उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है और बदल चुका है किसानों के लिए बुआई का सीजन. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुट गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश में रबी का सीजन की फसलों की बुआई जोर-शोर से जारी है तो खरीफ फसलों की खरीद का काम भी एक तरफ चल रहा है. आपको खाद-बीज से लेकर, खेती और गार्डनिंग के टिप्स और किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी.
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सुरक्षा बलों ने लगभग 53 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध अफीम की फसल नष्ट कर दी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक बयान में कहा गया कि यह अभियान बुधवार को जिले के कुबरू संरक्षित वन्य क्षेत्र के तहत फाइलेंगकोट/माखन पहाड़ी इलाकों में छह जगहों पर सुरक्षा बलों और कांगपोकपी वन प्रभाग की संयुक्त टीम द्वारा संचालित किया गया. उन्होंने बताया कि अफीम किसानों की सात झोपड़ियां भी नष्ट कर दी गईं. रजभवन में आयोजित ‘नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर’ (एनसीओआरडी) की 10वीं राज्य स्तरीय बैठक में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने हाल में नशीली दवाओं के कारोबार, अवैध अफीम और भांग की खेती तथा मादक द्रव्यों के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की थी. भल्ला ने राज्य की सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया था कि वे मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करें, सीमाओं की निगरानी को मजबूत करें और संवेदनशील जिलों व ट्रांजिट मार्गों पर खुफिया जानकारी आधारित अभियानों को तेज करें.
बिहार के सहकारिता विभाग ने बुधवार को कहा कि राज्य में नवंबर 2025 से फरवरी 2026 तक किसानों से धान की खरीद की जाएगी. खरीफ खरीद सत्र 2025-26 के तहत पंचायत स्तर पर प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) और प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडलों के माध्यम से किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की खरीद की जाएगी. विभाग के अनुसार, साधारण धान की खरीद 2,369 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ‘ए’ धान की खरीद 2,389 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी. पैक्स और व्यापार मंडलों के जरिए होने वाली इस खरीद से किसानों को बिचौलियों के शोषण से राहत मिलती है. इसके अलावा उन्हें एमएसपी मिलने से बेहतर आय सुनिश्चित होती है. विभाग के अनुसार धान खरीद के बाद भुगतान की राशि सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से सीधे किसान के नामित बैंक खाते में भेजी जाएगी। किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधन कर धान की बिक्री कर सकते हैं. इसके लिए इच्छुक किसानों को पोर्टल पर धान की संभावित मात्रा तथा भूमि से जुड़ी अपडेटेड जानकारी दर्ज कराना जरूरी है.
आज बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार 10वीं बार शपथ लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके शपथ लेने से पहले बुधवार रात पटना पहुंच गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शहर के हवाई अड्डे पर शाह और नड्डा का स्वागत किया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले शाह और नड्डा जद(यू) और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और आईटी मंत्री नारा लोकेश भी बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे चल रहे 2025-26 खरीफ सीजन के दौरान खरीद केंद्रों पर बोरियों की कमी न होने दें. एक आधिकारिक रिलीज में कहा गया है कि सोयाबीन, उड़द और मूंग की मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 18 नवंबर तक 2,20,316 किसानों ने एनरोल किया है. मार्केटिंग मंत्री जयकुमार रावल ने बुधवार को एक रिव्यू मीटिंग में खरीद केंद्रों की प्रोग्रेस और पैकेजिंग मटीरियल की उपलब्धता का रिव्यू किया. उन्होंने प्रशासन को यह पक्का करने का निर्देश दिया कि बोरियों की कोई कमी न हो.
बुधवार को पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को बठिंडा में रात में 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ठंड रही, जबकि गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में 9.1 डिग्री, लुधियाना में 9.4 डिग्री, पटियाला में 9.5 डिग्री और फिरोजपुर में 8.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हरियाणा में नारनौल 6.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा, उसके बाद हिसार में 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस, करनाल और भिवानी में 9 डिग्री, रोहतक में 9.4 डिग्री, अंबाला में 11.7 डिग्री और सिरसा में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.