उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का आगाज हो गया है. वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के भेरूंदा में महिला पटवारी के द्वारा किसान की बेटी के विवाद बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला पटवारी ने किसान की बेटी को थप्पड़ झड़ दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार जिले के भेरूंदा तहसील परिसर में उस हंगामा हो गया, जब महिला पटवारी ने किसान की बेटी के साथ नक्शा दुरुस्ती को लेकर कहा-सुनी हो गई. इस बात को लेकर मामला गर्माया महिला पटवारी ने हाथापाई करते हुए थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो मंगलवार का बताया गया है जो अब समाने आया है. वीडियो किसान व उसकी बेटी वीडियो मे कह रही हैकि 04 महा से चक्कर लगा रहे है, इस काम के लिए राशि भी दी गई है.उसके बाबजूद हमारा काम नही हो रहा है, और पटवारी द्वारा हाथापाई की जा रही है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिन के महाराष्ट्र दौरे पर हैं. यहां पह मराठवाड़ा के बीड़ के साथ ही छत्रपति संभाजीनगर जिलों में कृषि एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने सुबह 10 बजे सिरशाला स्थित GVT कृषिकुल से की, जहां वह रुद्राभिषेक और ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद सुबह 11 बजे मंत्री शिवराज सिंह कृषिकुल परिसर में GVT टीम और लगभग 20 हजार किसानों को संबोधित करेंगे. इस मौके पर हजारों किसान भाइयों और बहनों के साथ वन्दे मातरम का सामूहिक गायन भी किया जाएगा. दोपहर में वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे, 2 बजे आरनपुर गांव में क्षतिग्रस्त सड़क और पुल का निरीक्षण करेंगे, 2:45 बजे तपोवन गांव पहुंचकर फसलों की क्षति का आकलन करेंगे. इसके बाद 3 बजे घरकुल आवास परियोजना का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद करेंगे और 3:30 बजे हेमाडपंती महादेव मंदिर में दर्शन कर आसपास की भूमि क्षति की समीक्षा करेंगे. अंत में शाम 4 बजे खमगांव-तपोवन रोड ब्रिज और बोरवेल क्षति का निरीक्षण करते हुए वे प्रभावित किसानों की समस्याओं को समझेंगे.इस दौरे से उम्मीद है कि राज्य के ग्रामीण और कृषि क्षेत्र को राहत एवं विकास की नई दिशा मिलेगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़े पुणे भूमि घोटाले के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख के बेटे की एक कंपनी पर 1,804 करोड़ रुपये की संपत्ति के बदले 300 करोड़ रुपये के भूमि सौदे को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं. विपक्ष अब आरोप लगा रहा है कि कंपनी को कानून का गंभीर उल्लंघन करते हुए भारी रियायतें भी मिलीं.मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ऐसी अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं करेगी और मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, 'अगर कोई अनियमितता हुई है, तो उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. हमारी गठबंधन सरकार पारदर्शिता में विश्वास करती है, इसलिए इस मामले की जांच की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि क्या कोई अनियमितता हुई है, और अगर हुई है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
बुधवार को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के बाद, मौसम विभाग ने 16 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर में शुष्क मौसम का अनुमान जताया है. इससे निवासियों को राहत मिलेगी और किसानों को अपनी कृषि गतिविधियों को जारी रखने के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिलेंगी. मौसम विभाग ने एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का संकेत दिया गया है और किसानों से शुष्क मौसम के दौरान नियमित कृषि कार्य जारी रखने का आग्रह किया गया है.
स्विस मॉनिटर आईक्यू एयर के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गई और शहर का समग्र एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 727 दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिवाली के बाद से ही बिगड़ती वायु स्थिति से जूझ रही है, क्योंकि त्योहारों के बाद का प्रदूषण, पड़ोसी राज्यों में खेतों में लगी आग और धीमी हवा की गतिविधि के कारण शहर में प्रदूषक जमा हो रहे हैं. अधिकारियों ने कहा है कि दिन में हवा की गति बढ़ने के साथ ही स्थिति में मामूली सुधार होने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई और शाम 4 बजे समग्र एक्यूआई 311 दर्ज किया गया, जिससे दिल्ली 'रेड जोन' में आ गई.
मौसम विभाग ने गुरुवार को गुजरात के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश का अनुमान लगाया है, जिससे कई शुष्क दिनों के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव आएगा. वर्षा प्रणाली के कमजोर होने के कारण, राज्य में कहीं भी भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना नहीं है. हालांकि, दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और अहमदाबाद के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने हवा के रुख में बदलाव के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव की भी भविष्यवाणी की है, जिससे अगले कुछ दिनों में पारे के स्तर में उल्लेखनीय गिरावट आ सकती है। अहमदाबाद और गांधीनगर के आसपास कोहरा छाने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों और आदिवासी इलाकों में गुरुवार को शीतलहर का प्रकोप रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार रात तक कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई. केलांग में शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे, कुकुमसेरी में शून्य से 2.1 डिग्री नीचे और कल्पा में 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञ संदीप शर्मा के अनुसार लाहौल और स्पीति जिले के ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम की सबसे ठंडी रात थी, जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुंदरनगर में घना कोहरा और बिलासपुर में हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि रिकांगपिओ, ताबो, सेओबाग और कुकुमसेरी में 35 से 39 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने के साथ न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी, लेकिन अगले सात दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.हालांकि, अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया. ऊना दिन में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां पारा 12.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इस सर्दी में यह पहली बार था जब न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, यह तापमान साल के इस समय के लिए सामान्य से तीन डिग्री कम था और एक दिन पहले दर्ज किए गए 18.4 डिग्री सेल्सियस से काफी कम था. IMD के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम था. इस बीच, पालम निगरानी केंद्र ने अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से 5.9 डिग्री कम था. अधिकारियों ने पश्चिमी हिमालय में हुई ताजा बर्फबारी के बाद दिल्ली में चल रही ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं और साफ़ रात के आसमान के कारण अचानक आई ठंडक को इसका कारण बताया, जिससे विकिरणीय शीतलन बढ़ा. निजी मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काईमेट के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा, 'पहाड़ों में ताजा बर्फबारी के बाद अब ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिसका असर न्यूनतम तापमान पर पड़ रहा है.' इस साल का इससे पहले का न्यूनतम तापमान 26 अक्टूबर को 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान आमतौर पर नवंबर के अंत तक 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है.