मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
प्रदेश की विभिन्न मंडियों में लगातार की जा रही है फसल की खरीद
खरीद सत्र में अभी तक 1,66,754 टन बाजरे की हुई आवक
इसमें से 1,13,160 टन की हुई खरीद
जीरी की अब तक आवक 20,81,951 टन की आवक हुई
इसमें से 17,90,315 टन की खरीद की गई
किसानों के खाते में इनके भुगतान के रूप में 2358.30 करोड़ की राशि सीधी भेजी गई
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से अधिकारियों को दिए गए हैं निर्देश
किसानों को फसल बेचने से ल्कर और भुगतान तक किसी प्रकार की ना हो समस्या- मुख्यमंत्री नायब सिंंह सैनी
छत्तीसगढ़ के धान किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय (महानदी भवन) में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में धान किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने खरीफ मार्केटिंग वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से जुड़े कई अहम फैसलाें को मंजूरी दी गई है. प्रदेश के 25 लाख से अधिक किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जाएगी. इसमें धान पर बोनस राशि भी शामिल है. यह खरीदी 15 नवम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगी.
वाराणसी: भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, पल्स (दलहन) आत्मनिर्भर मिशन , राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन, एवं किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) समेत कई कृषि योजनाओं को लांच करेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पहले ही पल्स आत्मनिर्भर मिशन को मंजूरी दी है, जिसकी योजना 2025-26 से 2030-31 की अवधि के लिए ₹ 11,440 करोड़ की है. वहीं प्रधान मंत्री धन-धान्य कृषि योजना को 100 कम उत्पादक जिलों में लागू करने की योजना बनाई गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 12 जनपद शामिल है.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय परिसर में 12 अक्तुबर को सुबह 5.30 बजे श्री सत्य साईं रन (दौड़) एंड राइड ( साइकिलिंग) के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रन एंड राइड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीआर काम्बोज झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह जानकारी देते हुए छात्र कल्याण निदेशक एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस के पाहुजा ने बताया कि श्री सत्य साईं के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा देश भर में रन एंड राइड का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत करके फिट इंडिया मिशन को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि रन एंड राइड के अन्तर्गत 3, 5 और 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ और 10 किलोमीटर की साइकिल रेस आयोजित की जाएगी. रन एंड राइड में भाग लेने के लिए 1199 नागरिकों ने अपना पंजीकरण करवाया है- उन्होंने बताया कि रन एंड राइड का कार्यक्रम देश के विभिन्न 16 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा जिसमें हिसार भी शामिल है.
झारखंड के गढ़वा जिले में लगातार बारिश ने इस कदर तबाही मचाई कि यहां के भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित वर्षो पुरानी कड़िया डैम टूटने के कगार पर पहुंच गया.300 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने वाले कड़िया डैम में दरार आ चुकी है.बांध का कुछ हिस्सा भी बह गया है. गांव डूबने की दहशत से आनन फानन मे प्रशासन ने चार पांच गांवों को खाली करा लिया है. इसके बाद से ही गांववालों मे दहशत है.फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही साथ गांव के डूबने का भी खतरा मंडराने लगा है. पूरा गांव पानी से लबालब भर गया. बांध में दरार आते ही प्रशाशन ने मुस्तैदी दिखाई और बांध की जद मे आने वाले गांव के गांववालों को ऊंची जगह पर जाने की चेतावनी दी गई थी ताकि बांध टूटने की परिस्थिति में जान माल की हानि न हो.
चंडीगढ़ के किसान भवन में आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) की अहम बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने की. बैठक में सतनाम सिंह बेहरु, राजबीर सिंह गाज़ियाबाद, होशियार सिंह गिल, जरनैल सिंह चहल, रघुबीर सिंह पंघाला, संदीप सिंह, अमरजीत राडा, हरसुलिंदर सिंह, सतनाम सिंह बागड़िया, शेरा सिंह अटवाल, सोनू सिंह औलख, अंकित चौधरी, हर्षदीप सिंह गिल और अभिमन्यु कोहाड़ सहित कई किसान नेता मौजूद रहे. बैठक के दौरान किसान नेताओं ने घोषणा की कि 15 अक्टूबर को देशभर के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. यह प्रदर्शन बाढ़ से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे, धान, बाजरा, मूंग और नरमा की फसलों की MSP पर सरकारी खरीद, तथा पराली निस्तारण की उचित व्यवस्था की मांग को लेकर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार पराली निस्तारण के लिए 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए और उन्हें बेलर, चॉपर जैसी आवश्यक मशीनें मुहैया कराई जाएं. किसान नेताओं ने केंद्र सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार ने 25 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) को वार्ता के लिए पत्र भेजा था, लेकिन अब तक बैठक की तारीख तय नहीं की गई है. वहीं, दूसरी ओर सतनाम सिंह बेहरु सहित कई किसान नेताओं को किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामलों में नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिससे किसान वर्ग में असंतोष बढ़ रहा है. बैठक में यह भी तय किया गया कि नवंबर माह में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) का राष्ट्रीय सम्मेलन उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशव्यापी आंदोलन की आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
वेनेज़ुएला में लोकतंत्र और शांति के लिए उनके साहसिक संघर्ष के लिए नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने घोषणा की है कि 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार मारिया कोरिना मचाडो को दिया गया है. उन्हें शांति की एक साहसी और प्रतिबद्ध समर्थक के रूप में मान्यता दी गई है, जिन्होंने बढ़ते अंधकार के बीच लोकतंत्र की लौ जलाए रखी है.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा करवा चौथ के उपलक्ष्य पर मेहंदी व गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा ने किया. डॉ. ढींगड़ा ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया और बताया कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति को जीवन्त बनाए रखने में अह्म भूमिका निभाते हैं और मेहंदी केवल सौंदर्य का प्रतीक नहीं बल्कि प्रेम, आस्था और उत्सव का प्रतीक भी है. कार्यक्रम संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया.
दीपावली से पहले गोरखपुर के गरीब परिवारों के लिए खुशियों का बड़ा तोहफा मिला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 160 परिवारों को उनके नए फ्लैटों की चाबियां सौंपीं है. साथ ही मुख्यमंत्री ने 118 करोड़ रुपये की 50 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया है.सीएम योगी ने कहा कि जीडीए की हाउसिंग स्कीम के तहत बनी ये हाई-राइज इमारतें सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि भवनों के बेहतर रखरखाव के लिए आवासीय समितियों का गठन किया जाए, जिससे व्यवस्था सुव्यवस्थित बनी रहे. सीएम ने यह भी बताया कि आवास वितरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की गई है, जिसमें जीडीए की स्कीम के अंतर्गत 40 विस्थापित परिवारों को प्राथमिकता दी गई है. मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 60 लाख से अधिक गरीब परिवारों को अपना घर मिल चुका है, जो राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और आवास योजनाओं की सफलता का प्रमाण है.
उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को करवा चौथ के अवसर पर राज्य भर की महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. गुरुवार देर रात जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, यह अवकाश सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, सरकारी प्रतिष्ठानों और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत महिला कर्मचारियों पर लागू होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'सौभाग्य के इस पावन अवसर पर महिला कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है.' उन्होंने राज्य की सभी महिलाओं को करवा चौथ की बधाई देते हुए कहा, 'यह अवकाश मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक है, उनके समर्पण और प्रेम का सम्मान करता है; यह एक छोटा सा प्रयास है ताकि वे इस विशेष दिन को अपने परिवार के साथ पूरी श्रद्धा और भावनात्मक एकाग्रता के साथ, बिना किसी काम की चिंता के मना सकें.'
किसानों के बीच 'पीला सोना' कहे जाने वाले सोयाबीन का उत्पादन इस साल देश में लगभग 20.5 लाख टन घटकर 105.36 लाख टन रहने का अनुमान है, एक उद्योग संघ ने यह जानकारी दी है. सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) ने सोयाबीन के रकबे और उत्पादकता में कमी के साथ-साथ फसल पर प्रतिकूल मौसम के प्रभाव को इस अनुमानित गिरावट का कारण बताया है.सोपा ने गुरुवार को इंदौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सोया कॉन्क्लेव 2025 में तिलहन उद्योग के सैकड़ों प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की.
महाराष्ट्र के लातूर शहर में नगर निकाय ने स्कूलों के लिए एक वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है, जिसके तहत छात्र 1.2 लाख पौधे लगाएंगे. एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को शुरू हुए इस अभियान में 350 स्कूलों के छात्र सामाजिक वानिकी और वन विभागों द्वारा मुफ्त में वितरित किए जाने वाले पौधे लगाएंगे और उनकी देखभाल करेंगे. डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर मानषी मीणा ने छात्रों को पौधे वितरित किए और इस बात पर जोर दिया कि शिक्षकों को पेड़ों के अस्तित्व और देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य लातूर को एक हरा-भरा, स्वच्छ और पर्यावरण के प्रति अधिक ज़िम्मेदार शहर बनाना है.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) हिसार को लगातार एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल हो रही हैं. विश्वविद्यालय को जहां शिक्षा, शोध, विस्तार के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान के लिए जाना जाता है वहीं समाज सेवा के क्षेत्र में भी इसका नाम पीछे नहीं है. समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर विश्वविद्यालय के बीएससी (आनर्स)एग्रीकल्चर के दौरान किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए कृषि महाविद्यालय के छात्र यशपाल को वर्ष 2022-23 के लिए युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किया गया. महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में यह पुरस्कार प्रदान किया प्रशस्ति पत्र के अलावा उन्हें मेडल व 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया गया. यशपाल को हरियाणा राज्य सरकार से वर्ष 2021-22 के लिए राज्य स्तर पर एनएसएस पुरस्कार भी मिला है.
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि केरल केंद्रीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 में संशोधन करने वाला विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है. केरल विधानसभा ने बुधवार को राज्य में मानव-पशु संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से इस बिल को पास कर दिया. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि केरल वन्यजीव संरक्षण संशोधन विधेयक का पारित होना बढ़ते मानव-पशु संघर्षों को दूर करने और वन-किनारे के समुदायों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने पोस्ट में कहा, 'ये सुधार मानव जीवन और वन्यजीवों दोनों की सुरक्षा और लोगों और प्रकृति के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए केरल की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं.' आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विधेयक को राजभवन भेजा जाएगा, जो इसे राष्ट्रपति के पास भेजेंगे क्योंकि यह एक केंद्रीय कानून से संबंधित है. यह बिल पिछले महीने विधानसभा में पेश किया गया था.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है. हवा का रुख उत्तर की ओर होने से ठंड बढ़ गई है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. सुबह ठंडी हवाएं और हल्का कोहरा भी छाने लगा है. मध्य प्रदेश का राजगढ़ गुरुवार को सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भोपाल का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस हो गया जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है. राजस्थान के सिरोही में भी रात का तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 16.6 डिग्री सेल्सियस और अजमेर में 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लगातार चार दिनों की बारिश और बर्फबारी के बाद, गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहा. हालांकि, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, मंडी, कांगड़ा और शिमला बर्फ से ढके रहे. लाहौल-स्पीति के केलांग में कल सबसे कम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -0.9°C दर्ज किया गया. शिमला में न्यूनतम तापमान 9.8°C और मनाली में 7.7°C दर्ज किया गया. मनाली-लेह राजमार्ग लगातार चौथे दिन दारचा और सरचू के बीच बंद रहा. कोकसर से पलचान, रोहतांग दर्रे से मनाली और कोकसर से कुंजुम टॉप तक की सड़कें भी भारी बर्फबारी के कारण बंद रहीं.
आज 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ है. देशभर में विवाहित महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखा है. सुबह सूर्योदय से चांद निकलने तक का इंतजार कर रही महिलाओं के मन में उत्सुकता है कि क्या आज चांद का दीदार आसानी से हो पाएगा? मौसम विभाग की मानें तो आसमान साफ रहने की उम्मीद है जिससे चांद का दीदार संभव है. दिल्ली में आज मौसम काफी सुहावना रहने की उम्मीद है. सुबह से ही आसमान साफ है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में आज (शुक्रवार), 10 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. जबकि न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा, कोई बारिश या बादल होने की संभावना नहीं है. ऐसे में शाम को चांद का दीदार आसानी से हो जाएगा. बता दें कि चंद्र उदय का समय दिल्ली में रात 8:13 बजे है.
इंग्लैंड के वेलिंगबोरो शहर के मेयर राज मिश्रा अपने 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार को आध्यात्मिक नगरी अयोध्या पहुंचे
उन्होंने अयोध्या की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि श्रीराम की नगरी अयोध्या अब केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में श्रद्धा और आस्था का केंद्र बन चुकी है.
उन्होंने बताया कि इंग्लैंड में भी लोग अयोध्या का नाम सुनकर यहां आने की इच्छा रखते हैं. दीपोत्सव जैसे आयोजनों ने अयोध्या की एक दिव्य और वैश्विक पहचान बनाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से यह नगरी विश्व मंच पर उभरी है मिश्रा ने कहा.
किसान के बेटे से इंग्लैंड के मेयर तक का सफर
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले राज मिश्रा ने अपने संघर्षों की कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक किसान परिवार से निकलकर उन्होंने इंग्लैंड की राजनीति में अपनी पहचान बनाई.
हिमाचल प्रदेश में दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच होने वाले पंचायती राज चुनाव, राज्य में सड़क संपर्क बहाल होने तक स्थगित कर दिए गए हैं. गुरुवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है. मुख्य सचिव और राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, 'क्षतिग्रस्त सड़कों और सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति सहित प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए, पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पूरे राज्य में उचित संपर्क बहाल होने के बाद ही होंगे.' हालांकि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि अगर दिसंबर-जनवरी तक संपर्क बहाल हो जाता है तो चुनाव निर्धारित समय पर होंगे. इस बीच, भाजपा नेताओं ने इस कदम को 'पूर्व नियोजित, जनविरोधी कृत्य' करार दिया है और कांग्रेस सरकार पर अपने खराब प्रदर्शन और चुनावी वादों को पूरा करने में विफलता के कारण जनता का सामना करने से कतराने का आरोप लगाया है. अधिसूचना के अनुसार, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला जिलों के उपायुक्तों ने अनुरोध किया है कि क्षतिग्रस्त सड़कों की बहाली होने तक चुनाव स्थगित करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आदेश जारी किया जाए.
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने किसानों को अपनी उपज प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने हेतु गुरुवार को 'सेब महोत्सव 2.0' का शुभारंभ किया. देहरादून स्थित नाबार्ड के उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय में शुरू हुए इस दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन राज्य के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी और नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक पंकज यादव ने किया. कार्यक्रम के दौरान, मंत्री जोशी ने नाबार्ड के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे महोत्सव जनता को किसानों से सीधे जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं.
दिल्ली वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) और झुंझुनू वन विभाग के संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित वन्यजीव उत्पादों को ऑनलाइन बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान साहिल गौर उर्फ साहिल शर्मा के रूप में हुई है. वह झुंझुनू जिले के मंड्रेला का निवासी है और पिछले छह महीनों से उसकी निगरानी की जा रही थी. वह एक वास्तु और ऊर्जा गुरु की आड़ में इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया अकाउंट संचालित करता था और अपने उत्पादों को व्यावसायिक सफलता और समृद्धि के लिए ताबीज के रूप में प्रचारित करता था. जांचकर्ताओं ने कहा कि वह 50,000 रुपये से 3 लाख रुपये के बीच कीमत वाले 'तंत्र पैकेज' बेचता था. राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के ग्राहकों को सेवाएं देता था. उसे झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी ग्राहक को अवैध वन्यजीव उत्पाद वितरित करते समय गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने उसके पास से लगभग 20 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित सामग्री बरामद की, जिसमें उल्लू के पंजे, जंगली सूअर के दांत और कस्तूरी की फलियाँ शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र के एक वन्यजीव तस्कर के साथ मिलकर काम कर रहा था.
दक्षिण भारत में फिर से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक बारिश का मौसम जारी रहने का अनुमान जताया है. महाराष्ट्र से मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसके चलते धूप और तपिश बढ़ गई है. पश्चिम बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में एक कम दबाव का क्षेत्र यानी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है. इसके चलते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश राज्यों पर ज्यादा खतरा मंडरा रहा है. कर्नाटक और केरल के तटों पर भी ऐसी ही मौसमी स्थितियां बनी हैं. नतीजतन, हवाओं की दिशा बदल गई है और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और राज्य से जुड़े विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने जीएसटी सुधारों के सफल कार्यान्वयन के लिए वित्त मंत्री को बधाई दी और उत्तराखंड को वित्त मंत्रालय द्वारा दिए जा रहे निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री धामी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या का दबाव लगातार बढ़ रहा है. पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील और भारी वर्षा वाले राज्य में, शहरी जल निकासी व्यवस्था को उन्नत और बेहतर बनाने की अत्यंत आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि राज्य के 10 सबसे अधिक वर्षा प्रभावित जिलों में वर्षा जल निकासी व्यवस्था को उन्नत करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई हैं, जिनकी कुल अनुमानित लागत 8,589.47 करोड़ रुपये है. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से राज्यों को पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के तहत इन परियोजनाओं को मंजूरी देने का अनुरोध किया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो से तीन दिनों तक आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक और तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र, कर्नाटक, तेलंगाना और लक्षद्वीप में गरज और बिजली गिरने की भी भविष्यवाणी की है.
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को बताया कि मौसम के मिजाज में बदलाव और उत्तरी हवाओं के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में पूरे राजस्थान में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह तक समाप्त हुए 24 घंटों में राज्य भर में मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान पाली में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि इस अवधि के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों ही मौसमी सामान्य से लगभग 3-4 डिग्री सेल्सियस कम रहे. मौसम केंद्र ने अनुमान लगाया है कि अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई भी बदलाव नहीं होगा. अगले दो हफ्ते तक राज्य के अधिकांश भागों में शुष्क मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 100 पर पहुंचकर वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.