देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
राजस्थान में हालिया बाढ़ से फसल नुकसान सहित कई मांगों को लेकर झालावाड़ ज़िले में दो दिन से धरने पर बैठे सैकड़ों किसानों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है. अधिकारियों द्वारा इस सप्ताह मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बैठक कराने का आश्वासन देने के बाद किसानों ने यह फैसला लिया, एक अधिकारी ने बुधवार को बताया.जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर ने बताया कि मंगलवार देर रात किसान नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीन दौर की बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया. आयोजकों के अनुसार, सोमवार को भारतीय किसान संघ-चित्तौड़ प्रांत के बैनर तले 1465 गांवों के हज़ारों किसान झालावाड़ की मिनी सचिवालय के सामने राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन धरने के लिए इकट्ठा हुए थे. कोटा संभागीय आयुक्त पीयूष सामरिया के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि उनकी 'राज्य स्तरीय' समस्याओं पर चर्चा के लिए 13 या 14 सितंबर को जयपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई जाएगी.
भूमि सुधार विभाग के विशेष सर्वेक्षण में कार्यरत संविदा कर्मी 16 अगस्त से हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं पुलिस के द्वारा भाजपा कार्यालय विरोध कर रहे संविदा कर्मियों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया जिसमें एक कर्मी के सर पर चोट लगने से सिर फूट गया. उनका कहना है कि जब तक विभाग उनकी बातें नहीं सुनेगा, तब तक वे इसी तरह से प्रदर्शन करते रहेंगे. साथ ही, वे दोपहर 1 बजे से भाजपा कार्यालय के सामने धरना पर बैठे हैं. दरअसल, विभाग ने करीब साढ़े 7,000 संविदा कर्मियों को सेवा से मुक्त कर दिया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार से अरुणाचल प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि का अनुमान लगाया है. अगले कई दिनों तक गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.मौसम कार्यालय के अनुसार, 12 से 14 सितंबर के बीच राज्य भर में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. यह दौर कम से कम 15 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है. जिला-विशिष्ट पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि पापुम पारे सबसे अधिक प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में से एक है, जहां 12 और 13 सितंबर के बीच बहुत भारी बारिश (24 घंटों में 11-20 सेमी) होने की संभावना है.पूर्वी कामेंग और अंजॉ में भी इसी अवधि के दौरान भारी बारिश (24 घंटों में 7-11 सेमी) होने की संभावना है.
कपास ड्यूटी पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल एक बार फिर केंद्र सरकार पर भड़के हैं. एक्स पर उन्होंने लिखा, 'ट्रंप को खुश करने के लिए देश भर के कपास किसानों को दांव पर लगा दिया. दोनों देशों के बीच ये कैसी बातचीत चल रही है? केवल एक तरफा बातचीत? अपने किसानों, व्यापारियों और युवाओं के रोजगार को ताक पे रख के भारतीय बाजlर को पूरी तरह से अमेरिकियों के लिए खोला जा रहा है. अगर पूरे भारतीय बाजार पर अमेरिकियों का कब्जा हो गया तो हमारे लोग कहां जाएंगे? ट्रंंप के सामने ऐसा सरेंडर ना सिर्फ भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए घातक है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का अपमान भी है.देश उम्मीद करता है कि प्रधानमंत्री कमजोर नहीं पड़ेंगे और देश के मान की रक्षा करेंगे.'
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में भारतीय किसान संघ के पंजाब के प्रतिनिधिमंडल से पंजाब में आई बाढ़ और किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की. गौरतलब है कि मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. पीएम मोदी ने 1600 करोड़ रुपये बतौर राहत दिए हैं.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेहूं एवं जौ अनुभाग द्वारा गेहूं की पछेती किस्म डब्ल्यू एच 1309 विकसित की गई है. डब्ल्यू एच 1309 किस्म अन्य सभी किस्मों की तुलना में गर्मी के प्रति अधिक सहनशील है. इस किस्म का हरियाणा की राज्य बीज उप समिति द्वारा अनुशंसा की गई है. जलवायु परिवर्तन के कारण मार्च के महीने में तापमान की बढ़ोतरी देखी गई है जिससे गेहूं की फसल पर दुष्प्रभाव पड़ता है, लेकिन इस किस्म की पैदावार पर तापमान के बढ़ने का असर नहीं होगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने नई किस्म को विकसित करने वाले वैज्ञानिकों को बधाई दी. कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि धान की कटाई में देरी, जलभराव या अन्य कारणों से हरियाणा के 15 से 20 प्रतिशत क्षेत्र में गेहूं की बिजाई में देरी हो जाती है. इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय के गेहूं एवं जौ अनुभाग के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा गेहूं की अधिक पैदावार देने वाली नई पछेती किस्म डब्ल्यू एच 1309 विकसित की गई है. सिंचित परिस्थितियों के परीक्षणों में उपरोक्त किस्म ने औसत उपज 55.4 क्विंटल/हैक्टेयर दर्ज की है और इसकी अधिकतम उपज 64.5 क्विंटल/हैक्टेयर है. हरियाणा के विभिन्न जिलों में किसानों के खेत पर किए प्रयोगों में इसकी औसत उपज 54.3 क्विंटल/हैक्टेयर रही, जो कि चेक किस्म डब्ल्यू एच 1124 (48.2 क्विंटल/हैक्टेयर) की तुलना में 12.7 प्रतिशत अधिक रही.
सूत्रों के हवाले से खबर, आज कैबिनेट से मोकामा से मुंगेर हाईवे के एक्सटेंशन प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल सकती है. भागलपुर से दुमका से रामपुर रेलवे प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल सकती है.
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप-मुख्यमंत्री चौना मीन ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई दी. उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन मंगलवार को भारत के 15वें उप राष्ट्रपति चुने गए. उन्हें विपक्ष के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के 300 वोटों के मुकाबले 452 वोट मिले.
एक्स पर एक पोस्ट में, पेमा खांडू ने कहा, "श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को भारत के उपराष्ट्रपति का उच्च पद ग्रहण करने पर मेरी हार्दिक बधाई. जनसेवा में आपका व्यापक अनुभव, जो लोगों के साथ आपके गहरे जुड़ाव पर आधारित है, आपको बुद्धिमत्ता, निष्पक्षता और समर्पण के साथ राज्यसभा का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त बनाता है." (पीटीआई)
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा. कहा- ट्रम्प को ख़ुश करने के लिए देश भर के कपास किसानों को दांव पर लगा दिया. दोनों देशों के बीच ये कैसी बातचीत चल रही है? केवल एक तरफा बातचीत? अपने किसानों, व्यापारियों और युवाओं के रोज़गार को ताक पे रख के भारतीय बाज़ार को पूरी तरह से अमेरिकियों के लिए खोला जा रहा है. अगर पूरे भारतीय बाज़ार पर अमेरिकियों का क़ब्ज़ा हो गया तो हमारे लोग कहां जाएंगे? ट्रम्प के सामने ऐसा सरेण्डर ना केवल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए घातक है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का अपमान भी है. देश उम्मीद करता है कि प्रधान मंत्री जी कमजोर नहीं पड़ेंगे और देश के मान की रक्षा करेंगे.
चंडीगढ़: अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में एक और मौत के साथ पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. पंजाब के राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियन ने कहा कि वर्तमान में 22 जिलों के 2,097 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और 1.91 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं. लुधियाना में मंगलवार को बाढ़ के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे 15 जिलों में मरने वालों की कुल संख्या 52 हो गई. पठानकोट में तीन लोग अभी भी लापता हैं. (पीटीआई)
बिजनौर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब तेंदुए (गुलदार) ने 8 साल के मासूम बच्चे की जान ले ली. घटना नजीबाबाद थाना क्षेत्र के बडिया गांव की है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित राहुल का बेटा हर्ष (8 वर्ष) अपनी मां के साथ घर के बाहर नल से पानी भरने गया था. मां पानी भरने में व्यस्त थीं और बच्चा उनके करीब ही खड़ा था. इसी दौरान गन्ने के खेत से निकलकर आए तेंदुए ने अचानक बच्चे पर हमला कर दिया और उसे उठाकर खेत की ओर ले गया. मां और आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ कुछ दूरी पर बच्चे को छोड़कर भाग गया. घायल हर्ष को तुरंत समीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री अधिक है.आईएमडी ने आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 81 प्रतिशत थी. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 81 पर पहुँचकर वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई.
गुजरात का बनासकांठा जिला इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है. लगातार हो रही बारिश ने यहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई गांवों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया है, जिससे गांवों का संपर्क आपस में टूट गया है. खेत तालाब जैसे दिख रहे हैं और पशुधन बहने की खबरें भी सामने आई हैं. ग्रामीणों का जीवन संकट में है और लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में सुईगाम और उसके आसपास के गांव शामिल हैं. यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. सुईगाम से नडाबेट जाने वाले हाइवे पर पानी भर गया, जिसके चलते एक एसटी बस फंसकर पानी में डूब गई. हाइवे के किनारे की कई दुकानें भी जलमग्न हो गई हैं, जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.
मध्य प्रदेश के रीवा में खाद वितरण केंद्र में खाद और टोकन पाने के लिए किसानों के बीच भगदड़ मच गई. भीड़ में गिरकर कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गए. प्रशासन ने इन्हें तत्काल इन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया. साथ ही खाद वितरण के पुख्ता इंतजाम किए. मामला रीवा जिले के सिरमौर जनपद अंतर्गत उमरी खाद वितरण केंद्र का है. खाद पाने का इंतजार कर रहे किसानों की बेकाबू हुई भीड़ में भगदड़ मच गई. इसमें आधा दर्जन से अधिक महिलाएं पुरुष और गिरकर घायल हुए है. कुछ महिलाओं को चक्कर भी आ गए थे. अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि सिरमौर जनपद के उमरी में स्थित निजी महाविद्यालय परिसर में किसानों की भारी भीड़ इकठ्ठा थी. टोकन वितरण करने के लिए जैसे ही अचानक गेट खोला गया. वहां भगदड़ की स्थिति बन गई थी.भगदड़ की वजह किसानों के बीच उत्पन्न हुई भ्रम की स्थिति थी.
नेपाल सेना ने मंगलवार को त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपने नियंत्रण में ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने शाम को हवाई अड्डे के परिसर में घुसने की कोशिश की. प्रदर्शनों के मद्देनजर हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं आंशिक रूप से निलंबित कर दी गईं.नई दिल्ली और काठमांडू के बीच प्रतिदिन छह उड़ानें संचालित करने वाली एयर इंडिया ने मंगलवार को चार उड़ानें रद्द कर दीं. इंडिगो और नेपाल एयरलाइंस ने भी दिल्ली से काठमांडू जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दीं.प्रदर्शनकारियों द्वारा परिसर के अंदर घरों को जलाने के बाद, सेना ने सरकार के मुख्य सचिवालय भवन, सिंह दरबार पर भी कब्ज़ा कर लिया. सेना ने परिसर में प्रवेश किया और प्रदर्शनकारियों को बाहर निकालने के बाद नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया. यहां पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर के द्वार पर तोड़फोड़ करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह के बाद सेना ने भी हस्तक्षेप किया. नेपाली सेना ने पहले घोषणा की थी कि वह मंगलवार रात 10 बजे से सुरक्षा अभियान की कमान संभालेगी.
हिमाचल प्रदेश में मौसम फिलहाल साफ है और सभी जिलों में राहत की स्थिति है. IMD ने 10 सितंबर से बारिश में कमी आने और मौसम के खुलने की उम्मीद जताई है. हालांकि कई जिलों में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा अब आगामी दिनों में साफ मौसम रहने का अनुमान जताया गया है. राज्य के कई हिस्सों में तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 10 से 12 और 15 सितंबर 2025 तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. जबकि 13 और 14 सितंबर 2025 को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है तथा 13 सितंबर 2025 को कहीं कहीं पर एक या दो बार भारी बारिश की संभावना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की कि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता जारी है. पीएम मोदी ने चल रही व्यापार वार्ता में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों की 'असीमित संभावनाएं' खुलेंगी. पीएम मोदी के ट्वीट में लिखा था, 'हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं. हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.'
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भारणे ने मंगलवार को निर्देश दिया कि राज्य के 13,000 से ज्यादा कृषि विभाग के कर्मचारियों को लैपटॉप दिए जाएं. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के उस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जिसमें उन्हें टैबलेट दिए जाने का प्रस्ताव था. यह निर्णय मंत्री के कार्यालय में हुई एक बैठक में लिया गया, जब कृषि कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने लैपटॉप की जगह टैबलेट देने के कदम का कड़ा विरोध किया. अधिकारियों का तर्क था कि टैबलेट सस्ते, हल्के और खेतों में इस्तेमाल के लिए ज्यादा सुविधाजनक होंगे, जिसमें तस्वीरें अपलोड करना भी शामिल है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में 13 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. यहां स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार बुधवार को पश्चिम और पूर्वी कामेंग, पक्के केसांग, क्रा दादी, कुरुंग कुमे, कामले, लोअर सुबनसिरी, अपर सुबनसिरी, लेपा राडा, पश्चिम और पूर्वी सियांग, लोअर दिबांग घाटी, चांगलांग और नामसाई जिलों में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है. राज्य के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है.
कई दिनों की भारी बारिश के बाद, पूरे राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से यह अहम जानकारी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान - जिसमें कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर डिविजन शामिल हैं - में अगले सप्ताह बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे कम होंगी, और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी. राज्य के पश्चिमी हिस्सों में भी ऐसा ही रुख रहने की संभावना है, जहां बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आने की उम्मीद है। 11 सितंबर से कम से कम एक सप्ताह तक अधिकांश जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में, सिरोही जिले में भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. सिरोही के माउंट आबू में सबसे अधिक 65 मिमी बारिश दर्ज की गई.