Agriculture News Live Updates:बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के बाद गुजरात में किसानों को मिली कितनी मदद, सरकार ने बताया

क‍िसान तक Dec 17, 2025, Updated Dec 17, 2025, 1:59 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

Dec 17, 2025, 1:58 PM (5 घंटे में)

बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के बाद गुजरात में किसानों को मिली कितनी मदद, सरकार ने बताया

Posted by :- Bajpai

गुजरात में इस साल बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ. इसके बाद राज्य सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद के लिए फसल सर्वे पूरा करके 10 हजार करोड़ रुपये के ऐतिहासिक पैकेज का ऐलान किया था. इस कृषि राहत पैकेज के तहत राज्य के 33 लाख किसानों ने अप्लाई किया जिसमें से अब तक 27 लाख से ज्‍यादा किसानों के मदद को मंजूरी दी गई है. पिछले 10 दिनों में 22.90 लाख से ज्‍यादा बेनिफिशियरी के अकाउंट में 6,805 करोड़ रुपये से अधिक रकम जमा हो चुकी हैं. जबकि बाकी किसानों को सहाय चुकाने का कार्य जल्दी पूरा किया जाएगा. वन और पर्यावरण मंत्री अर्जुन मोढवाडिया ने जानकारी देते हुए कहा, राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर मदद पहले के 11 हजार रुपये से बढ़ाकर 22 हजार रुपये कर दी है और दो हेक्टेयर के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा 44 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. राज्य के 18 हजार गांवों में से 17 हजार गांवों के किसानों को इसका फायदा मिला है. आर्थिक मदद के तहत मूंगफली समेत अलग-अलग फसलों को सपोर्ट प्राइस पर खरीदा गया है. सरकार ने किसानों से 15 हजार करोड़ रुपये तक सपोर्ट प्राइस पर खरीदने का फैसला किया है. अभी गुजरात में मूंगफली, सोयाबीन, मूंग और उड़द की फसलों की खरीद के लिए इस साल रिकॉर्ड तोड़ 10.11 लाख किसानों ने रजिस्टर कराया है. पिछले साल सिर्फ चार लाख किसानों ने इस खरीद के लिए रजिस्टर कराया था, जो इस साल ढाई गुना बढ़ा है.
राज्य में मूंगफली की खरीद के लिए 114 तालुका में 317 खरीद केंद्र शुरू किए गए हैं.  
 

Dec 17, 2025, 1:25 PM (4 घंटे में)

हनुमानगढ़ में इथेनॉल फैक्ट्री लगाने के खिलाफ प्रदर्शन को तैयार हजारों किसान

Posted by :- Bajpai

हजारों किसान राजस्थान के हनुमानगढ़ में इथेनॉल फैक्ट्री लगाने के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए इकट्ठा होने की योजना बना रहे हैं. किसान संयुक्त महासभा के बैनर तले विशाल महापंचायत करके आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं. कम से कम एक हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस और ज़िला प्रशासन ड्रोन का इस्तेमाल करके स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.विशाल महापंचायत वाली जगह के पास कई जगहों पर बैरिकेड लगाए गए हैं.किसान नेता राकेश टिकैत किसानों की मांगों के समर्थन में किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगे, जिसमें इथेनॉल फैक्ट्री लगाने की योजना को रद्द करना भी शामिल है. 

Dec 17, 2025, 11:51 AM (3 घंटे में)

हरियाणा में 1.38 करोड़ किसानों की बनेगी Farm ID, आधार OTP से रजिस्ट्रेशन

Posted by :- Bajpai

हरियाणा में 1.38 करोड़ किसानों का फार्मर रजिस्ट्री (AgriStack) के तहत पंजीकरण किया जाएगा. यह रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड आधारित OTP प्रमाणीकरण प्रक्रिया के जरिए होगा, जिससे प्रत्येक किसान के लिए एक यूनिक Farm ID बनाई जाएगी. ताकि किसानों की सटीक और पारदर्शी डिजिटल पहचान सुनिश्चित की जा सके. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्त आयुक्त सुमिता मिश्रा ने इस प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी उपायुक्तों को राजस्व और कृषि विभाग के साथ समन्वय बनाकर गांव स्तर पर विशेष अभियान चलाने और कैंप आयोजित करने को कहा है. सुमिता मिश्रा ने Farmer Registry (AgriStack) और डिजिटल क्रॉप सर्वे (DCS) की प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. इस बैठक में उपायुक्त, जिला राजस्व अधिकारी और तहसीलदार शामिल हुए.उन्होंने निर्देश दिया कि Farmer Registry और Digital Crop Survey, दोनों को फरवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्रित आउटरीच और अधिकतम किसान भागीदारी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बेहद जरूरी है.

Dec 17, 2025, 11:41 AM (2 घंटे में)

यूपी के बांदा में धान खरीद में बड़ा घोटाला, खुलासे पर किसानों ने काटा हंगामा

Posted by :- Bajpai

यूपी के बांदा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां किसानों के साथ व्यापारियों द्वारा धान खरीद करने में बड़ा घोटाला किया जाने और खुलेआम लूट की बातें कही जा रही हैं. व्‍यापारियों पर आरोप हैं कि वो तौल में सीधे-सीधे एक बोरे में 8 से 10 किलोग्राम धान का गबन कर रहे हैं. इसका खुलासा उस समय हुआ जब एक किसान का धान का बोरा घर मे तौलने पर 71 किलोग्राम निकला लेकिन जब व्‍यापारी के यहां उसे तौला गया तो वही बोरा 61 किलोग्राम का आया. हैरानी की बात तो यह है अब तक इन व्यापारियों ने दर्जनो किसानों को इसी धोखाधड़ी का शिकार बना डाला है. घटतौली का मामला खुलने पर किसानों ने जमकर हंगामा काटा.

Dec 17, 2025, 11:18 AM (2 घंटे में)

अब तो धान की पराली को आग भी नहीं लगाई जा रही-दिल्‍ली प्रदूषण पर बोले पंजाब के CM

Posted by :- Bajpai

दिल्ली में प्रदूषण पर बोले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि अब तो पंजाब में धान की पराली को आग नहीं लगाई जा रही तो दिल्ली में प्रदूषण क्यों ज्यादा है. पंजाब में इस बार पराली को पहले के मुकाबले बहुत कम आग लगाई है. इससे ये बात सिद्ध होती ही कि दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब के किसानों को जिम्मेदार ठहराना गलत है और ये इल्जाम सिर्फ राजनीति के लिए लगाए जाते हैं.

Dec 17, 2025, 10:10 AM (एक घंटा में)

किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी तो MP सरकार को लेना पड़ा बड़ा फैसला

Posted by :- Bajpai

मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन के सिंहस्थ (कुंभ) मेला क्षेत्र में भूमि पूलिंग योजना को रद्द करने का आदेश जारी किया है, क्योंकि किसानों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी थी. भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने सिंहस्थ भूमि पूलिंग योजना को पूरी तरह रद्द करने की मांग को लेकर 26 दिसंबर से आंदोलन की चेतावनी दी थी. सोमवार को उज्जैन उत्तर से सत्तारूढ़ भाजपा विधायक अनिल जैन कालूहेरा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर किसानों के हित में भूमि पूलिंग योजना को रद्द करने की मांग की.उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसान 26 दिसंबर को इस योजना के खिलाफ आंदोलन शुरू करते हैं तो उन्हें भी इसमें शामिल होना पड़ेगा. मंगलवार को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा कि उज्जैन विकास प्राधिकरण ने मध्य प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम, 1973 के अंतर्गत नगर विकास योजना संख्या 8, 9, 10 और 11 में संशोधन किया था. मध्य प्रदेश सरकार के शहरी विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव सी.के. साधु की तरफ से साइन किए गए ऑर्डर में कहा गया है कि जनहित में इन योजनाओं को पूरी तरह से निरस्त किया जा रहा है. उज्जैन के मंदिर नगर में हर 12 वर्ष में आयोजित होने वाला सिंहस्थ कुंभ एक प्रमुख हिंदू धार्मिक आयोजन है जो भारत और विदेश से लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. साल 2028 में इसका आयोजन होना है. इसे देखते हुए सरकार ने स्थायी निर्माण के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण हेतु भूमि संचय नीति लागू की है, जबकि पहले सिंहस्थ कुंभ के लिए 5-6 महीने के लिए ही भूमि का अधिग्रहण किया जाता था. 
 

Dec 17, 2025, 10:01 AM (41 मिनट में)

Google ने कृषि में AI को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग का किया ऐलान 

Posted by :- Bajpai

गूगल ने मंगलवार को भारत के AI सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस को हेल्थ, एग्रीकल्चर, एजुकेशन और सस्टेनेबल शहरों के लिए 8 मिलियन डॉलर की फंडिंग देने की घोषणा की. साथ ही भारत के हेल्थ फाउंडेशन मॉडल के डेवलपमेंट को सपोर्ट करने के लिए 4,00,000 डॉलर देने का वादा किया. गूगल - जो जेमिनी और जेम्मा जैसे AI मॉडल का आर्किटेक्ट है, जिन्हें सर्च एन्हांसमेंट, क्लाउड सर्विसेज और एंटरप्राइज टूल्स के लिए इंटीग्रेट किया गया है - वह ज्ञानी.AI, कोरोवर.AI और भारतजेन को भी भारतीय भाषाओं के सॉल्यूशन के लिए मॉडल बनाने के लिए हर एक को 50,000 डॉलर का ग्रांट दे रहा है. एक रिलीज के अनुसार, गूगल ने कहा कि वह हेल्थ और एग्रीकल्चर के लिए मल्टीलिंगुअल AI-पावर्ड एप्लिकेशन को सपोर्ट करने के लिए वाधवानी AI को 4.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग देने जा रहा है. 
 

Dec 17, 2025, 9:13 AM (6 मिनट पहले)

दो साल तक जेल में सजा काटेंगे महाराष्‍ट्र के पूर्व कृषि मंत्री कोकाटे, नासिक कोर्ट ने बरकरार रखा फैसला

Posted by :- Bajpai

मंगलवार को नासिक जिले की एक अदालत ने महाराष्‍ट्र के पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान में खेल मंत्री, NCP नेता माणिकराव कोकाटे को 1995 के एक धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में दी गई दो साल की जेल की सजा को बरकरार रखा. इसी साल 20 फरवरी को एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को सरकारी कोटे के तहत फ्लैट पाने के लिए जाली दस्तावेज जमा करने के आरोप में दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई थी. इस सजा पर 5 मार्च को एक सेशंस कोर्ट ने रोक लगा दी थी. हालांकि, मंगलवार को नासिक जिला और सेशंस कोर्ट के जज पी.एम. बदर ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए कहा कि कोकाटे की तरफ से हासिल किए गए फ्लैट तय नियमों के अनुसार नहीं थे और इस प्रक्रिया में राज्य सरकार को धोखा दिया गया था. 

 

Dec 17, 2025, 8:50 AM (29 मिनट पहले)

घने कोहरे के कारण यूपी में जिंदगी पर पड़ा असर, अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी

Posted by :- Bajpai

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और बढ़ती सर्दी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया और कई क्षेत्रों में दृश्यता में भारी गिरावट आने से आगरा में ताजमहल जैसे स्थल धुंधले दिखाई दिए. वहीं, भगवान राम की नगरी अयोध्या में सुबह के समय तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई. आगरा में निवासियों ने बताया कि सुबह कई घंटों तक ताजमहल घने कोहरे से ढका रहा, जिससे आगंतुक निराश हुए. एक स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने कहा, 'कोहरे के कारण आज ताजमहल भी दिखाई नहीं दिया, जबकि आमतौर पर यह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है.' विजिटर्स ने बताया कि सुबह के समय विजिबिलिटी न के बराबर थी. हालांकि दोपहर होते-होते कोहरा छंटने के साथ ही स्मारक धीरे-धीरे नजर आने लगा. वहीं 
अयोध्या में मंदिर के कर्मचारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई. मंदिर के एक कर्मचारी ने बताया कि सामान्य दिनों की तुलना में कम श्रद्धालु दिखाई दिए. एक श्रद्धालु अभिषेक गुप्ता ने सुझाव दिया कि ठंड से राहत पाने के लिए सड़कों के किनारे नियमित अंतराल पर अलाव जलाए जाने चाहिए. इस बीच, स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है, जिससे दैनिक कारोबार और श्रद्धालुओं की संख्या दोनों प्रभावित हुई हैं.  

 

Dec 17, 2025, 8:13 AM (एक घंटा पहले)

जंगली हाथियों के साथ सेल्‍फी की कोशिश में मौत, गजराज ने पैर से कुचला

Posted by :- Bajpai

झारखंड के रामगढ़ जिले में जंगली हाथियों के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे 32 वर्षीय एक व्यक्ति को हाथियों के झुंड ने कथित तौर पर कुचलकर मार डाला.अधिकारी ने बताया कि यह घटना मांडू ब्लॉक के आरा साउथ में हुई. डिविजनल फॉरेस्‍ट ऑफिसर (डीएफओ) नीतीश कुमार ने बताया कि केडला गांव निवासी अमित कुमार राजवार वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए आठ जंगली हाथियों के झुंड के पास गए थे. हाथियों ने कुमार को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा, ‘वन विभाग बार-बार लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करके लोगों से जंगली हाथियों के करीब न जाने की अपील कर रहा है, इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.'

Dec 17, 2025, 7:45 AM (2 घंटे पहले)

कर्ज चुकाने के लिए किसान को बेचनी पड़ी अपनी किडनी! महाराष्‍ट्र में चौंकाने वाला मामला

Posted by :- Bajpai

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक किसान ने दावा किया कि उसे चार साहूकारों से लिए गए ऋण की एक राशि चुकाने के मकसद से अपनी किडनी बेचने के लिए मजबूर किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि इस आरोप के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि जबरन वसूली के आरोप में और महाराष्ट्र साहूकारी (विनियमन) अधिनियम के तहत ब्रह्मपुरी थाने में चारों साहूकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नागभिड़ तहसील के मिंथुर गांव निवासी किसान रोशन सदाशिव कुडे ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2021 में चार स्थानीय साहूकारों से 40 प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख रुपये का ऋण लिया था.किसान के दावे के अनुसार, साहूकारों में से एक ने उन्हें किडनी बेचने का सुझाव दिया और एक एजेंट उन्हें कोलकाता ले गया जहां मेडिकलजांच कराने के बाद कंबोडिया में सर्जरी हुई और उनकी किडनी निकाल ली गई. कुडे को इसके बदले आठ लाख रुपये मिले थे.