Agriculture News Live Updates: Budget 2026: इस बार के बजट से क्‍या हैं राकेश टिकैत की उम्‍मीदें

क‍िसान तक Jan 30, 2026, Updated Jan 30, 2026, 11:53 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की आहट के साथ ही मौसम ने अपना मिज़ाज पूरी तरह बदल लिया है. ठंड अब साफ महसूस होने लगी है. पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फ की चादर बिछ रही है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश और शीतलहर ने रफ्तार पकड़ ली है. इसका असर आम लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी के साथ-साथ खेती-किसानी पर भी साफ दिखाई दे रहा है. इसी बीच, इस लाइव और लगातार अपडेट होने वाले सेक्शन में आपको खेती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी एक ही जगह मिलती रहेगी. यहां खाद और बीज से जुड़ी अहम खबरें होंगी, खेती और गार्डनिंग के आसान और काम के टिप्स मिलेंगे, किसानों के लिए फायदेमंद सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम भी आप तक पहुंचेंगे. साथ ही उन्नत किस्म के बीजों पर भी चर्चा होगी, जिनका सही इस्तेमाल कर किसान बेहतर पैदावार और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

उत्तर भारत में सर्दियों की आहट के साथ ही मौसम ने अपना मिज़ाज पूरी तरह बदल लिया है. ठंड अब साफ महसूस होने लगी है. पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फ की चादर बिछ रही है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश और शीतलहर ने रफ्तार पकड़ ली है. इसका असर आम लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी के साथ-साथ खेती-किसानी पर भी साफ दिखाई दे रहा है. इसी बीच, इस लाइव और लगातार अपडेट होने वाले सेक्शन में आपको खेती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी एक ही जगह मिलती रहेगी. यहां खाद और बीज से जुड़ी अहम खबरें होंगी, खेती और गार्डनिंग के आसान और काम के टिप्स मिलेंगे, किसानों के लिए फायदेमंद सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम भी आप तक पहुंचेंगे. साथ ही उन्नत किस्म के बीजों पर भी चर्चा होगी, जिनका सही इस्तेमाल कर किसान बेहतर पैदावार और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Jan 30, 2026, 11:53 AM (5 घंटे में)

Budget 2026: इस बार के बजट से क्‍या हैं राकेश टिकैत की उम्‍मीदें

Posted by :- Recha

इस बार के बजट से किसानों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि किसानों को सही भाव मिलने चाहिए चाहे वह दूध का किसान हो, मछली का किसान हो ,पोल्ट्री का किसान हो फिर चाहे जो भी बस उसको सही भाव मिलना चाहि. जमीन के भाव बढ़ रहे हैं लेकिन फसलों के भाव नहीं बढ़ रहे हैं उसी से सारी दिक्कत हो रही है.  एक जिले में कुछ ट्रैक्टरो पर छूट मिलती है ये छूट सभी ट्रैक्टरों पर होनी चाहिए बिजली पर सोलर पैनल पर छूट मिले देश की एनर्जी बचानी है तो रूट ऑफ सब्सिडी को बढ़ाना होगा. फसल बीमा योजना का लाभ किसान को कम मिल रहा है ये समस्या पूरे देश में है. हिमाचल हो कश्मीर हो उत्तराखंड हो हिल्स स्टेट हैं उनकी पॉलिसी भी बने क्योंकि वहां से लोग बहुत तेजी से पलायन कर रहे हैं खासकर उत्तराखंड से. अगर बात कश्मीर की करें तो वहां बागवानी ज्यादा है इस बार सेब के किसानों को और जो दूसरी फसल है उनको वहां बहुत नुकसान हुआ है. 

Jan 30, 2026, 10:38 AM (4 घंटे में)

राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार से बारिश का अनुमान

Posted by :- Recha

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार से बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 जनवरी को राज्य के अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. एक और दो फरवरी को भी उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है. इस बीच राज्य में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। शनिवार सुबह कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. शुक्रवार सुबह तक के चौबीस घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहा और कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. इस दौरान माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया जबकि सिरोही में यह 4.9 डिग्री, अलवर में 5.0 डिग्री, लूणकरणसर तथा फतेहपुर में 5.9 डिग्री व गंगानगर में 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा. 
 

Jan 30, 2026, 9:57 AM (3 घंटे में)

दिल्ली में बारिश, ठंड और तूफान के साथ होगी फरवरी की शुरुआत

Posted by :- Recha

देश की राजधानी दिल्ली में अब ठंड और बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि फरवरी की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हो सकती है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 31 जनवरी से 3 फरवरी तक दिल्ली में हल्की बारिश, गरज-चमक के साथ आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं. इससे मौसम सुहाना तो होगा लेकिन ठंडा रहेगा. IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 4 दिनों (31 जनवरी से 3 फरवरी तक) दिल्ली में 31 जनवरी (शनिवार) को सुबह कई जगहों पर मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा छाएगा. जबकि दोपहर और शाम तक आसमान में बादलों की आवाजाही का दौर शुरू होगा और फिर  रात में बहुत हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

Jan 30, 2026, 8:58 AM (2 घंटे में)

किसान तक के किसान कारवां का 17वां पड़ाव, जालौन पहुंचा कारवां

Posted by :- Recha

उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया टुडे ग्रुप के संयुक्त प्रयास से “किसान तक” द्वारा संचालित किसान कारवां आज जालौन जनपद के मंडोरी गांव पहुंचा. 75 जिलों की व्यापक कवरेज के तहत यह किसान कारवां का 17वां पड़ाव है. 

Jan 30, 2026, 8:39 AM (2 घंटे में)

बिहार मंत्रिमंडल ने प्री-मैट्रिक स्‍कॉलरशिप राशि दोगुनी करने को 2,271 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

Posted by :- Recha

बिहार मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पिछड़ा वर्ग (बीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि दोगुनी करने के लिए गुरुवार को 2,271 करोड़ रुपये मंजूर किए. कैबिनेट सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी ने यह जानकारी दी. चौधरी ने  कहा कि एससी और एसटी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति दरों के संशोधन हेतु 519.64 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि बीसी और ईबीसी छात्रों के लिए इसी मद में 1,751.56 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने छात्रवृत्ति दरों में संशोधन को मंजूरी देते हुए कक्षा 1 से 4 के छात्रों के लिए वार्षिक छात्रवृत्ति राशि बढ़ाकर 1,200 रुपये, कक्षा 5 और 6 के लिए 2,400 रुपये, कक्षा 7 से 10 के लिए 3,600 रुपये और आवासीय छात्रों के लिए 6,000 रुपये वार्षिक निर्धारित की है. उन्होंने कहा कि ये दरें वर्ष 2011 की दरों में संशोधन के बाद तय की गई हैं, जिससे लगभग 27 लाख छात्र लाभान्वित होंगे. अरविंद चौधरी ने बताया कि इसी प्रकार बीसी और ईबीसी छात्रों के लिए भी समान कक्षा श्रेणियों में संशोधित दरें लागू की जाएंगी, जिस पर 1,751.56 करोड़ रुपये का व्यय स्वीकृत किया गया है. बिहार सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बीसी और ईबीसी छात्रों के लिए मासिक छात्रावास अनुदान को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया है. बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, बीसी और ईबीसी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति हेतु वार्षिक पारिवारिक आय सीमा को 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दिया गया है. बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने इससे पहले स्वीकृत 14.52 करोड़ रुपये की योजना को रद्द करते हुए बक्सर में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम पर संगीत महाविद्यालय की स्थापना के लिए 87.81 करोड़ रुपये की संशोधित परियोजना को मंजूरी दी. 

Jan 30, 2026, 8:13 AM (2 घंटे में)

किर्गिस्तान ने भारत से पशु उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया

Posted by :- Recha

किर्गिस्तान ने निपाह वायरस के खतरे के मद्देनजर भारत से जानवरों और पशु उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक और दूसरे सबसे बड़े शहर ओश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों की जांच भी कड़ी कर दी गई है. रूस की समाचार एजेंसी तास के अनुसार, 'भारत में फैल रहे निपाह वायरस को देखते हुए बिश्केक और ओश आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के लिए सख्त संक्रमण नियंत्रण उपाय लागू किए गए हैं.' किर्गिस्तान के जल संसाधन, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की प्रेस सेवा ने कहा कि ये कदम भारत में निपाह वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं. बिश्केक के मानस हवाई अड्डे पर आने वाले सभी यात्रियों की विशेष कंप्यूटरों के जरिए तापमान जांच की जा रही है. बुधवार को किर्गिस्तान के अधिकारियों ने भारत से जानवरों और पशु उत्पादों के आयात पर औपचारिक रूप से रोक लगा दी. किर्गिस्तान के मंत्रालय ने यह भी कहा कि निपाह वायरस जानवरों से इंसानों में फैल सकता है. 

Jan 30, 2026, 7:52 AM (एक घंटा में)

दिल्ली में फिर आंधी-तूफान का अनुमान, अधिकतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस पर

Posted by :- Recha

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में मौसम बहुत ठंडा रहा और राष्‍ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह सीजन के एवरेज से 4.2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग (IMD) ने 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान लगाया है. स्टेशन के हिसाब से डेटा से पता चला कि पूरे दिल्ली-NCR में दिन का तापमान सामान्‍य से कम रहा जिसमें पालम में सबसे ज्‍यादा गिरावट दर्ज की गई. IMD ने एक बयान में कहा कि इस सीजन में पहली बार, 22-24 जनवरी और 26-28 जनवरी के बीच दो एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली समेत पूरे नॉर्थ-वेस्ट इंडिया में दो बार बहुत बारिश हुई जिसमें साथ आंधी के साथ तेज हवाएं चलीं और ओले भी गिरे. IMD ने कहा है कि  कि अगले  दो दिनों तक कई जगहों पर मध्‍यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा छा सकता है. वहीं दोपहर और शाम को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है.