मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दक्षिणी कोंकण और गोवा और दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है. आने वाले दिनों में इन राज्यों में बारिश बढ़ेगी और 25 नवंबर को महाराष्ट्र के कई हिस्सों के साथ-साथ गुजरात और दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. 26 नवंबर को दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र में बारिश की तेजी काफी बढ़ जाएगी. तो आइए जानते हैं कि 25 नवंबर दिन शनिवार देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तर्ज पर देव दीपावली के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को 11 टन फूलों से सजाने का कार्य हो रहा है. इसके अलावा 27 नवंबर को देव दीपावली की शाम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर भव्य लेजर शो का आयोजन भी योगी सरकार की ओर से किया जा रहा है. इसमे विश्वनाथ धाम, काशी और भगवान शिव की धार्मिक कथा और गाथा को पर्यटक देख और सुन पाएंगे.
ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला शनिवार से गुलजार शुरू हो चुका है. जो पूरे एक महीने तक चलेगा. जिसका शुभारंभ आज शाम उप मुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव करेंगे. इस दौरान समारोह की अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह करेंगे. वहीं इस मेला में घोड़ा बाज़ार,गाय मेला सहित अन्य पशु मेला लगा हुआ है.
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने एरियल ड्रोन सर्वे की शुरू की तैयारी
कई चरणों में प्रक्रिया को दिया जाएगा अंजाम, पहले चरण में यीडा के 7 जोन में आने वाले गांवों का होगा ड्रोन एरियल सर्वे
6 महीने के अंदर सर्वे प्रक्रिया को किया जाएगा पूर्ण, एजेंसियों की नियुक्ति व कार्यावंटन की प्रक्रिया हुई शुरू
उत्तरकाशी सुरंग हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन फिर रुका. सुरंग में फँसी ऑगर मशीन, वर्टिकल ड्रिलिंग को तेज करने पर विचार, कुछ देर में फ़ैसला लेगी एक्सपर्ट टीम. सुरंग में 13 दिन से फँसे हैं 41 मज़दूर
नवंबर के अंत में एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मौसम करवट लेने जा रहा है. प्रदेश में 27 नवंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है. यह बारिश पूरे उत्तर प्रदेश में होगी जिससे तापमान में भारी गिरावट होगी और ठंड बढ़ेगी. शनिवार को प्रदेश में मौसम को लेकर कोई ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 25 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8℃ के आसपास पहुंच गया है. शुक्रवार को बरेली में सबसे कम 8.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 10℃ के नीचे ही दर्ज किया गया है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: UP Weather News: यूपी में 48 घंटे के अंदर होगी गरज के साथ बारिश, बढ़ेगी ठिठुरन, IMD का आया ये बड़ा अपडेट
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दक्षिणी कोंकण और गोवा और दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है. आने वाले दिनों में इन राज्यों में बारिश बढ़ेगी और 25 नवंबर को महाराष्ट्र के कई हिस्सों के साथ-साथ गुजरात और दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. 26 नवंबर को दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र में बारिश की तेजी काफी बढ़ जाएगी.
पूर्वी हवाओं की एक ट्रफ लाइन मालदीव से उत्तरी महाराष्ट्र तट तक एक्टिव है. इसके कारण केरल, माहे और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर गरज और चमक के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होगी. 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश की संभावना है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Weather News: महाराष्ट्र-गुजरात में तेज बारिश की संभावना, गरज-चमक के साथ आंधी के आसार