Agriculture News Live Updates: केंद्र और राज्य सरकार किसानों के साथ- नवनीत राणा

क‍िसान तक Aug 27, 2025, Updated Aug 27, 2025, 4:43 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.  

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.  

Aug 27, 2025, 4:42 PM (5 घंटे में)

केंद्र और राज्य सरकार किसानों के साथ- नवनीत राणा

Posted by :- Prateek

भाजपा नेता और अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा के अमरावती स्थित शंकर नगर निवास पर गणपति बप्पा का पारंपरिक ढोल-ताशों के साथ धूमधाम से आगमन हुआ. लाडके गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना और आरती कर नवनीत राणा ने परिवार व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जोरदार उत्सव मनाया. नवनीत राणा ने कहा कि “पिछले 12 वर्षों से हमारे घर बप्पा का आगमन होता आ रहा है. इस अवसर पर पूरे घर में खुशी और उत्साह का माहौल रहता है. गणपति बप्पा सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं और विघ्नों का नाश करें. साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है और किसानों को पूरी मदद मिलेगी.”

Aug 27, 2025, 4:01 PM (5 घंटे में)

HAU के सायना नेहवाल प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रशिक्षण होंगे आयोजित

Posted by :- Prateek

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में सितम्बर मास के दौरान तीन दिवसीय विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे. यह जानकारी देते हुए संस्थान के सह-निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बी.आर. काम्बोज के मार्गदर्शन में समय-समय पर विभिन्न विषयों से संबंधित प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 2 से 4 सितंबर तक मशरूम उत्पादन तकनीक, 8 से 10 सितंबर तक फल और सब्जी परिरक्षण, 10 से 12 सितंबर केंचुआ खाद उत्पादन/ वर्मी कंपोस्टिंग, 15 से 17 सितंबर कृषि में ड्रोन की उपयोगिता तथा 24 से 26 सितंबर तक मधुमक्खी पालन पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Aug 27, 2025, 3:31 PM (4 घंटे में)

जम्‍मू में बाढ़ जैसे हालात, 5000 लोगों को रेस्‍क्‍यू किया गया

Posted by :- Prateek

जम्मू: जम्मू क्षेत्र में विभिन्न बाढ़ग्रस्त नदियों के किनारों और जलमग्न निचले इलाकों से 5,000 से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है. बचाव एजेंसियां ​​और प्रशासन बाढ़ प्रभावित जम्मू और सांबा ज़िलों में फंसे लोगों तक पहुंचने का काम जारी रखे हुए हैं. जम्मू संभाग के ज़्यादातर हिस्से, जो भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से जलमग्न हो गए हैं, में बारिश जारी है, हालांकि इसकी तीव्रता कम है. बुरी तरह प्रभावित हुई पानी की आपूर्ति, बिजली और इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए हैं. जम्मू में पिछले 24 घंटों में 380 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1910 में वेधशाला की स्थापना के बाद से, 24 घंटे की अवधि में जम्मू में दर्ज की गई अब तक की सबसे ज़्यादा बारिश है. (पीटीआई)

Aug 27, 2025, 3:04 PM (4 घंटे में)

बस्तर में बाढ़ का कहर - अब तक 7 मौतें, सैकड़ों गांव जलमग्न

Posted by :- Ravi Singh

अगस्त महीने में बस्तर भीषण बाढ़ की चपेट में है. पूरा संभाग इस समय बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. सबसे अधिक प्रभावित जिले बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर हैं. अब तक इस आपदा में सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग तीन सौ करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान जताया जा रहा है. भारी बारिश के चलते कई पुल-पुलिया बह गए और अनेकों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से टूट गया. पूरे संभाग में प्रत्येक जिले में राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां प्रभावित परिवारों को सुरक्षित रखा जा रहा है. सोमवार की रात से लगातार दो दिनों तक हुई मूसलधार बारिश ने बस्तर की सभी नदियों को उफान पर ला दिया. छोटे-छोटे जंगली नाले भी विकराल रूप में आ गए और कई गांवों को डुबो दिया.

Aug 27, 2025, 2:23 PM (3 घंटे में)

भारत ने पाकिस्तान को बाढ़ के खतरे की नई चेतावनी जारी की

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: (27 अगस्त) सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भारत ने तवी नदी में बाढ़ की "उच्च संभावना" के बारे में पाकिस्तान को नए अलर्ट जारी किए हैं. उत्तरी राज्यों में लगातार बारिश के कारण प्रमुख बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़ना पड़ रहा है. सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय के माध्यम से इस्लामाबाद को भेजे गए ये अलर्ट "मानवीय आधार" पर जारी किए गए हैं. पहला अलर्ट सोमवार को जारी किया गया था. (पीटीआई)

Aug 27, 2025, 2:05 PM (3 घंटे में)

गणेश उत्सव के बीच, आईएमडी ने गोवा में भारी बारिश की भविष्यवाणी की

Posted by :- Prateek

पणजी: इस साल गोवा में गणेश उत्सव बारिश से सराबोर रहने की संभावना है, क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार से शुक्रवार तक तटीय राज्य में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने गोवा के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, जिसमें इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. राज्य भर के घरों में भगवान गणेश की मूर्तियाँ स्थापित करने के साथ बुधवार को उत्सव की शुरुआत हुई. आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, "26 से 29 अगस्त तक उत्तरी महाराष्ट्र के तटों पर 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है." (पीटीआई)
|

Aug 27, 2025, 12:56 PM (एक घंटा में)

ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे के विरोध में किसानों ने हाईवे जाम किया 

Posted by :- Bajpai

शहजादपुर गांव में देव स्थल पर ग्राम प्रधान और प्रशासन की मिलीभगत से अवैध कब्जा कर निर्माण कराए जाने का किसानों ने जोरदार तरीके से विरोध किया. विरोध प्रदर्शन के तहत किसानों ने नजीबाबाद में दिल्ली–पौड़ी नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर पर जाम लगा दिया. जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. किसान सड़क पर धरना देकर बैठ गए और बीच हाईवे पर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया. इस दौरान किसानों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.किसानों का आरोप था कि ग्राम प्रधान, तहसीलदार और एसडीएम की मिलीभगत से ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है और उसमें प्रशासन सहयोग कर रहा है. किसानों ने तत्काल अवैध निर्माण को रुकवाने की मांग की. जाम की सूचना पर एसडीएम नजीबाबाद और सीओ नितेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे.अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान जाम खोलने को तैयार नहीं हुए. करीब एक घंटे तक चली वार्ता के बाद एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई होगी. अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम समाप्त कर दिया, जिसके बाद घंटों से फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली. 

Aug 27, 2025, 12:18 PM (एक घंटा में)

जम्‍मू में 100 साल बाद हुई इतनी बारिश, कई हिस्‍से हुए तबाह, पंजाब में भी घुसा पानी

Posted by :- Bajpai

जम्मू में सिर्फ एक दिन में 380 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो 1910 में ऑब्‍वजर्वेट्री की स्थापना के बाद से, 24 घंटे की अवधि में इस क्षेत्र में दर्ज की गई अब तक की सबसे ज्‍यादा बारिश है. इससे पहले 25 सितंबर, 1988 को 270.4 मिमी बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. इसने 23 अगस्त, 1996 को दर्ज 218.4 मिमी बारिश का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. यह आंकड़ा 403.1 मिमी के करीब है जबकि अगस्त में जम्मू एक महीने में इतनी बारिश होती है.जम्मू के कई हिस्से मूसलाधार बारिश से तबाह हो गए हैं, जिसके कारण बचाव कार्यों के लिए भारतीय सेना को तैनात करना पड़ा है. जम्मू में हुई बारिश के कारण पड़ोसी राज्य पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ आ गई है. 

Aug 27, 2025, 11:31 AM (5 मिनट में)

पंजाब के बाढ़ग्रस्त गांव से बचाए गए सीआरपीएफ जवान और नागरिक

Posted by :- Bajpai

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार सुबह सेना के एक हेलीकॉप्टर ने पंजाब के एक बाढ़ग्रस्त गांव से 22 सीआरपीएफ कर्मियों और तीन नागरिकों को निकाला, जिस इमारत में वे शरण ले रहे थे, उसके ढहने से कुछ मिनट पहले. पंजाब के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश से विभिन्न क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आ गई है, सतलुज, ब्यास और रावी नदियां और मौसमी छोटी नदियां उफान पर हैं. प्रवक्ता ने कहा कि आर्मी एविएशन ने एक तेज और साहसिक अभियान में, मंगलवार से जम्मू और कश्मीर के लखनपुर की सीमा से लगे इलाके माधोपुर हेडवर्क्स के पास फंसे 25 लोगों को निकाला. उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह 6 बजे, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद आर्मी एविएशन के हेलीकॉप्टरों ने बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए उड़ान भरी और सभी फंसे हुए व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. 

Aug 27, 2025, 11:03 AM (23 मिनट पहले)

दिल्ली मेंनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज, AQI भी बेहतर

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य तापमान से 1.9 डिग्री कम है. आईएमडी ने बताया कि सुबह 8.30 बजे नमी का स्‍तर 92 प्रतिशत था. मौसम विभाग ने बुधवार को गरज के साथ बारिश का अनुमान लगाया है, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 69 के साथ वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई. 

Aug 27, 2025, 10:27 AM (एक घंटा पहले)

ओडिशा बाढ़: 170 गांव डूबे, आईएमडी ने दी और बारिश की चेतावनी

Posted by :- Bajpai

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि उत्तरी ओडिशा की सभी प्रमुख नदियों, जिनमें सुवर्णरेखा और बैतरणी शामिल हैं, का जलस्तर मंगलवार शाम तक कम हो गया है, लेकिन बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों के लगभग 170 गांव अभी भी जलमग्न हैं. उन्होंने बताया कि दो दिनों से बाढ़ के पानी में घिरे लोगों की स्थिति और भी बदतर होने की संभावना है क्योंकि आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी में एक नए निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. सुदरगढ़ जिले में बाढ़ के पानी में वाहन बह जाने के बाद एक ट्रक चालक लापता हो गया.इस बीच, ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने जाजपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, जहां शनिवार को बैतरणी की सहायक नदी कानी का तटबंध टूट जाने से 45 से  ज्‍यादा गांव पानी में डूबे थे. पुजारी ने कहा, 'उत्तरी ओडिशा में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है और सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर कम हो गया है. हालांकि, निचले इलाकों में रहने वाले लोग अभी भी राहत शिविरों में हैं जहां उन्हें पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.'  

 

Aug 27, 2025, 9:52 AM (2 घंटे पहले)

लगातार चौथे दिन जारी है जम्‍मू में बारिश, प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान जोरों पर

Posted by :- Bajpai

मूसलाधार बारिश बुधवार को लगातार चौथे दिन जारी है जिससे जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में तबाही मच गई और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है जबकि हजारों लोगों को निकाला गया है. अधिकारियों ने कहा कि माता वैष्णो देवी श्राइन मार्ग पर अधकुंवारी के पास बचाव अभियान अभी भी जारी है. यहां मंगलवार को भूस्खलन हुआ था, जिसमें नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 21 और घायल हो गए थे. उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ जिले के सुदूर मार्गी इलाके में अचानक आई बाढ़ में 10 आवासीय घर और एक पुल बह गया, लेकिन किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि कठुआ जिले के बाढ़ग्रस्त लखनपुर गांव में 12 से अधिक अर्धसैनिक बल के जवान भी फंस गए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश जारी रही और तवी, चिनाब, उझ, रावी और बसंतर सहित लगभग सभी जल निकाय खतरे के निशान से कई फीट ऊपर बह रहे हैं. कश्मीर घाटी में भी रात भर भारी बारिश हुई. यहां मुख्य झेलम नदी अनंतनाग जिले के संगम पर 21 फीट के बाढ़-चेतावनी निशान को पार कर गई और बुधवार सुबह श्रीनगर के राम मुंशी बाग में 18 फीट के बाढ़-चेतावनी निशान से सिर्फ दो फीट नीचे थी. जम्मू-कश्मीर में, खासकर नदी किनारे के निचले इलाकों में, बाढ़ प्रभावित इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पूरे केंद्र शासित प्रदेश में जलाशयों के उफान पर आने और अचानक आई बाढ़ के कारण कई प्रमुख पुलों, घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुँचा है. 

Aug 27, 2025, 9:09 AM (2 घंटे पहले)

हिमाचल प्रदेश में ब्‍यास नदी का भयानक रूप, बाढ़ के पानी में बह गया हाइवे, पर्यटक फंसे

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ-मनाली नेशनल हाईवे पर दवाड़ा के पास ब्यास नदी में बाढ़ आने के बाद पूरा एक हाइवे ही बह गया है. नदी के उफान पर होने से, पानी मनाली के आलू मैदान में घुस गया, जबकि चंडीगढ़ और मनाली को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया. उफनती व्यास नदी के पानी में मनाली-लेह राजमार्ग का लगभग 200 मीटर हिस्सा भी बह गया, जिससे रास्‍ता बंद हो गया है और पर्यटक फंस गए हैं. कुल्लू शहर को जोड़ने वाले मनाली के राइट बैंक रोड पर भी स्थिति गंभीर है. राष्ट्रीय राजमार्ग के दो बड़े हिस्से बह गए, जबकि मनाली से बुरुआ जाने वाला मार्ग भी पुराने मनाली के पास पूरी तरह से बह गया. मंगलवार को लार्गी बांध से 20,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद व्यास नदी का जलस्तर और बढ़ गया. अधिकारियों ने लोगों को नदी के किनारों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है. 
 

Aug 27, 2025, 8:32 AM (3 घंटे पहले)

दिल्‍ली में अगस्‍त में अब तक हो गई 60 फीसदी ज्‍यादा बारिश

Posted by :- Bajpai

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के लिए अगस्त अब तक का सबसे ज्‍यादा बारिश वाला महीना रहा है, जहां सामान्य से लगभग 60 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. मंगलवार को भी लगातार बारिश रही जिसके चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में सामान्य मासिक औसत वर्षा 200.8 मिमी होती है, जबकि इस महीने अब तक शहर में 321.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यह सामान्य से लगभग 60 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल, शहर में अगस्त में कुल 390.3 मिमी बारिश हुई थी, जो दीर्घकालिक औसत से 67 प्रतिशत अधिक थी. 2024 में, दिल्ली 30 अगस्त को अपने वार्षिक वर्षा के आंकड़े को पार कर लेगी, इस महीने 390.3 मिमी के साथ असाधारण रूप से उच्च वर्षा दर्ज की गई. इस महीने पहले ही 12 दिन बारिश हो चुकी है, और आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना के कारण यह संख्या और बढ़ सकती है. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में मानसून के लिए मौसमी औसत वर्षा पहले ही पार कर चुकी है, जो 1 जून से 30 सितंबर तक रहता है. 
 

Aug 27, 2025, 8:11 AM (3 घंटे पहले)

यमुना ने पार किया खतरे का निशान, दिल्‍ली में जारी बाढ़ की चेतावनी

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय जल आयोग द्वारा मंगलवार शाम जारी बाढ़ की चेतावनी के अनुसार, यमुना नदी बुधवार को खतरे के निशान को पार कर सकती है. रात 9 बजे, नदी पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर खतरे के निशान को पार कर 204.56 मीटर के स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले, सुबह 9 बजे, जलस्तर 204.58 मीटर था. 

Aug 27, 2025, 7:59 AM (3 घंटे पहले)

अगले 2 घंटे में दिल्‍ली-नोएडा और हरियाणा में होगी बारिश

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली (विवेक विहार, प्रीत विहार, कालकाजी, तुगलकाबाद, इग्नू, डेरामंडी), एनसीआर (छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) नूह, होडल (हरियाणा) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा/बूंदाबांदी होने की संभावना है. 

Aug 27, 2025, 7:45 AM (4 घंटे पहले)

लद्दाख में मौसम की पहली बर्फबारी, भारी बारिश की चेतावनी जारी

Posted by :- Bajpai

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों, जिनमें 18,379 फीट ऊंचा खारदुंग ला दर्रा - दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा मोटरेबल दर्रा - भी शामिल है, में मौसम की पहली बर्फबारी हुई और केंद्र शासित प्रदेश के मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में ज़्यादातर पहाड़ी दर्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है. इसमें खारदुंग ला टॉप, जो श्योक और नुब्रा घाटियों का प्रवेश द्वार है, लेह-पैंगोंग झील मार्ग पर स्थित 17,950 फीट ऊंचा चांगला टॉप और जांस्कर घाटी के इलाके शामिल हैं. उन्होंने आगे बताया कि लेह और कारगिल ज़िला मुख्यालयों के साथ-साथ अन्य उप-विभागों में भी बारिश हुई; हालांकि, किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने लद्दाख के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसमें कई जगहों पर भारी बारिश और 27 से 30 अगस्त तक शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की गई है. अधिकारियों ने पुराने मिट्टी के घरों को संभावित नुकसान, पानी के रिसाव, दर्रों पर यातायात बाधित होने, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और स्थानीय स्तर पर भूस्खलन या भूस्खलन की आशंका जताई है. जनता को सतर्क रहने और आधिकारिक सलाह का पालन करने की सलाह दी गई है. 

Aug 27, 2025, 7:36 AM (4 घंटे पहले)

जम्‍मू में भारी बारिश के कारण रेलवे ने कै‍ंसिल की 22 ट्रेनें

Posted by :- Bajpai

उत्तर रेलवे ने मंगलवार को जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों पर रुकने वाली या वहां से प्रस्थान करने वाली अगले दिन की 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया और डिविजन में 27 ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया.जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण रेल यातायात बाधित हुआ है. उत्तर रेलवे, जम्मू संभाग के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने कहा, 'मंगलवार को 27 ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है. ऐसा क्षेत्र में मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए किया गया है.' जम्मू क्षेत्र में सोमवार से दशकों में सबसे भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़, भूस्खलन हुआ है जिससे पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और आवासीय और कृषि क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. बड़ी संख्या में लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. 

Aug 27, 2025, 7:17 AM (4 घंटे पहले)

भारी बारिश के बीच, जम्मू में रात के समय लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध

Posted by :- Bajpai

जम्मू में अधिकारियों ने भारी बारिश के बीच किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर रात के समय लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है, मंगलवार को एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई. जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट राकेश मिन्हास ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत यह आदेश जारी किया. मिन्हास ने कहा, 'लगातार बारिश, मौसम संबंधी अलर्ट और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रात के समय आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना ज़रूरी हो गया है.' उन्होंने मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक, बिना किसी वैध कारण या सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के, आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर, किसी भी व्यक्ति की रात में आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया.