Agriculture News Live Updates: गणतंत्र दिवस से 48 घंटे पहले रेलवे ट्रैक पर ज़ोरदार धमाका

क‍िसान तक Jan 24, 2026, Updated Jan 24, 2026, 12:35 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश और शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.  

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश और शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Jan 24, 2026, 12:35 PM (5 घंटे में)

गणतंत्र दिवस से 48 घंटे पहले रेलवे ट्रैक पर ज़ोरदार धमाका

Posted by :- Sandeep kumar

गणतंत्र दिवस से 48 घंटे पहले, पंजाब के फतेहगढ़ साहिब ज़िले के सरहिंद में एक रेलवे ट्रैक पर धमाका हुआ. यह धमाका शुक्रवार देर रात 9:50 बजे हुआ। गांव वालों और चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने धमाके की आवाज़ कई किलोमीटर दूर से सुनी.
जब ट्रेन सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास, खानपुर गांव के लेवल क्रॉसिंग (फाटक) से गुज़र रही थी, तो अमृतसर-दिल्ली लाइन पर धमाका हुआ. यह एक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) सेक्शन (किमी 1208/15) है. यह एक नई/अपग्रेड की गई लाइन है जो मुख्य रूप से मालगाड़ियों के लिए है.
जब एक मालगाड़ी गुज़र रही थी, तो ट्रैक पर या उसके पास धमाका हुआ, जिससे ट्रेन के इंजन को गंभीर नुकसान पहुंचा.

Jan 24, 2026, 12:11 PM (5 घंटे में)

व्यापार समझौते युवाओं के लिए नए अवसर खोल रहे हैं: पीएम मोदी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत देश और विदेश दोनों जगह युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए कई देशों के साथ व्यापार और मोबिलिटी समझौते कर रहा है. पीएम मोदी ने ये बातें 18वें रोज़गार मेले में कहीं, जहां उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तरीके से विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए 61,000 नियुक्ति पत्र सौंपे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए देश भर में 45 जगहों पर रोज़गार मेले को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "भारत कई देशों के साथ व्यापार और मोबिलिटी समझौते कर रहा है. ये व्यापार समझौते देश के युवाओं के लिए नए अवसर ला रहे हैं." (पीटीआई)

Jan 24, 2026, 11:49 AM (4 घंटे में)

जोशीमठ में ताजा बर्फबारी से पहाड़ों पर लौटी रौनक

Posted by :- Prateek

चमोली के जोशीमठ में ताजा बर्फबारी से पूरा इलाका सफेद चादर में ढक गया है. बर्फबारी थमने के बाद सड़कों की सफाई में आसानी की उम्मीद है. पर्यटन कारोबारियों के लिए यह बर्फबारी खुशखबरी लेकर आई है, वहीं किसानों के लिए भी यह लंबे सूखे के बाद राहत मानी जा रही है. चुनौतियों के बीच जोशीमठ की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को आकर्षित कर रही है.

Jan 24, 2026, 11:46 AM (4 घंटे में)

पलक्कड़ में इंसानी बस्ती में घुसने के बाद तेंदुआ पकड़ा गया

Posted by :- Prateek

पलक्कड़ (केरल): वन अधिकारियों ने बताया कि एक तेंदुआ जो इंसानी बस्ती में घुस गया था और पालतू जानवरों पर हमला कर रहा था, उसे शनिवार को यहां एक पिंजरे में पकड़ लिया गया. अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में थचमपारा इलाके में एक बछड़े पर हमला करने के बाद तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी. इस घटना से निवासियों में चिंता फैल गई. लोगों और मवेशियों पर और हमलों के डर से, उन्होंने मांग की कि जानवर को पकड़ा जाए. (पीटीआई)

Jan 24, 2026, 11:08 AM (4 घंटे में)

यूपी के औरैया पहुंचा 'किसान कारवां', बूढ़ा दाना गांव में जुटे किसान

Posted by :- Prateek

उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया टुडे ग्रुप के संयुक्त प्रयास से “किसान तक” द्वारा संचालित किसान कारवां जनपद औरैया के बूढ़ा दाना गांव पहुंचा. प्रदेश के 75 जिलों की कवरेज के तहत आयोजित इस अभियान में औरैया 14वां पड़ाव रहा.

Jan 24, 2026, 10:33 AM (3 घंटे में)

राजधानी दिल्‍ली में 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना

Posted by :- Prateek

दिल्ली और NCR में बारिश के बाद मौसम में राहत देखने को मिल रही है. IMD के अनुसार राजधानी में 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. तेज हवाओं के चलते वायु गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया गया है. लोधी रोड और NSIT द्वारका समेत कई AQI मॉनिटर पर हवा की गुणवत्ता अब मॉडरेट श्रेणी में पहुंच गई है.

Jan 24, 2026, 10:09 AM (3 घंटे में)

दिल्ली में बारिश के बाद रात के तापमान में तेज गिरावट, हवा की क्वालिटी में सुधरी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को एक दिन पहले हुई बारिश के बाद तापमान में तेज़ी से गिरावट आई और हवा की क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सफदरजंग स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य तापमान से 0.1 डिग्री ज़्यादा था. यह शुक्रवार के 13.7 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान से काफी कम था, जो पिछले चार सालों में सबसे ज्‍यादा था. अन्य प्रमुख स्टेशनों में, पालम और लोधी रोड दोनों जगह न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि द रिज में 6.6 डिग्री और आयानगर में 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सबसे ठंडा था.

Jan 24, 2026, 9:46 AM (2 घंटे में)

पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. मोदी ने कहा कि समाज के शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों का उत्थान हमेशा ठाकुर की राजनीति के केंद्र में रहा. प्रधानमंत्री ने X पर एक पोस्ट में कहा, "बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर, मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं." (पीटीआई)

Jan 24, 2026, 9:30 AM (2 घंटे में)

चंद्रबाबू नायडू की VB-G RAM G एक्ट पर चिंताएं महत्वपूर्ण: CM सिद्धारमैया

Posted by :- Prateek

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा VB-G RAM G एक्ट के फंडिंग पैटर्न पर चिंता जताने की खबरें राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं और केंद्र-राज्य संबंधों पर इसका असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ये चिंताएं इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये BJP के एक प्रमुख सहयोगी की ओर से आई हैं, जिनका समर्थन नरेंद्र मोदी सरकार के लिए बहुत जरूरी है. 'X' पर अपने ऑफिशियल हैंडल पर "नायडू ने नए ग्रामीण रोज़गार कानून को लागू करने के लिए राज्य को सहायता मांगी" शीर्षक वाला एक न्यूज आर्टिकल शेयर करते हुए, सिद्धारमैया ने कहा कि VB-G RAM G एक्ट को रद्द किया जाना चाहिए और MGNREGA को ज़रूरी सुधारों के साथ बहाल किया जाना चाहिए. (पीटीआई)

Jan 24, 2026, 9:07 AM (2 घंटे में)

CRDA ने ई-लॉटरी के जरिए अमरावती के किसानों को प्लॉट अलॉट किए

Posted by :- Prateek

अमरावती: APCRDA ने शुक्रवार को उन किसानों को ई-लॉटरी प्रक्रिया के जरिए 115 वापसी योग्य प्लॉट अलॉट किए, जिन्होंने अमरावती के ग्रीनफील्ड राजधानी शहर के लिए अपनी जमीन दी थी. आंध्र प्रदेश कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि हालांकि 16 CRDA यूनिट के तहत गांवों में 145 प्लॉट अलॉट करने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन 30 प्लॉट से जुड़े किसानों ने इसे टालने का अनुरोध किया, जिसके कारण आज सिर्फ़ 115 प्लॉट ही अलॉट किए गए. रिलीज में कहा गया है, "इन 30 प्लॉट को छोड़कर, 115 प्लॉट किसानों को लॉटरी के जरिए अलॉट किए गए," और यह भी बताया गया कि अलॉट किए गए कोई भी प्लॉट राजधानी शहर के लिए दी गई जमीन के बाहर नहीं थे. (पीटीआई)

Jan 24, 2026, 8:29 AM (एक घंटा में)

डॉ. सुधांशु सिंह को मिलेगा यूपी गौरव सम्मान, कृषि क्षेत्र में नवाचार के लिए किया जाएगा सम्‍मानित

Posted by :- Prateek

डॉ. सुधांशु सिंह को यूपी गौरव सम्मान 2026 कृषि अनुसंधान, नवाचार और सतत खाद्य प्रणालियों के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने वैश्विक वैज्ञानिक ज्ञान को उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए व्यवहारिक और स्थानीय जरूरतों के अनुरूप समाधान में बदलने में अहम भूमिका निभाई है. उनके प्रयासों से राज्य विशेषकर धान आधारित और विविधीकृत फसल प्रणालियों में कृषि नवाचार का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है. ISARC के विकास और वैश्विक पहचान में उनके नेतृत्व ने जलवायु स्मार्ट कृषि, डायरेक्ट सीडेड राइस और तनाव सहनशील फसलों को बढ़ावा देकर उत्पादकता, स्थिरता और जलवायु सहनशीलता को मजबूत किया है.

Jan 24, 2026, 8:16 AM (एक घंटा में)

26 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, फ‍िर होगी बारिश और बर्फबारी

Posted by :- Prateek

उत्तर भारत में मौसम ने गुरुवार रात से बदलाव हुआ और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि ने ठंड का असर बढ़ा दिया है. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर पाकिस्तान के ऊपर बने सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र के कारण 23 जनवरी को कई राज्यों में मौसम बिगड़ गया. हालांकि, 24 जनवरी से हालात में सुधार के संकेत हैं. आईएमडी के अनुसार, उत्तर पाकिस्तान के ऊपर बना सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र ऊपरी क्षोभमंडल तक फैला है. इससे जुड़ा ट्रफ अरब सागर तक बढ़ रहा है. इसके अलावा 26 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिससे 27-28 जनवरी के दौरान दोबारा बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पढ़ें पूरी मौसम की खबर...