देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
आज रक्षाबंधन है और दिल्ली-एनसीआर में सुबह हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया. सड़कों पर घुटनों तक पानी आ गया. जगह-जगह ट्रैफिक जाम के हालात बन गए. उड़ान संचालन पर भी असर पड़ा है. बड़ी संख्या में उड़ानें लेट भी लेट हुई हैं. दिल्ली में जलभराव से हालात खराब हैं. बीडी मार्ग पर सांसदों के फ्लैट हैं. यहां नर्मदा अपार्टमेंट के ठीक सामने जलभराव देखा जा रहा है.
भोपाल (मध्य प्रदेश): केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज हमने अपनी बहनों और बेटियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया है. मैं अपनी सभी बहनों और बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. बहनें, बेटियां और भांजियां सशक्त हों, यही जीवन का मिशन है. वे आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त हों. इसके लिए कई अभियान चल रहे हैं. आज बहनों के साथ वृक्षारोपण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. बहनें अब इतनी सशक्त हो गई हैं कि वे अपने भाइयों की रक्षा भी कर सकती हैं... आज हम वृक्षों को भी राखी बांधेंगे. आज राखी बांधकर हम वृक्ष लगाने और उनकी रक्षा करने का संकल्प लेंगे."
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी पार्क, भोपाल में पेड़ को राखी बांधी.
शिवराज सिंह यहां पिछले 4 वर्षों से पौधारोपण कर रहे हैं.
आज उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ को राखी बांधकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया.
भोपाल (मध्य प्रदेश): केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में बहनों के साथ पौधारोपण कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
यूपी के बाराबंकी में सरयू यानी घाघरा नदी उफान पर है. खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी ने कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है. नेपाल के बैराजों से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
रामनगर, सिरौलीगौसपुर और रामसनेहीघाट तहसीलों में बाढ़ का पानी घरों, स्कूलों और अस्पतालों तक पहुंच गया है. हालात का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी प्रभावित इलाकों में पहुंचे.
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: 5 अगस्त को बादल फटने से आई अचानक बाढ़ के बाद हर्षिल में एक झील बन गई है.
रायपुर (छत्तीसगढ़): रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए केंद्रीय जेल रायपुर पहुंचीं.
रेलवे ने यात्रियों के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम का ऐलान किया है, जिसके तहत रिटर्न जर्नी पर 20% की छूट मिलेगी. यह योजना फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की जाएगी, ताकि इसके असर और यात्रियों की प्रतिक्रिया का आकलन किया जा सके.
रेलवे ने त्योहारों के सीजन में भीड़ को मैनेज करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए 'राउंड ट्रिप पैकेज' स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत जो यात्री अपनी रिटर्न जर्नी तय समय सीमा के भीतर बुक करेंगे, उन्हें रिटर्न टिकट के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी.
विदर्भ में बीते 10-12 दिनों से पड़ रही तेज धूप और गर्मी के बाद अमरावती जिले में शुक्रवार को आखिरकार जमकर मूसलधार बारिश हुई. इस बारिश ने जहां कई किसानों के सूखते फसलों को संजीवनी दी, वहीं दूसरी ओर नदी-नालों के किनारे बसे खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं. कुछ स्थानों पर डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश होने से खेतों में पानी भर गया और फसलें खराब होने की खबरें सामने आईं.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज़ बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव देखा गया
दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है. भीषण उमस से लोगों को राहत मिली है. शुक्रवार-शनिवार रात के दरम्यान से बारिश हो रही है. दिल्ली में आज मौसम विभाग का आंधी-तूफान का भी अलर्ट है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का भी अलर्ट है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून जैसे जिलों में जमकर बारिश होगी. इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी खतरा है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज मौसम काफी खराब रह सकता है. भारी बारिश के साथ-साथ बादल फटने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है. पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने कुछ संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-NCR और नोएडा में तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली के शास्त्री भवन, आरके पुरम, , मोती बाग और किदवई नगर जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश हुई. मथुरा रोड पर हल्की बारिश के बाद पानी भर गया, वहीं भारत मंडपम के गेट नंबर 7 पर भी सुबह के जलभराव हो गया.
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो रही है बारिश, इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है,