उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है और बदल चुका है किसानों के लिए बुआई का सीजन. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुट गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश में रबी का सीजन की फसलों की बुआई जोर-शोर से जारी है तो खरीफ फसलों की खरीद का काम भी एक तरफ चल रहा है. ऐसे में हम आपको यहां पर पल-पल न सिर्फ मौसम की ताजा और अपडेटेड जानकारी मुहैया कराएंगे बल्कि खेती-बाड़ी पर पड़ने वाले मौसम के असर के बारे में भी बताएंगे. इसके साथ ही साथ खाद-बीज से लेकर, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी.
फिल्म अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसानों के अपमान और राजद्रोह के आरोपों पर अब मुकदमा चलेगा. उत्तर प्रदेश में आगरा के स्पेशल जज एमपी-एमएलए लोकेश कुमार की कोर्ट ने बुधवार को हुई सुनवाई में कंगना के खिलाफ दायर रिवीजन याचिका को स्वीकार कर लिया. कोर्ट ने कहा कि जिस निचली अदालत ने पहले कंगना के खिलाफ केस को खारिज किया था, अब उसी कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी. इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए बताया कि अब कंगना पर आईपीसी की धारा 356 और 152 के तहत केस चलेगा. दरअसल, अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह की याचिका दायर की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि कंगना ने 26 अगस्त 2024 को एक इंटरव्यू में किसानों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे लाखों किसानों की भावनाएं आहत हुईं.
पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ऑनलाइन किराना बाजार में त्वरित डिलीवरी सेवाओं, उत्पादों की विस्तृत विविधता और सुविधाजनक डिजिटल अनुभवों के कारण उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. हालांकि, उपभोक्ताओं का एक बड़ा वर्ग अभी भी ताजी उपज और मांसाहारी किराना सामान सीधे या ऑफलाइन माध्यमों से खरीदना पसंद करता है. रिपोर्ट में कहा गया है, 'उत्पादों की विस्तृत विविधता, सुविधा और सहज डिजिटल भुगतान एकीकरण के कारण ऑनलाइन किराना बाजार में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार शहरी निवासी और बाकी भारत के उपभोक्ता, दोनों ही सीधे या ऑफलाइन माध्यमों से ताजी उपज और मांसाहारी किराना सामान खरीदना पसंद करते हैं.' रिपोर्ट के अनुसार हालांकि ऑनलाइन किराना भारत के समग्र किराना खुदरा बाजार का एक छोटा सा हिस्सा है, लेकिन सुविधा, सहज डिजिटल भुगतान एकीकरण, प्रभावी सोशल मीडिया मार्केटिंग और फास्ट डिलीवरी विकल्पों जैसे कई कारकों के कारण इसका तेजी से विस्तार हो रहा है.
महाराष्ट्र के सातारा ज़िले के माण तहसील के मलवडी गाँव की ‘राधा’ भैंस ने इतिहास रच दिया है. यह छोटी सी भैंस अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुकी है. ‘राधा’ को दुनिया की सबसे छोटी पालतू भैंस का खिताब मिला है. ‘राधा’ का जन्म किसान त्र्यंबक बोराटे के घर 19 जून 2022 को हुआ था. जब वह बड़ी होने लगी, तो उसके छोटे कद पर सबका ध्यान गया. राधा की ऊंचाई सिर्फ 83.8 सेंटीमीटर (2 फीट 8 इंच) है, जो किसी सामान्य भैंस की तुलना में बहुत कम है.
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने बुधवार को धराली और राज्य के अन्य क्षेत्रों में हाल ही में आई आपदा से हुए नुकसान के लिए राहत राशि बढ़ाने का फैसला किया. अधिकारियों ने बताया कि आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को अब 4 लाख रुपये की बजाय 5 लाख रुपये मिलेंगे. इस आपदा में क्षतिग्रस्त हुए पक्के मकानों के लिए राहत राशि भी बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जबकि क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों के लिए आपदा कोष से निर्धारित राहत राशि के अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से 1 लाख रुपये की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. उत्तराखंड में इस वर्ष भारी बारिश के कारण बाढ़, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की कई घटनाएं हुईं, जिनमें कई लोगों की जान गई और कई लोग लापता हो गए, साथ ही नागरिक संपत्ति और राज्य के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा.
जम्मू कश्मीर में 13,600 से अधिक छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए गए हैं जिनमें से 5,400 से अधिक घरों के बिजली के बिल ‘शून्य’ हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 83,500 घरों में पैनल लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव अटल डुल्लू की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में यह आंकड़े सामने आए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'इस योजना के तहत कम से कम 5,413 उपभोक्ताओं के बिजली के बिल पहले ही शून्य हुए हैं जो इस योजना के धरातल पर कारगर साबित होने को दर्शाता है.' ‘जम्मू पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक गुरपाल सिंह ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश ने 83,500 परिवारों को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि 76 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 37,500 उपभोक्ताओं ने अपने ‘वेंडर’ का चयन किया है और 17,151 लोगों ने समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही रेंज की नवदिया बीट से सटे ग्राम टांडा छत्रपति निवासी किसान छोटे लाल (45) की बाघ के संदिग्ध हमले में मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि छोटेलाल का क्षतविक्षत शव बुधवार सुबह खेत में मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों के अनुसार छोटे लाल मंगलवार को खेत पर रखवाली करने गया था. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि किसान का क्षत विक्षत शव पास के जंगल में 100 मीटर अंदर मिला. किसान के दोनों पैर और एक हाथ गायब था. पीठ पर बाघ के दांतों के निशान थे. शरीर का निचला हिस्सा गायब था। कुछ दूरी पर किसान के दोनों पैर भी मिले हैं. बरही रेंज के रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शव देखकर बाघ के ही हमले की आशंका प्रबल है. वन विभाग की टीम पदचिह्नों के आधार पर बाघ की उपस्थिति का पता लगाने में जुटी है. बाघ के हमले की इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. क्षेत्राधिकारी (पुरनपुर) प्रतीक दहिया और कोतवाल पवन कुमार पांडे ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को झारखंड के सात जिलों में 15 नवंबर तक शीत लहर की चेतावनी जारी की. मौसम विभाग ने 12 से 15 नवंबर तक सात जिलों - गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा के लिए 'येलो' अलर्ट (सावधान रहें) जारी किया है. रांची आईएमडी के उप-निदेशक और मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा, 'सात जिलों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिससे अगले तीन दिनों के दौरान तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा.' उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. रांची में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. गुमला 7.2 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, इसके बाद खूंटी 8.1 डिग्री सेल्सियस और लोहरदगा 9.1 डिग्री सेल्सियस के साथ तीसरे स्थान पर रहा. बुलेटिन में कहा गया है कि जमशेदपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, डाल्टनगंज में 10.3 डिग्री सेल्सियस और चाईबासा में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है. लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है.