Agriculture News Live Updates: 'मन की बात' में पीएम मोदी बोले- आत्मनिर्भरता की राह पर ग्रामीण महिलाएं

क‍िसान तक Sep 28, 2025, Updated Sep 28, 2025, 12:00 PM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. दिल्‍ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक तापमान में इजाफा जारी है. वहीं महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. दिल्‍ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक तापमान में इजाफा जारी है. वहीं महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया  है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें.  मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.  

Sep 28, 2025, 11:59 AM (5 घंटे में)

'मन की बात' में पीएम मोदी बोले- आत्मनिर्भरता की राह पर ग्रामीण महिलाएं

Posted by :- Sandeep kumar

मन की बात के 126वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार के मधुबनी ज़िले की स्वीटी कुमारी ने भी संकल्प क्रिएशन्स की शुरुआत की है. उन्होंने मिथिला पेंटिंग को महिलाओं की आजीविका का साधन बना दिया है. आज 500 से ज़्यादा ग्रामीण महिलाएं उनके साथ जुड़ी हैं और आत्मनिर्भरता की राह पर हैं. ये सभी सफलता की कहानियां हमें सिखाती हैं कि हमारी परंपराओं में आय के अनगिनत स्रोत छिपे हैं."

Sep 28, 2025, 11:23 AM (5 घंटे में)

गोवा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, 1 अक्टूबर तक 'येलो अलर्ट'

Posted by :- Bajpai

पिछले 24 घंटों में राजधानी पणजी सहित गोवा के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और आईएमडी ने एक अक्टूबर तक चार दिनों के लिए तटीय राज्य में भारी वर्षा की भविष्यवाणी करते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ तूफानी मौसम रहेगा, जो तट पर 60 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकता है, और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी. गोवा में शुक्रवार से बारिश हो रही है. शनिवार को पणजी सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार, राज्य में इस मानसून सीजन में अब तक 3,003.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें दक्षिण गोवा के धारबंदोरा तालुका में सबसे अधिक 4048.9 मिमी बारिश हुई है आईएमडी के अनुसार, गोवा के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित सत्तारी तालुका में 3982.5 मिमी बारिश के साथ तीसरी सबसे अधिक वर्षा हुई, जबकि दक्षिण गोवा के मोरमुगाओ तालुका में इस मौसम में सबसे कम 2100.6 मिमी वर्षा हुई. 

Sep 28, 2025, 10:32 AM (4 घंटे में)

दिल्‍ली में पारा पहुंचा 37 डिग्री पर, AQI भी 160 पर

Posted by :- Bajpai

शहर में रविवार को न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 1.8 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 160 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 

Sep 28, 2025, 9:24 AM (3 घंटे में)

पर्यावरण मंत्री ने हिमाचल के कोल्ड डेजर्ट बायोस्फीयर रिजर्व के लिए यूनेस्को टैग को सराहा

Posted by :- Recha

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कोल्ड डेजर्ट बायोस्फीयर रिजर्व को यूनेस्को की वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व्स में शामिल किए जाने पर खुशी व्यक्त की. यादव ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि आज आयोजित यूनेस्को के इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटिंग काउंसिल, मैन एंड द बायोस्फीयर के 37वें सत्र के दौरान भारत के हिमाचल प्रदेश का कोल्ड डेजर्ट बायोस्फीयर रिजर्व वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व्स में शामिल किया गया है.' यादव ने कहा कि इस शामिल होने से देश की जैव विविधता संरक्षण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समुदाय आधारित सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता झलकती है. यह घोषणा उस दिन के बाद आई है जब भारत ने बिहार से दो नए रामसर साइट्स को अपने अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले वेटलैंड नेटवर्क में शामिल किया, जिससे भारत की कुल संख्या 93 हो गई.

Sep 28, 2025, 8:51 AM (2 घंटे में)

किसानों का आप सरकार से भरोसा उठा, सरकार पर भड़के केंद्रीय मंत्री

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने शनिवार को दावा किया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से किसानों का विश्वास उठ गया है. वो चाहते हैं कि हालिया बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा उनके खातों में जमा किया जाए. पंजाब सरकार द्वारा यह पूछे जाने पर कि केंद्र 1,600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज कब जारी करेगा, वर्मा ने कहा, 'राज्य सरकार को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्हें (पैसा) नहीं दिया जाएगा. हम इसे किसानों को देंगे.' गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा करते हुए राज्य के खजाने में पहले से मौजूद 12,000 करोड़ रुपये के अलावा 1,600 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि मोदी ने संबंधित अधिकारियों को पारदर्शी तरीके से नुकसान का आकलन करने को कहा है. वर्मा ने दावा किया कि आकलन पूरा होने के बाद, मोदी सरकार मुआवजा देगी. हालांकि, मंत्री ने दावा किया कि किसानों का राज्य सरकार से विश्वास उठ गया है और वे कह रहे हैं कि वे नहीं चाहते कि उन्हें यह धनराशि दी जाए. 
 

Sep 28, 2025, 8:18 AM (2 घंटे में)

हैदराबाद में मूसी नदी के उफान पर, रेस्‍क्‍यू जारी 

Posted by :- Bajpai

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और हाइड्रा की टीमें हैदराबाद में चदरघाट मूसी नदी के पास बाढ़ से प्रभावित निवासियों को भोजन वितरित कर रही हैं. उन्हें सुरक्षित निकाल रही हैं. तेलंगाना में भारी बारिश के बाद, अधिकारियों द्वारा हिमायत सागर जलाशय के द्वार खोलने के बाद गुरुवार से मूसी नदी उफान पर है. हाइड्रा आयुक्त एवी रंगनाथ ने बताया कि मूसी नदी के किनारे, जहां कई घर बने हुए हैं, बाढ़ के कारण किसी की जान नहीं गई है. हाइड्रा, एनडीआरएफ, जीएचएमसी और राजस्व विभागों की टीमें फंसे हुए निवासियों की सहायता कर रही हैं और बाढ़ की सीमा का आकलन करने के लिए ड्रोन फुटेज का उपयोग कर रही हैं. हाइड्रा आयुक्त एवी रंगनाथ ने कहा, 'हमने सहायता के लिए हाइड्रा, एनडीआरएफ, जीएचएमसी और राजस्व टीमों को तैनात किया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कुछ निवासी पूरी तरह से फंसे हुए हैं, और हम उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करने के लिए काम कर रहे हैं. मूसी नदी के तल पर कई घर बनाए गए हैं. बाढ़ की सीमा का आकलन करने के लिए ड्रोन फुटेज और वीडियो लिए गए हैं, जिससे नदी के वास्तविक मार्ग का पता चलता है.' 

Sep 28, 2025, 7:49 AM (एक घंटा में)

यूपी समेत देश के कई इलाकों में आज मौसम विभाग ने लगाया तेज बारिश का अनुमान

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश की लाल चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. अगले दो दिनों के दौरान दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. IMD ने 3-4 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने का भी अनुमान लगाया है. 

Sep 28, 2025, 7:39 AM (एक घंटा में)

मुंबई और आसपास के जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर ज़िलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी देते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, 'मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में बहुत तेज बारिश हो सकती है. रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जैसे तटीय ज़िलों के साथ-साथ नासिक के घाट क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.' विभाग ने शनिवार दोपहर अपने पूर्वानुमान को अद्यतन करते हुए कहा कि तटीय क्षेत्र और उत्तरी कोंकण के कुछ हिस्सों की तुलना में, उत्तरी महाराष्‍ट्र, मध्य महाराष्‍ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ सहित राज्य के बाकी हिस्सों में रविवार को केवल कम तीव्रता वाली वर्षा होने की संभावना है. मौसम ब्यूरो ने शनिवार सुबह मुंबई में दिन के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान लगाते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया. शहर का आसमान दिन भर बादलों से घिरा रहा और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई. एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि मुंबई में सुबह 8 बजे खत्‍म हुए पिछले 24 घंटों में औसतन 30.07 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में इस अवधि के दौरान 26.12 मिमी और 9.99 मिमी वर्षा हुई. सुबह शहर की सड़कों पर यातायात सामान्य रहा, जबकि स्थानीय ट्रेन सेवाओं में कुछ देरी हुई. 
 

Sep 28, 2025, 7:26 AM (44 मिनट में)

हिमाचल प्रदेश में दिन के तापमान में इजाफा, टूरिस्‍ट्स की भी वापसी 

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है और यह सामान्य से तीन से छह डिग्री अधिक रहा. ऊना 36.4 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे गर्म रहा. लाहौल और स्पीति जिले के केलांग और कल्पा और किन्नौर में अधिकतम तापमान क्रमशः 24.1 डिग्री और 25.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.1 डिग्री और 5.2 डिग्री अधिक है.  स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, शिमला में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक रहा और पांवटा साहिब रात में सबसे गर्म रहा, जहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, उसके बाद धौलाकुआं 22.7 डिग्री और देहरा गोपीपुर 22 डिग्री सेल्सियस रहा. मॉनसून के दौरान पर्यटकों की संख्या में आई भारी गिरावट के बाद अब धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है और विश्व पर्यटन दिवस पर सद्भावना के तौर पर पर्यटन विभाग ने शिमला-कालका टॉय ट्रेन से आने वाले पर्यटकों का शिमला रेलवे स्टेशन पर फूलमालाओं से स्वागत किया. शिमला के जिला पर्यटन अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया, 'हर दिन हजारों पर्यटक शिमला आते हैं और उनकी सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने विक्ट्री टनल, माल रोड और लिफ्ट पर पर्यटकों को पर्यटन संबंधी सामग्री वितरित की.'