Agriculture News Live Updates: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में खाद कंपनी पर छापा, यूरिया जब्त

क‍िसान तक Aug 25, 2025, Updated Aug 25, 2025, 6:47 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

Aug 25, 2025, 7:25 PM (4 घंटे में)

पोर्टल किसानों की सुरक्षा की गारंटी, विपक्ष की दुकानदारी जनता ने बंद कर दी:सैनी

Posted by :- Ravi Singh

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विपक्ष लगातार पोर्टल को बदनाम करने की कोशिश करता रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि आज इन्ही पोर्टल से किसान सहित आम जनता सुरक्षित है. कल्याणकारी  योजनाओं का लाभ अब पोर्टल के माध्यम से सीधे लोगों के घर तक पहुंच रहा है. मुख्यमंत्री आज विधानसभा के मनसून सत्र के दौरान प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले लोग मुआवजे के पैसे का इंतजार करते रहते थे, लेकिन यह राशि अक्सर बीच में ही कहीं गायब हो जाती थी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में विपक्ष ने पोर्टल के खिलाफ दुष्प्रचार किया और सत्ता में आने पर इसे बंद करने की बात कही थी, लेकिन जनता ने चुनाव में उनकी "दुकानदारी" ही बंद कर दी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला है. जिन गांवों में पानी भरने से फसल खराब हुई है, वहां किसान पोर्टल पर अपने नुक्सान की जानकारी दर्ज कर सकते हैं जिसे सम्बंधित विभाग के अधिकारी द्वारा वेरीफाई किया जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसानों को फसल खराबे का मात्र 1158 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया था, जबकि वर्तमान सरकार अब तक 15,500 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को जारी कर चुकी है. पिछले दिनों ही सरकार ने 78 करोड़ 50 लाख रुपये की मुआवज़ा राशि किसानों को जारी की है. आज किसानों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं का गुणगान किया जा रहा है.

Aug 25, 2025, 6:47 PM (3 घंटे में)

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में खाद कंपनी पर छापा, यूरिया जब्त

Posted by :- Sandeep kumar

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में किसानों की शिकायतों के बाद आखिरकार जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खरसिया रोड स्थित ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा. जांच के दौरान दुकान के बाहर “यूरिया नहीं है” का पोस्टर लगा मिला, लेकिन अंदर छिपाकर अवैध तरीके से भंडारित यूरिया बरामद किया गया है. प्रशासनिक टीम ने मौके से 37 बोरा यूरिया जब्त करने की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से क्षेत्र के किसानों में राहत की उम्मीद है, वहीं खाद के ब्लैक मार्केटिंग में शामिल कारोबारियों पर लगाम लगाने का संदेश भी गया है. लंबे समय से किसान सोसाइटियों में यूरिया की कमी की शिकायत कर रहे थे. किसानों का कहना था कि अधिकतर बार सोसाइटी में यूरिया “स्टॉक खत्म” बता दिया जाता है और वे मायूस होकर लौट जाते हैं. ऐसे में फसल पर बुरा असर पड़ रहा है.

Aug 25, 2025, 6:10 PM (2 घंटे में)

देहरादून शहर के कई हिस्सों में हुई तेज बारिश

Posted by :- Sandeep kumar

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून शहर के कई हिस्सों में तेज़ बारिश हुई, देहरादून के छावनी क्षेत्र की तस्वीर. 

Aug 25, 2025, 5:34 PM (2 घंटे में)

आर.पी.वी.टी.-2025 का परीक्षा परिणाम घोषित, बीकानेर वेटरनरी का छात्र पहले स्थान पर

Posted by :- Sandeep kumar

वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2025 का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने सोमवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आर.पी.वी.टी.-2025  का परिणाम ऑनलाइन जारी किया. आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. उर्मिला पानू ने बताया कि आर.पी.वी.टी.-2025 में बीकानेर के दिवाकर पुरोहित ने 692 में से 562 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. मेरिट सूची में जयपुर के ओम प्रकाश यादव ने 559 अंक एवं हनुमानगढ़ के आशीष कुमार ने 555 अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया. 

Aug 25, 2025, 5:14 PM (एक घंटा में)

फसलों की MSP कानून गारंटी पूरे देश के किसानों की मांग- जगजीत सिंह डल्लेवाल

Posted by :- Sandeep kumar

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने सोमवार को कहा कि सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी केवल हरियाणा और पंजाब के किसानों की ही नहीं, बल्कि पूरे देश के किसानों की मांग है.

उन्होंने यह टिप्पणी यहां जंतर-मंतर पर आयोजित 'किसान महापंचायत' में की, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से किसान शामिल हुए.

महापंचायत तीन प्रमुख मुद्दों पर केंद्रित है - सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, यह सुनिश्चित करना कि कृषि, डेयरी, पोल्ट्री और मत्स्य पालन क्षेत्रों को अमेरिका के साथ किसी भी प्रस्तावित समझौते से बाहर रखा जाए, और 2020-21 के आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज पुलिस मामलों को वापस लिया जाए.

Aug 25, 2025, 4:50 PM (एक घंटा में)

अब विदेशी लोग भी उत्तराखंड की सेब का चखेंगे स्वाद, यूएई भेजा गया खेप

Posted by :- Sandeep kumar

अब विदेशी लोग भी उत्तराखंड की सेब का स्वाद चख पाएंगे. देहरादून से यूएई (दुबई) के लिए 1.2 मीट्रिक टन सेब की खेप भेजी गई है. इसमें किंग रोट किस्म का सेब शामिल है, जिसे पहली परीक्षण खेप के तौर पर एक्सपोर्ट किया गया है. यह निर्यात एपीडा (कृषि ओर प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) के सहयोग से संभव हुआ है, जो भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है पौड़ी जिले से लगभग 13 क्विंटल सेब सैंपल के तौर पर दुबई भेजा गया है, जिले के कृषकों में इसे लेकर खासा उत्साह है. उनका कहना है कि लंबे समय से वे सेब की खेती कर रहे हैं और अब विदेशी बाजार में सेब भेजे जाने से न केवल उनकी आमदनी बढ़ेगी बल्कि अन्य किसानों को भी सेब की खेती के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. 

Aug 25, 2025, 4:23 PM (35 मिनट में)

आखिरकार बिहार सरकार ने मानी किसानों की मांग 

Posted by :- Bajpai

किसानों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुख्य सचिवालय में प्रधान सचिव अमृत लाल मृणा से वार्ता के लिए भेजा था. वहीं, बैठक के बाद सांसद सुधाकर सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के सामने दो प्रमुख मांगें रखी गई थीं—पहली जमीन के मूल्य को लेकर और दूसरी जमीन के वर्गीकरण को लेकर. प्रधान सचिव ने स्पष्ट किया कि जमीन के मूल्य का निर्धारण वर्ष 2013 से 10% चक्रवृद्धि ब्याज जोड़कर किया जाएगा. इस आधार पर लगभग 12 वर्षों में किसानों को उनकी जमीन का मूल्य ढाई से तीन गुना अधिक मिलेगा, जो उनके लिए लाभकारी साबित होगा.वहीं, जमीन का वर्तमान वर्गीकरण—कृषि योग्य, व्यावसायिक या आवासीय—के अनुसार उसका मूल्य तय किया जाएगा.इससे कैमूर सहित अन्य जिलों से आए किसानों की प्राथमिक मांगों को सरकार ने स्वीकार कर लिया है, जिसे किसानों की बड़ी जीत माना जा रहा है.
 

Aug 25, 2025, 4:22 PM (34 मिनट में)

बिहार के किसानों के खून-पसीने का उत्पाद है मखाना-राहुल गांधी

Posted by :- Bajpai

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मखाना किसानों से मुलाकात की और इसके बारे में कई बातें जानीं. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, 'बिहार के आपका 'सुपरफूड' मखाना - सोचा है कहां से आता है? कौन, कैसे बनाता है? बिहार के किसानों के खून-पसीने का उत्पाद है मखाना- बिक्री हजारों में, मगर आमदनी कौड़ियों में - पूरा मुनाफा सिर्फ़ बिचौलियों का. हमारी लड़ाई इसी अन्याय के खिलाफ है-मेहनत और हुनर का हक़ मज़दूर को ही मिलना चाहिए.' 
 

Aug 25, 2025, 3:30 PM (19 मिनट पहले)

हकृवि का ढैंचा बीज अब आंध्रप्रदेश के किसानों को देगा फायदा 

Posted by :- Bajpai

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) की ओर से विकसित उन्नत किस्मों के बीज देश भर में अपना परचम लहरा रहे हैं. विश्वविद्यालय के उन्नत बीजों का देश में प्रचार-प्रसार करने के लिए विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी कंपनी के साथ समझौते किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत तकनीकी व्यवसायीकरण को बढ़ावा देने के लिए ढैंचा की डीएच-1 किस्म का मुरलीधर सीड्स कॉरपोरेशन कुरनूल आंध्रप्रदेश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि ढैंचा हरी खाद के लिए उगाया जाता है. यह एक दलहनी फसल है, जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में मदद करता है. ढैंचा की खेती मुख्यतः: खरीफ के मौसम में की जाती है और इसे हरी खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है जिससे मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ती है और उर्वरता में सुधार होता है. 
 

Aug 25, 2025, 3:27 PM (22 मिनट पहले)

ब्रेन ड्रेन भयानक खतरा-कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 

Posted by :- Bajpai

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ब्रेन ड्रेन एक भयानक खतरा है. उन्‍होंने कहा, 'यह अमेरिका वालों ने नहीं बनाया है, इसे बनाने वाले भारतवासी भी हैं.सिलिकॉन वैली में कौन हैं.? वहाँ डॉक्टर कहाँ से गए..? पढ़ाई यहां, शिक्षा यहां, नॉलेज यहां, ज्ञान यहां, विद्यालय हमारे, विद्यार्थी हमारे, और महान बनाएं वहां. अपने जीवन का एक बड़ा लक्ष्य भी तय करो. यह इतना प्रतिष्ठित संस्थान है, मुझे कहने की जरूरत नहीं है, आजीविका तो तुम्हारी चलनी ही है. हां, लेकिन देश छोड़कर मत जाना. मैं यह दिल से कह रहा हूं कि कोशिश करना कि तुम्हारा ज्ञान तुम्हारे देश के काम आए, यह जरूरी है. भारत कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, हमारे पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है. भारत में ज्ञान है, मेधा है, बुद्धि है, परिश्रम करने का सामर्थ्य है, लेकिन तुममें से हर एक यह मत सोचना कि बस एक नौकरी मिल जाए.' उन्‍होंने कहा कि इस ज्ञान का उपयोग अपने देश के लिए भी करना है, देश की जनता के लिए भी करना है. 

Aug 25, 2025, 2:30 PM (एक घंटा पहले)

भारत ने तय किया है – राष्ट्रहित सर्वोपरि-कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Bajpai

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने दोहराया है कि राष्‍ट्रहित सर्वोपरि है. उन्‍होंने कहा, 'भारत ने तय किया है – राष्ट्रहित सर्वोपरि. कोई भी समझौता देश के हितों के खिलाफ नहीं होगा. हम अपने किसान, मछुआरे और पशुपालकों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे. ये आज का भारत है, जो आत्मविश्वास के साथ खड़ा हुआ है. उन्‍होंने ये बातें भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.

Aug 25, 2025, 2:18 PM (एक घंटा पहले)

पटना में किसानों का प्रदर्शन, डाकबंगला के सामने बैठे प्रदर्शनकारी किसान

Posted by :- Bajpai

पटना के डाकबंगला चौराहे पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है जिसे आरजेडी का साथ मिल रहा है. आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह के नेतृत्व में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने बक्सर के चौसा थर्मल पावर प्लांट के लिए मुआवजे की मांग की और साथ ही अपने साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने की अपील भी की है. यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और बैरिकेडिंग कर दी गई है. किसान सड़क पर बैठ गए हैं. वहीं,11 सदस्यीय टीम प्रधान सचिव से मिलने के लिए गई है जिसमें बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह भी शामिल हैं. किसानों का कहना है कि जब 11 सदस्यीय टीम वापस आएगी उसके बाद आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा.

Aug 25, 2025, 2:09 PM (2 घंटे पहले)

रोहतक के सेक्टर 6 में बाग में लगे हजारों पेड़ को काटने पहुंचे अधिकारी

Posted by :- Bajpai

रोहतक के सेक्टर 6 में एक बाग में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा भारी पुलिस लेकर पेड़ों का काम रात से शुरू किया गया. यह बाग करीब साढ़े सात एकड़ में है जहां पर हर प्रकार के पंद्रह सौ पेड़ लगे हुए जिन्हें लगे बीस पच्चीस साल हो चुके है.जब बाग में पेड़ काटे जा रहे थे तो सुबह किसान राजबीर राठी वहां घूमते-घूमते पहुंचा तो वहां पर जो पेड़ उसने लगाए थे, उन्‍हें पुलिस की मौजूदगी में काटा जा रहे थे. किसान ने इसका विरोध किया मगर कोई अधिकारी या पुलिसकर्मी सुनने को तैयार नहीं हुआ. वह हवाला देता रहा की इस बाग के पेड़ न काटे जाने को लेकर NGT कोर्ट से स्टे ऑर्डर लिया हुआ है मगर वो पेड़ काटते रहे. किसान की कोई सुनवाई नहीं होने पर उसने वहां एक बरगद के पेड़ पर चढ़ कर वहां ढाल से रस्सी से फंदा लगा लिया और कहा अगर कोई पेड़ काट दिया तो वह यहीं अपनी जान दे देगा. उसके बाद किसान के परिवार वाले और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे. उधर सामाजिक कार्यकता नवीन जहिंद भी पहुंचना पेड़ो को कटा देख वह गुस्सा हो गया और पुलिस के साथ खूब बहस भी हुई. 

Aug 25, 2025, 12:50 PM (3 घंटे पहले)

जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत का आयोजन, देशभर से पहुंचे किसान नेता

Posted by :- Bajpai

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) की तरफ से 25 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक शांतिपूर्ण किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देशभर से किसान नेता पहुंचे हैं. इस किसान महापंचायत के 3 महत्वपूर्ण मुद्दे हैं-  
1). MSP गारंटी कानून बनाया जाए. 
2). भारत-अमेरिका के मध्य प्रस्तावित व्यापार समझौते में भारत के खेती, डेयरी, पोल्ट्री एवम मछली पालन सेक्टरों को शामिल नहीं किया जाए. 
3). किसान आंदोलनों के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे रद्द किए जाएं. 
 

Aug 25, 2025, 12:31 PM (3 घंटे पहले)

राजस्थान के इस गांव में क़ुदरत की तबाही, खेत और गांव के बीच बन गई नदी

Posted by :- Bajpai

राजस्थान में क़ुदरत इस बार कहर बरपा रही है. भारी बारिश के चलते राजस्थान के आठ जिलों में सैलाब का सितम देखने को मिला है. सड़कों पर मानों नदियां उतर आई हैं तो दर्जनों गांव अभी भी जलमग्न हैंं.  राजस्थान में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के चलते 14 लोगों की मौत हो गई है.राजस्थान सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार इस मॉनसून में अब तक 91 लोगों की जान गई है, 51 लोग घायल हुए हैं जबकि 40 मकान गिरे हैं. राजस्थान में बाढ़ का कहर जिन आठ जिलों में बरपा है उसमें सबसे ज्‍यादा तबाही सवाई माधोपुर में देखने को मिली है. पांच दिन से कई इलाके और राष्ट्रीय राजमार्ग पानी में डूबे हुए हैं. इसी सवाई माधोपुर जिले के जडावता गांव में  खेतों के पीछे बीच मानो जैसे कोई गहरी लंबी चौड़ी नदी प्रकट हो गई है. पानी के बहाव में मिट्टी का कटान ऐसा हुआ कि कई एकड़ खेत बह गए, गांव बह गए और कई घरों के इसकी जद में आने का डर बना हुआ है.

Aug 25, 2025, 11:31 AM (4 घंटे पहले)

'किसान महापंचायत' के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटने लगे किसान

Posted by :- Bajpai

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित 'किसान महापंचायत' में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों किसान सोमवार सुबह जंतर-मंतर पर एकत्रित होने लगे.महापंचायत में सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, कृषि, डेयरी, पोल्ट्री और मत्स्य पालन क्षेत्रों को अमेरिका के साथ किसी भी प्रस्तावित समझौते से बाहर रखने और अब निरस्त कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज पुलिस मामलों को वापस लेने की लंबे समय से चली आ रही मांग पर विचार-विमर्श किया जाएगा_संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि सभा शांतिपूर्ण रहेगी और किसानों और समर्थकों से बड़ी संख्या में भाग लेने का आग्रह किया. यह महापंचायत 2020-21 के किसान आंदोलन के लगभग चार साल बाद हो रही है, जब हजारों लोगों ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाला था. केंद्र द्वारा कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद आंदोलन खत्‍म हो गया था, लेकिन कई किसान समूहों ने तब से सरकार पर एमएसपी पर कानून बनाने सहित अपने अन्य वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने घटनास्थल पर लगभग 1,200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अप्रिय घटना न घटे और कानून-व्यवस्था भंग न हो.' 

Aug 25, 2025, 11:04 AM (5 घंटे पहले)

बिहार में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किसान करने जा रहे सीएम आवास का घेराव 

Posted by :- Bajpai

संयुक्त किसान मोर्चा ने जमीन अधिग्रहण में सरकार की कथित लूट के खिलाफ “मुख्यमंत्री आवास घेराव” का ऐलान किया है. इसको लेकर कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद सहित कई जिलों के किसान पटना के बुद्ध स्मृति पार्क पर जुटने लगे हैं. वहीं, कुछ देर बाद बक्सर के सांसद एवं बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. पटना में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच किसान अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेंगे. बता दें कि बीते दिनों भारतमाला परियोजना के तहत बनारस–रांची–कोलकाता एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इस दौरान प्रशासन पर किसानों की धान की फसल को क्षतिग्रस्त करने के आरोप लगे थे.

Aug 25, 2025, 10:47 AM (5 घंटे पहले)

राजस्थान में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, स्‍कूल-कॉलेज बंद

Posted by :- Bajpai

राजस्‍थान में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. सोमवार को राज्‍य में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने राज्‍य के आठ जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया है. यहां के सवाईमाधोपुर, टोंक बून्दी जैसे जिलों में एहतियात के तौर पर आज स्कूल और कॉलेज बंद हें.बीती रात भी इन इलाकों में बारिश हुई है. शोरो वाल बांध पूरी तरह से लबालब हो गया है और इसके चलते अब पानी आस पास के इलाकों में फैल गया है. बूंदी और सवाईमाधोपुर सबसे ज्‍यादा प्रभावित हैं.  जडावता गांव में कई घर बह जाने के कगार पर है. सवाई माधोपुर में अभी भी दर्जनों गांव मुख्य शहर से कटे हुए हैं. 

Aug 25, 2025, 10:20 AM (5 घंटे पहले)

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, चार जिलों में स्कूल बंद

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिससे 12 में से चार जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. दो नेशनल हाइवे समेत 484 सड़कें बंद हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक राज्य के दो से सात जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि अलर्ट के मद्देनजर बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और सोलन जिलों में आवासीय संस्थानों को छोड़कर सभी स्‍कूलों कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. रविवार रात से राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की खबर है. रविवार रात दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 484 सड़कें वाहनों बंद रहीं. इनमें से मंडी जिले में 245 और निकटवर्ती कुल्लू में 102 सड़कें बंद हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने कहा कि चंबा और पठानकोट को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए और औट और सैंज को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 305 भी बंद है. अधिकारियों के अनुसार, राज्य में कुल 941 बिजली सप्‍लाई ट्रांसफार्मर और 95 वॉटर सप्‍लाई प्रोजेक्‍ट्स पर असर पड़ा है. एसईओसी के अनुसार, मॉनसून की शुरुआत 20 जून से 24 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 155 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 37 लोग लापता हैं. इसमें बताया गया है कि राज्य में अब तक 77 बार अचानक बाढ़, 40 बार बादल फटने और 79 बड़े भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. बारिश से जुड़ी घटनाओं में हिमाचल प्रदेश को 2,348 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

Aug 25, 2025, 9:41 AM (6 घंटे पहले)

दिल्ली मेट्रो ने सोमवार से 4 रुपये तक बढ़ाया किराया

Posted by :- Bajpai

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार को यात्री किराए में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी यात्रा की दूरी के आधार पर 1 रुपये से 4 रुपये के बीच होगी. संशोधित ढांचे के अनुसार, सामान्य दिनों में 0-2 किमी स्लैब के लिए किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है, जबकि 32 किमी से अधिक की यात्रा के लिए उच्चतम किराया 60 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो गया है. 12-21 किमी के बीच की यात्रा के लिए किराया 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये हो गया है और 21-32 किमी स्लैब के लिए नया किराया पहले के 50 रुपये के मुकाबले 54 रुपये हो गया है. रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिन किराए में भी बढ़ोतरी हुई है. 32 किमी से अधिक की यात्रा अब 50 रुपये के बजाय 54 रुपये में होगी, जबकि 12-21 किमी स्लैब को पहले के 30 रुपये से संशोधित कर 32 रुपये कर दिया गया है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी 5 रुपये तक की इसी तरह की बढ़ोतरी की गई है. डीएमआरसी ने कहा कि यह बढ़ोतरी 'न्यूनतम' है और इसका उद्देश्य किफायती सार्वजनिक परिवहन प्रदान करते हुए परिचालन लागत को संतुलित करना है. 

Aug 25, 2025, 9:08 AM (7 घंटे पहले)

मुंबई में सुबह से हो रही बारिश, कई इलाकों में फिर जलभराव

Posted by :- Bajpai

मुंबई में सोमवार सुबह से ही भारी बारिश जारी है जिससे शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया है और यातायात बाधित हुआ है. शहर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और कुछ दिनों की शांति के बाद यह मूसलाधार बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मुंबई और उसके उपनगरों में आने वाले घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान है. अधिकारियों ने यात्रियों से अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाने का आग्रह किया है, क्योंकि बाढ़ की आशंका वाले निचले इलाकों में सड़कों पर जाम और देरी की आशंका है. 

Aug 25, 2025, 8:46 AM (7 घंटे पहले)

जैसे-जैसे मॉनसून आगे बढ़ रहा, राज्य में नुकसान बढ़ रहा' 

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि जैसे-जैसे मॉनसून आगे बढ़ रहा है, राज्य को और अधिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने राहत सामग्री भी वितरित की और बताया कि उनका अपना क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ठाकुर ने हाल ही में आई अचानक बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बाली चौक का दौरा किया. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, मॉनसून के कारण हिमाचल प्रदेश में व्यवधान जारी है, दो राष्‍ट्रीय राजमार्गों समेत 482 सड़कें ब्‍लॉक हैं, 941 बिजली सप्‍लाई ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे हैं, और राज्य भर में 95 वॉटर सप्‍लाई प्रोजेक्‍ट्स बाधित हैं. रविवार को प्राधिकरण (एसडीएमए) ने यह जानकारी दी. एसडीएमए के शाम के बुलेटिन में बताया गया है कि 20 जून से अब तक कुल मृतकों की संख्या 298 हो गई है, जिसमें 152 मौतें भूस्खलन, अचानक बाढ़ और मकान ढहने जैसी बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण हुईं, और इसी अवधि के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में 146 मौतें हुईं. 
 

Aug 25, 2025, 8:18 AM (8 घंटे पहले)

IMD के येलो अलर्ट के बीच दिल्‍ली-नोएडा में हुई बारिश

Posted by :- Bajpai

दिल्ली-एनसीआर के निवासियों की नींद सोमवार सुबह तड़के ही तेज बारिश के साथ खुली. राजधानी के कई हिस्‍सों और नोएडा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है. सोमवार को पूरा दिन हल्की बारिश जारी रहने की उम्मीद के साथ, मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के लिए अभी के पूर्वानुमान के आधार पर, हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारों का येलो अलर्ट सक्रिय है. इसके अलावा, स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एक यात्रा सलाह जारी की है. वीकएंड की बारिश और सोमवार सुबह की बारिश को देखते हुए, स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एक यात्रा सलाह जारी की है. एयरलाइन ने एक्‍स पर लिखा, 'दिल्ली (DEL) में खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनसे संबंधित उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रखें.' 
 

Aug 25, 2025, 8:00 AM (8 घंटे पहले)

पंजाब: पठानकोट में भारत-पाक सीमा के पास के गांव नदियों के उफान से प्रभावित

Posted by :- Bajpai

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात से हो रही भारी बारिश के बाद उझ और रावी नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास कई गांव प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जलालियन नाले के पास सड़क का 30-40 फीट लंबा हिस्सा बह गया जिससे यातायात बाधित हो गया. उन्होंने कहा कि पानी कम होने के बाद मरम्मत का काम किया जाएगा.पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक ने रविवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार किसी भी नुकसान के लिए मुआवजा देगी. उझ, रावी नदियों और मौसमी नालों में पानी के भारी प्रवाह के कारण भारत-पाक सीमा से लगे गांवों में स्थिति गंभीर है. कटारुचक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे गांव प्रभावित हुए हैं.  

Aug 25, 2025, 7:39 AM (8 घंटे पहले)

सवाई माधोपुर में भारी बारिश के कारण धंसा जमीन का एक बड़ा

Posted by :- Bajpai

राजस्थान के सवाई माधोपुर में रविवार को भारी बारिश के कारण ज़मीन का एक बड़ा हिस्सा धंस गया. पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने दौसा जिले में भारी तबाही मचाई है, जिससे व्यापक जलभराव और दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है, सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं, जिससे निवासियों पर बुरा असर पड़ रहा है. जयपुर रोड पर सर्विस लेन पूरी तरह से जलमग्न हो गई है, कुछ इलाकों में पानी का स्तर दो फीट तक पहुंच गया है. इससे आधा दर्जन से ज्‍यादा कॉलोनियों का संपर्क टूट गया है, जिससे आवाजाही बाधित हुई है और समुदाय अलग-थलग पड़ गए हैं. लगातार बारिश के कारण कई घरों और सरकारी कार्यालयों में भी पानी भर गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और हालात और बिगड़ने की चेतावनी दी है. लालसोट बाईपास पुलिया में पानी भर गया है और सड़क पर दरारें पड़ गई हैं, जिससे यात्रा और भी मुश्किल हो गई है.प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद, खासकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा निर्मित नालों के साथ, जल निकासी व्यवस्था की कमी ने स्थिति को और बदतर बना दिया है. 

Aug 25, 2025, 7:19 AM (8 घंटे पहले)

दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश की संभावना 

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने की संभावना है. रविवार दोपहर राष्‍ट्रीय राजधानी में मध्यम बारिश हुई, जिससे शहर के कुछ हिस्सों में यातायात जाम हो गया. अधिकारियों के अनुसार, आईटीओ, लाजपत नगर और कनॉट प्लेस में यातायात जाम देखा गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, जाफरपुर, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग और लोदी रोड सहित कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, कालकाजी, आयानगर और डेरामंडी में भी बारिश हुई. इससे पहले, सुबह 8.30 बजे खत्‍म हुए 24 घंटों में दिल्ली में 36 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी ने बताया कि शहर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 0.6 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है. आईएमडी ने शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें आगामी घंटों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. सोमवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.