उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है, जबकि महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. देश में रबी का सीजन भी जारी है और किसान जोर-शोर से गेहूं जैसी फसलों की बुआई में लगे हैं. ऐसे में यहां आपको मिलेंगे मौसम से जुड़े ताजा अपडेट्स के साथ ही खेती-बाड़ी पर पड़ने वाले मौसम के असर की जानकारी के अलावा और साथ ही कृषि योजनाओं व किसानों के लिए जारी सरकारी राहतों की हर अहम खबर लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी. आज बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग भी हो रही है और उससे जुड़ा हर अपडेट भी आपको यहां पर मिलेगा.
केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में क्रमिक प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (ग्रैप) के तीसरे चरण के तहत कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय लागू किए. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि यह निर्णय दिल्ली के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के सोमवार के 362 से बढ़कर मंगलवार सुबह 425 हो जाने के बाद लिया गया. दिल्ली की वायु गुणवत्ता धीमी गति से हवा चलने, स्थिर वातावरण और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण बिगड़ी, जिससे प्रदूषक सतह के करीब जमा हो गए.तीसरे चरण के प्रतिबंधों में गैर-आवश्यक निर्माण कार्य पर रोक और पत्थर तोड़ने वाली मशीनों और खनन गतिविधियों पर रोक शामिल हैं.यह ग्रैप के पहले और दूसरे चरण के तहत उठाए गए उपायों के अतिरिक्त हैं. तीसरे चरण के तहत पांचवीं तक की कक्षाओं को हाइब्रिड रूप से संचालित किया जाएगा. अभिभावकों और छात्रों के पास जहां भी उपलब्ध हों, ऑनलाइन कक्षाओं को चुनने का विकल्प है. तीसरे चरण के अंतर्गत दिल्ली और आसपास स्थित एनसीआर के जिलों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों (चार पहिया वाहनों) का उपयोग प्रतिबंधित है. दिव्यांग व्यक्तियों को इससे छूट दी गई है. सर्दियों के दौरान दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रैप के तहत प्रतिबंध लागू होते हैं, जो वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है - चरण-1 (खराब, एक्यूआई 201-300), चरण -2 (बहुत खराब, एक्यूआई 301-400), चरण-3 (गंभीर, एक्यूआई 401-450), और चरण-4 (गंभीर, एक्यूआई 450 से ऊपर). प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियां, वाहनों से होने वाले उत्सर्जन, धान की पराली जलाने, पटाखों और अन्य स्थानीय प्रदूषण स्रोतों के कारण सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर खतरनाक हो जाता है.
बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के पहले दो घंटों में मंगलवार को 3.7 करोड़ मतदाताओं में से कुल 14.55 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. गयाजी जिले में अब तक का सबसे ज्यादा 15.97 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद किशनगंज (15.81) और जमुई (15.77) का स्थान रहा. भागलपुर जिले में सुबह 9 बजे तक सबसे कम 13.43 प्रतिशत मतदान हुआ.उन्होंने बताया कि बिहार में दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 122 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा.इस चरण में नीतीश कुमार सरकार के कई मंत्रियों समेत 1,302 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य तय होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदाताओं से अंतिम चरण के मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने और एक नया मतदान रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया. JDU सांसद संजय झा ने द्वितीय चरण के मतदान पर कहा, 'आज अंतिम चरण का चुनाव है. लोग देख रहे हैं कि मतदाताओं में कितना उत्साह है वोट डालने के लिए , जो सबसे अच्छी बात है. बिहार में सुशासन, शांति और विकास के लिए बड़ी संख्या में लोग निकल रहे हैं. यह बहुत सकारात्मक संकेत है. प्रथम चरण में हमें लग रहा है कि बहुत बड़े मार्जिन से हमारे पक्ष में वोट पड़े हैं.'
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ हाई अलर्ट जारी किया है. सोमवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. उत्तर रेलवे ने सोमवार को कहा कि नयी दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है और यात्रियों को असुविधा पहुंचाए बिना सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी संभव उपाय किए गए हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने, '‘इन स्टेशनों पर तैनात सभी रेलवे अधिकारी और सुरक्षाकर्मी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ हाई अलर्ट पर हैं। स्टेशन के प्रवेश द्वार, निकास द्वार और प्लेटफार्मों सहित विभिन्न स्थानों पर आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है.' उपाध्याय ने कहा, '‘यात्रियों के सामान तथा स्टेशनों के आसपास के परिसरों की जांच के लिए कई श्वान दस्तों को तैनात किया गया है.'
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार सुबह 122 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें और इस चरण में रिकॉर्ड मतदान दर्ज कराएं. इस अंतिम चरण के तहत 20 जिलों में मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 136 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर का उम्मीवार शामिल हैं. इन सीटों में मध्य, पश्चिमी और उत्तर बिहार के कई महत्वपूर्ण क्षेत्र आते हैं.करीब 3.7 करोड़ मतदाता, जिनमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं, 45,399 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. यह बिहार के चुनावी इतिहास में किसी एक चरण में स्थापित किए गए मतदान केंद्रों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाएं की हैं. अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती संवेदनशील इलाकों में की गई है, वहीं भारत-नेपाल सीमा पर कई स्थानों को सील कर दिया गया है ताकि अवैध आवाजाही पर रोक लगाई जा सके और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके. राज्य पुलिस सूत्रों के अनुसार, लगभग 8,491 मतदान केंद्रों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है, जहां सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती और विशेष निगरानी रहेगी. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 500 कंपनियां (करीब 50,000 जवान) पहले से बिहार में तैनात थीं, जबकि चुनाव से पहले 500 और कंपनियों को राज्य में भेजा गया है.
मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता को 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने को मंजूरी दे दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस योजना की 1.26 करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को इस महीने से बढ़ी हुई राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पर 1793.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा. अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही 2025-26 में योजना के लिए कुल अनुमानित खर्च बढ़कर 20,450.99 करोड़ रुपये हो गया है. अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री यादव सिवनी जिले में 12 नवंबर को होने वाले एक कार्यक्रम में बढ़ी हुई राशि का भुगतान शुरू करने वाले हैं. एक सरकारी बयान में कहा गया, 'मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल ने लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता को 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने को मंजूरी दी.' यादव ने 12 अक्टूबर को श्योपुर में एक समारोह के दौरान कहा था कि आगामी भाई दूज और दिवाली त्योहार महिलाओं के लिए अच्छी खबर लेकर आएंगे क्योंकि योजना के तहत सहायता में वृद्धि की जाएगी. इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान 10 जून, 2023 को हुई थी, तब इसके तहत सहायता राशि 1000 रुपये थी। सरकार ने सितंबर 2023 में ही इसे संशोधित कर 1,250 रुपये कर दिया था. योजना को मध्यप्रदेश में भाजपा के लिए चुनावी बाजी पलटने वाला माना जाता है.
पंजाब की बहुचर्चित तरन तारन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगीण् तरन तारन सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के कश्मीर सिंह सोहल विधायक थे, जिनके निधन के बाद यहां उपचुनाव कराना जरूरी हो गया.तरन तारन विधानसभा उपचुनाव में बहुकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सीट बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है, जबकि अन्य प्रमुख दल- कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्थिति में बदलाव की कोशिश में हैं. उपचुनाव के लिए प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो गया.
राष्ट्रीय राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से गुजर रही एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में व्यस्त समय में हुए विस्फोट के कारण आसपास मौजूद कई वाहन जलकर खाक हो गए, जबकि कई गाड़ियों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल लोगों को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि जिस कार में विस्फोट हुआ, उसमें तीन लोग सवार थे और इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यह आत्मघाती हमला था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,‘ विस्फोट एक चलती हुंडई आई20 कार में हुआ, जिसमें तीन लोग सवार थे. हमें घायलों के शरीर में कोई छर्रा या ‘पंचर’ नहीं मिला है, जो बम विस्फोट में असामान्य है. हम सभी कोण से जांच कर रहे हैं.'
सोमवार को लाल किले के करीब हुए ब्लास्ट में दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद और विस्फोटक अधिनियम सहित कई धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की है; दिल्ली पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एफआईआर में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराएं 16 और 18 शामिल हैं, जो आतंकवादी कृत्यों और आतंकवाद का समर्थन करने पर सजा के नियमों से जुड़ी हैं. एक और अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास हुए विस्फोट के संबंध में यूएपीए अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है.
केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 नवंबर 2025 को आंध्रप्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरे में वे गुंटूर में ‘वॉटरशेड महोत्सव’ का शुभांरभ करेंगे. यह महोत्सव ग्रामीण भारत में सतत जल और मृदा संरक्षण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय पहल है. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के अंतर्गत वॉटरशेड विकास की उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा को प्रदर्शित करना है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का यह दौरा जल सुरक्षा सुनिश्चित करने, ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने और समुदाय-आधारित वॉटरशेड प्रबंधन के माध्यम से कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के एकीकृत दृष्टिकोण को दर्शाता है. केंद्रीय मंत्री चौहान 'वॉटरशेड महोत्सव’ का औपचारिक शुभारंभ वरिष्ठ गणमान्यों की उपस्थिति में सुबह 11 बजे लोयाला पब्लिक स्कूल ग्राउंड, नल्लापाडु, गुंटूर से करेंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह अन्य कार्यक्रमों में भी सहभागिता करेंगे. केंद्रीय मंत्री चौहान कृषि परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के क्षेत्रों में सहयोगात्मक प्रयासों पर चर्चा करने के लिए आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से भेंट करेंगे और इसके बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी से भी कुंचनपल्ली में उनके निवास पर मुलाकात करेंगे.केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का यह दौरा सतत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और कृषक समुदायों के सशक्तिकरण के माध्यम से ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.
बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 122 सीटों पर मतदान शुरू हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा. इस चरण में, नीतीश कुमार सरकार के कई मंत्रियों सहित 1,302 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य तय होगा. इसे एनडीए के छोटे सहयोगी दलों, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की अगुवाई वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के लिए भी शक्ति परीक्षण के रूप में देखा जा रहा है.