उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है, जबकि महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. देश में रबी का सीजन भी जारी है और किसान जोर-शोर से गेहूं जैसी फसलों की बुआई में लगे हैं. ऐसे में यहां आपको मिलेंगे मौसम से जुड़े ताजा अपडेट्स के साथ ही खेती-बाड़ी पर पड़ने वाले मौसम के असर की जानकारी के अलावा और साथ ही कृषि योजनाओं व किसानों के लिए जारी सरकारी राहतों की हर अहम खबर लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी.
एक बार फिर पूरे देश में प्याज के दामों में तेजी से गिरावट हुई है. एक साल पहले 31.10.2024 को इसका ऑल इंडिया थोक भाव 3667 रुपये प्रति क्विंटल था जो 31.10.2025 को घटकर सिर्फ 1215 रुपये ही रह गया है. कुल मिलाकर दाम बढ़ने की बजाय घट गया है. पिछले साल के मुकाबले इस साल प्याज के दाम में 66.87 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. किसानों का कहना है कि लागत 1800 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है. ऐसे में सरकार घाटे की भरपाई करे.
महाराष्ट्र के देवलाली कैंप के पास लोहाशिंगवे गांव में एक 35 साल के किसान की तेंदुए के हमले में मौत हो गई है. पीड़ित की पहचान सुदाम महालु जुंद्रे के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह अपने खेत जा रहा था, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. सूत्रों के अनुसार, जुंद्रे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सुबह करीब 5 बजे, सब्जियां बेचने देवलाली कैंप जा रहे स्थानीय किसानों ने जब उसका शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, पंचनामा किया और जांच शुरू की. इस घटना से निवासियों में भय और गुस्सा फैल गया है, जिन्होंने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से आगे के हमलों को रोकने के लिए क्षेत्र में एआई बेस्ड सेंसर और सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे, जहां उनका कार्यक्रम कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई अहम गतिविधियों से भरा हुआ है. भुवनेश्वर में वे ‘मिलेट्स डे’ (मंडिया दिबासा) कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद ‘धन-धान्य कृषि’, दलहन मिशन और प्राकृतिक कृषि मिशन जैसी प्रमुख योजनाओं पर बैठक करेंगे. सुबह 11:30 बजे मंत्री लोक सेवा भवन, भुवनेश्वर में आयोजित मंडिया दिबासा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर 3:10 बजे वे कटक के सदर क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां वे किसानों से सीधा संवाद और फील्ड विज़िट करेंगे. शाम 4 बजे केंद्रीय कृषि मंत्री ICAR–CRRI कटक में आयोजित संयुक्त बैठक में सम्मिलित होंगे, जिसमें कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन और किसानों के लाभ के लिए रणनीति पर चर्चा की जाएगी. ओडिशा दौरे के दौरान मंत्री का यह कार्यक्रम राज्य में प्राकृतिक खेती, मिलेट्स उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा पर केंद्रित रहेगा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में रविवार की तुलना में हल्का सुधार हुआ है लेकिन यह फिर भी बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार सुबह शहर में एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में रही और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 346 दर्ज किया गया. बोर्ड के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली एनसीआर में सुबह 7:00 बजे AQI के कुछ आंकड़ें इस तरह से हैं-
आनंद विहार, दिल्ली AQI- 379
चाँदनी चौक, दिल्ली-AQI- 360
आईजीआई हवाई अड्डा (T3), दिल्ली AQI- 305
आईटीओ, दिल्ली AQI- 376
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली AQI- 316
ओखला फेज-2, दिल्ली AQI- 348
नोएडा सेक्टर-62, AQI- 342
नोएडा सेक्टर-1, AQI- 325
नोएडा सेक्टर-116, AQI- 339
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-III, AQI- 316
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-V, AQI- 314
सेक्टर-51, गुरुग्राम - AQI 327
न्यू इंडस्ट्रियल टाउन, फरीदाबाद - AQI- 230
सेक्टर 11, फरीदाबाद - AQI 238
मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान लगाया है क्योंकि सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. आईएमडी ने कहा कि रविवार को सुबह के समय पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. आईएमडी ने कहा कि अगले सात दिनों तक राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. आईएमडी ने अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में अगले तीन दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होने का अनुमान लगाया है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पहाड़ी इलाकों में सबसे कम है. बीरभूम जिले के श्रीनिकेतन में राज्य के मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि अन्य स्थानों, जहां रात का तापमान काफी कम दर्ज किया गया, वे हैं आसनसोल (15.8 डिग्री सेल्सियस), कलिम्पोंग (16 डिग्री सेल्सियस) और पुरुलिया (17 डिग्री सेल्सियस). कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और रविवार सुबह इसके 20 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह शहर में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 391 दर्ज किया गया. बोर्ड के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के 24 निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया, जबकि 11 केंद्रों ने 300 से अधिक रीडिंग के साथ 'बेहद खराब' वायु गुणवत्ता दर्ज की. सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.7 डिग्री अधिक है, जबकि सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 79 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने हल्के कोहरे का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.