उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
गुजरात में इस साल बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ. इसके बाद राज्य सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद के लिए फसल सर्वे पूरा करके 10 हजार करोड़ रुपये के ऐतिहासिक पैकेज का ऐलान किया था. इस कृषि राहत पैकेज के तहत राज्य के 33 लाख किसानों ने अप्लाई किया जिसमें से अब तक 27 लाख से ज्यादा किसानों के मदद को मंजूरी दी गई है. पिछले 10 दिनों में 22.90 लाख से ज्यादा बेनिफिशियरी के अकाउंट में 6,805 करोड़ रुपये से अधिक रकम जमा हो चुकी हैं. जबकि बाकी किसानों को सहाय चुकाने का कार्य जल्दी पूरा किया जाएगा. वन और पर्यावरण मंत्री अर्जुन मोढवाडिया ने जानकारी देते हुए कहा, राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर मदद पहले के 11 हजार रुपये से बढ़ाकर 22 हजार रुपये कर दी है और दो हेक्टेयर के लिए ज्यादा से ज्यादा 44 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. राज्य के 18 हजार गांवों में से 17 हजार गांवों के किसानों को इसका फायदा मिला है. आर्थिक मदद के तहत मूंगफली समेत अलग-अलग फसलों को सपोर्ट प्राइस पर खरीदा गया है. सरकार ने किसानों से 15 हजार करोड़ रुपये तक सपोर्ट प्राइस पर खरीदने का फैसला किया है. अभी गुजरात में मूंगफली, सोयाबीन, मूंग और उड़द की फसलों की खरीद के लिए इस साल रिकॉर्ड तोड़ 10.11 लाख किसानों ने रजिस्टर कराया है. पिछले साल सिर्फ चार लाख किसानों ने इस खरीद के लिए रजिस्टर कराया था, जो इस साल ढाई गुना बढ़ा है.
राज्य में मूंगफली की खरीद के लिए 114 तालुका में 317 खरीद केंद्र शुरू किए गए हैं.
हजारों किसान राजस्थान के हनुमानगढ़ में इथेनॉल फैक्ट्री लगाने के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए इकट्ठा होने की योजना बना रहे हैं. किसान संयुक्त महासभा के बैनर तले विशाल महापंचायत करके आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं. कम से कम एक हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस और ज़िला प्रशासन ड्रोन का इस्तेमाल करके स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.विशाल महापंचायत वाली जगह के पास कई जगहों पर बैरिकेड लगाए गए हैं.किसान नेता राकेश टिकैत किसानों की मांगों के समर्थन में किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगे, जिसमें इथेनॉल फैक्ट्री लगाने की योजना को रद्द करना भी शामिल है.
हरियाणा में 1.38 करोड़ किसानों का फार्मर रजिस्ट्री (AgriStack) के तहत पंजीकरण किया जाएगा. यह रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड आधारित OTP प्रमाणीकरण प्रक्रिया के जरिए होगा, जिससे प्रत्येक किसान के लिए एक यूनिक Farm ID बनाई जाएगी. ताकि किसानों की सटीक और पारदर्शी डिजिटल पहचान सुनिश्चित की जा सके. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्त आयुक्त सुमिता मिश्रा ने इस प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी उपायुक्तों को राजस्व और कृषि विभाग के साथ समन्वय बनाकर गांव स्तर पर विशेष अभियान चलाने और कैंप आयोजित करने को कहा है. सुमिता मिश्रा ने Farmer Registry (AgriStack) और डिजिटल क्रॉप सर्वे (DCS) की प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. इस बैठक में उपायुक्त, जिला राजस्व अधिकारी और तहसीलदार शामिल हुए.उन्होंने निर्देश दिया कि Farmer Registry और Digital Crop Survey, दोनों को फरवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्रित आउटरीच और अधिकतम किसान भागीदारी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बेहद जरूरी है.
यूपी के बांदा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां किसानों के साथ व्यापारियों द्वारा धान खरीद करने में बड़ा घोटाला किया जाने और खुलेआम लूट की बातें कही जा रही हैं. व्यापारियों पर आरोप हैं कि वो तौल में सीधे-सीधे एक बोरे में 8 से 10 किलोग्राम धान का गबन कर रहे हैं. इसका खुलासा उस समय हुआ जब एक किसान का धान का बोरा घर मे तौलने पर 71 किलोग्राम निकला लेकिन जब व्यापारी के यहां उसे तौला गया तो वही बोरा 61 किलोग्राम का आया. हैरानी की बात तो यह है अब तक इन व्यापारियों ने दर्जनो किसानों को इसी धोखाधड़ी का शिकार बना डाला है. घटतौली का मामला खुलने पर किसानों ने जमकर हंगामा काटा.
दिल्ली में प्रदूषण पर बोले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि अब तो पंजाब में धान की पराली को आग नहीं लगाई जा रही तो दिल्ली में प्रदूषण क्यों ज्यादा है. पंजाब में इस बार पराली को पहले के मुकाबले बहुत कम आग लगाई है. इससे ये बात सिद्ध होती ही कि दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब के किसानों को जिम्मेदार ठहराना गलत है और ये इल्जाम सिर्फ राजनीति के लिए लगाए जाते हैं.
मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन के सिंहस्थ (कुंभ) मेला क्षेत्र में भूमि पूलिंग योजना को रद्द करने का आदेश जारी किया है, क्योंकि किसानों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी थी. भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने सिंहस्थ भूमि पूलिंग योजना को पूरी तरह रद्द करने की मांग को लेकर 26 दिसंबर से आंदोलन की चेतावनी दी थी. सोमवार को उज्जैन उत्तर से सत्तारूढ़ भाजपा विधायक अनिल जैन कालूहेरा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर किसानों के हित में भूमि पूलिंग योजना को रद्द करने की मांग की.उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसान 26 दिसंबर को इस योजना के खिलाफ आंदोलन शुरू करते हैं तो उन्हें भी इसमें शामिल होना पड़ेगा. मंगलवार को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा कि उज्जैन विकास प्राधिकरण ने मध्य प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम, 1973 के अंतर्गत नगर विकास योजना संख्या 8, 9, 10 और 11 में संशोधन किया था. मध्य प्रदेश सरकार के शहरी विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव सी.के. साधु की तरफ से साइन किए गए ऑर्डर में कहा गया है कि जनहित में इन योजनाओं को पूरी तरह से निरस्त किया जा रहा है. उज्जैन के मंदिर नगर में हर 12 वर्ष में आयोजित होने वाला सिंहस्थ कुंभ एक प्रमुख हिंदू धार्मिक आयोजन है जो भारत और विदेश से लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. साल 2028 में इसका आयोजन होना है. इसे देखते हुए सरकार ने स्थायी निर्माण के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण हेतु भूमि संचय नीति लागू की है, जबकि पहले सिंहस्थ कुंभ के लिए 5-6 महीने के लिए ही भूमि का अधिग्रहण किया जाता था.
गूगल ने मंगलवार को भारत के AI सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस को हेल्थ, एग्रीकल्चर, एजुकेशन और सस्टेनेबल शहरों के लिए 8 मिलियन डॉलर की फंडिंग देने की घोषणा की. साथ ही भारत के हेल्थ फाउंडेशन मॉडल के डेवलपमेंट को सपोर्ट करने के लिए 4,00,000 डॉलर देने का वादा किया. गूगल - जो जेमिनी और जेम्मा जैसे AI मॉडल का आर्किटेक्ट है, जिन्हें सर्च एन्हांसमेंट, क्लाउड सर्विसेज और एंटरप्राइज टूल्स के लिए इंटीग्रेट किया गया है - वह ज्ञानी.AI, कोरोवर.AI और भारतजेन को भी भारतीय भाषाओं के सॉल्यूशन के लिए मॉडल बनाने के लिए हर एक को 50,000 डॉलर का ग्रांट दे रहा है. एक रिलीज के अनुसार, गूगल ने कहा कि वह हेल्थ और एग्रीकल्चर के लिए मल्टीलिंगुअल AI-पावर्ड एप्लिकेशन को सपोर्ट करने के लिए वाधवानी AI को 4.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग देने जा रहा है.
मंगलवार को नासिक जिले की एक अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान में खेल मंत्री, NCP नेता माणिकराव कोकाटे को 1995 के एक धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में दी गई दो साल की जेल की सजा को बरकरार रखा. इसी साल 20 फरवरी को एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को सरकारी कोटे के तहत फ्लैट पाने के लिए जाली दस्तावेज जमा करने के आरोप में दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई थी. इस सजा पर 5 मार्च को एक सेशंस कोर्ट ने रोक लगा दी थी. हालांकि, मंगलवार को नासिक जिला और सेशंस कोर्ट के जज पी.एम. बदर ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए कहा कि कोकाटे की तरफ से हासिल किए गए फ्लैट तय नियमों के अनुसार नहीं थे और इस प्रक्रिया में राज्य सरकार को धोखा दिया गया था.
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और बढ़ती सर्दी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया और कई क्षेत्रों में दृश्यता में भारी गिरावट आने से आगरा में ताजमहल जैसे स्थल धुंधले दिखाई दिए. वहीं, भगवान राम की नगरी अयोध्या में सुबह के समय तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई. आगरा में निवासियों ने बताया कि सुबह कई घंटों तक ताजमहल घने कोहरे से ढका रहा, जिससे आगंतुक निराश हुए. एक स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने कहा, 'कोहरे के कारण आज ताजमहल भी दिखाई नहीं दिया, जबकि आमतौर पर यह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है.' विजिटर्स ने बताया कि सुबह के समय विजिबिलिटी न के बराबर थी. हालांकि दोपहर होते-होते कोहरा छंटने के साथ ही स्मारक धीरे-धीरे नजर आने लगा. वहीं
अयोध्या में मंदिर के कर्मचारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई. मंदिर के एक कर्मचारी ने बताया कि सामान्य दिनों की तुलना में कम श्रद्धालु दिखाई दिए. एक श्रद्धालु अभिषेक गुप्ता ने सुझाव दिया कि ठंड से राहत पाने के लिए सड़कों के किनारे नियमित अंतराल पर अलाव जलाए जाने चाहिए. इस बीच, स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है, जिससे दैनिक कारोबार और श्रद्धालुओं की संख्या दोनों प्रभावित हुई हैं.
झारखंड के रामगढ़ जिले में जंगली हाथियों के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे 32 वर्षीय एक व्यक्ति को हाथियों के झुंड ने कथित तौर पर कुचलकर मार डाला.अधिकारी ने बताया कि यह घटना मांडू ब्लॉक के आरा साउथ में हुई. डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) नीतीश कुमार ने बताया कि केडला गांव निवासी अमित कुमार राजवार वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए आठ जंगली हाथियों के झुंड के पास गए थे. हाथियों ने कुमार को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा, ‘वन विभाग बार-बार लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करके लोगों से जंगली हाथियों के करीब न जाने की अपील कर रहा है, इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.'
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक किसान ने दावा किया कि उसे चार साहूकारों से लिए गए ऋण की एक राशि चुकाने के मकसद से अपनी किडनी बेचने के लिए मजबूर किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि इस आरोप के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि जबरन वसूली के आरोप में और महाराष्ट्र साहूकारी (विनियमन) अधिनियम के तहत ब्रह्मपुरी थाने में चारों साहूकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नागभिड़ तहसील के मिंथुर गांव निवासी किसान रोशन सदाशिव कुडे ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2021 में चार स्थानीय साहूकारों से 40 प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख रुपये का ऋण लिया था.किसान के दावे के अनुसार, साहूकारों में से एक ने उन्हें किडनी बेचने का सुझाव दिया और एक एजेंट उन्हें कोलकाता ले गया जहां मेडिकलजांच कराने के बाद कंबोडिया में सर्जरी हुई और उनकी किडनी निकाल ली गई. कुडे को इसके बदले आठ लाख रुपये मिले थे.