनेत ने शुक्रवार को 25 आरोपियों को दोषी ठहराया. अभियोजक ने बताया कि एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है और चार अन्य की पत्रावलियां अलग कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि अदालत ने सजा सुनाने के लिए 17 नवंबर की तारीख तय की.कुमार ने घटना के संदर्भ में बताया कि यह घटना दो मई, 2005 को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अकबरपुर और कमालपुर वन क्षेत्र में हुई थी, जहां कई लोग गोवंश का वध कर रहे थे. कुमार ने बताया कि जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तो उनमें से दो ने कथित तौर पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाईं, लेकिन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
यूपी में 1 अक्टूबर से पश्चिम और 1 नवंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान खरीद शुरू हुई थी. योगी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल अन्नदाता किसान निरंतर इससे जुड़ रहे हैं. 14 नवंबर तक 51,361 किसानों से 3.01 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद हो चुकी है. धान (कॉमन)-2369 व (ग्रेड-ए) की खरीद 2389 रुपये प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो रही है. खाद्य व रसद विभाग के मुताबिक धान खरीद सत्र के लिए शुक्रवार तक 3,82,997 किसानों का पंजीकरण किया गया है. वहीं 51,361 किसानों से 3.01 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई. अब तक प्रदेश में 4139 क्रय केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है.